नमस्कार दोस्तों, क्या आप साइबर अपराध क्या है? (Cyber Crime Kya Hai) साइबर क्राइम कितने प्रकार के होते हैं? Cyber Crime करने पर IPC की कौन सी धाराएं लगती है? साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर और साइबर क्राइम रोकने के उपाय क्या है? के बारे में जानते है!
आज के समय में अपराधी इंटरनेट और तकनिकी का सहारा लेकर लाखो – करोड़ो की चोरी और गंभीर अपराध को अंजाम दे रहे है!
ऐसे में आपको वर्त्तमान में हो रहे साइबर अपराध से बचाव के उपाय, साइबर अपराध के कारण, महिलाओं के खिलाफ साइबर अपराध और साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर के बारे में पूरी जानकारी होना बहुत जरुरी है!
हर कोई व्यक्ति मोबाइल, कंप्यूटर और लैपटॉप का उपयोग अपने निजी और ऑफिस के कार्यो के लिए करता है! और अपनी जानकारी को इंटरनेट के माध्यम से एक स्थान से दूसरे स्थान में भेजता है!
लेकिन क्या आपने कभी यह सोचा है की आपके द्वारा इंटरनेट पर भेजी जाने वाली आपकी जानकारी हैकर द्वारा साइबर अपराध के लिए उपयोग की जा सकती है!
इंटरनेट पर चारो तरफ उपलब्ध सूचनाओं का प्रयोग करके साइबर अपराधी साइबर अपराध को अंजाम देते है!
इसलिए इंटरनेट पर अपनी जानकारी रखने या फिर दूसरे स्थान में भेजने से पहले इंटरनेट पर सुरक्षा के बारे में सही जानकारी होना बहुत जरुरी है! ताकि आप इंटरनेट पर हो रहे साइबर अपराध से बच सके!
तो चलिए इस हिंदी आर्टिकल में साइबर अपराध क्या है? (Cyber Crime Kya Hai) साइबर क्राइम कितने प्रकार के होते हैं? Cyber Crime करने पर IPC की कौन सी धाराएं लगती है? साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर और साइबर क्राइम रोकने के उपाय क्या है? के बारे में विस्तार से जानते है!
इंटरनेट के इस समय में कंप्यूटर, मोबाइल, लैपटॉप तथा संचार प्रौद्योगिकी के अन्य उपकरण हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुके है! और हम अपने दिन का अधिकतर समय भी इन नए उपकरणों का उपयोग करने पर खर्च करते हैं!
इसके साथ ही आज के अपराधी भी तकनीक के सहारे हाईटेक हो गए है! जिस प्रकार हम Google, email, WhatsApp, Twitter, Facebook इत्यादि संचार माध्यमों का उपयोग अपने दैनिक गतिविधियों के लिए करते है! उसी तरह से अपराधी भी इन इंटरनेट संचार माध्यमों के हम तक पहुंच जाते है!
साइबर अपराध क्या है – Cyber Crime Kya hai
Cyber Crime Kya Hai: साइबर अपराध वे अपराध होते हैं जिन्हे कम्प्यूटर, इंटरनेट, डिजिटल डिवाइसेज या फिर मोबाइल टेक्नोलाॅजी का उपयोग करके अंजाम दिया जाता है!
इस तरह के अपराध में व्यक्तियो, कंपनियों या फिर किसी सरकारी संस्थानों की वेबसाइट को हैक करना या सिस्टम डेटा को चुराना प्रमुख होता है!
साइबर अपराधी सोशल मिडिया साइटों जैसे की ईमेल, चैट रूम और नकली साॅफटवेयर, वेबसाइटों इत्यादि जैसे प्लेटफाॅर्मो का उपयोग करके पीड़ितों पर हमला करते हैं!
आम तौर पर बच्चे, जवान और बुजुर्ग सभी उम्र के लोग साइबर अपराधों के शिकार होते है!
हैकर किसे कहते है – Hackers Kya Hai
Hackers Kya Hai: इंटरनेट के इस समय में अपने हैकर शब्द तो जरूर सुना होगा! असल में हैकर उस व्यक्ति को कहते है जो, किसी अन्य व्यक्ति, समूह, कम्पनी और किसी संस्थान की निजी जानकारी, वेबसाइट को हैक या फिर सिस्टम डेटा को चुराकर उसका दूरुपयोग करता है!
