Best 15+ Online Shopping करने वाला Mobile Apps (सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग 2023)

Spread the love

आज के समय में शॉपिंग करना हर किसी को अच्छा लगता है! इसके लिए आप ऑनलाइन शॉपिंग ऐप को यूज में ला सकते हैं! घर बैठे शॉपिंग करने के लिए सबसे बेस्ट ऐप कौन सा है? किस शॉपिंग ऐप को डेली बेस पर यूज में लाया जाये! इसलिए आज के इस पोस्ट में Online Shopping Karne Wala App के बारे में जानने वाले हैं! 

लगातार इंटरनेट के बढ़ते यूज से सब कितना आसान सा हो गया है! इंटरनेट से पैसे कमाना, इंटरनेट से पढाई करना, और ना जाने क्या क्या जानकारी इंटरनेट से लोग ले रहे हैं!

तो ऐसे में हम शॉपिंग भी ऐसे मोबाइल से ऐप से कर सकते हैं जहाँ पर आपको सस्ते में और कम समय में शॉपिंग किया गया सामान मिल जाता है! 

अगर आप भी शॉपिंग करने वाले ऐप की तलाश आकर रहे हैं तो आज का यह Online Shopping Karne Wala App पोस्ट आपके लिए बहुत ही फायदे का होने वाला है!

हमें उम्मीद है कोई ना कोई ऐप आप यूज भी कर रहे होंगे या फिर हमारा यह आर्टिकल पढ़कर ऑनलाइन शॉपिंग करने वाला ऐप का यूज करना स्टार्ट करेंगे! 

Online Shopping Karne Wala App
Best 15+ Online Shopping करने वाला Mobile Apps (सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग 2023)

Best 15+ Online शॉपिंग करने वाला Mobile App

वैसे तो आपको गूगल प्ले स्टोर में कई तरह के Online Shopping Karne Wala App मिल जायेंगे लेकिन आपको ऐप को यूज करने से पहले उसके बारे में जानकारी ले लेनी चाहिए! कई बार आपने देखा और सुना भी होगा बड़े शॉपिंग साइट में नकली प्रोडक्ट बेचे जाते हैं! उसके बाद जब मामला आगे चला जाता है तो उन्हें सेलिंग लिस्ट से हटा दिया जाता है! 

ऑनलाइन शॉपिंग करते समय आपको कुछ बाते ध्यान में रखनी चाहिए जो हम आज के इस आर्टिकल में जानेंगे! तो आगे बढ़ते हुए जान लेते हैं बेस्ट शॉपिंग ऐप कौन से हैं (Online shopping karne wala app download)

1. Amazon Shopping Mobile App

अमेज़न भारत में सबसे अधिक यूज किया जाने वाला शॉपिंग ऐप है लेकिन ऐसा नहीं है की सभी लोग इसे ही यूज करते हैं! आज के समय में यूजर इसके आलावा अन्य शॉपिंग ऐप को भी यूज कर रहे हैं!

अमेज़न कंपनी के चेयरमैन जेफ़ बेजोस हैं! एलोन मास्क के बाद ये दुनिया के दूसरे आमिर व्यक्तियों की गिनती में आते हैं! 

Application NameAmazon Shopping Mobile App
अभी तक Playstore पर डाउनलोड 10 Cr+ Downloads
Reviews4.2/5 ⭐ (Star)
उपलब्धताAndroid 8.0 and up
Playstore पर Reviews87L Reviews
Offered byAmazon Mobile LLC
App Size67 MB
Official WebsitePay.amazon.com

Amazon से शॉपिंग करना बहुत ही आसान है! आप इसमें अपना एक अकाउंट बनायें और एड्रेस को अपडेट कर दें! इसमें आप प्रोडक्ट पसंद ना आने पर प्रोडक्ट को रिटर्न भी कर सकते हैं! 

आप इंटरनेट में शॉपिंग करने से पहले अमेज़न की पॉलिसी भी जरूर पढ़ लें! Amazon मोबाइल ऐप को 60 करोड़ से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं! आप अमेज़न की वेबसाइट में जाकर भी शॉपिंग कर सकते हैं! 

