ईकार्ट डिलीवरी बॉय कैसे बनें? (35 हज़ार हर महीने) Ekart Delivery Boy Kaise Bane Salary

Spread the love
Rate this post

Ekart Delivery Boy Kaise Bane Salary – यदि आप दिल्ली में या फिर अपने Near Delivery Boy Job कैसें बने और पैसा कमाना चाहते हैं तो आज के इस लेख में हम Ekart कंपनी में Ekart डिलीवरी बॉय जॉब के बारे में आपको बताने वाले हैं!

दोस्तों आपने यह Ekart कंपनी का नाम जरुर सुना होगा यदि आपने कभी Flipkart कंपनी से ऑनलाइन सामान ऑर्डर किया है तो जरूर आपको एक कार्ड डिलीवरी बॉय द्वारा सामान आपके घर तक पहुंच जाएगा

आज के इस लेख में हम एक Ekart delivery boy Job कैसे प्राप्त करें? Ekart delivery boy job एसalary ekart delivery boy job apply online और  ekart delivery boy job requirement के साथ-साथ एक Ekart Delivery Boy Kaise Bane Salary के बारे में सारी जानकारी प्राप्त करने वाले हैं!

Ekart delivery boy Job kaise bane salary
Ekart delivery boy Job kaise bane salary

ईकार्ट क्या है? What is Ekart in Hindi

Ekart भारत की जानी-मानी एक कोरियर वितरण सेवा प्रदान करने वाली कंपनी है टिकट का पूरा नाम Ekart logistics या Ekart courier है!

ईकार्ट का मुख्यालय बेंगलुरु कर्नाटक में स्थित है इस कंपनी को इंस्टा कार्ड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा चलाया जाता है ईकार्ट Online Shoping Website Flipkart प्राइवेट लिमिटेड को ऑनलाइन कोरियर वितरण सर्विस प्रोवाइड करती है ईकार्ट 1 महीने में लगभग 10 मिलियन शिपमेंट वितरित करता है!

Ekart Delivery Boy क्या होते हैं?

Ekart एक courtier Distribution Service प्रदान करने वाली जानी मानी कंपनी है! यह फ्लिपकार्ट जैसी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट की शिपमेंट Ekart Delivery Boy की मदद से ग्राहक तक पहुंचाने का काम करती है!

Ekart डिलीवरी बॉय भी अन्य डिलीवरी बॉय की तरह होते हैं जो लोगों का सामान उनके घर तक पहुंचाने का काम करते हैं 

ईकार्ट डिलीवरी बॉय कैसे बने? | Ekart Delivery Boy Kaise Bane Salary

तो दोस्तों यदि आपको ईकार्ट डिलीवरी बॉय बनना है और देश की जान-मनी Logistics Company Flipkart के साथ काम करना है तो इस कंपनी के तहत डिलीवरी बॉय की जॉब आप प्राप्त कर सकते हैं!

इसलिए में हम आपको एक कार्ड डिलीवरी बॉय बनने से संबंधित शुरुआत से लेकर अंत तक हर एक जानकारी सजा करने वाले हैं जिसकी वजह से आपको एक कार्ड में जब प्राप्त करने में बहुत आसानी हो जाएगी!

Ekart Delivery Boy बनने की योग्यता

दोस्तों Ekart Delivery Boy बनने के लिए आपके पास निम्नलिखित योग्यता होना जरूरी होता है!

  • किसी भी ईकार्ट कंपनी का डिलीवरी बॉय बनने के लिए उम्मीदवार कम से कम दसवीं और बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए!
  • डिलीवरी बॉय बनने हेतु उम्मीदवार के पास मोटरसाइकिल अर्थात बाइक होना आवश्यक है!
  • इसके साथ ही दो पहिया वाहन का दल होना भी जरूरी है!
  • उम्मीदवार के पास उसकी बाइक के सभी दस्तावेज होनी चाहिए!
  • उम्मीदवार की उम्र 18 वर्ष और इससे अधिक होनी चाहिए!
  • उम्मीदवार के पास स्मार्टफोन होना चाहिए!

