[Top 5+] Best Web Hosting Site In India – भारत की बेस्ट वेब होस्टिंग वेबसाइट

Spread the love

नमस्कार दोस्तों, यदि आप एक ब्लॉगर है या ब्लॉग्गिंग करना चाहते है या फिर अपनी एक वेबसाइट बनाने के लिए एक अच्छी और सस्ती वेब होस्टिंग (Best Web Hosting Site In India) कंपनी की तलाश कर रहे है तो आप बिल्कुल सही जगह पर पहुंचे है! आज के इस हिंदी लेख में हम आपको 5 बेहतरीन और सबसे सस्ती वर्डप्रेस वेब होस्टिंग कंपनी (Cheap Web Hosting India) के बारे में बताने वाले है!

हमने आपके वर्डप्रेस वेबसाइट के लिए यह Best Web Hosting Company की लिस्ट जांच परख कर और बहुत रिसर्च करके तैयार की है! इसलिए आप इनका उपयोग कर सकते है!

आज इंटरनेट के इस समय में किसी भी ऑनलाइन बिज़नेस को चलाने के लिए एक वेबसाइट का बहुत अधिक महत्त्व होता है! एक वेबसाइट को 24 घंटे 7 दिन UP रखने के लिए एक बहुत ही अच्छे Web Hosting की जरुरत होती है!

अगर अपने वेबसाइट के लिए एक बार गलत वेब होस्टिंग खरीद लेते है तो आपको कम से कम एक साल तक पछताना पड़ता है! और गलत होस्टिंग से आपके वेबसाइट या फिर आपके ऑनलाइन बिज़नेस पर बहुत बुरा असर पड़ता है!

black friday hostinger

एक गलत होस्टिंग खरीदने से आपकी वेबसाइट दिन में कई बार डाउन हो सकती है! इसके साथ ही आपको वेबसाइट की लोडिंग स्पीड स्लो और कई टेक्नीकल प्रॉब्लम का सामना करना पड़ सकता है!

इसलिए आज हम आपको 5 बेहतरीन और सबसे सस्ती वेब होस्टिंग कंपनी (Cheap and Best Web Hosting Site In India) के बारे में विस्तार से बताने वाले है! जिन्हे हमने पूरी तरह से जांच परख कर ही इस Best Web Hosting Company की लिस्ट में शामिल किया है! 

Best Web Hosting site

तो इस ब्लॉग को पढ़कर आज आपकी वेब होस्टिंग को लेकर यह समस्या पूरी तरह से समाप्त हो जाएगी!

WordPress ब्लॉग्गिंग के लिए Best & Cheap Web Hosting Company

तो चलिए 5 बेहतरीन और सबसे सस्ती वेब होस्टिंग कंपनी (Cheap Web Hosting India) के बारे में एक एक करके विस्तार से जानते है!

  1. Bluehost Web Hosting
  2. HostGator Web Hosting
  3. A2 Hosting Web Hosting
  4. MilesWeb Hosting
  5. Hostinger Web Hosting

1). Bluehost Web Hosting – Best Web Hosting Site In India

हमारे इस Best Web Hosting Company की लिस्ट में सबसे पहले Bluehost वेब होस्टिंग कम्पनी का नाम है! इस बेहतरीन वेब होस्टिंग कम्पनी को खुद वर्डप्रेस Recommend करता है!

Blouhost वेब होस्टिंग खरीदने पर आपको पहले १ (एक) साल के लिए एक डोमेन Name बिल्कुल फ्री में मिलता है!

Best Web Hosting Site In India

इसके साथ ही Blouhost वेब होस्टिंग में आपको Unlimited स्टोरेज, Unlimited Bandwidth और 24/7 Customer सपोर्ट मिलता है!

Blouhost की एक और सबसे अच्छी बात यह है की यदि आप Blouhost वेब होस्टिंग खरीदने के बाद संतुष्ट नहीं है! तो आप 30 दिन के भीतर इसे वापस कर सकते है और आपको पूरा रिफंड मिल जाता है!

2). HostGator Web Hosting – Best Web Hosting Site In India

इसके बाद Best Web Hosting Company की लिस्ट में HostGator एक बहुत अच्छी और सबसे सस्ती वेब होस्टिंग कंपनी आती है! 

आप मात्र Rs.99 प्रति महीने में HostGator पर वेब होस्टिंग खरीद सकते है! इसलिए इसे सबसे ज्यादा affordable वेब होस्टिंग सर्विस माना जाता है!

HostGator आपसे fast loading और 99.9% अपटाइम देने का वादा करता है! इसके साथ ही यह वेब होस्टिंग आपको 24*7 Customer सपोर्ट प्रदान करता है! आप फोन, ईमेल या फिर लाइव चैट के माध्यम से सपोर्ट टीम से बात कर सकते है! 

और सबसे अच्छी बात, आपको HostGator होस्टिंग में Money Back Guarantee मिलती है! यानी की यदि आप HostGator होस्टिंग खरीदते हैं लेकिन आप उनकी सर्विस से संतुष्ट नहीं हैं! तो आप 45 दिनों के भीतर होस्टिंग सेवा रद्द करके अपने पैसे का complete refund प्राप्त कर सकते है!

