Video Calling Karne Wala Apps – नमस्कार दोस्तों, क्या आप फ्री मे विडियो कॉलिंग करने वाले मजेदार Apps खोज रहे हैं! यदि हाँ तो आप बिलकुल सही जगह पर पहुंचे है! क्यू की आज हम आपको Top 10+ फ्री में विडियो कॉलिंग करने वाले मोबाइल एप्लिकेशन के बारे मे बताने वाले हैं!
वर्तमान समय मे हम सभी के पास स्मार्ट फोन हैं जिसमे लगभग सभी सुविधाये उपलब्ध है और हम मात्र एक क्लिक करके अपने दोस्त और परिवार को वीडियो कॉल लगा कर उन्हें देख कर बाते कर सकते हैं!
हमे केवल अपने मोबाइल फोन के गूगल प्ले स्टोर मे जाना है और यहा से आप अपने पसंदीदा विडियो कॉलिंग अप्प को फ्री मे Download करके इस्तेमाल करना स्टार्ट कर सकते हैं!
और सबसे मजेदार बात यह है की, अपने इस आर्टिकल में कुछ ऐसे ऐप हैं, जिनसे वीडियो कॉल करना काफी ज्यादा आसान होता है! और इन एप्स के इस्तेमाल में आपको कोई पेमेंट भी नहीं करनी होती है!
तो चलिये इस आर्टिक्ल मे आगे बढ़ते हैं और टॉप 10+ Video Calling Karne Wala Apps – अब फ्री मे विडियो कॉल करें के बारे मे एक एक करके और विस्तार से जानते हैं!
इसके साथ ही यदि आप मोबाइल से पैसा कमाना चाहते है तो आप जरूर पैसा कमाने वाला Apps पोस्ट को पढ़ सकते हैं! जहां आपको Earning Proof के साथ बहुत सारे 33+ मेक मनी एप्लिकेशन देखने को मिलते हैं!
Top 10+ Video Calling Karne Wala Apps Download और फ्री मे करें विडियो कॉल कैसे करें?
तो चलिये अब एक या फिर दो नही बल्कि पूरे 10 से बही अधिक फ्री में वीडियो कॉलिंग करने वाला ऐप्स के बारे मे जानते है! इसके साथ ही आपके लिए हम इन सभी Video Calling Karne Wala Apps को डाउनलोड करने का लिंक शेयर करने वाले है!
इसलिए आप इस लेख से अपने पसंद के Video Calling Karne Wala Apps को Download करके बिलकुल फ्री मे विडियो कॉलिंग का मजा ले सकते हैं!
1. Signal Privet Messenger | सबसे अच्छा विडियो कॉलिंग करने वाला अप्प्स
सिग्नल प्राइवेट मैसेंजर एक ऐसा ऐप है, जहां से अपने परिवार और दोस्तों को HD Video Call किया जा सकता है! इस ऐप में वॉइस कॉल और चैट की सुविधा भी उपलब्ध है!
कई लोग इसे WhatsApp से कंपेयर करते हैं लेकिन आपको बता दें कि इसमें WhatsApp से ज्यादा सुविधाएं उपलब्ध है!
Application Name | Signal Private Messenger |
अभी तक Playstore पर डाउनलोड | 10 Cr+ Downloads |
Reviews | 4.4/5 ⭐ (Star) |
उपलब्धता | Android 4.4 and up |
Playstore पर Reviews | 21 L Reviews |
Offered by | Signal Foundation |
App Size | 35.62 MB |
Released On | 25-May-2010 |
प्ले स्टोर पर जाकर देखने से यह पता चलता है कि सिग्नल प्राइवेट मैसेंजर को 10 करोड़ लोगों से भी ज्यादा ने डाउनलोड कर रखा है! यह 4.4 स्टार रेटिंग के साथ वीडियो कॉलिंग ऐप में नंबर वन पर है!
Signal Privet Messenger कैसे Use करें?
