2023 के Best कार्टून वीडियो बनाने वाला ऐप | Cartoon video Banane Wala Apps

Spread the love

Cartoon video Banane Wala Apps – नमस्कार दोस्तों, आज के इस हिंदी लेख में हम मोबाइल में 5 सबसे चर्चित कार्टून बनाने वाला ऐप्स के बारे में जानेंगे। इन मोबाइल एप्लीकेशन के मदद से आप आसानी से 2D और 3D कार्टून बना सकते है।

दोस्तों आपको कार्टून बनाने का शौक तो बचपन से ही होगा आप अपने बचपन में अपने मोबाइल फोन में या टीवी में कार्टून तो जरूर देखते होंगे और उसे बनाने की कोशिश भी करते होंगे!

क्योंकि कार्टून देखना या उसे बनाना ना केवल बच्चे पसंद करते हैं युवा भी उसे बहुत पसंद करते हैं। टीवी पर आने वाले कुछ कार्टून बहुत अधिक प्रसिद्ध और लोकप्रिय है!

अधिकतर बच्चे इस कार्टून को देखना पसंद करते हैं। जैसे कि Tom and Jerry, Pokémon, Doraemon, Ninja Hattori, shinchan, etc.

तो चलिये Youtube से ज्यादा कमाई करने के लिए अब हम भी इन Cartoon video Banane Wala Apps से कार्टून विडियो बनाना सीखते है और इनसे लाखो मे रूपिये कमाने के तरीके जानते हैं!

Cartoon video banane wala app
Cartoon video banane wala app

अब बात यह आती है कि आपके मन में भी यह सवाल तो आता ही होगा कि जिस कार्टून को हम टीवी में देखते हैं उसे बनाया कैसे जाता है।

तो आज से 10 साल पहले अगर आप ऐसा सोचते हैं तो यह जरूर कठिन होता परंतु आज मोबाइल फोन की मदद से आप आसानी से 2D कार्टून बना सकते हैं उसमें खुद की स्टोरीलाइन दे सकते हैं।

अगर आपको प्रोफेशनल 3D कार्टून बनाना है तो बस आपके पास एक लैपटॉप या फिर आपका कंप्यूटर आपके पास होना जरूरी है।

तो अब हम आपको बताएंगे कि इन कार्टून को बनाने के लिए वो – कौन कौन से ऐप है? जिनकी आप मदद ले सकते हैं।

कार्टून वीडियो बनाने वाला ऍप्स – Best 5 Cartoon video Banane Wala Apps

मोबाइल फ़ोन में कार्टून बनाने वाले ऐप्स में कार्टून, एनिमेशन, और एनिमेटेड वीडियो बनाने के लिए टूल्स और फीचर प्राप्त कर सकते है। इनमे आपको कई अलग अलग प्रकार के कार्टून इफेक्ट्स मिलते है जिन्हे आप अपने फोटो और Videos में इस्तेमाल कर सकते है।

तो आइये इन सभी बेस्ट कार्टून बनाने वाले मोबाइल ऍप्स के नाम और इनके बारे में जान लेते है जो की इस प्रकार है:

1. Artista Cartoon App

Archestra cartoon का नाम सुनकर यह आपको समझ में आ जाएगा कि यह ऐप आर्टिस्ट टाइप के कार्टून बनाने में आपकी मदद करता है।

इस ऐप के माध्यम से आप Cartoon Background भी देख सकते हैं। वो भी Real Time Camera में और कैमरा चाहे कहीं भी हो उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है बल्कि स्क्रीन पर जो आपने बैकग्राउंड लगाया है वह आपको देखने को मिलेगा।

इससे होगा यह की background के आधार पर आपका cartoon भी वैसा ही look set कर लेगा graphic और character automation पर work करेगा बस आपको यह सभी चीजें एक बार सेट करनी होगी।

एप्लीकेशन का नामArtista Cartoon App
App के अभी तक डाउनलोड2Cr+ Downloads
App का साइज12 MB
Required OSAndroid 4.4 and Up
Play Store पर Rating3.9⭐ (Start)
Play Store पर Reviews98T Reviews
Offered ByLyrebird Studios
Released On2-Apr-2021

Artist cartoon app ke features

  • Cartoon drawing tools (कार्टून ड्राइंग टूल्स )
  • Premade templates (प्रीमेड टेम्पलेट)
  • Tutorials and tips (टुटोरिअल एंड टिप्स)
  • Cloud storage and sync (क्लाउड स्टोरेज एंड सिंक)
  • Animation tools (एनीमेशन टूल्स)