Ekart Delivery Boy बनने के लिए जरूरी दस्तावेज

दोस्तों Ekart Delivery Boy बनने की योग्यता यदि आपके पास है तो उसके बाद रिकॉर्ड डिलीवरी बॉय बनने हेतु जरूरी दस्तावेज भी आपके पास होना अति आवश्यक होता है!

तो चलिए अब हम जानते हैं कि एकड़ डिलीवरी बॉय बनने के लिए जरूरी दस्तावेज क्या-क्या होते हैं!

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • 12वीं की मार्कशीट
  • ड्राइविंग लाइसेंस अर्थात DL
  • बैंक खाता
  • मोबाइल नंबर
  • चार पासपोर्ट साइज फोटो
  • ईमेल आईडी
  • पैन कार्ड

इन्हें भी पढ़ें:

Ekart Delivery Boy कैसे बने?

चलिए अब हम जानते है कि आख़िर Ekart Delivery Boy कैसे बने? तो आपको बता दें कि Ekart Delivery Boy बनाने के मुख्यत दो तरीक़े हैं! पहला की आप अपने शहर के नज़दीकी Ekart ऑफिस में जाकर Ekart Delivery Boy Job Opening के बारे में पता करें और ऑफलाइन अप्लाई कर दें!

और दूसरा आप घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से Ekart Delivery Boy Job के लिए Online Apply कर सकते हैं!

क्योंकि दोस्तों, इधर उधर भटकने और Ekart की कंपनी खोजने और पूछने में की Ekart Delivery Boy की भरती है कि नहीं के बजाय दूसरा तरीक़ा अर्थात् Ekart Delivery Boy Job Online Apply तरीक़ा काफ़ी आसान है!

इसलिए चलिए स्टेप बाय स्टेप जानते है कि आख़िर Ekart Delivery Boy के लिए ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें!

Ekart Delivery Boy Job Online Apply कैसे करें?

तो चलिए अब सबसे जरूरी बात अर्थात Ekart Delivery Boy जॉब के लिए Online Apply कैसे करते हैं स्टेप बाय स्टेप जानते हैं!

यदि आप Ekart Delivery Boy के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं जो की सबसे आसान तरीका होता है के लिए आप नीचे बताए गए Ekart Delivery Boy नौकरी ऑनलाइन अप्लाई की तरीकों को फॉलो कर सकते हैं!

#1. Google पर Ekart delivery boy job search करें

गूगल पर ईकार्ट डिलीवरी बॉय जॉब नियर मी या फिर Ekart Delivery Boy जॉब इन दिल्ली सर्च करें!

Ekart Delivery Boy Job Near Me सर्च करने के बाद आपको अपने नजदीकी शहर में Ekart Delivery Boy जॉब का रिजल्ट दिखाई देना शुरू हो जाता है इसके बाद आप अपनी पसंदीदा Ekart Delivery Boy के सामने दिए अप्लाई बटन पर क्लिक करके सीधे अप्लाई कर सकते हैं!

इसके अतिरिक्त More Jobs के ऑप्शन में क्लिक करके आप सभी जॉब को एक बार देख सकते हैं!

इसके अतिरिक्त आप नीचे दिए गए लिंक में सीधी क्लिक करके भी अपने नजदीकी ईकार्ट डिलीवरी बॉय जॉब के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं!

#2. Job के क्षेत्र में क्लिक करें?

गूगल में ईकार्ट डिलीवरी बॉय जॉब नियर में सर्च करने के बाद आप गूगल के जब क्षेत्र में क्लिक कीजिए कभी-कभी आपको गूगल सर्च बार में जब क्षेत्र नहीं दिखाई देता है ऐसे में आप मर के ऑप्शन में क्लिक करके जॉब्स के ऑप्शन में क्लिक कर सकते हैं!

#3. ईकार्ट जॉब योग्यता और जरूरी दस्तावेजों के बारे में पढ़ें

दोस्तों ईकार्ट में डिलीवरी बॉय जॉब प्राप्त करने के लिए सबसे जरूरी यह है कि इस जब प्राप्त करने के लिए आवश्यक योग्यता और जरूरी दस्तावेज जैसे की आधार कार्ड पैन कार्ड या फिर बाइक के दस्तावेज आपके पास होना अति आवश्यक होता है!