Signal Private Messenger को इस्तेमाल करने के लिए, सबसे पहले आप इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें!
उसके बाद, इस वीडियो कालिंग करने वाला ऐप को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करें!
अब आपको इस ऐप में साइन अप करना होगा, जो आपको अपने फोन नंबर की सत्यापन के लिए कहेगा!
साइन इन करने के बाद, आप अपने दोस्तों, परिवार और अन्य लोगों के साथ वीडियो कालिंग शुरू कर सकते हैं!
बात करने के दौरान, आप पत्र, फोटो, वीडियो, ऑडियो Collections और अपनी लाइव Location भेज सकते हैं!
Signal प्राइवेसी की सुविधा के कारण, आपके सभी बाते और वीडियो कॉल सुरक्षित रहते हैं!
Signal Privet Messenger के फायदें क्या क्या हैं?
Signal Private Messenger के कुछ महत्वपूर्ण फायदे हैं:
सुरक्षा: Signal एक एंड-टेंड एन्क्रिप्शन का उपयोग करता है, जो आपके सभी वीडियो कॉल्स को सुरक्षित बनाता है, और Message Collections को दूसरों के साथ साझा नहीं करता हैं!
प्राइवेसी: Signal अपने उपयोगकर्ताओं की स्थान Session, संदेश और Collection को सुरक्षित रखता है!
समर्थन के साथ संवाद: Signal आपके संवाद जैसे की फोटो, वीडियो, ऑडियो Collection, स्थान Session और अन्य सुविधाओं को संवाद के साथ समर्थन करता है!
Clear Track Talk: Signal क्लियर ट्रक संवाद को समर्थन करता है, जो कि संवाद को सुरक्षित बनाता है और ऑडियो Collection को सुरक्षित करता है!
मजबूत की गई सुरक्षा: Signal के साथ सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कई सुविधाएं प्रदान करता हैं!
Platform Support: Signal को विविध प्लेटफार्म पर समर्थन करता है, जैसे Android, iOS, Windows, Mac, Linux और ब्राउज़र विविध प्लेटफार्म इत्यादि!
2. Imo video calling app | बेस्ट विडियो कॉलिंग करने वाला Apps
Imo App यूजर्स के बीच में एक बहुत ही फेमस वीडियो कॉल ऐप है, इसमें वीडियो कॉलिंग की सुविधा बिल्कुल फ्री है! वीडियो कॉल के साथ-साथ इसमें वॉइस कॉल और चैट भी कर सकतें हैं!
इस ऐप की सबसे खास बात यह है कि अगर आपका इंटरनेट स्लो है तब भी आप इससे वीडियो कॉल कर सकते हैं! Google प्ले स्टोर के मुताबिक imo एप को 100 करोड़ से ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं 4.1 स्टार रेटिंग के साथ यह वीडियो कॉल्स ऐप की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं!
Application Name | Imo Video Calls and Chat |
अभी तक Playstore पर डाउनलोड | 100 Cr+ Downloads |
Reviews | 4.1/5 ⭐ (Star) |
उपलब्धता | Android 4.4 and up |
Playstore पर Reviews | 76 L Reviews |
Offered by | imo.im |
App Size | 36 MB |
Released On | 27-Jul-2010 |
3. Viber messenger | Video Calling करने Wala New App
2023 का तीसरा सबसे लोकप्रिय वीडियो कॉल ऐप वाइबर मैसेंजर है! इस एप में ग्रुप चैट, फ्री वीडियो और वॉइस कॉल , टेक्स्ट, स्टिकर्स ,gif और विडियो मैसेज जैसी सुविधा उपलब्ध हैं!
ग्रुप चैट के माध्यम से आप एक साथ 50 लोगों को जोड़कर उन से मीटिंग कर सकते हैं या बात कर सकते हैं! 4.5 स्टार रेटिंग के साथ 500 करोड़ से भी ज्यादा यूजर वाइब मैसेंजर को अभी तक डाउनलोड कर चुके हैं!