2. Plotagon Story App

Free cartoon animation app एक एक ऐसा Story App है। जो कार्टून वीडियो बनाने के लिए बेस्ट वॉइस रिकॉर्ड हाई क्वालिटी साउंड जैसे अनेक फीचर प्रोवाइड करता है। इसका प्रयोग करके आप बेस्ट प्रकार के कार्टून बना सकते हैं।

इस ऐप को आप यूट्यूब इंस्टाग्राम फेसबुक किसी पर भी शेयर कर सकते हो इस ऐप की सबसे खास बात यह है कि इस ऐप के सभी फीचर को आप फ्री में यूज कर सकते हो!

और साथ ही इसे आप अपने फाइल मैनेजर में सेव करके रख सकते हैं। इस ऐप को प्ले स्टोर में 1 मिलियन से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड कर रखा है।

एप्लीकेशन का नामPlotagon Story App
App के अभी तक डाउनलोड50L+ Downloads
App का साइज184 MB
Required OSAndroid 8.0 and Up
Play Store पर Rating3.8⭐ (Start)
Play Store पर Reviews52T Reviews
Offered ByPlotagon
Released On01-Mar-2018

Plotagon Story App ke Features

  • Add Amazing Background (ऐड अमेजिंग बैकग्राउंड)
  • Record your own Voice (रिकॉर्ड योर ओन वॉइज़ )
  • Create Animation videos, story (क्रिएट एनीमेशन वीडियोस एंड स्टोरी)
  • Different Character Traits (डिफरेंट करेक्टर ट्राइट्स)
  • Video sharing options (वीडियो शेयरिंग ऑप्शन)
  • Add Cartoon clothes and Accessories (ऐड कार्टून क्लोथ्स एंड एक्सेसरीज)

3. Flip Clip 2D animation Cartoon banane wala app

अगर आप एक अच्छा कार्टून बनाना चाहते हो और वह भी यूट्यूब और इंस्टाग्राम वीडियो के लिए तो आपकी मदद flip clip 2D animation app कर सकता हैं।

इस ऐप को आप अपनी मर्जी के अनुसार एडजेस्ट कर सकते हो और एक परफेक्ट कार्टून वीडियो बना सकते हो।

इस ऐप में आपको एक कैरेक्टर को खुद से ही ड्रॉ करना होता और एक यूनिट character जब बन जाता है तो बहुत से फीचर का प्रयोग करके एक अच्छा कार्टून बना सकते हो!

इस ऐप में आपको background, sound, music free में मिल जाता है।

Flip Clip 2D animation app में एक function है जिसका नाम है फन challenge जो कि बहुत से competition करवाता है जिससे आपके skill में बढ़ोतरी होती है।

एप्लीकेशन का नामFlip Clip 2D animation Cartoon App
App के अभी तक डाउनलोड1Cr+ Downloads
App का साइज55 MB
Required OSAndroid 5.0 and Up
Play Store पर Rating4.4⭐ (Start)
Play Store पर Reviews4L Reviews
Offered ByVisual Blasters LLC
Released On02-Apr-2012

Flip Clip App ke Features

  • Fun challenge (फन चैलेंज)
  • Animate in second(एनिमेट इन सेकंड)
  • Art drawing tools(आर्ट ड्राइंग टूल्स)
  • Animated photo and video(एनिमेटेड फोटो एंड वीडियो)
  • Animation layers(एनिमेशन लेयर्स)
  • Video animation tools(वीडियो एनिमेशन टूल्स)

4. TweenCraft cartoon banane wala animation and comics app

यदि आप यह सोचते हैं कि कोई भी अच्छा कार्टून लैपटॉप में कंप्यूटर से ही बनाया जा सकता है तो ऐसा नहीं है आप मोबाइल की मदद से भी एक अच्छे कार्टून को बना सकते हैं वह भी Tween Craft App के माध्यम से और वह भी बहुत ही आसान तरीके से,

इस ऐप एक जाना पहचाना cartoon banane wala animation and comics app हैं! इस एप का प्रयोग करके एक professional cartoon video aur animation movie बना सकते हो!

इसकी सबसे खास बात यह हैं की आप इसमे Story और character भी आपके ही होंगे स्नेक तरह-तरह के कैरेक्टर आप बना सकते हैं जैसे कि कोई बच्चा और टीचर आदि।

आप अपनी उंगली के माध्यम से इस कैरेक्टर को किसी भी तरफ घुमा सकते हो और जो चाहे वह करा सकते है। और जितने चाहे उतने कैरेक्टर के कार्टून आप बना सकते हो!

