10+ BEST PF Check Karne Wala Apps (2023) | पीएफ चेक करने वाला ऐप्स

Spread the love
5/5 - (1 vote)

PF Check Karne Wala Apps – नमस्कार दोस्तों यदि आप नौकरी करते हैं और अपना पीएफ बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो अब आप अपने स्मार्टफोन से ही पीएफ चेक करने वाला ऐप्स से अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं!

इसलिए आज के इस लेख में हम आपको 10 से भी अधिक और गूगल प्ले स्टोर में आसानी से उपलब्ध PF (पीएफ) चेक करने वाले एप्स के बारे में बताने वाले हैं जिनसे आप अपने पीएफ अकाउंट में मौजूद धनराशि की जांच कर सकते हैं!

PF Check Karne Wala Apps

विषय - सूची

ईपीएफ़ओ क्या है? EPFO Kya Hai

EPFO ग्राहकों और किए गए वित्तीय लेनदेन की मात्रा के मामले में दुनिया के सबसे बड़े सामाजिक सुरक्षा संगठनों में से एक है! और आपको जानकर हैरानी होगी कि वर्तमान में EPFO अपने सदस्यों से संबंधित 24.77 करोड़ खातों (वार्षिक रिपोर्ट 2019-20) का रखरखाव अर्थात maintain करता है!

दरअसल Employees’ Provident Fund, 15 नवंबर, 1951 को कर्मचारी भविष्य निधि अध्यादेश की घोषणा के समय अस्तित्व में आया! और इसे Employees’ Provident Funds Act, 1952 को बदल कर लाया गया!

वर्ष 1952 में विधेयक संख्या 15 के तहत पूरे भारत में प्रतिष्ठानों और कंपनियों में काम कर रहे कर्मचारियों के लिए भविष्य निधि विधेयक को संसद में पेश किया गया था!

आपको बता दें कि, इसके तहत बनाए गए अधिनियम और योजनाओं को एक त्रि-पक्षीय बोर्ड द्वारा प्रशासित किया जाता है!

इस कमेटी को Central Board of Trustees या फिर कर्मचारी भविष्य निधि के रूप में भी जाना जाता है! इसमें सरकार के प्रतिनिधि केंद्र और राज्य दोनों के कर्मचारी शामिल होते हैं!

पीएफ चेक करने का आसान तरीका  | PF Check Karne Wale Apps 2023

वे लोग जो किसी भी संस्थान या फिर प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं उनके लिए संस्थान की ओर से PF यानी की provident fund की सुविधा दी जाती है! PF कर्मचारियों के लिए एक रिटायरमेंट सेविंग प्लान होती है!

इसके साथ ही यह कर्मचारी के लिए इमरजेंसी फंड का भी काम करती है! तो अगर आपको अचानक मेडिकल या बच्चों की पढ़ाई के लिए ज्यादा पैसों की जरूरत पड़ जाए तो आप PF fund का कुछ हिस्सा निकालकर इस्तेमाल कर सकते हैं!

दरअसल PF fund कर्मचारियों की सैलरी से कटता हैं! हर महीने सैलरी का कुछ हिस्सा PF के लिए काट लिया जाता हैं और जरूरत पड़ने पर या रिटायरमेंट के समय सारी धनराशि को इकट्ठा करके कर्मचारी को दे दिया जाता है!

वेतन का कुल इतना प्रतिशत जाता हैं PF में | टोटल सैलरी का 12 % की धन राशि

प्रत्येक कर्मचारी की टोटल सैलरी Basic+DA होती है! इसमें से लगभग 12 % की धन राशि काटकर उसके PF fund में जोड़ दिया जाता है, और कंपनी भी  इसमें अपनी ओर से 12% की राशि ब्याज के रूप में इसमें जोड़ती हैं!

इसका अर्थ यह हुआ कि employee provident fund organization में कर्मचारी के खाते में उसके मूल वेतन का कुल 24% पैसा जमा होता है! तो इसमें 8.33% Pension contribution में और 3.67 प्रतिशत PF contribution में जुड़ता हैं!