Application Name | Viber – Safe Chats And Calls |
अभी तक Playstore पर डाउनलोड | 100 Cr+ Downloads |
Reviews | 4.1/5 ⭐ (Star) |
उपलब्धता | Android 4.4 and up |
Playstore पर Reviews | 1 Cr Reviews |
Offered by | Viber Media S.a r.l |
App Size | 48 MB |
Released On | 19-Jul-2011 |
4. Zoom | मीटिंग विडियो कॉलिंग करने वाला अप्प्स
ऑफिस के वीडियो कॉल के लिए या फिर ऑनलाइन क्लास करने के लिए जूम एप सबसे ज्यादा अच्छा माना जाता है!
मीटिंग होस्ट करनी है वह एक लिंक भेज कर बाकी सभी मेंबर को इस ऐप के जरिए जोड़ कर सकता है! यह बहुत अविश्वसनीय ऐप है इसमें प्राइवेसी के लिए कई सुविधाएं दी गई हैं!
जूम ऐप में वीडियो मीटिंग्स, रीयल-टाइम व्हाइटबोर्ड हेल्प, वॉयसमेल और कॉल रिकॉर्डिंग जैसी कई खूबियां मौजूद हैं!
50 करोड से भी ज्यादा यूजर्स में इस्तेमाल में लाया जाने वाला यह ऐप मुफ्त में प्ले स्टोर पर मौजूद हैं! इसे 4.3 स्टार रेटिंग प्राप्त हैं!
Application Name | Zoom – One Platform to Connect |
अभी तक Playstore पर डाउनलोड | 50 Cr+ Downloads |
Reviews | 4.2/5 ⭐ (Star) |
उपलब्धता | Android 4.4 and up |
Playstore पर Reviews | 36L Reviews |
Offered by | Zoom.us |
App Size | 66 MB |
Official Website | https://zoom.us |
ज़ूम मीटिंग मोबाइल ऐप गाइड
ज़ूम मीटिंग का मोबाइल ऐप आपको वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग, वर्चुअल मीटिंग, वेबिनार और टेलीफ़ोन कॉल की सुविधा प्रदान करता है।
यह ऐप अपने यूज़र्स को स्मार्टफोन या टैबलेट के माध्यम से वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग करने की सुविधा देता है, जिससे वे किसी भी स्थान सेजुड़ सकते हैं, चाहे वो घर, कार्यालय या यात्रा पर हो।
इस ऐप के माध्यम से आप वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के साथ-साथ चैट, स्क्रीन शेयरिंग, फ़ाइल स्टोरेज और कैलेंडर एकीकरण जैसे सुविधाएँभी प्राप्त कर सकते हैं।
Zoom ऐप का इंटरफ़ेस बहुत अधिक सरल और User Friendly है, जिससे आप आसानी से मीटिंग शेड्यूल कर सकते हैं, एक्सेसको नियंत्रित कर सकते हैं और मीटिंग के दौरान अन्य फ़ीचर्स का उपयोग कर सकते हैं!
ज़ूम एप्लिकेशन में वीडियो कॉल के साथ-साथ चैट भी होती है, जिससे आप संदेश भेजने और प्राप्त करने में सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।
इसके अलावा, आप चैट के माध्यम से फ़ाइलें, Photos और लिंक्स भी एक दूसरे के साथ साझा कर सकते हैं!
ज़ूम मोबाइल ऐप आपको सुविधा पूर्वक दुनियाभर में किसी भी व्यक्ति, समूह या टीम के साथ आपसी संवाद करने का एक बेहतरीनतरीका प्रदान करता है, जो आपके ऑफिस या फिर बिज़नेस मीट्स तथा डील्स में काफ़ी मदद कर सकता है।
5. Jio Chat | टॉप विडियो कॉलिंग करने वाला अप्प्स
जिओ चैट भारत का एक ऐप है, जिससे आसानी से विडियो कॉल कर सकते हैं, इसे एंड्राइड फोन में इस्तेमाल करते हैं लेकिन इसके लिए आपके पास जियो का सिम होना आवश्यक हैं!