2. Messho Shopping App – Online shopping karne wala app download

Messho एक भारतीय शॉपिंग ऐप है और इस ऐप के मालिक विदित आत्रे और संजीव बरनवाल ने स्टार्ट किया हैं! इस ऐप के माधयम से प्रोडक्ट को बेचा और प्रमोट किया जाता है! इस एप को सबसे सस्ता माना जाता है! Messho ऐप का मुख्यालय बंगलौर में है! 

Application NameMessho Shopping App
अभी तक Playstore पर डाउनलोड 10 Cr+ Downloads
Reviews4.3 ⭐ (Star)
उपलब्धताAndroid 5.0 and up
Playstore पर Reviews32L Reviews
Offered bymeesho
App Size15 MB
Official Websitemeesho.com

इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से 10 करोड़ से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं! इस ऐप में अधिकतर महिलाओं से सम्बंधित प्रोड्कट अधिक खरीदे और बेचे जाते हैं! अगर आप भी एक अच्छे और सस्ते शॉपिंग एप खोज रहे हैं तो आपके लिए यह एक अच्छा एप हो सकता है! 

3.) AliExpress App -Online shopping karne wala app

इस शॉपिंग मोबाइल ऐप को 2010 में अलीबाबा ग्रुप द्वारा लॉन्च किया गया! AliExpress App दुनिया के कई देशों में बहुत अधिक यूज किया जाता है!

भारत में इसका कम ही यूज किया जाता है! गूगल प्ले स्टोर से इस मोबाइल एप को 20 करोड़ से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं! 

Application NameAliExpress App 
अभी तक Playstore पर डाउनलोड 10 T+ Downloads
Reviews3.7 ⭐ (Star)
उपलब्धताAndroid 5.0 and up
Playstore पर Reviews32L Reviews
Offered byKayf Technology
App Size3 MB
Official Websitem.aliexpress.com

AliExpress App अंग्रेजी समेत कई अलग अलग विदेशी भाषाओँ में उपलब्ध है! 

अलीबाबा ग्रुप का मानना है की हमें यह कोई फर्क नहीं पड़ता कि इस ऐप को लोग इण्डिया में यूज कर रहे हैं या फिर यूके में! हमें सिर्फ लोगों को अच्छी सर्विस और सही प्रोडक्ट प्रोवाइड कराना है!

2018 में अलीबाबा ने अपनी सालाना सेल में तकरीबन 213.5 अरब युआन यानी करीब 22 खरब 55 अरब रुपए का रिकॉर्ड तोड़ कारोबार किया था! 

4.) Flipkart Shopping App

फ्लिपकार्ट को अक्टूबर 2007 में सचिन बंसल और विन्नी बंसल ने Flipkart की शुरुआत की थी! दिल्ली शहर से Flipkart की शुरुआत हुई थी! 

सचिन बंसल और विन्नी बंसल एक साथ पढाई करते थे उसके बाद इन्होने अमेज़न में काम किया और सीखा कि कंपनी कैसे काम कर रही है!

Application NameFlipkart Shopping App
अभी तक Playstore पर डाउनलोड 50 Cr+ Downloads
Reviews4.3 ⭐ (Star)
उपलब्धताAndroid 5.1 and up
Playstore पर Reviews4Cr Reviews
Offered byFlipkart
App Size19 MB
Official WebsiteFlipkart.com

आगे जाकर इन दोनों ने फ्लिपकार्ट शॉपिंग ऐप की शुरुआत की! Flipkart ऐप को 10 करोड़ से अधिक लॉफ डाउनलोड कर चुके हैं! जब इन्होने इस कंपनी की स्टार्टिंग की तब अमेज़न के आलावा कोई भी शॉपिंग ऐप या साइट नहीं हुआ करती थी!

अगर आप एक भारतीय शॉपिंग ऐप की खोज कर रहे हैं तो आप इस ऐप को इस्तेमाल कर सकते हैं और शॉपिंग कर सकते हैं!

Flipkart पर आपको ऑफर भी मिल जाते हैं जैसे आजकल गर्मी के दिन हैं तो अगर आप इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे पंखे, फ्रिज, या एसी खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए यह एक सही मौका है! 

5.) EBay Shopping App 

EBay की शरुआत 1995 eBay एक घरेलू नाम के रूप में विकसित हुआ! अगर आपने कभी इसका इस्तेमाल नहीं किया है, तो आप इस शॉपिंग ऐप को एक बार जरूर इस्तेमाल करें! गूगल प्ले स्टोर से इस ऐप को 10 करोड़ से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं! 

Application NameEBay Shopping App 
अभी तक Playstore पर डाउनलोड 10 Cr+ Downloads
Reviews3.7 ⭐ (Star)
उपलब्धताAndroid 8.0 and up
Playstore पर Reviews42L Reviews
Offered byeBay mobile
App Size45 MB
Official Websiteebay.com

आप यहां लगभग सब कुछ खरीद और बेच सकते हैं, हर एक दिन में लाखों लेन-देन होते हैं। 

EBay खरीदारों और विक्रेताओं के लिए आकर्षण साइट की पूरी तरह से स्टेब्लिश है। यदि आप eBay का उपयोग करके ई-कॉमर्स व्यवसाय करना चाहते हैं तो EBay शॉप इसके बारे में जाने के लिए सबसे अच्छा है!

6.) Myntra शॉपिंग ऐप

इस शॉपिंग ऐप को मुकेश बंसल और विनीत सक्सेना ने मिलकर स्टार्ट किया था! Myntra कम्पनी के CEO अमर नागाराम हैं! Myntra की स्थापना 2007 में की गयी थी!

Application NameMyntra शॉपिंग ऐप
अभी तक Playstore पर डाउनलोड 10 Cr+ Downloads
Reviews4.3 ⭐ (Star)
उपलब्धताAndroid 5.0 and up
Playstore पर Reviews39L Reviews
Offered byMyntra
App Size15 MB
Official WebsiteMyntra.com

मिंत्रा ऐप की सबसे खास बात यह है कि यहाँ पर आपको ट्रेंड के हिसाब से प्रोडक्ट मिल जाते हैं! Myntra ऐप का सबसे अधिक फोकस फैशन पर अधिक होता है! आप यहाँ से डिस्काउंट अरु ऑफर भी ले सकते हैं! 

7.) Paytm Mall 

पेटीएम मॉल Paytm का ही एक प्रोडक्ट है जिससे ऑनलाइन शॉपिंग की जाती है! जहाँ से आप अपने हिसाब से आर्डर और घर बैठे प्रोडक्ट की डिलवरी पा सकते हैं!

आप इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं! Paytm Mall से ऑनलाइन खरीददारी करने पर आपको कैशबैक भी मिलता है! 

Application NamePaytm Mall 
अभी तक Playstore पर डाउनलोड 2 Cr+ Downloads
Reviews3.3 ⭐ (Star)
उपलब्धताAndroid 7.0 and up
Playstore पर Reviews2L Reviews
Offered byPaytm – One97 LTD.
App Size9 MB
Official WebsitePaytmmall.com

जिसे आप अन्य आर्डर करने में या ऑनलाइन Paytm Wallet में ट्रांसफर कर सकते हैं! यहाँ पर अकाउंट बनाना बिलकुल फ्री है! गूगल प्ले स्टोर से इस ऐप को 1 करोड़ से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं! 

8.) Snapdeal Shopping App

यह एक ऑनलाइन शॉपिंग करने वाली भारतीय कंपनी है जिसके संस्थापक कुणाल बहल हैं! इसकी शुरुआत 2010 में हुई थी और 2012 में इस शॉपिंग कंपनी की शुरुआत हुई! इस ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी का मुख्यालय नई दिल्ली में है! 

Application NameSnapdeal Shopping App
अभी तक Playstore पर डाउनलोड 10Cr+ Downloads
Reviews4.5 ⭐ (Star)
उपलब्धताAndroid 5.0 and up
Playstore पर Reviews24L Reviews
Offered bySnapdeal LTD.
App Size25 MB
Official WebsiteSnapdeal.com

Snapdeal ऐप से आप अलग अलग कैटेगिरी की शॉपिंग कर सकते हैं! आज के समय में इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से करीब 10 करोड़ से अधिक डाउनलोड कर चुके हैं! आप स्नेपडील कम्पनी की वेबसाइट में जाकर भी शॉपिंग कर सकते हैं! 

