4.3/5 - (3 votes)

नमस्कार दोस्तों, यदि आप भी हमारी तरह गाना सुनने के शौक़ीन है तो इस लेख में हम आपके लिए Free Song Download Karne Wala App की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं! जिनसे आप ऑनलाइन कोई भी Song का मजा ले सकते हैं! साथ ही यदि आपको Song Download Karna Hai. तो आज का हमारा यह हिंदी लेख आपके लिए ही है!

आज के समय में हर किसी को म्यूजिक सुनना पसंद होता है लेकिन Internet में कभी कभी अपने पसंदीदा गाने को ढूढ़ना और फिर फ्री में डाउनलोड करना अपने आप में काफी मुश्किल और टाइम Consuming होता है!

अगर कभी आप Free Bollywood Song Download करना चाहते है लेकिन इंटरनेट में गाने का नाम डालकर खोजते रहने के बावजूद गाना सर्च करने में असमर्थ होते है तो कोई बात नहीं आज का यह ब्लॉग आपके इस परेशानी से आपको निकलने वाला है!

दोस्तों, आपको बता दे की आज के समय में कई ऐसे फ्री सांग डाउनलोड करने वाले मोबाइल एप (Free Song Download Karne Wala App) मौजूद हैं जिन्हें इनस्टॉल करके आप बिलकुल फ्री में बॉलीवुड, हॉलीवुड या फिर लोकल Song Download कर सकते हैं और Online भी सुन सकते हैं!

और एक बात ये भी है की आपको गूगल प्ले स्टोर में वैसे कई सारे Free Song Download Karne Wala App मिल जायेंगे लेकिन सभी एप फ्री में काम नहीं करते हैं! 

इसलिए आज के इस पोस्ट में हम Free Song Download Karne Wala App के बारे में जानने वाले हैं जिनसे आप बिना किसी दिक्कत परेशानी के नए और पुराने Bollywood Song Download कर सकते है! 

Free Song Download Karne Wala App

Latest HD 4k Bollywood Hindi Movies Download

फ्री में गाने डाउनलोड करने वाले ऐप की लिस्ट – Free Songs Download Krne wala App

जब भी आप किसी भी Song को इंटरनेट में नाम डालकर खोजते हैं तो रिजल्ट में आपको या तो Bollywood Song Review मिलता है या फिर Download करने का लंबा प्रोसेस!

इसलिए हम आपको सजेस्ट करते हैं कि कम समय में Bollywood Song Download करने के लिए आपको इन सभी मोबाइल एप को यूज जरूर करना चाहिए! 

01. Gaana Hindi Song Music App | सबसे बड़िया गाना सुनने वाला ऐप

यह एक ऐसा मोबाइल एप है जिसमें आप Online और Offline दोनों तरह से गाना सुन सकते हैं! इस मोबाइल एप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं! इसमें आप फ्री में म्यूजिक सुन सकते हैं! 

इस मोबाइल एप का एक वर्जन Gana+ पेड म्यूजिक एप है! इसमें आपको ऑनलाइन पेमेंट करनी होती है! Gaana Hindi Song Music App को अभ तक 10 करोड़ से अधिक लोग हैं! आप इसे निचे दिए गए लिंक में जानकर भी डाउनलोड कर सकते हैं! 

02. Wynk Music App | बेस्ट बॉलीवुड गाना ऐप

वैंक म्यूजिक एप एक ऐसा एप है जिसमें आप फ्री में म्यूजिक सुन भी सकते हैं और Best Bollywood Song को Caller Tune भी लगा सकते हैं! हैं ना ये कमाल का एप जिसमें आपको Caller Tune के लिए कोई भी पैसा नहीं देना होता है! यह एप अलग अलग भाषाओँ में म्यूजिक उपलब्ध कराता है! 

Wynk Music App एयरटेल द्वारा बनाया गया म्यूजिक एप है! आप Songs Download करके ऑनलाइन सुन सकते हैं!

गूगल प्ले स्टोर से इस एप को अभी तक 80 मिलियन से अधिक लोड Download कर चुके हैं! आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इस एप को डाउनलोड कर सकते हैं!

03. MI Music App | फ्री में गाना डाउनलोड करने वाला ऐप

MI Music App को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं! 2018 में Xiaomi ने MI Music App और Mi Video App को लॉन्च किया था! इस मोबाइल एप में आप फ्री में म्यूजिक और वीडियो देख और सुन सकते हैं! 

Free Song Download Karne Wala App

MI Music App में Bollywood Song के साथ साथ आप 13 अलग अलग भाषाओँ में म्यूजिक सुन सकते हैं!

रेडियो चैनल भी इस एप में उपलब्ध हैं! इस एप में आप फ्री में 20 गाने डाउनलोड कर सकते हैं और ऑनलाइन फ्री में सांग अनलिमिटेड सुन सकते हैं!

अधिक गाने डाउनलोड करने के लिए आप इस एप में सब्सक्रिप्शन लेना होता है! अधिकतर Xiaomi के मोबाइल एप में इस एप को अधिक यूज किया जाता है! 

04. Spotify Music and Podcasts | फ्री में गाना सुनने वाला ऐप

स्पॉटीफी म्यूजिक एप एक ऐसा एप है जिसमें आप जैसा मर्जी म्यूजिक चाहें आप सुन सकते हैं! यह बहुत तेजी से पॉपुलर होता जा रहा है! अभी तक इस एप को 350 मिलियन से अधिक लोग इसे डाउनलोड कर चुके हैं!

इस एप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं! अपने मोबाइल नंबर के माध्यम से इस एप में अकाउंट बना लें और Sign Up कर लें! आप इसमें Podcast, New Releases, Live Events और भी बहुत कुछ सुन सकते हैं! 

इसमें आप फ्री में म्यूजिक सुन सकते हैं लेकिन डाउनलोड करने के लिए आपको कुछ प्रीमियम पे करना पड़ता है! जिसमें आप 5 डिवाइस में 10 हजार तक गाने डाउनलोड कर सकते हैं! Spotify की औडियो क्वालिटी बहुत ही अच्छी है!

Free Bollywood Song सुनने और Download करने के लिए आप इंटरनेट पर सीधे भी सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं!

लेकिन म्यूजिक सुनने के लिए एप का इस्तेमाल करने से आपको फेवरेट Bollywood Singer को सर्च करने में आसानी हो जाती है और Song Playlist भी एक ही एप में मिल जाती है! 

05. यूट्यूब मोबाइल एप | बिलकुल फ्री में गाना सुनने वाला ऐप

यूट्यूब से आप गाने फ्री में सुन और डाउनलोड कर सकते हैं! यहाँ पर आप उपलब्ध वीडियो और गाने सब डाउनलोड कर सकते हैं!

आप कोई भी मूवी या फिर सांग प्लेस्लिस्ट को डाउनलोड करके बिना इंटरनेट के भी सुन सकते हैं! जब भी आप यूट्यूब चैनल में कोई भी सांग डाउनलोड करते हैं तो आपको इंटरनेट की जरुरत होती है लेकिन यहाँ पर आपको कोई पैसे नहीं देने होते हैं! 

FAQs: गाना डाउनलोड करने वाले एप्स से संबधित सवाल

Q 1. फ्री में गाने कैसे डाउनलोड कैसे करें?

Ans. फ्री में गाने डाउनलोड करने के लिए आपके पास इंटरनेट का होना जरुरी है! लोकप्रिय साईट से आप गाने डाउनलोड कर सकते हैं कई ऐसे मोबाइल ऐप हैं जिनसे आप गाने डाउनलोड कर सकते हैं! यूट्यूब से भी आप फ्री में गाने डाउनलोड कर सकते हैं! 

Q 2. गाने को डाउनलोड कैसे करें? 

Ans . गाने डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले gana.com में विजिट कीजिये! अपनी पसंद का गाना सर्च ऑप्शन में जाकर खोजिये और Download ऑप्शन में जाकर डाउनलोड कर लीजिये! 

Q 3. यूट्यूब से फ्री में गाने कैसे डाउनलोड कैसे करें? 

Ans. यूट्यूब में जब भी आप गाने डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप सबसे पहले गाने को प्ले कीजिये! सामने आपको Download का ऑप्शन भी दिख जायेगा आप उस ऑप्शन में जाकर गाने को डाउनलोड कर सकते हैं! 

Q 4. फोन पर म्यूजिक डाउनलोड कैसे करें?

Ans. आप किसी भी फ्री में गाने डाउनलोड करने वाले ऐप को डाउनलोड कर लीजिये या फिर गूगल प्ले स्टोर से इनस्टॉल कर लीजिये! इनस्टॉल करने के बाद ऐप से गाने म्यूजिक को डाउनलोड कर सकते हैं!  

Conclusion | फ्री में गाना डाउनलोड करने वाला ऐप

तो आज के इस हिन्दी लेख में हमने अपने smartphone में ही बिना पैसे दिये यानी की बिलकुल फ्री में गाना डाउनलोड करने वाला ऐप की लिस्ट के बारे मे बताया! जिनसे आप बिना इंटरनेट के भी गाने सुन सकते है!

हमें उम्मीद है अब आपकी Free Song Download Karne Wala App की तलाश पूरी हो चुकी होगी! साथ ही यदि आप किसी और मोबाइल ऐप को अपने फोन में गाना download करने के लिए उपयोग करते है तो हमे कमेंट करके जरूर बताए!

आपको हमारी यह जानकारी कैसी लगी हमें यह भी कमेंट करके जरूर बताएं! आप हमारे इस पोस्ट को सभी सोशल साइड में शेयर जरूर करें!  

इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया!

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!