यह प्ले स्टोर पर फ्री में मौजूद है, करोड़ से भी ज्यादा लोग जिओ चैट को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर चुके हैं! 4.1 स्टार रेटिंग के साथ इस वीडियो कॉल एप को भारतीय सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं! एक सिंपल और फास्ट ऐप होने के साथ-साथ इसमें HD वीडियो कॉल की सुविधा है!
इसके अलावा इस ऐप की विशेषता यह है कि इसमें वीडियो कॉल को कांफ्रेंस किया जा सकता है! इसे और ज्यादा इंटरेस्टिंग बनाने के लिए इसमें एनिमेशन स्टीकर भी दिए गए हैं!
Application Name | JioChat: HD Video Call |
अभी तक Playstore पर डाउनलोड | 5 Cr+ Downloads |
Reviews | 4.1/5 ⭐ (Star) |
उपलब्धता | Android 4.4 and up |
Playstore पर Reviews | 4 L Reviews |
Offered by | Jio Platforms Limited |
App Size | 13 MB |
Official URL | https://www.jio.com/en-in/apps/jio-chat |
6. Google Duo | फ्री विडियो कॉलिंग करने वाला अप्प्स
वीडियो कॉल करने के लिए Google Duo काफी स्पेशल ऐप माना जाता है, क्योंकि इसने हाई क्वालिटी वीडियो कॉलिंग की जाती है!
इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आप फोन नंबर का यूज़ करके इससे जुड़ सकते हैं! फेसबुक व्हाट्सएप या दूसरे एप्स की तरह इसने अकाउंट की जानकारी नहीं भरनी होती है!
इस एप की यह विशेषता है कि इसमें 32 लोगों को एक साथ विडियो कॉल किया जा सकता है! अभी तक प्ले स्टोर से 500 करोड से भी ज्यादा लोग इस ऐप को डाउनलोड कर चुके हैं! आपको 4.3 स्टार की यूजर रेटिंग प्राप्त हैं!
2023 के Best कार्टून वीडियो बनाने वाला ऐप
7. Google Meet – फ्री विडियो कॉलिंग करने वाला Apps
गूगल मीट को गूगल कंपनी ने स्पेशली ऑनलाइन मीटिंग के लिए बनाया है, इसमें वीडियो कॉल कॉन्फ्रेंस की सुविधा उपलब्ध है!
कोरोना के समय में जहां सब कुछ ऑनलाइन शिफ्ट हो रहा था वही work-from-home या ऑनलाइन classes के लिए एक अच्छे और विश्वासपात्र एप्लीकेशन की जरूरत थी, तब गूगल ने गूगल मीट एप लॉन्च किया!
हाई क्वालिटी वीडियो कॉलिंग की सुविधा के साथ यह प्ले स्टोर पर 4.4 स्टार की शानदार रेटिंग के सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं! इसे आप केबल इंटरनेट कनेक्शन के माध्यम से इस्तेमाल कर सकते हैं!
आपको अभी तक प्ले स्टोर से 10 करोड से भी ज्यादा लोग अपने फोन में इंस्टॉल कर चुके हैं!
Application Name | Google Meet |
अभी तक Playstore पर डाउनलोड | 500 Cr+ Downloads |
Reviews | 4.3/5 ⭐ (Star) |
उपलब्धता | Android 6.0 and up |
Playstore पर Reviews | 90 L Reviews |
Offered by | Google LLC |
App Size | 17 MB |
Released On | 27-Apr-2011 |
8. Skype – सबसे बेहतरीन विडियो कॉलिंग करने वाला Application
Skype काफी पुराना वीडियो कॉल ऐप हैं, यह तब से इस्तेमाल किया जा रहा है जब स्मार्टफोन सभी के पास नहीं हुआ करते थे!