हैकर्स लोगो के कम्प्यूटर, लैपटॉप और मोबाइल को क्षति पहुंचाने तथा आपके जरुरी डाटा तक पहुच बनाने के लिए मालवेयर्स, वायरस या ट्रोजन्स का उपयोग करते हैं!
और एक हैकर को कंप्यूटर, प्रोग्रामिंग और कोडिंग की बहुत अच्छी जानकारी होती है! साथ ही ये बहुत ही अधिक चालाक और कुशल कंप्यूटर इंजीनियर होते है!
हैकर्स कितने प्रकार के होते है ?
आमतौर पर हैकर्स के मुख्य रूप से 3 प्रकार के होते है।
- White Hat Hacker
- Black Hat Hacker
- Gray Hat Hacker
Hackers साइबर अपराध कैसे करते हैं?
आये दिन साइबर क्राइम बढ़ते ही जा रहे है ऐसे में हर एक व्यक्ति को Hackers साइबर अपराध कैसे करते हैं? के बारे में पता होना आवश्यक है!
वैसे साधारण भाषा में एक साइबर अपराधी का काम लोगो की निजी जानकारी को चुराना, कम्पनी की वेबसाइट को हैक करना इत्यादि होता है!
लेकिन साइबर अपराधि आपकी व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग आपके खिलाफ कई तरीकों जैसे कि आपकी जाली प्रोफाइल बनाने, आपके दोस्तो और आपके रिस्तेदारो से आपके नाम पर पेैसे की डिमांड करके साइबर ठगी करने के लिए कर सकते है!
साइबर अपराध में प्रयोग किए जाने वाले कुछ सामान्य तरीके ?
साइबर अपराधियों द्वारा प्रयोग किए जाने वाले कुछ सामान्य तरीके निम्नलिखित हैः
ई-मेल स्पूफिंग (Email Spoofing)
दुर्भावनापूर्ण एप्लीकेशन/लिंक (Malicious Application/Link):
समाजिक इंजीनियरिंग (Social Engineering)
साइबर बुलिंग (Cyber Bullying)
पहचान चुराना (Steal Identity)
जाॅब फ्राॅड/नौकरी से संबंधित जालसाजी (Job Fraud)
बैंकिंग फ्राॅड (Internet Banking Fraud)
1. ई-मेल स्पूफिंग (Email Spoofing)
Email Spoofing में आपको अलग अलग ईमेल ID से मेल करके आपकी निजी जानकारी ली जाती है! जैसे मान लीजिये आपको Mark Zuckerberg के नाम से मेल आ सकता है!
जिसका पता [email protected] हो सकता है! और इसमें लिखा हो सकता है की “your Facebook account has been locked for security reasons. Please send your govt id proof within 3 days to unlock your account.”
अब ऐसे में यदि आप पहले से साइबर क्राइम के बारे में नही जानते है! तो आप इस तरह के मेल को रियल समझकर अपनी निजी जानकारी तुरंत साझा कर देंगे! तो इसे Email Spoofing कहते है!
2. दुर्भावनापूर्ण एप्लीकेशन/लिंक (Malicious Application/Link)
इस तरीके में आपके मोबाइल, कंप्यूटर तथा व्यक्तिगत जानकारी तक पहुंच बनाने के लिए आपको सीधे मैसेज या फिर मेल में फ्रॉड यूआरएल लिंक भेजा जाता है!
3. सामाजिक इंजीनियरिंग (Social engineering)
सामाजिक इंजीनियरिंग, साइबर क्राइम की एक ऐसी तकनीक है! जिसका प्रयोग साइबर अपराधियों द्वारा आपका विश्वास जीतकर आपसे आपसे आपकी निजी जानकारी प्राप्त की जाती है!
साइबर अपराध करने के इस तरीके में क्राइम करने वाला व्यक्ति आपसे आपकी पसंद, नापसंद, घर और बच्चों के बारे में पूछता है!
उदाहरण के लिए मान लीजिए आपको ऑनलाइन गेम खेलने का शौक है! तो कोई साइबर अपराधी आपसे एक बच्चे की तरह व्यवहार करके या फिर गेम का शौंकीन बताकर, आपको बातचीत तथा जानकारी साझा करने के लिए आमंत्रित कर सकता है!