एक खास बात है इसे थी कि आप हर कार्टून को अपनी आवाज से हर उम्र की आवाज प्रदान कर सकते हैं face impression को भी अपने हिसाब से customise कर सकते हो।

एप्लीकेशन का नामTweenCraft cartoon animation and comics app
App के अभी तक डाउनलोड50L+ Downloads
App का साइज96 MB
Required OSAndroid 5.0 and Up
Play Store पर Rating4.2⭐ (Start)
Play Store पर Reviews58T Reviews
Offered ByTweencraft
Released On24-Mar-2020

Tween Craft App ke Features

  • Comics Bobbles (कॉमिक्स बब्लेश)
  • VFX And AFX (वीएफएक्स एंड ए एफ एक्स)
  • Record your dialogue (रिकॉर्ड यार डायलॉग)
  • Create unique custom character (क्रिएट यूनीक कस्टम कैरेक्टर)
  • Add image (एड इमेज)
  • Premade character and background (प्रीमैड कैरेक्टर एंड बैकग्राउंड)

5. Animation Desk cartoon banane wala App

Animation desk एक ऐसा ऐप है जहां आप सपने में जो सोचते हो उसे भी आप एक वीडियो के रूप में एक कार्टून मूवी बना सकते है।

एनिमेशन डेस्क में फ्रेम बाय फ्रेम कार्टून बनाने का बहुत से टूल्स होते हैं और यह एनिमेशन के लिए परफेक्ट ऐप है।

इस ऐप को कई सारे अवार्ड भी प्रदान हो चुके हैं और इस ऐप को Yahoo Tech or Tech Crunch द्वारा Featured किया गया है।

इस ऐप से आप multiple layer ka cartoon एक ही screen पर बना सकते हैं। आप इस मैं Cartoon को Hide भी कर सकते है।

इन्हे भी पढ़े:-

यह ऐप में कोई भी कार्टून जवाब बनाते हो तो उसको पूरी तरह से कंट्रोल करने का प्राप्त होता है जिससे किसी भी तरह की गलती होने की संभावना नहीं होती हैं।

एप्लीकेशन का नामAnimation Desk cartoon banane wala App
App के अभी तक डाउनलोड20L+ Downloads
App का साइज54 MB
Required OSAndroid 5.0 and Up
Play Store पर Rating3.7⭐ (Start)
Play Store पर Reviews11T Reviews
Offered ByKdan Mobile Software Ltd.
Released On24-Mar-2020

Animation Desk App Features

  • Copy and paste tool (कॉपी एंड पेस्ट टूल्स)
  • Layers (लेयर्स)
  • Zoom in and zoom out (जूम इन एंड जूम आउट)
  • Bruce and erasers (ब्रश एंड इरेज़र)
  • Frame Viewers / Frame Timeline (फ्रेम व्यूअर्स / टाइमलाइन)
  • colour palette for developing and managing colors schemes (कलर पलटे फॉर डिप्लोपिन एंड मैनेजिंग कलर स्कीम)

निष्कर्ष – Conclusion

अंत में, 2023 के Best Cartoon video Banane Wala Apps के हेल्प से आप मिनटों में कार्टून और एनिमेटेड वीडियो बना सकते है साथ ही ये ऐप कई प्रकार के टूल्स, इफेक्ट्स, वॉइस इफेक्ट्स और एनीमेशन टूल्स का ऑप्शन प्रदान करते हैं।

कार्टून वीडियो बनाने वाला ऐप से आप तस्वीरों को कार्टून में बदल सकते है,  हाथ से बने एनिमेशन तैयार कर सकते है और 3डी कार्टून वीडियो और स्टोरी बना सकते है। और आसानी से सोशल मिडिया जैसे की Facebook पर अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है।

बच्चे हो या बड़े सभी इन एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर आनंद उठा सकते है इनमे मजेदार और आकर्षक कार्टून वीडियो और इमेज बनाये। उम्मीद है आपको इस पोस्ट को पढ़कर बहुत कुछ समझने और जानने को मिला होगा।

पोस्ट पसंद आयी हो तो नीचे कमेंट में लिखकर अवश्य बताएं और इस लेख से जुड़े आपके विचारो और सवालों को हमारे साथ साँझा जरूर करें।

1 thought on “2023 के Best कार्टून वीडियो बनाने वाला ऐप | Cartoon video Banane Wala Apps”

Leave a Comment