लैपटॉप, डेक्सटॉप कंप्यूटर से वीडियो कॉल करने के लिए यह सबसे विश्वसनीय एप माना जाता है! इस ऐप की सबसे खास बात यह है कि जिस तरह मोबाइल नंबर पर वॉइस कॉल लगाई जाती है उसी तरह वीडियो कॉल भी लगाया जा सकता है!
अगर दूसरा यूजर Skype नहीं यूज कर रहा है तब भी उसके पास कॉल चली जाएगी, इस एप से टेक्स्ट और वॉइस कॉलिंग की जा सकती हैं!
फ्री में IPL देखने वाला ऐप 2023
इसे प्ले स्टोर पर 4.4 स्टार रेटिंग प्राप्त हैं,जबकि 10 करोड़ से भी ज्यादा लोग इसे अपने सिस्टम में डाउनलोड रखते हैं!
Application Name | Skype |
अभी तक Playstore पर डाउनलोड | 100 Cr+ Downloads |
Reviews | 4.1/5 ⭐ (Star) |
उपलब्धता | Android 6.0 and up |
Playstore पर Reviews | 1Cr Reviews |
Offered by | Skype |
App Size | 47 MB |
Released On | 04-Oct-2010 |
9. Facebook Messengers – विडियो कॉलिंग करने वाला App
फेसबुक मैसेंजर एक ऐसा वीडियो कॉल ऐप है जहां किसी से भी वीडियो कॉल करने के लिए आपको उसका नंबर सेव रखने की जरूरत नहीं है, इस मैसेंजर ऐप में मैसेज सेंड करने और वॉइस कॉल करने की सुविधा भी होती है!
इसमें मैसेज को प्राइवेट करने का ऑप्शन दिया जाता है जिससे कि दो लोगों के बीच बातचीत बाहर नहीं आ सकती हैं!
व्हाट्सएप मैसेंजर की तरह फेसबुक मैसेंजर भी यूजर्स के बीच में काफी लोकप्रिय है और लगभग हर एक स्मार्टफोन में डाउनलोड हैं!
प्ले स्टोर पर यह आसानी से बिना किसी पेमेंट के उपलब्ध है और अभी तक 500 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने इसे इंस्टॉल किया हैं, इस ऐप को 4.2 स्टार रेटिंग प्राप्त है!
10. WhatsApp Messenger – विडियो Calling करने वाला Apps
आज के समय में जो ऐप सबसे ज्यादा स्मार्टफोन में मौजूद होता है वह है व्हाट्सएप, इसके शानदार फीचर वजह से यह सभी ऐप में सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं!
इस ऐप के माध्यम से चैट की जा सकती है फोटोस और वीडियोस शेयर किए जाते हैं साथ ही इसमें वॉइस और वीडियो कॉलिंग की सुविधा भी उपलब्ध है!
व्हाट्सएप से किसी को वीडियो कॉल करने के लिए उसका कांटेक्ट नंबर आपके फोन में सेव होना जरूरी है!
प्ले स्टोर से ऐप को 500 करोड से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं, यह 4.2 स्टार रेटिंग के साथ 10वें नंबर पर हैं!
इस ऐप में शानदार प्राइवेसी है इसलिए इसका यूज करना काफी सुरक्षित माना जाता है!इस ग्रुप में आप ग्रुप वीडियो कॉल भी कर सकते हैं!
11. Facebook Massanger App
फेसबुक मैसेंजर मोबाइल ऐप से आप अपने फेसबुक से जुड़े दोस्तों को बिलकुल फ्री में कॉल कर सकते हैं। आप इसमें ऑडियो कॉल और वीडियो दोनों तरह से कर सकते हैं।
इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से इस मोबाइल ऐप को इंस्टॉल करना होता है। इस मोबाइल ऐप को अधिकतर लोग जो देश से बाहर उनसे जुड़े उनसे भी बात करने के लिए करते हैं।
FAQ’s Top 10+ Video Calling Karne Wala Apps Download
वीडियो कॉल करने के लिए सबसे रिलायबल ऐप कौन सा है?