इसलिए रिकॉर्ड डिलीवरी जब प्राप्त करने से पहले कंपनी द्वारा मांगी जाने वाली दस्तावेज और जब के लिए उपयुक्त योग्यता के बारे में अच्छे से पढ़ ले!

#4. Apply now के ऑप्शन में क्लिक करके जॉब अप्लाई कीजिए

योग्यता और जरूरी दस्तावेजों के बारे में पूरी जानकारी लेने के बाद आप जिस भी ekart delivery boy job के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो उसके आगे मौजूद अप्लाई नौ के ऑप्शन में क्लिक करके अप्लाई कर सकते हैं!

#5. Personal Information के साथ फॉर्म फिल करें 

दोस्तों योग्यता और डॉक्यूमेंट के बारे में पढ़ने के बाद आपको अपने बारे में व्यक्तिगत जानकारी जैसे कि आपका पूरा नाम आपका परमानेंट एड्रेस माता-पिता का नाम मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी इत्यादि की जानकारी फार्म में फाइल करनी होती है!

ध्यान रहे कि आप यहां पर अपनी जानकारी बिल्कुल सही तरीके से दे रहे हैं क्योंकि इसके बाद आपकी जानकारी का वेरिफिकेशन किया जाता है इसके बाद आप नेक्स्ट में क्लिक करके आगे बढ़ सकते हैं!

#6. Education के बारे में बताएं

Ekart delivery boy job prapt karne ke liye आपका काम से कम दसवीं पास या फिर 12वीं पास होना जरूरी होता है!

इसलिए अपनी पर्सनल इनफॉरमेशन के साथ-साथ ईकार्ट को अपनी शिक्षा के बारे में भी बताएं जिसमें आपको अपनी हायर एजुकेशन क्वालिफिकेशन क्या है की जानकारी देना जरूरी होता है!

#7. अपना कांटेक्ट नंबर और ईमेल आईडी प्रदान करें?

Personal information देने के बाद आप अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की जानकारी दें ताकि रिक्रूटर बाद में आपको मोबाइल फोन के माध्यम से तथा ईमेल आईडी के माध्यम से ईकार्ट डिलीवरी बॉय जॉब जॉइनिंग से संबंधित ईमेल और मैसेज या फिर कॉल कर सके!

Ekart Delivery Boy Salary Per Month | ईकार्ट डिलीवरी बॉय जॉब सैलेरी पर मंथ

Ekart delivery boy job से संबंधित सबसे अधिक पूछा जाने वाला सवाल ईकार्ट डिलीवरी बॉय जॉब सैलेरी पर मंथ क्या होती है तो आपको बता दे की एक एकड़ डिलीवरी बॉय महीने में जितना ज्यादा प्रोडक्ट डिलीवर करता है उतना ही अधिक सैलरी उसकी होती है!

दरअसल इकत लॉजिस्टिक के अनुसार एकड़ डिलीवरी बॉय एक मंथ में काम से कम 14000 से लेकर 25000 तक की सैलरी प्राप्त करता है!

कुछ कंपनियां अपने ईकार्ट डिलीवरी बॉय को सैलरी से अतिरिक्त पेट्रोल का खर्चा मोबाइल फोन का खर्चा और अधिक प्रोडक्ट डिलीवर करने पर इंसेंटिव भी प्रदान करती हैं!

इस तरह एक डिलीवरी बॉय की सैलरी पर मंथ 30 से 35000 रुपया हो सकती है!

Ekart Delivery Boy Working Hours | ईकार्ट डिलीवरी बॉय वर्किंग अवर्स

दोस्तों यदि कोई व्यक्ति एक आर्ट में फुल टाइम डिलीवरी बॉय की जॉब करता है तो उसे हर दिन 6 घंटे से लेकर 10 घंटे की जॉब करनी होती है!

वही एक पार्ट टाइम रिकॉर्ड डिलीवरी बॉय को एक दिन में काम से कम 4 घंटे का काम करना होता है!

Ekart क्या हैं?

ईकार्ट एक प्रशिद्ध Indian Courier Delivery Service Company हैं! यह

Leave a Comment