9.) Nykaa Shopping App

Nykaa एक ऐसा Shopping Platform हैं जहाँ से महिलाएं ऑनलाइन शॉपिंग कर सकती है! इस ऐप की शुरुआत 2012 में फाल्गुनी दम्पति ने की थी! Nykaa कंपनी का मुख्य फोकस फैशन के प्रोड्कट को लॉन्च करना और ऑनलाइन सेल करना है!

Application NameNykaa Shopping App
अभी तक Playstore पर डाउनलोड 2Cr+ Downloads
Reviews4.6 ⭐ (Star)
उपलब्धताAndroid 5.0 and up
Playstore पर Reviews10L Reviews
Offered byNykaa.com
App Size21 MB
Official WebsiteNykaa.com

इस मोबाइल ऐप को महिलाएं गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है! आप Nykaa ऐप को नीचे दिए गए लिंक में क्लिक करके भी Download कर सकते हैं! 

10.) Shopclues Bazaar शॉपिंग ऐप

Shopclues ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी एक भारतीय कंपनी है! इस कंपनी के संस्थापक, संजय सेठी, संदीप अग्रवाल और राधिका अग्रवाल हैं! 

Shopclues से आप घर बैठे विभिन्न प्रकार के इलेट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स, फैशनबल डिजाइनर कपड़े, किचन के सामान और डेली घरेलू उपयोग से जुड़ी चीजे खरीद सकते हैं! 

Application NameShopclues Bazaar Shopping App
अभी तक Playstore पर डाउनलोड 6Cr+ Downloads
Reviews3.4⭐ (Star)
उपलब्धताAndroid 5.1 and up
Playstore पर Reviews7L Reviews
Offered byShopclues
App Size13 MB
Official WebsiteShopclues.com

आज के समय में इस 5 करोड़ से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं और अगर रेटिंग की बात करें तो गूगल प्ले स्टोर में ग्राहकों द्वार इसे 3.8 रेटिंग दी गयी है! Shopclus से कोई प्रोडक्ट खरीदने पर कैश बैक और ऑनलाइन पेमेंट जैसी सुविधाएं ग्राहकों को मिल जाती हैं! 

11.) Bigbasket मोबाइल एप 

Bigbasket एक भारतीय कंपनी है! 2013 मेंर इस एप को गूगल प्ले स्टोर में लॉन्च किया गया! भारत के 25 से अधिक बड़े शहरो में बिगबास्केट अपनी सर्विस प्रोवाइड कर रहा है!

Application NameBigbasket & Grocery App
अभी तक Playstore पर डाउनलोड 2Cr+ Downloads
Reviews4.5⭐ (Star)
उपलब्धताAndroid 5.1 and up
Playstore पर Reviews8L Reviews
Offered byBigbasket.com
App Size29 MB
Official WebsiteBigbasket.com

Bigbasket 8 से अधिक अलग अलग भाषाओँ में उपलब्ध है! आप इस Mobile App से कपडे, खाने पिने का सामान और अन्य घरेलू जरूरत की चीजें ऑनलाइन खरीद सकते हैं! 

12.) Club Factory शॉपिंग एप 

इस मोबाइल एप की स्थापना 2014 में हुई थी! वैसे तो यह विदेशी एप है लेकिन इसका कई देशों में यूज किया जाता है! सस्ते सामान की शॉपिंग करने के लिए यह एप बड़ा ही लोकप्रिय है!

Application NameClub Factory App
अभी तक Playstore पर डाउनलोड 10L + Downloads
Reviews3.7⭐ (Star)
उपलब्धताAndroid 4.4 and up
Playstore पर Reviews5T Reviews
Offered byCF Platforms LTD.
App Size13 MB
Official Websiteclubfactory.website

इसमें आपको कई बार ऐसे ऑफर देखने को मिलेंगे जहाँ आपको 1 हजार का सामान 100 रूपये में भी मिल सकता है! 

13.) Swiggy मोबाइल एप से शॉपिंग 

वैसे तो स्विग्गी खाने आर्डर करने करने वाला एप है लेकिन इसमें आप खाना आर्डर करने के साथ साथ ग्रॉसरी का सामान भी शॉपिंग कर सकते हैं! यहाँ पर आपको छूट कूपन प्रोवाइड किये जाते हैं जिसमें आपको प्रति आर्डर में 80 रूपये तक की छूट मिल सकती है!

