Google Safety Center in Hindi: गूगल सेफ्टी सेंटर, गूगल का एक अधिकारी tool है जो वेबमास्टर और वेबसाइट मालिकों को उनकी वेबसाइट के सुरक्षा समस्याओं के बारे में सूचित करता है! तो यदि आप एक वेबसाइट Owner है तो आप गूगल सेफ्टी सेंटर से यह समझ सकते हैं कि आपकी वेबसाइट के सुरक्षा समस्याएं क्या है? और इन्हें कैसे ठीक किया जा सकता है!
इसके अलावा यह आपको अपनी वेबसाइट के लिए नाइन समाचारों और गूगल के आने वाले अपडेट के बारे में सूचित करता है! तो यदि अभी तक आप गूगल सेफ्टी सेंटर के बारे में नहीं जानते हैं तो हमारे इस आर्टिकल यानी कि गूगल सेफ्टी सेंटर क्या है को अंत तक जरूर पढ़ें!
जीमेल, गूगल meet, गूगल क्रोम, यूट्यूब इत्यादि को ज़रूर इस्तेमाल करते होंगे! तो इसके बारे में जानकारी होना बहुत आवश्यक है!
Google Safety Center गूगल का एक ऐसा centralized टूल है जो गूगल के अन्य सभी Tools और सेवाओं की सुरक्षा और सुरक्षा सुविधाओं पर जानकारी प्रदान करता है!
साधारण शब्दों में गूगल सेफ्टी सेंटर आपके वेबसाइट की निम्नलिखित समस्याओं से आपको रूबरू करा सकता है जैसे कि
आपके वेबसाइट में वायरस, मैलवेयर या फिशिंग से संबंधित समस्याएं!
गूगल द्वारा आपके वेबसाइट को क्रॉलिंग और इंडेक्सिंग में समस्याएं!
आपकी वेबसाइट को खोलने या भेजने में समस्याएं!
HTTPS या SSL चैटर से संबंधित समस्याएं!
पुराने, अनुपयोगी कंटेंट या फिर स्पैम से संबंधित समस्याएं!
Google का फुल फॉर्म Global Organization of Oriented Group Language of Earth होता हैं! Larry Page और Sergey Brin द्वारा इस निर्मित अमेरिकन मल्टीनेशनल टेक्निकल कंपनी से हम सभी परिचित हैं!
यह दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन के रूप में जाना जाता है! जब भी किसी विषय के बारे में गहराई से जानकारी प्राप्त करनी होती है तो हम सबसे पहले Google प्रयोग करते हैं!
कोई भी ऑनलाइन कंपनी अपने यूजर्स को बेस्ट सर्विस देना चाहती है Google ने भी यूजर्स की समस्याओं के समाधान के लिए और उनकी सेफ्टी के लिए google seafty center बनाया है!
गूगल सेफ़्टी सेंटर क्या हैं? Google Safety Center in Hindi
गूगल सुरक्षा केंद्र (Google Safety Center), गूगल द्वारा संचालित एक ऐसा वेब पेज है जो उपयोगकर्ताओं को अपनी ऑनलाइन सुरक्षा से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान करता है! आप इसे अपनी पसंद की भाषा में खोल सकते हैं जिसमें हिंदी भी शामिल है!
गूगल सुरक्षा केंद्र पर जाकर आप अपनी गोपनीयता, साइबर सुरक्षा, डेटा और उपकरण सुरक्षा से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं! यह वेब पेज एक साधारण भाषा में लिखा गया है, जिससे इसे आसानी से समझा जा सकता है!
और यदी आप इन्टरनेट के उपयोग के साथ साथ ऑनलाइन सुरक्षा का ख्याल रखते है तो सुरक्षा के लिहाज से यह आपके लिए काफ़ी उपयोगी साबित हो सकता हैं!
इस वेब पेज पर, आप अपनी गोपनीयता को संरक्षित करने के लिए सुरक्षित रहने के तरीकों के बारे में सीख सकते हैं!
जैसे कि अकाउंट सुरक्षा, डेटा नियंत्रण, खोज नियंत्रण, साइबर क्राइम से सुरक्षा और आपके फोन और उपकरण सुरक्षा से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं!
आसान शब्दों में Google seafty center in Hindi समझें तो, यह गूगल कंपनी द्वारा निर्मित एक वेबसाइट है! यह वेबसाइट में Google की सभी सर्विस को सुरक्षित तरीके से इस्तेमाल करने हेतु सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराता है!