इसके अलावा कुल धनराशि  पर लगभग 8.5% का ब्याज भी दिया जाता है! PF के नियम उसी कंपनी पर लागू होते हैं जिस organization में 20 से ज्यादा कर्मचारी काम कर रहे होते हैं!

इसे भी पढ़े: कंपाउंडिंग क्या है? कंपाउंड इंटरेस्ट कैसे कैलकुलेट करते हैं?

EPFO की निगरानी में रखा जाता हैं PF Fund

Employee Provident Fund Organization यानी EPFO एक ऐसी ऑर्गेनाइजेशन है जो PF के सभी रिकॉर्ड को अपने पास रखती है! इसके लिए जिस भी कंपनी में 20 से अधिक कर्मचारी काम कर रहे हैं तो उसे EPFO में रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक होता है!

इसके बाद कंपनी से कर्मचारियों की डिटेल्स लेकर EPFO कर्मचारियों के अकाउंट से फंड काटती हैं उन्हे PF fund में जमा करती हैं और उन्हें संचालित करती हैं! साथ ही EPFO  PF के दावेदार सदस्यों को एक नंबर भी देती हैं!

यह नंबर बिल्कुल बैंक अकाउंट नंबर के जैसा होता है,उस नंबर से ही कर्मचारी की कंपनी, राज्य और खाते में बारे में सभी डिटेल्स को जाना जा सकता हैं!

EPFO का मेन ऑफिस दिल्ली में हैं, वही से  पूरे देश का PF फंड संचालित किया जाता है!

PF Balance चेक करने का तरीका | PF Check Karne Wale Apps

दरअसल, कई बार जब कर्मचारी किसी कारणवश नौकरी की जगह बदल रहे होते हैं, तो उन्हें अपनी PF धनराशि के बारे में कोई जानकारी नहीं होती है!

PF बैलेंस जानने के लिए साल भर में एक बार PF Statement दिया जाता हैं, जिसे पढ़कर सभी कर्मचारी अपना PF बैलेंस जान सकते हैं!

पीएफ चेक करने वाला नंबर

इसके अलावा यदि आपको पीएफ चेक करना है मोबाइल से तो EPFO द्वारा एक नंबर 01122901406 भी जारी किया गया हैं! इस पीएफ बैलेंस इंक्वायरी नंबर को आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में डायल करें!

डायल करने के बाद EPFO द्वारा आपको एक संदेश मिलेगा इस संदेश में ही सारी जानकारियाँ जैसे नाम, सदस्य आई डी, पीएफ नंबर, जन्मतिथि, ईपीएफ बैलेंस सब कुछ लिखकर आ जायेगा!

इसके अलावा आप EPFO की बेवसाइट https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाकर दूसरे तरीकों से भी अपने ईपीएफ एकाउंट बैलेंस के बारे में जान और पीएफ बैलेंस की जांच सकते हैं!

पीएफ चेक करने वाला ऐप्स | PF Check Karne Wala Apps

आज के समय में इंटरनेट बैंकिंग काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है कोई भी ऐसा बैंकिंग काम नहीं है जिसे आप अपने स्मार्टफोन से ऑपरेट नहीं कर सकते है! इसलिए फोन मे उप्ल्दब्ध मोबाइल Apps पीएफ चेक करने का आसान तरीका हैं!

तो यदि आपको अपने पीएफ बैलेंस की जांच या फिर पीएफ बैलेंस चेक करना है तो इस लेख में बताए गए पीएफ चेक करने वाले एप्स को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड करके घर बैठे बैठे PF fund का बैलेंस पता कर सकते हैं!

अगर आप PF बैलेंस जानने वाले Apps डाउनलोड करना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके बेहद काम आने वाली हैं! इस पोस्ट में हम आपको apps के साथ-साथ उसे इस्तेमाल करने का तरीका भी बताएंगे, जिससे आपको काफी आसानी होगी!

#1. UMANG application | पीएफ चेक करने वाला ऐप

दोस्तों, भारत सरकार द्वारा PF चेक करने के लिए Umang App बनाया गया है! यह एप्लिकेशन में आपको 21815 सेवाएं उपलब्ध कराता है और यह इतनी बड़ी संख्या में सेवाएं उपलब्ध कराने वाला यह एकमात्र ऐप है!