Application NameSwiggy food & Grocery delivery
अभी तक Playstore पर डाउनलोड 10Cr + Downloads
Reviews4.4⭐ (Star)
उपलब्धताAndroid 6.0 and up
Playstore पर Reviews65L Reviews
Offered bySwiggy
App Size40 MB
Official Websiteswiggy.com

यानि अगर कोई सामान आप 160 का मंगाते है तो आपको 80 रूपये ही पेमेंट करना होता है! तो आप अपने घर खाने पिने का सामान इस एप से आर्डर कर सकते हैं! 

14.) Cred Mobile App 

इस मोबाइल एप में आप अपने क्रेडिट कार्ड को एड कर सकते हैं जिससे आपको कार्ड की जानकारी समय समय पर मिल जाती है! जैसे अगर आपका कार्ड का बिल जनरेट हो जाता है तो Cred Mobile App में आपको कार्ड ड्यू अमाउंट के साथ साथ कार्ड स्टेटमेंट भी ऐप में दिखा देता है! 

Application NameCred Mobile App 
अभी तक Playstore पर डाउनलोड 2Cr + Downloads
Reviews4.8⭐ (Star)
उपलब्धताAndroid 5.0 and up
Playstore पर Reviews15L Reviews
Offered byDreamplug Technologies private Ltd.
App Size63 MB
Updated on 12 Sep – 2023
Official Websitecred.club

इसके साथ ही आप इस ऐप के डैशबोर्ड में नीचे की तरफ देखेंगे तो दायीं ओर आपको शॉपिंग ऑप्शन मिल जायेगा! इस ऑप्शन में जाकर आप अलग अलग तरीके की शॉपिंग कर सकते हैं! आपको अलग अलग तरह के ऑफर भी इस ऐप में देखने को मिल जाते है! 

15.) Limeroad – online shopping app

लाइमरोड भारत का लोकप्रिय और फेमस शॉपिंग प्लेटफार्म  में से एक है  है जिसे 2012 में सुचि मुखर्जी, मनीष सक्सेना और अंकुश मेहरा ने बनाया। इसके बाद 2014 में लाइमरोड मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च किया गया। 

इस वेबसाइट या एप्लीकेशन में आप सभी प्रकार के ऑउटफिट, फुटवियर, मेकअप अक्सेसरीज़, होम डेकोरेशन मटेरियल आदि खरीद सकते है। 

ऑफर के साथ डिज़ाइनर साड़ियां और वेस्टर्न ड्रेस खरीद सकते है। लाइमरोड भी अन्य इ कॉमर्स कंपनियों को कॉम्पिटे करता है

Application NameLimeroad – online shopping app
अभी तक Playstore पर डाउनलोड 5Cr + Downloads
Reviews4.2⭐ (Star)
उपलब्धताAndroid 5.0 and up
Playstore पर Reviews4L Reviews
Offered byLimeRoad.com – lifestyles & trends
App Size10 MB
Official WebsiteLimeroad. com
Updated on 12 Sep – 2023

इसमें आपको अन्य शॉपिंग एप्लीकेशन के सामान 7 दिनों का रिटर्न/एक्सचेंज पालिसी मिल जाती है! इसमें आप विश्वास के साथ बहुत अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट्स को buy कर सकते है।

ऑनलाइन शॉपिंग करते समय ध्यान रखने वाली बातें 

  • अगर आप को महँगी चीज जैसे मोबाइल, टीवी, लैपटॉप इत्यादि ऑनलाइन खरीद रहे हैं तो उसकी कीमत और उसके फीचर्स अच्छे से जान लें! आप अलग अलग वेबसाइट या शॉपिंग ऐप में जाकर भी प्रोडक्ट को कम्पेयर कर सकते हैं! 
  • ऑनलाइन प्रोडक्ट को खरीदते समय आप रिव्यू और रेटिंग जरूर चेक कर लें उसके बाद तय कीजिये की आपको वह प्रोडक्ट लेना है कि नहीं! 
  • शॉपिंग करते समय प्रोडक्ट की रिर्टन करने पॉलिसी, वारंटी और गारंटी दोनों चेक कर लें जिससे आपको बाद में दिक्कत ना हो! 
  • अगर आप किसी वेबसाइट में ऑनलाइन खरीददारी कर रहे हैं तो वेबसाइट सिक्योर है या नहीं यह जरूर जांच ले! अगर शॉपिंग वेबसाइट के लिंक में https है तो वेबसाइट सिक्योर है आप शॉपिंग कर सकते है! 
  • जब भी आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो ऐप में शॉपिंग वेबसाइट में अपनी किसी भी प्रकार की जानकारी को सेव ना करें! कई लोग पासवर्ड डालते समय Save ऑप्शन में क्लिक कर देते हैं आप ऐसा बिलकुल भी ना करें! 

FAQ – Online Shopping Karne Wala App

Q1. क्या ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले मोबाइल ऐप्स असली होते हैं?

Ans: जी हाँ, ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले मोबाइल ऐप्स असली होते हैं। यह मोबाइल ऐप्स वास्तव में ऑनलाइन शॉपिंग करना बहुत आसान बना देते है। इन एप्लीकेशन के माध्यम से आप घर बैठे अपने पसंदीदा विभिन्न आइटम खरीद सकते है और अच्छे खासे प्राइज में आप आइटम buy कर सकते है। घर बैठे आपके द्वारा दी गई पते पर डिलीवर किए जाते हैं। इसलिए, आप ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले मोबाइल ऐप्स का उपयोग करके आराम से अपनी खरीदारी कर सकते हैं।

Q2. ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले मोबाइल ऐप्स को सुरक्षित कैसे रखें?

Ans: ऑनलाइन शॉपिंग मोबाइल ऐप्स को सुरक्षित करने के कई तरीके हैं। जैसे:
हमेशा वैरिफ़िएड एप्लीकेशन डाउनलोड करें और नई अपडेट्स को इनस्टॉल करें!
एक अच्छा एंटीवायरस एप्लिकेशन डाउनलोड करें और नए एप्लिकेशन और सॉफ़्टवेयर स्कैन करें।
जब भी आप अपने खाते में लॉग इन करें, एक मजबूत पासवर्ड का उपयोग करें जो सुरक्षा के लिए याद रखने में आसान हो। टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन का उपयोग करें!
जब भी आप ऑनलाइन खरीदारी करें, सुनिश्चित करें कि आप एक सुरक्षित नेटवर्क का उपयोग कर रहे हैं। सार्वजनिक वाई-फाई का उपयोग करने से बचें क्योंकि यह सुरक्षित नहीं है।

Q3. क्या ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले मोबाइल ऐप्स में डील्स और ऑफर्स उपलब्ध होते हैं?

Ans: जी हाँ, ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले मोबाइल ऐप्स में बहुत सारी डील्स और ऑफर्स उपलब्ध होते हैं। आजकल ऑनलाइन शॉपिंग बढ़ती तेजी के कारण, बड़े ई-कॉमर्स कंपनियों और अन्य ऑनलाइन विक्रेताओं द्वारा नियमित रूप से विभिन्न डील्स, ऑफर्स और छूट प्रदान की जाती है।
ये डील्स और ऑफर्स आमतौर पर विभिन्न प्रकार की होती हैं, जैसे कि फ्लैट डिस्काउंट, कैशबैक, कूपन कोड, नि: शुल्क शिपिंग, इत्यादि। आप अपने पसंद के वस्तुओं की खरीदारी करते समय इन डील्स और ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं और खरीदारी के दौरान पैसे बचा सकते हैं।

Conclusion

तो इस पोस्ट में हमने Online Shopping Karne Wala App के बारे में जाना! आप इन सभी ऐप को गूगल प्लेस स्टोर में जाकर डाउनलोड कर सकते हैं! आप ऑनलाइन शॉपिंग डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग व फिर यूपीआई पेमेंट से कर सकते हैं! 

आप हमारे इस पोस्ट(Best 15+ Online Shopping apps) को अपन दोस्तों को शेयर जरूर कीजिये! यह पोस्ट आपको कैसा लगा कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं!

हमें ख़ुशी हो रही है की आपने हमारा यह पोस्ट अंत तक पढ़ा इसके लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद! 

1 thought on “Best 15+ Online Shopping करने वाला Mobile Apps (सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग 2023)”

Leave a Comment