इस वेबसाइट पर यह जानकारी उपलब्ध है कि गूगल सर्विस को यूज करने से पहले कौन-कौन से सेफ्टी टूल्स अपनाए जाने चाहिए!
इस वेबसाइट की एक और विशेषता है कि इसमें सभी भाषाओं में इंफॉर्मेशन मिल सकती है! Google seafty center के बारे में पढ़कर और जानकर आप स्वयं को , अपने परिवार और मित्रो को इंटरनेट पर होने वाले किसी भी ऑनलाइन स्कैम से सुरक्षित कर सकते हैं!
आसान भाषा में कहें तो https://safety.google/ एक ऐसी वेबसाइट हैं जहां गूगल सर्विस से संबंधित प्राइवेसी की सारी इनफॉर्मेशन आपको आसानी से मिल जाएगी!
गूगल सेफ्टी सेंटर को गूगल द्वारा कब लॉन्च किया?
गूगल सेफ्टी सेंटर को गूगल द्वारा सितंबर 2019 में लॉन्च किया गया था! इसका उद्देश्य गूगल के सभी Tools और Services को सुरक्षित तरीके से इस्तेमाल करने और उपलब्ध सुरक्षा और सुरक्षा सुविधाओं के बारे में उपयोगकर्ताओं को जानने के लिए एक केंद्रीकृत संसाधन प्रदान करना था!
Google सेफ्टी सेंटर, Google के सभी Users को ऑनलाइन गोपनीयता, डेटा संरक्षण और साइबर सुरक्षा जैसे विषयों पर जानकारी प्रदान करता है और यूजर्स को ऑनलाइन सुरक्षित रहने में मदद करने के लिए New टिप्स और ट्रिक्स प्रदान करता है!
चुकी google समय समय पर अपने सभी Tools के updates और न्यू टूल्स लॉन्च करता है इसलिए गूगल सेफ्टी सेंटर पर भी गूगल के नए टूल्स और सभी services, की ऑनलाइन सुरक्षा और सुरक्षा रुझानों को दर्शाते हुए नियमित रूप से अपडेट की जाती है!
Google Seafty Center का काम कैसे होता हैं?
कई बार इंटरनेट पर किसी विषय के बारे में गलत इंफॉर्मेशन अपलोड हो जाती है, और यूजर्स जानकारी के अभाव में स्कैम के शिकार हो जाते हैं इसलिए google seafty center स्कैम से बचने में यूजर्स की सहायता करतीहैं!
इस साइट पर इंटरनेट की पर्सनल जानकारियां छुपाने के लिए क्या-क्या सेटिंग करनी है इसकी जानकारी भी यूजर्स को आसानी से मिल जाएगी!
जितना यह वयस्कों के लिए सुरक्षित है इसे उतना ही बच्चों के लिए भी सुरक्षित बनाया गया है!
इंटरनेट पर सिक्योर रहने के लिए गूगल हमेशा कहता है कि जब भी गूगल में अकाउंट बनाने के लिए sign up करें तो एक स्ट्रांग पासवर्ड चुनें ताकि कोई भी आपके पासवर्ड को मिसयूज़ ना कर सके! अलग-अलग सर्विस के लिए पासवर्ड में वेरिएशन रखें!
इंटरनेट पर सिक्योर कैसे रहें?
1. स्ट्रांग पासवर्ड चुने
कभी भी इंटरनेट पर लॉगिन करते समय ऐसा पासवर्ड लगाया है जो आसानी से Guess ना किया जा सके, एक मजबूत पासवर्ड आपको कई तरह के स्कैम से सुरक्षित रख सकता है!
वैसे तो अगर कोई भी आपका पासवर्ड इस्तेमाल करके आपके अकाउंट में लॉगिन करने की कोशिश कर रहा है तो आप के फोन पर तुरंत मैसेज आ जाता है! ऐसे में तुरंत अपना पासवर्ड बदलकर नया पासवर्ड बना ले!
2. स्मार्टफोन में हमेशा स्क्रीन लॉक लगाकर रखें
अगर आपका फोन कभी भी कोई भी इस्तेमाल कर लेता है तो इससे बचने के लिए अपने स्मार्टफोन का मेन स्क्रीन को लॉक करके रखे! हमेशा बाहरी लोगों से सतर्क रहें, जिन्हें आप नहीं जानते उन्हें अपना फोन ना छूने दे!
कई बार परिवार या दोस्तों को आपके फोन की जरूरत पड़ सकती है ऐसे में अपना डाटा सुरक्षित रखना आपकी ज़िम्मेदारी हैं!
कुछ Tips and Tricks को फॉलो करके आप अपना डाटा भी सुरक्षित रख सकते हैं और परिवार और दोस्त आपका फोन भी इस्तेमाल कर सकते हैं!
3. धोखाधड़ी से बचना आपकी ज़िम्मेदारी
इंटरनेट पर आपके साथ धोखा ना हो, इस धोखे से स्वयं को सुरक्षित रखने के लिए आपके पास जानकारियां होना आवश्यक है!
आपने यह देखा होगा कि कई बार आपके फोन या मेल पर अचानक मैसेज आता है कि आप प्राइज मनी, बाइक या कोई कांटेस्ट जीत चुके हैं इस प्राइस को डिपॉजिट करने के लिए आपको बस एक लिंक पर क्लिक करना है!
जबकि आपने इसके लिए कोई आवेदन नहीं किया होता है फिर भी यह मैसेज आपके पास आ जाता है!
ऐसे में प्राप्त लिंक को वेरीफाई करना आपका काम है, मेलिया व्हाट्सएप पर आए हुए लिंक के बारे में सबसे पहले ही जानकारी प्राप्त करें यह सही है या कोई स्कैम इस बात का पता लगाने से पहले लिंक पर क्लिक ना करें!
यदि आपको लिंक spam लग रहा हैं तो उस पर क्लिक करने से बचे!
आमतौर पर spam link में डोमेन name यानी कि वेबसाइट का नाम गलत लिखा होता हैं जैसे उदाहरण के लिए googel.com
- CoinDCX क्या है? इसमें अकाउंट कैसे बनाएँ?
- NFT क्या है? NFT कैसे काम करता है?
- ब्लॉकचेन क्या है? कैसे काम करता है?
- डार्क वेब क्या है? क्यों Dark Web से दूर रहना चाहिए?
- मोबाइल में Google Drive क्या है? गूगल ड्राइव का उपयोग क्या हैं?
4. Public वाई फाई से रहे सावधान
कई बार लोग Free और ज्यादा इंटरनेट इस्तेमाल करने के चक्कर में public वाईफाई स्कैम का शिकार हो जाते हैं, अगर आपका वाईफाई ओपन है तो उसमें बहुत सारे ऐसे वाई फाई भी शो होते हैं!
जिनपर कोई पासवर्ड नहीं लगा होता हैं, उस इंटरनेट से अपना फोन कनेक्ट करने से पहले यह जान ले कि वह इंटरनेट किसके द्वारा और कहां से जारी किया गया है!
यह लोगों से स्कैम करने और उनके बैंक से पैसे उड़ाने का एक तरीका हो सकता हैं!
अपने गूगल अकाउंट ज्यादा सेफ्टी प्रदान करने के लिए क्या क्या करे?
हमेशा गूगल में ऑनलाइन सेफ्टी को सबसे ऊपर रखना चाहिए, नीचे दिए गए टिप्स और ट्रिक्स से आप अपना गूगल अकाउंट सुरक्षित रख सकते हैं!
- प्राइवेसी का पता होना चाहिए!
- हमेशा सॉफ्टवेयर को अपडेट करते रहे!
- मजबूत और रेयर पासवर्ड लगाएं!
- फोन में जिन ऐप्स और ब्राउज़र का इस्तेमाल नहीं करते हैं, उनकी एक्सटेंशन को रिमूव कर देना बेहतर होगा!
- कोई सस्पेंस वाला मैसेज या लिंक प्राप्त होता है तो बिना जाने उस पर क्लिक ना करें!
- अकाउंट रिकवरी का ऑप्शन हमेशा सेट रखे!
- डेटा को सेव रखने के लिए risky access को ब्लॉक कर दे!
- ऐप्स को लगातार अपडेट करते रहे!
- पासवर्ड को हैकर से बचाने के लिए हमेशा प्रोटेक्शन का इस्तेमाल करें!
निष्कर्ष | Google Seafty Center in Hindi
हम आशा करते हैं कि आपको हमारा लेख गूगल सेफ़्टी सेंटर क्या हैं? Google safety center in Hindi पढ़कर समझ में आया होगा कि आख़िर अपने आप को ऑनलाइन इंटरनेट स्कैम से कैसे सुरक्षित रखना हैं! और अपने गूगल अकाउंट को भी कैसे सेफ रखना हैं!
https://safety.google/ वेबसाइट से आप सभी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं!
यदि अभी भी Google Seafty Center से संबंधित आपके पास कोई सुझाव या for प्रश्न हो तो हमे नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं हम आपके सभी सवालों के जवाब देने का प्रयास करेंगे!
इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए शुक्रिया!