इस शानदार ऐप को प्ले स्टोर से बिल्कुल मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है! इसे 10 मिलियन से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं और यूज करते हैं!

UMANG App डाउनलोड करने के लिए प्रोसेस

  • सबसे पहले आपप्ले स्टोर में जाकर Umang app सर्च करें और डाउनलोड पर क्लिक करें!
  • उमंग ऐप डाउनलोड हो जाने के बाद इसे ओपन करें और Umang app का home page खोलें!
  • उमंग एप के Home page पर आपको log in और रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखाई देगा!
  • अब आप रजिस्ट्रेशन पर क्लिक कर सकते हैं, इसके वहां मांगी गई डिटेल mobile number भरे!
  • इसके बाद आगे बढ़ने पर आपको सर्च आईकॉन में जाकर EPFO search करना हैं!
  • EPFO सर्च करने के बाद आपको Screen पर PF से जुड़े हुए बहुत सारे ऑप्शन मिल जायेंगे!
  • तत्पश्चात Next step में आपको View Passbook वाला विकल्प चुनना हैं!
  • View passbook Option पर क्लिक करने के बाद UAD Number Fill करना होगा!
  • अब आपकी Screen पर आपके PF fund की पूरी डिटेल Open हो जाएगी!

इस तरह आप बहुत आसानी से पीएफ चेक करने वाले ऐप यानी कि umang app की सहायता से अपना PF बैलेंस पता कर सकते हैं!

#2. PF Balance, UAN, KYC Passbook application | पीएफ चेक करने वाला ऐप

यदि आप अपने PF फंड के बारे में एकदम सही और वास्तविक जानकारी चाहते हैं तो इसके लिए आप PF Balance, UAN, KYC Passbook की ले सकते हैं!

इस ऐप को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है! इस फ्री एंड्राइड ऐप को EPFO ऑर्गेनाइजेशन द्वारा संचालित किया जाता है! PF Balance, UAN, KYC Passbook application को डाउनलोड करने के कई लाभ है, इसमें आप अपना UAN Number भी Active करा सकते है!

PF Balance, UAN, KYC Passbook को डाउनलोड कैसे करें?

  • इपीएफ चेक करने वाले ऐप को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर में जाकर PF Balance, UAN, KYC Passbook सर्च करें और इसे अपने एंड्राइड मोबाइल में install करें!
  • App डाउनलोड हो जाने के बाद इसे open करें और इसके स्मार्टफोन के होम पेज पर जाए!
  • होम पेज में Search वाले आईकॉन पर क्लिक करके PF Passbook सर्च करें!
  • इसके आपके सामने जो पेज ओपन होगा उसमें अपना UAN Number और passbook enter करें!
  • UAN Number और passbook enter करते ही आपके सामने get passbook का option आयेगा!

क्लिक करते ही आपके सामने आपकी PF fund की सारी डिटेल आ जायेगी!

#3. PF Balance, EPF passbook claim | पीएफ चेक करने वाला एप्स 2023

PF करने के लिए EPFO द्वारा जो UAN Number दिया जाता हैं! उसी की सहायता से ग्राहक सब जगह से अपना PF बैलेंस पता कर सकते हैं! लेकिन आपको इस UAN Number को Activate कराना पड़ता हैं!

अगर UAN Number एक्टिव नहीं है तो PF बैलेंस जानने में समस्या होगी! इसीलिए आप PF Balance ,EPF passbook claim application की सहायता से UAN Number को भी एक्टिवेट कर सकते हैं!

पीएफ चेक करने के अलावा इस ऐप में कई और सुविधाएं भी दी गई हैं! यह प्ले स्टोर पर मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं!

5 मिलियन से भी अधिक लोगो द्वारा Download और 4.5 star की High Rating के साथ यह ऐप काफी फेमस है!

PF Balance, EPF Passbook Claim Application डाउनलोड करने की विधि

  • सबसे  पहले अपने एंड्राइड मोबाइल में प्ले स्टोर में जाकर PF Balance, EPF passbook claim application को install करें!
  • इस ऐप के install हो जाने के बाद इसे ओपन करें, वहां आपको sign up का विकल्प मिलेगा!
  • Sign up में मांगी गई सारी डिटेल को भरे!
  • इसके बाद आप को ऐप का इस्तेमाल करने के लिए भाषा पूछी जायेगी, आप अपनी सुविधा के अनुसार भाषा चुनें!
  • भाषा चुनने के बाद PF Balance, EPF passbook claim application का होम पेज आपके सामने होगा!
  • Home page में आपको  PF Passbook वाला विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करें!
  • क्लिक करने के बाद जो पेज ओपन होगा उसमें UAN Number or Password Enter करें!
  • उसके बाद अगले स्टेप में Get Passbook पर Click करना होगा!

इतना करते ही आप अपने आपके सामने PF Balance की सारी डिटेल खुल कर आ जायेगी!

#4. EPF Balance Check, PF balance | मोबाइल से पीएफ चेक करने वाला ऐप

EPF balance check, PF balance  application एक ऐसा ऐप है जिसके इस्तेमाल से कोई भी आसानी से अपना PF बैलेंस जान सकता है! इस ऐप को काफी प्रोफेशनल तरीके से डिजाइन किया गया है, इसकी एडवांस लेवल की है!

अपनी TRRN का Status चेक करने यह भी आप इस ऐप को बिल्कुल फ्री में यूज कर सकते हैं! यह आपको तुरंत TRRN की स्थिति बता देगा!

इसके अलावा इस ऐप के अंदर कॉल और SMS से भी PF बैलेंस जानने की सुविधा उपलब्ध होती है!

गूगल प्ले स्टोर में 3.7 स्टार रेटिंग के साथ इस पीएफ चेक करने वाले एप्स को अभी तक 1 मिलियन से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है!

EPF balance check, PF balance application को डाउनलोड कैसे करें?

  • सबसे पहले प्ले स्टोर में जाए और सर्च आईकॉन में EPF balance check ,PF balance application को सर्च करके उसे अपने एंड्रॉयड फोन में इंस्टॉल करें!
  • डाउनलोड करने के बाद ऐप को मी स्मार्टफोन में ओपन करें और इस ऐप अपनी डिटेल भरकर अकाउंट बनाएं!
  • इस पीएफ चेक करने वाले ऐप में अकाउंट बनने के बाद एप्लीकेशन का होम पेज खोलें!
  • उसके बाद सर्च आईकॉन में जाकर PF सर्च करें!
  • उसके बाद इसमें आपका UAN Number मांगा जाएगा!

UAN Number भरकर अगले स्टेप में जाने के बाद आपको आपका PF balance पता चल जाएगा!

इसे भी पढ़े:

आधार कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाये?
NDRF क्या है? NDRF कैसे ज्वाइन करें?
PPF क्या होता है? PPF अकाउंट कैसे खोले?
सबसे ज्यादा सैलरी वाली सरकारी नौकरी 2023

निष्कर्ष | पीएफ चेक करने वाला ऐप्स

तो दोस्तों आज के हिंदी लेख PF Check karne wale apps 2023 में हमने अपने स्मार्टफोन से पीएफ चेक कैसे करें और सबसे अधिक प्रचलित पीएफ चेक करने वाले एप्स के बारे में विस्तार से जाना साथ ही इन एप्स को अपने स्मार्टफोन में कैसे डाउनलोड कर सकते हैं और पीएफ चेक करने के तरीके को भी हमने समझा!

हमें उम्मीद है कि आपको हमारे याद करो लेख पसंद आया होगा साथ ही इस पोस्ट PF Check karne wale apps को पढ़कर आपको उचित जानकारी मिल गई होगी कि आप अपना PF balance घर बैठे बैठे कैसे जान सकते हैं!

आप इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करें! साथ ही आपके मन में इस पोस्ट से रिलेटेड कोई भी सवाल या फिर सुझाव हो तो हमें नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर बता सकते हैं!

इस लेख को अंत पढ़ने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया!

Leave a Comment

error: Content is protected !!