4. साइबर बुलिंग (Cyber Bullying)
इलेक्ट्रोनिक तथा संचार माध्यमों जैसे कंप्यूटर, मोबाइल फोन, लैपटॉप इत्यादि का प्रयोग करके किसी को प्रताड़ित या बुली करने का एक प्रकार है!
पहचान चुरानाः वित्तीय लाभ के लिए अथवा किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर/सहयोगियों के नाम पर ऋण लेने या अन्य लाभ प्राप्त करने के लिए किसी व्यक्ति की पहचान को जान-बूझकर क्षति पहुंचाना। जैसे –यानि गंदी भाषा, तस्वीरों या धमकियों से इन्टरनेट पर तंग करना!
5. नौकरी से संबंधित जालसाजी (Job Fraud)
किसी कर्मचारी अथवा भावी कर्मचारी द्वारा अपने नियोक्ता के प्रति धोखाधड़ी या कपटपूर्ण निरूपण करना Job Fraud कहलाता है!
6. इन्टरनेट बैंकिंग फ्रॉड (Internet Banking Fraud)
स्वयं को बैंक या अन्य वित्तीय संस्थान के रूप में प्रस्तुत करके जमाकर्ता के खाते से धोखाधड़ी करके धन प्राप्त करना बैंकिंग फ्रॉड कहलाता है!
Cyber Crime करने पर IPC की कौन सी धाराएं लगती है?
चलिए अब इस लेख के सबसे जरुरी और महत्वपूर्ण सवाल यानी की Cyber Crime करने पर IPC की कौन सी धाराएं लगती है? के बारे में विस्तार से जानते है!
साइबर क्राइम के सभी मामलों में IPC की कई सख्त धाराएं लगाई जाती हैं! जिसमे दोषी को मामूली जुर्माने से लेकर उम्रकैद तक की सजा हो सकती है!
साइबर क्राइम को रोकना दुनिया भर में सभी सुरक्षा और जांच एजेंसियों के लिए सबसे बड़ा परेशानी का काम है! क्युकी आज के साइबर अपराधी बहुत हाईटेक है जिस कारण जांच एजेंसियों को भी तकनिकी रूप से हाईटेक होना जरुरी है!
भारत में साइबर क्राइम के मामलों में सूचना तकनीक कानून 2000 और सूचना तकनीक कानून 2008 (संशोधन) लागू होते हैं!
इसी श्रेणी के कई अन्य मामलों में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी), कॉपीराइट कानून 1957, कंपनी कानून, IT कानून, सरकारी गोपनीयता कानून और साथ ही आतंकवाद निरोधक कानून के तहत भी कार्रवाई की जा सकती है!
इन सभी कानूनों में निर्दोष लोगों को साजिशों से बचाने के तरीके भी मौजूद है! लेकिन हमें हमेशा कंप्यूटर, मोबाइल और इंटरनेट का इस्तेमाल करते समय सतर्क रहना चाहिये और यह ध्यान देना जरुरी है की जाने –
अनजाने में कोई साइबर क्राइम तो नहीं हो रहा है!
आईटी एक्ट 2008 (संशोधन) की धारा 43 (ए), धारा 66, आईपीसी की धारा 379 और 406 के तहत साइबर अपराध साबित होने पर कम से कम 3 साल की जेल या फिर पांच लाख रुपये तक जुर्माना हो सकता है!
साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर लिस्ट – Cyber Crime Customer Care Number List
इसके बाद चलिए अब हम सरकार द्वारा तय किये गए साइबर क्राइम कस्टमर केयर नंबर अलग अलग राज्य के हिसाब से जान लेते है!
जब भी आपको लगता है की आपके या फिर आपके प्रियजनों के साथ कोई साइबर क्राइम कर रहा है! तो तुरंत साइबर क्राइम कस्टमर केयर नंबर पर या फिर साइबर क्राइम की ईमेल पर साइबर अपराध की शिकायत करें!
और ध्यान रखे की आप जितना जल्दी साइबर क्राइम कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके सूचित करेंगे आपका नुकसान उतना कम और नहीं होगा!
1. साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर Uttar Pradesh
Address | Cyber Complaints Redressal Cell, Nodal Officer Cyber cell Agra, Agra Range 7, Kutchery Road, Baluganj, Agra – 232001, Uttar Pradesh |
Cyber Crime Customer Care Number | +91 9410837559 |
Email ID: | [email protected] |
Website | www.uppolice.gov.in |
2. साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर Uttarakhand
Address | Cyber crime police station, near fire station, Gandhi road Dehradun – 248001 |
Cyber Crime Customer Care Number | +91 9897659009, 0135-2655900 |
Email ID: | [email protected] |
Website | www.uttarakhandpolice.uk.gov.in |
3. साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर Panjab
Address | Phase-4, S.A.S Nagar, Mohali |
Cyber Crime Customer Care Number | 0172-2226258 |
Email ID: | [email protected] |
Website | www.punjabpolice.gov.in |
4. साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर Sikkim
Address | State Police Headquarters, NH 10, Gangtok – 737101, Sikkim |
Cyber Crime Customer Care Number | 03592-202087, 03592-204297 |
Email ID: | [email protected] |
5. साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर West Bengal
Address | 18, Lalbazar Street, Kolkata – 700001 |
Cyber Crime Customer Care Number | 033-22143000 |
Website | www.kolkatapolice.gov.in |
6. साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर Tamil Nadu
Address | No. 220, pantheaon Road, Eqmore, Chennai – 8 |
Cyber Crime Customer Care Number | 044-28512527 |
Email ID: | [email protected] |
Website | www.eservices.tnpolice.gov.in |
7. साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर Kerala
Cyber Crime Customer Care Number | 0471 2721547, 9497 900468, 0471 2322090 |
Email ID: | [email protected] |
Website | www.kerala.gov.in |
8. साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर Maharashtra
Address | 4th floor, office of commissioner of police, Near Kalwa Bridge, Thane (W), Thane |
Cyber Crime Customer Care Number | 022-25429804 |
Email ID: | [email protected] |
Website | https://www.thanepolice.gov.in/ |
9. साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर Mizoram
Address | Crime Investigation Department, crime, CID COmplex, Aizawl – 796001, Mizoram |
Cyber Crime Customer Care Number | +91 3892 325753 |
Email ID: | [email protected], [email protected] |
Website | www.cidcrime.mizoram.gov.in |
10. साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर New Delhi
Address | Room No. 206, PS Mandir Marg, New Delhi – 110001 |
Cyber Crime Customer Care Number | 011-23746694 |
Email ID: | [email protected] |
Website | www.cybercelldelhi.in |
11. साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर Goa
Address | Near Azad Maidan Panaji – Pin code: 403001 |
Cyber Crime Customer Care Number | 0832-2443201, 7875756171 |
Email ID: | [email protected] |
Website | www.goapolice.gov.in |
12. साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर Himachal Pradesh
Cyber Crime Customer Care Number | +91 9418176222, 0177-2620331 |
Email ID: | [email protected] |
Website | www.cybercellhimachal.com |
13. साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर Jharkhand
Address | Cyber Crime Police Station, Kutchery Chowk, Ranchi, Jharkhand |
Cyber Crime Customer Care Number | 06512220060, 9771432133 |
Email ID: | [email protected] |
Website | www.jhpolice.gov.in |
निष्कर्ष – Conclusion
तो आज के इस हिंदी ब्लॉग में हमने एक बहुत ही जरुरी और महत्वपूर्ण विषय साइबर अपराध क्या है? (Cyber Crime Kya Hai) साइबर क्राइम कितने प्रकार के होते हैं? Cyber Crime करने पर IPC की कौन सी धाराएं लगती है? साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर और साइबर क्राइम रोकने के उपाय क्या है? के बारे में चर्चा की!
उम्मीद करते है की आपको हमारी इस पोस्ट से साइबर अपराध के बारे में और Cyber Crime करने पर IPC की कौन सी धाराएं लगती है? विस्तार से जानने को मिला होगा!
आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी, हमें कमेंट सेशन में जरूर बताये! पोस्ट को अपना एक लाइक जरूर दें! और इस पोस्ट को अपने Social Side (Facebook, Instagram और WhatsApp) में Share जरूर करें!
हमारी यह पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद!
स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें और अपनों का ख्याल रखें!