3). A2 Hosting Web Hosting – Best Web Hosting Site In India

इसके बाद A2 Hosting भी एक बहुत तेज़, सिक्योर और affordable hosting कंपनी है! A2 Hosting कंपनी आपको 99.9% Uptime, अनलिमिटेड Bandwidth और Free Account Migration जैसे बेहतरीन सेवाएं प्रदान करती है!

यह कम्पनी आपके वेबसाइट को 20X Fast Servers में होस्ट करती है! और आपको फ़ोन, ईमेल और लाइव चैट पर Well Qualified Customer Support की सर्विस भी प्रदान करती है!

और अगर बात करें आपके वेबसाइट के बैकअप की तो A2 Hosting कम्पनी आपको बिल्कुल Free Automatic Backups की सुविधा भी देती है!

आपको A2 Hosting होस्टिंग में Money Back Guarantee भी मिलती है! यानी की यदि आप A2 Hosting खरीदने के बाद इनकी सर्विस से संतुष्ट नहीं हैं! तो आप 30-days के भीतर होस्टिंग सेवा रद्द करके अपने पैसे का Full refund प्राप्त कर सकते है!

A2 Hosting Benefits

  • Pre-Optimized Litespeed Servers
  • Simplified Site Management
  • JetPack and cPanel Toolkit
  • 20X Faster Turbo Servers
  • 4X More Physical Memory
  • 99.9% Uptime Commitment
  • 24/7/365 WordPress Support
  • Free SSL Certificate

4). MilesWeb Hosting – Cheap Web Hosting Site In India

MilesWeb होस्टिंग एक इंडियन होस्टिंग कम्पनी है! और यह वेब होस्टिंग कंपनी अपने बहुत सस्ते होस्टिंग प्लान और पावरफुल होस्टिंग की वजह से आज कल बहुत चर्चा में है!

यदि आप अपने वेबसाइट के लिए एक सुरक्षित, तेज और सस्ती वेब होस्टिंग खोज रहे है! तो आप मात्र 40 रुपये प्रति महीने के हिसाब से वेब होस्टिंग खरीद कर अपने ब्लॉग्गिंग की शुरुआत कर सकते है!

Best Web Hosting Site In India

MilesWeb आपको वेब होस्टिंग के साथ पुरे एक साल के लिए फ्री में एक Domain name प्रदान करता है! यानी की वेब होस्टिंग के साथ डोमेन Name बिलकुल Free of Cost होता है!

Best and cheap Web hosting

इसके साथ ही यदि आप अपनी वेबसाइट WordPress पर बनाना चाहते है! तो माइल्स वेब होस्टिंग की टीम आपको WordPress इनस्टॉल करके देती है!

5). Hostinger Web Hosting – Cheap Web Hosting Site In India

Hostinger आपको बहुत सस्ती कीमत पर सबसे अच्छी होस्टिंग सेवा प्रदान करता है! आपको बता दे की Hostinger वेब होस्टिंग की स्पीड और इसकी कम कीमत इसे एक बेहतरीन होस्टिंग सर्विस प्रोवाइडर कंपनी बनाती है!

मात्र 79 रुपये प्रति महीने के हिसाब से Hostinger अपने कस्टमर को होस्टिंग की सुविधा प्रदान करता है!

आप अभी BLACK FRIDAY PRICE ऑफर का लाभ उठा कर Hostinger वेब होस्टिंग को 70% की प्रतिशत की भारी छूट लेकर खरीद सकते है!

6). BigRock Web Hosting – Best Web Hosting Site In India

वेब होस्टिंग प्रदान करने वाली कंपनियों में Bigrock भी एक बेस्ट वर्डप्रेस वेब होस्टिंग कंपनी है! लेकिन नए ब्लॉगर या फिर एक साथ कई वेबसाइट चलाने वाले bloggers के लिए यह होस्टिंग कुछ महंगा है!

क्युकी आप इनके STARTER प्लान में एक वेबसाइट, ADVANCED प्लान में भी एक वेबसाइट और BUSINESS प्लान में केवल 3 वेबसाइट ही होस्ट कर सकते है! जबकि इंटरनेट में मौजूद अन्य वेब होस्टिंग कम्पनिया आपको अनलिमिटेड वेबसाइट होस्ट करने की सुविधा प्रदान कर रही है!

लेकिन सर्विस और सपोर्ट की बात की जाये तो बिग्रॉक की सर्विस बहुत ही बेहतर होती है! और इनका कस्टमर सपोर्ट भी बहुत अच्छा होता है!

Conclusion [निष्कर्ष]

तो आज के इस लेख में हमने 5 बेहतरीन और सबसे सस्ती वर्डप्रेस वेब होस्टिंग कंपनी (Cheap Web Hosting India और Best Web Hosting Site In India) के बारे में आपको बताया!

उम्मीद है आपको इस हिंदी आर्टिकल से सबसे बेहतरीन और सबसे सस्ती वर्डप्रेस वेब होस्टिंग कंपनी के बारे  में बहुत कुछ जानने को मिला होगा! साथ ही अब आप आसानी से अपने वेबसाइट के लिए एक सस्ती और अच्छी वेब होस्टिंग खरीद सकते है!

हमारी यह पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद!

स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें और अपनों का ख्याल रखें!

1 thought on “[Top 5+] Best Web Hosting Site In India – भारत की बेस्ट वेब होस्टिंग वेबसाइट”

  1. गजब की जानकारी सर जी आपका बहोत बहोत धन्यवाद!
    Thank You Than You Very Much…

    Reply

Leave a Comment