नमस्कार दोस्तों आज के इस हिंदी ब्लॉग में हम NCC Full Form, एनसीसी क्या होता है? (NCC Kya hai) और NCC कैसे Join करें? के बारे में आपको विस्तार से जानने वाले है! इसके साथ ही हम एनसीसी से संबंधित अन्य जानकारी जैसे एनसीसी का गीत, मोटो, एनसीसी का उद्देश्य और NCC के लिए आवश्यक शैक्षिक योग्यता के बारे में भी जानेंगे!
अक्सर बहुत छात्रों को इस कैडेट कोर को ज्वाइन करने का बहुत जूनून होता है! जो अपने देश सेवा के प्रति छात्र की भक्ति और उत्साह को दर्शाता है!
जो छात्र देश सेवा में अपना योगदान देना चाहते है और देशभक्ति का प्रेम भाव रखते है तो विद्यालयो या कॉलेजो में एनसीसी में प्रतिभाग कर सैन्य परीक्षण प्राप्त कर सकते है!
चलिए अब NCC Full Form, एनसीसी क्या होता है? (NCC Kya hai) और NCC कैसे Join करें? साथ ही एनसीसी के नियम क्या है और NCC Certificate (एनसीसी प्रमाणपत्र) कौन – कौन से होते है? के बारे में जान लेते है!

विषय - सूची
एनसीसी फुल फॉर्म – NCC Full Form
NCC Full Form: एनसीसी का फुल फॉर्म National Cadet Core (नेशनल कैडेट कोर) होता है!
NCC Full Form इन Hindi: एनसीसी का हिंदी में पूरा नाम यानी की फुल फॉर्म राष्ट्रीय छात्र सेना या राष्ट्रीय कैडेट कोर के होता है!
एनसीसी (NCC) के अन्य फुल फॉर्म
Country | NCC Full Form | Related to |
---|---|---|
NCC Full Form in Canada | National Capital Commission | Region |
NCC Full Form in United States | National Community Church | Organizations |
NCC Full Form in United Kingdom | Newcastle City Council | Culture Religion & Spirituality |
NCC Full Form in Japan | Nunawading Christian College | Business & Corporations |
एनसीसी क्या है – NCC kya hai in Hindi
NCC Kya Hai: एनसीसी यानि की राष्ट्रिय कैडेट कोर भारत सशस्त्र बलों की एक युवा साखा है जो राष्ट्रीय तौर पर एक स्वैच्छिक संगठन के रूप में प्रसिद्ध है! एनसीसी के तहत देश के लगभग सभी विद्यालयों, कॉलेजो और यूनिवर्सिटी में NCC कैडेट की भर्ती करवाई जाती है!
भारत देश में एनसीसी का गठन 1950 के अधिनियम के रूप में किया गया! NCC का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है! भारत देश में एनसीसी दिवस नवंबर के चौथे रविवार को मनाया जाता है!
इस NCC संगठन में विद्यालयों में छात्रों को सशस्त्र सेना के बारे में बताया जाता है और सैन्य परीक्षण प्रदान किया जाता है! छात्रों को आत्मनिर्भर बनाया जाता है!
एनसीसी में कैडेट्स को अलग अलग समय पर आयोजित किये जाने वाले NCC कैंप में प्रतिभाग करना होता है जिसमे छात्रों देश के कानून नियमो, अनुशासन और आर्मी ट्रेनिंग दी जाती है!
महत्वपूर्ण जानकारी:
NCC के झंडे में लाल रंग थल सेना, गहरा और हल्का नीला रंग वायुसेना का प्रतीक माना जाता है! इसके अलावा झंडे में कमल का फूल 17 राज्यों निदेशालयों का प्रतीक माना जाता है!
एनसीसी कैडेट्स को तीन स्कन्धों (पक्षों) में बांटा गया है!
- थल सेना
- जल सेना
- वायु सेना
एनसीसी का उद्देश्य क्या है?
नेशनल कैडेट कोर का प्रमुख उद्देश्य देश के युवा को जागृत करना तथा देशभक्ति के प्रति उनमे जूनून लाना! इसके अलावा देश में एनसीसी के गठन करने के कई अलग अलग उद्देश्य है! जो इस प्रकार निम्न है!
- देश में युवा नागरिको में देशभक्ति, अनुशासन, भाई – चारे और साहस की भावना को विकसित करना!
- युवाओं को देश की सेवा के प्रति प्रेरित करना!
- देश के युवाओ में धर्मनिरपेक्षता, नेतृत्व तथा निस्वार्थ भाव का प्रसार करना!
- प्रशिक्षित छात्रों का संघटन का निर्माण कर मानव संसाधन तैयार करना तथा जीवन के मार्ग में नेतृत्व प्रदान करना!
- एक बेहतरीन सम्मानजनक चरित्र बनाने हेतु छात्रों को प्रोत्साहित करना!
एनसीसी का मोटो क्या है?
नेशनल कैडेट कोर का मोटो यानि की आदर्श वाक्य “एकता और अनुशासन” है जिसको अंग्रेजी भाषा में Unity and Discipline के रूप में जाना जाता है!
एनसीसी के लिए आवश्यक शैक्षिक योग्यता क्या है?
NCC में भर्ती होने के लिए छात्र के लिए निम्न शैक्षिक योग्यता निर्धारित की गयी है! जो इस प्रकार है!
- एनसीसी में आवेदन करने के लिए छात्र को किसी भी स्कूल या किसी भी एजुकेशन इंस्टिट्यूट से पढाई कर रहा हो!
- अभ्यर्थी भारत का नागरिक हो!
- शारीरिक रूप से छात्र स्वस्थ होना चाहिए !
- जूनियर विंग में आवेदन करने के लिए छात्र की आयु 12 से 18 वर्ष बीच हो!
- सीनियर विंग के लिए उम्र 26 से कम हो!
- जूनियर और सीनियर विंग में एनरोलमेंट की समय अवधि अलग अलग होता है! को जूनियर में 2 वर्ष तथा सीनियर में 3 वर्ष होता है!
एनसीसी गीत क्या है?
नेशनल कैडेट कोर गीत जिसे लेखक सुदर्शन फकीर द्वारा लिखा गया! इस गान का मुख्य उद्देश्य एनसीसी केडेट्स के मन से भेदभाव की गलत भावना को दूर कर सबको एकजुट रहना अर्थात एकता का मार्ग दिखाना है!
यह एनसीसी गीत ‘हम सब भारतीय है जो एकता के भाव को दर्शाता है और देशभक्ति के प्रति प्रेम और शक्ति को बताता है!
एनसीसी गीत के बोल इस प्रकार निम्न है:
हम सब भारतीय हैं, हम सब भारतीय हैं.
अपनी मंज़िल एक है, हा हा हा एक है, हो हो हो एक है.
हम सब भारतीय हैं.
कश्मीर की धरती रानी है, सरताज हिमालय है,
सदियों से हमने इस को अपने खून से पाला है.
देश की रक्षा की खातिर हम शमशीर उठा लेंगे,
हम शमशीर उठा लेंगे.
बिखरे-बिखरे तारे हैं हम, लेकिन झिलमिल एक है,
हा हा हा एक है, हो हो हो एक है,
हम सब भारतीय है.
मंदिर, गुरूद्वारे भी हैं यहाँ, और मस्जिद भी है यहाँ,
गिरिजा का है घड़ियाल कहीं मुल्ला की कहीं है अजां
एक ही अपना राम हैं, एक ही अल्लाह ताला है,
एक ही अल्लाह ताला हैं.
रंग बिरंगे दीपक हैं हम, लेकिन जगमग एक है,
हा हा हा एक है, हो हो हो एक है.
हम सब भारतीय हैं, हम सब भारतीय हैं
एनसीसी Join (ज्वाइन) कैसे करें?
कोई भी छात्र अपनी इच्छानुसार एनसीसी Join कर सकते है! पुरे भारत देश में एनसीसी की 788 टुकडियां हैं, जिनमें से 61 वायु सेना की 60 नौ सेना की और सबसे अधिक 667 थल सेना की है|
एनसीसी के लिए शिक्षण सस्थानो द्वारा छात्रों का चयन किया जाता है! एनसीसी में तीन डिवीज़न होते है इसके आधार पर एनसीसी कैडेट्स का चयन किया जाता है!
- जूनियर डिवीज़न में नौ से दस कक्षा के छात्र एनसीसी में प्रतिभाग कर सकते है
- सीनियर डिवीज़न में हाईस्कूल में पढाई कर रहे छात्र एनसीसी के लिए चुने जाते है!
- महिला डिवीज़न में छात्राओं को एनसीसी कैडेट्स के रूप में चुना जाता है!
NCC Certificate (एनसीसी प्रमाणपत्र) कौन – कौन से होते है?
जब कोई छात्र एनसीसी को ज्वाइन करता है! इसमें एनसीसी समय अवधि पूरा होने तक कैडेट्स को तीन अलग अलग एनसीसी सर्टिफिकेट से सम्मानित किया जाता है!
एनसीसी कैडेट्स को तीन सर्टिफिकेट्स (A, B, C) दिए जाते है! चलिए जान लेते है एनसीसी के तहत छात्र को दिए जाने वाले certificates के बारे में!
एनसीसी ‘ए’ सर्टिफिकेट – NCC ‘A’ Certificate
NCC में जेडी/ जेडब्लू कैडेट्स को कक्षा 8 और 9 में दिया जाता है! नवीं कक्षा के बाद यह सर्टिफिकेट प्राप्त नहीं किया जाता है!
एनसीसी ‘ए’ सर्टिफिकेट के लिए कैडेट्स के पहले और दूसरे वर्ष के पाठ्यक्रम में कम से कम 75% उपस्थिति अनिवार्य है!
कैडेट द्वारा परीक्षा से पहले एक एनुअल ट्रेनिंग कैंप में प्रशिक्षण लेना अनिवार्य है!
एनसीसी ‘बी’ सर्टिफिकेट – NCC ‘B’ Certificate
यह एनसीसी सर्टिफिकेट सीनियर डिवीज़न / सीनियर विंग्स के कैडेट्स को दिया जाता है! यह सर्टिफिकेट दसवीं और डिग्री करने वाले छात्रों को दिया जाता है!
एनसीसी सर्टिफिकेट ‘ए’ प्राप्त करने के बाद ही कैडेट्स को सर्टिफिकेट ‘बी’ दिया जाता है! यह सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए छात्रों को वार्षिक ट्रैंनिंग कैंप / शिविर में प्रशिक्षण लेना अनिवार्य है!
एनसीसी ‘सी’ सर्टिफिकेट – NCC ‘C’ Cerficate
एनसीसी में उच्च स्तर का प्रमाणपत्र एनसीसी ‘सी’ सर्टिफिकेट होता है! इस सर्टिफिकेट को एनसीसी प्रशिक्षण के तीसरे वर्ष में कैडेट्स को दिया जाता है!
इस सर्टिफिकेट के लिए कैडेट ने दो वार्षिक प्रशिक्षण शिविरों या एक वार्षिक प्रशिक्षण शिविर लिया हो!
अग्निवीर योजना के तहत दी जाएगी छूट
अग्निवीर योजना के तहत एनसीसी कैडेटों को बोनस अंक दिए जायेंगे! राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरुबीरपाल सिंह ने इस बात को कहा है!
एनसीसी के अधिकारी कैडेट्स के बीच जाकर उन्हें इस योजना की विस्तृत जानकारी देंगे और साथ में उन्हें इसके फायदे के बारे में भी समझाएंगे!
ग्वालियर में एनसीसी महिला अधिकारियों की दीक्षांत परेड में हिस्सा लेने के बाद लेफ्टिनेंट जनरल गुरुबीरपाल सिंह ने मीडिया कर्मियों से यह बात कही! उन्होंने कहा कि भारतीय सेनाओं में ‘अग्निपथ’ योजना के जरिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है!
एनसीसी करने के फायदे – Benefits of NCC in Hindi
चलिए जान लेते है एनसीसी करने के फायदे जो इस प्रकार निम्न है:
- इसमें ट्रेनिंग या कैंप के दौरान छात्रों को मानसिक, शारीरिक रूप से मजबूत बनाया जाता है! जो छात्र आर्मी ज्वाइन करना चाहते है उनके लिए तो NCC बहुत ही लाभकारी साबित होता है!
- एनसीसी कैंप में छात्रों को पैराग्लाइडिंग, शारीरिक परीक्षण और फर्स्ट एड से संबंधित सभी जानकारिया प्रदान की जाती है!
- आपातकालीन प्रबंधन के बारे में बताया जाता है! इसके साथ ही यह बताया जाता है की कभी भी आपातकाल में बचने के लिए क्या क्या उपाय किये जा सकते है!
- जल, थल और वायु सेना में भर्ती होने पर एनसीसी सी सर्टिफिकेट धारको को आरक्षण के रूप में 6 से 10 अंक बोनस दिए जाते है!
- NCC कैडेट्स को सरकार द्वारा छात्रवृति प्रदान की जाती है जिससे छात्रों को पढाई के लिए कुछ आर्थिक सहायता मिल जाती है!
- NCC में भर्ती होने के बाद छात्रों को कैंप के दौरान नए नए स्थानों पर घूमने का अवसर मिलता है! जिसमे छात्रों को माउंटेन ट्रैकिंग, स्काई डाइविंग सिखने का मौका मिल जाता है!
- एनसीसी ‘सी’ सर्टिफिकेट प्राप्त करने के बाद छात्र को एसएससी परीक्षा में भी 10 अंक बोनस, ‘बी’ सर्टिफिकेट होने पर 6 अंक और ‘ए’ सर्टिफिकेट होने पर 4 अंक मिलते है!
- पुलिस में भर्ती होने पर भी एनसीसी ‘सी’ सर्टिफिकेट धारको को आरक्षण दिया जाता है!
एनसीसी के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल – NCC FAQ in Hindi
Q1. एनसीसी का पूरा नाम क्या है?
Ans. एनसीसी का पूरा नाम नेशनल कैडेट कोर है जिसे NCC के रूप में जाना जाता है!
Q2. एनसीसी के प्रथम निर्देशक कौन थे?
Ans. NCC के प्रथम निदेशक गोपाल गुरुनाथ बेवूर थे!
Q3. एनसीसी गान के रचियता कौन है!
Ans. एनसीसी गान के रचियता सुदर्शन फ़ाकिर है!
Q4. एनसीसी का उद्देश्य क्या है?
Ans. NCC का उद्देश्य छात्र छात्राओं में एकता और अनुशासन की भावना पैदा करना है।एनसीसी सर्टिफिक
Q5. नेशनल कैडेट कोर को हिंदी में क्या बोलते हैं?
Ans. National cadets crops को हिंदी में राष्ट्रीय राष्ट्रीय छात्र दल या राष्ट्रिय कैडेट कोर बोलते है!
निष्कर्ष- Conclusion
आज के इस हिंदी आर्टिकल से हमने NCC Full Form, एनसीसी क्या होता है? (NCC Kya hai) और NCC कैसे Join करें? के बारे में आपको विस्तार से बताया! इसकी साथ ही हमने एनसीसी से संबंधित अन्य जानकारी जैसे एनसीसी का गीत, मोटो, एनसीसी का उद्देश्य और NCC के लिए आवश्यक शैक्षिक के बारे में जाना!
उम्मीद है आपको इस पोस्ट से एनसीसी के बारे में बहुत कुछ पढ़ने और जानने को मिला होगा! यदि जो छात्र एनसीसी ज्वाइन करना चाहते है उन सब के लिए यह पोस्ट बहुत Informational है!
आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी, हमें कमेंट सेशन में जरूर बताये! पोस्ट को अपना एक लाइक जरूर दें! और इस पोस्ट को अपने Social Side (Facebook, Instagram और WhatsApp) में Share जरूर करें!
हमारी यह पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद!
स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें और अपनों का ख्याल रखें!