हमने अपने लेख में सभी वीडियो कॉल ऐप की विशेषताएं बताइए हैं, आप खुद इन वीडियो कॉल एप्स की रेटिंग से पता लगा सकते हैं कि कौन सा अच्छा है! आज के समय में सबसे ज्यादा व्हाट्सएप वीडियो कॉल इस्तेमाल किया जा रहा है!
क्या वीडियो कॉल में एक साथ कई लोगों को जोड़ा जा सकता है?
जी हां! गूगल मीट एप्लीकेशन के माध्यम से ऑफिस मीटिंग की जा सकती है और इसमें कई लोग एक साथ जुड़ सकते हैं!
भारत में कौन-कौन से वीडियो कॉल ऐप उपलब्ध है?
भारत में सबसे सुरक्षित वीडियो कॉल ऐप जिओचैट होता है, लेकिन इसमें एक शर्त होती है कि जिओ चैट का इस्तेमाल करने वाले यूजर के पास जिओ सिम होना चाहिए!
क्या वीडियो कॉल ऐप इस्तेमाल करने के लिए कोई रिचार्ज या अलग से पेमेंट करना पड़ता है?
जी नहीं हमने इस आर्टिकल में केवल उन्हीं ऐप के बारे में बताया है जो मुफ्त में प्ले स्टोर पर मौजूद हैं और जिन्हें केवल इंटरनेट की सहायता से इस्तेमाल किया जा सकता है! इनके लिए आपको कोई अलग से रिचार्ज है पेमेंट करने की जरूरत नहीं होती है!
विदेश में वीडियो कॉल करने के लिए कौन सा ऐप सुरक्षित होता है?
विदेश में व्हाट्सएप मैसेंजर से आसानी से वीडियो कॉल किया जा सकता है, यह काफी रिलायबल और सुरक्षित ऐप होता है!
व्हाट्सएप मैसेंजर की मदद से विदेश में बैठे किसी व्यक्ति को टेक्स्ट्स और फोटोस भी भेजे जा सकते हैं! व्हाट्सएप मैसेंजर के अलावा विदेश में कॉल करने के लिए गूगल डुओ भी एक अच्छा विकल्प हैं!
- स्ट्रीमिंग क्या होती है? स्ट्रीमिंग कैसे की जाती है?
- 5जी तकनीक क्या है? कैसे काम करती है? 5G की Speed कितनी है?
- मशीन लर्निंग क्या है और कितने प्रकार की होती है?
- मोबाइल को रिसेट करने का तरीका क्या हैं?
- Mobile से Gmail Account डिलीट कैसे करें?
- Computer मे WhatsApp कैसे चलाये?
निष्कर्ष – Conclusion
तो आज के इस लेख मे हमने Top 10+ Video Calling Karne Wala Apps Download कैसे करें? और इन सभी विडियो कॉलिंग एप्स मे फ्री मे विडियो कॉल कैसे करें? के बारे मे विस्तार से जाना! हम आशा करते हैं कि आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा!
इस आर्टिकल में हमने उन सभी 10+ Video Calling Apps in Hindi को शामिल किया हैं जो आपको फ्री मे वीडियो कॉलिंग में बेस्ट फीचर्स उपलब्ध कराएंगे! इस आर्टिकल को पढ़कर आप अपने लिए बेस्ट वीडियो कॉलिंग ऐप चुन सकते हैं!
उम्मीद है आपको हमारा यह आर्टिकल Video Calling Karne Wala Apps पसंद आया होगा! इसके साथ ही हमने अक्सर Video Calling Apps के FAQ’s यानी की कुछ सामान्य प्रश्नों का जवाब देने का प्रयास किया है! इन सबके अलावा भी अगर आपके मन में Best Video Calling Apps को लेकर कुछ सवाल या फिर सुझाव हो तो हमें कमेंट सेक्शन के माध्यम से जरूर बताएं!
इस लेख को पूरा पढ़ने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया!