Site icon UseHindi.com

5+ तरिके Permanent Hair Rebonding at Home – घर पर हेयर रिबॉन्डिंग कैसे करें?

Spread the love
5/5 - (2 votes)

Permanent Hair Rebonding at Home – आजकल बालों की स्मूदनिंग और रिबॉन्डिंग का तो ट्रेंड ही चला हुवा है! जिसके लिए अक्सर लड़कियां और महिलाएं पार्लर में हजारो रूपये खर्च करती है! लेकिन पार्लर गए बिना भी घर पर खुद से हेयर रिबॉन्डिंग Hair Rebonding/Smoothening at Home) कर सकते है! अपने बालों को सुंदर और सिल्की बना सकते है!

हेयर रिबॉन्डिंग बालों को सीधा करने की एक तकनीक है! यह ट्रीटमेंट बालों को सिल्की और चमकदार बनाता है! बालों में रसायन और हीट का प्रयोग किया जाता है जो बालों की Natural Groth या सुंदरता को डैमेज कर सकते है!

अधिकतर महिलाएं को सीधे और सिल्की बालों को पसंद होते है! सीधे और सिल्की बाल किसी भी टाइप के ऑउटफिट में बहुत ही सुंदर लुक देते है! यदि आप सिल्की और स्मूद बाल चाहते है तो बिना पैसे खर्च किये घर पर ही नैचुरली तरीको के बारे में जाने और इस्तेमाल करें!

लेख को पूरा पढ़े इसमें आप को आसान तरीको के बारे में बताया जायेगा! तो चलिए आइये अधिक समय न बिताये शुरू करते है घर पर बालों की रिबॉन्डिंग/ स्मूदनिंग कैसे करें?(Hair Rebonding/Smoothening at Home) पार्लर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और घर पर बालों की रिबौंडिंग करने के प्राकृतिक तरीके क्या है? के बारे में जानते है!

हल्दी के फायदे और सेवन का तरीका क्या है?

घर पर बालों की रिबॉन्डिंग/ स्मूदनिंग कैसे करें?

घर पर हेयर रिबॉन्डिंग और स्मूदनिंग के लिए आपको अधिक पैसा या समय खर्च करने के आवश्यकता नहीं है! आपको अपने घर के ही किचन में से ही कुछ घरेलू सामग्री लेनी है और हेयर जेल या फिर एक मास्क बनाना है और बालों में अप्लाई है!

इसके बाद आपको पार्लर जाने की कभी आवश्यकता नहीं पड़ेगी और आप आसानी से घर बैठे घने, मजबूत और सिल्की बाल पा सकते हैं!

डिप्रेशन क्या है? (Depression in Hindi) अवसाद क्यों होता हैं और डिप्रेशन से बाहर कैसे आए?

घर पर हेयर रिबॉन्डिंग के तरिके – Hair Rebonding/Smoothening at Home

1. एलो वेरा जेल, कोकोनट आयल, साबूदाना, ओलिव आयल  

एलो वेरा जेल हमारे बालों को मॉइस्चराइज़ और कंडीशनिंग करता है! और कोकोनट आयल बालों की ग्रोथ को इम्प्रूव करता है और रूखेपन को दूर करता है!

साबूदाने में अमीनो एसिड और कैरोटेनॉयड्स होते हैं जो बालों के झड़ने से रोकता है!

तो चलिये आगे जानते है की आख़िर आपको किस तरह से इन सभी घरेलू चीजों का इस्तेमाल करना है इसके लिए आपको 2 स्टेप फॉलो करने है जो की इस प्रकार है!

Step 1. 2 से 3 चम्मच एलो वेरा और कोकोनट आयल का जेल तैयार कीजिये

तो सबसे पहले आप 2 से 3 चम्मच एलो वेरा जेल ले लीजिये! और इसमें मात्र 2 से 3 चम्मच कोकोनट आयल add कर लीजिये! इसके बाद अब इन दोनों को ठीक से मिक्स करके एक जेल तैयार कर लीजिये!

अब इस जेल को अपने बालों की जड़ों से रुट तक अच्छी तरह से लगा लीजिये! और साथ साथ ही हल्के हाथो से बालों की मसाज भी करते रहिए!

इसके बाद बालों को करीब 30 मिनट तक शावर कैप या तौलिये से कवर कर लीजिये! अंत मे अब आप शैम्पू लगाकर नार्मल पानी से अपने बालों को वाश कर लीजिये! 

Step 2. साबूदाना को 3 से 4 मिनट तक उबाल लीजिये

अब दूसरे स्टेप में इसके लिए आप आधा कटोरा साबूदाना ले लीजिये! और फिर एक से दो गिलास पानी में साबूदाना को 3 से 4 मिनट तक उबाल लीजिये!

अब उबले हुवे साबूदाना और पानी को भी मिक्सी में पीस लेना है! इसके बाद इस मिक्सचर को छान लीजिये और छाने हुए पेस्ट में एक चम्मच ओलिव आयल को शामिल कर लीजिये! 

इसके बाद आप अपने धोये हुए बालों को तोलिये से हल्का सूखा लीजिये! इतना करने के बाद अब पेस्ट को अपने बालों में अप्लाई कर लीजिये!

अब आप अपने बालों में इस पेस्ट को कम से कम 30 मिनट तक लगाए रहने दे!

इतना करने के बाद अब आप अपने बालों को अच्छी तरह से हल्के शैम्पू से धो लीजिये!

और आपको बता दे की इसके एक ही इस्तेमाल में आपके अपने बालों में बहुत अच्छी चमक दिखाई देगी और बाल बहुत ज्यादा स्मूद हो जायेंगे!

2. अलसी के बीज से बनाएं हेयर जेल / मास्क (Homemade Flax seed Hair mask for rebonding/ smoothening)

फ्लक्ससीड्ज़ में विटामिन बी, बायोटिन, फोलिक एसिड, नियासिन इत्यादि तत्व भरपूर मात्रा में पाया जाता है!

यह बालों के हेल्थ के लिए बहुत ही अच्छा होता है! जो बालों की स्मूदनिंग के लिए तो अलसी के बीज से बनाया गया जेल सबसे असरदार होता है!

CBC Test क्या होता है? और क्यों किया जाता है? CBC रिपोर्ट कैसे पढ़ें?

और यह जेल तैयार करना बहुत ही आसान होता है! इसके लिए आपको दो स्टेप करने होते है जो की इस प्रकार है!

Step 1. एक कप अलसी बीज से जेल बनाइए

सबसे पहले एक कप अलसी बीज को एक से दो गिलास पानी में उबाल लेना है! तब तक उबालना है जब तक जेल जैसा तैयार न हो जाये!

Step 2. जेल जब गुनगुना रहे तब अपने बालों में लगाइए

अब आपको तैयार किया गया जेल जब गुनगुना रहे तब अपने बालों में ठीक तरह से अप्लाई करना है!

जेल को अधिक ठंडा न होने दे क्यूंकि ठंडा होने पर जेल बहुत ही गाढ़ा हो जाता जिसे बालों में लगाने में बहुत कठिनाई होती है!

Flaxseeds Jel को बालों में आधा घंटे तक रखे, इसके बाद अपने पसंदीदा शैम्पू से बालों को वाश कर लें!

निष्कर्ष – Conclusion

आज के आर्टिकल में हमने घर पर बालों की रिबॉन्डिंग/ स्मूदनिंग कैसे करें(Hair Rebonding/Smoothening at Home) और हेयर स्मूदनिंग के प्राकृतिक तरीको को स्टेप्स के माध्यम से बताया! असरदार प्राकृतिक उपाय के बारे में जाना!

पार्लर जाने से समय बचाये और घर पर ही नैचुरली उपायों से बालों को सुंदर और मजबूत बनाये! पोस्ट अच्छी और हेल्पफुल लगी हो तो लाइक जरूर करें और सोशल मिडिया में शेयर करना न भूले!

यह आर्टिकल (Permanent Hair Rebonding at Home) से संबंधित कोई भी सवाल, विचार और सुझाव को निचे कमेंट में लिखकर अवश्य बताये!

पोस्ट इनफार्मेशन और लाभदायक लगे तो इसे सोशल मिडिया पर जरूर शेयर करें और पोस्ट को लाइक करना ना भूले!

Exit mobile version