कैरम गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए? Paisa Kamane Wala Carrom Board Game – पैसा जीतने वाला कैरम बोर्ड

Spread the love
4/5 - (3 votes)

पैसा कमाने वाला कैरम बोर्ड: नमस्कार दोस्तों, क्या आपको Paisa Kamane Wala Carrom Board Game App यानी की कैरम बोर्ड गेम खेलो पैसा जीतो ऑनलाइन गेम के बारे में पता है! यदि आप भी कैरम बोर्ड गेम खेलने के शौकीन हैं तो आप ऑनलाइन Carrom Board गेम खेलकर पैसा कमा सकते है!

अक्सर कैरम बोर्ड हर एक घर में उपलब्ध होता है और लोग अपने परिवार के साथ खाली समय में टाइमपास के लिए Carrom Board गेम खेलना पसंद करते है!

तो यदि आप अभी तक सिर्फ टाइमपास के लिए अपने दोस्तों के साथ Carrom Board खेलते है! तो अब आपका कैरम बोर्ड खेलकर पैसा कमाने का समय आ गया है!

अब से आगे आप ऑनलाइन Carrom Board गेम खेलते खेलते हर दिन हजारों पैसे कमा सकते है! आज हम इस आर्टिकल में आपके साथ वे सभी Carrom Board गेम खेल कर पैसे कमाने का तरीका शेयर करने वाले है जिनके जरिए आप ऑनलाइन Carrom Board गेम खेल के पैसे कमा सकते हैं!

तो चलिये बिना किसी विलम्ब के इस लेख को शुरू करते है और पैसा कमाने वाला कैरम बोर्ड App (Carrom Board Game App Se Paise Kaise Kamaye) के बारे विस्तार से जानते है!

Paisa kamane wala carrom Board

कैरम बोर्ड गेम क्या है – Carrom Board Game Kya Hai

Paisa Kamane Wala Carrom Board Game App : कैरम बोर्ड एक बहुत अधिक पॉपुलर इनडोर गेम है! यह प्लाईवुड से बना हुआ एक वर्गाकार बोर्ड होता है! जिसके चारो ओर लगभग आधा इंच लकड़ी का बॉर्डर होता है! साथ ही इसके चार कोनो में चार होल यानी की छिद्र (Hole) होते है!

कैरम बोर्ड गेम गोटी और स्ट्राइकर का एक दिलचस्प गेम है! इस खेल की शुरूआत मुंबई में 1930 के शुरुआत में हुई थी! और कैरम बोर्ड गेम भारत और भारत के पडोसी देशों जैसे की श्रीलंका, नेपाल और पाकिस्तान में भी सबसे ज्यादा पॉपुलर खेल है!

इस गेम की लोकप्रियता इतनी ज्यादा है की ‘अंकुश’, ‘स्ट्राइकर’ और ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ जैसी बॉलिवुड की कई चर्चित फिल्मे इस गेम पर ही आधारित है!

कैरम बोर्ड गेम एक इनडोर गेम यानी की घर में खेले जाने वाला गेम है! इस पैसा कमाने वाला गेम की लोकप्रियता इस बात से पता लगाई जा सकती है! की इस पैसा कमाने वाला कैरम बोर्ड गेम को ऑनलाइन भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में खेला जाता है!

इंटरनेट के इस वक्त में बहुत सारे कम्पनिया मोबाइल में कैरम बोर्ड गेम खेलने वाले एप्लीकेशन को बनाकर करोडो रुपये कमा रही है!

और आपको कैरम बोर्ड गेम खेलकर पैसा कमाने का मौका दे रही है!

तो ऐसे में अब कैरम बोर्ड गेम खेलना लोगो के लिए और भी आसान हो गया है! क्यों की पहले कैरम बोर्ड गेम खेलने के लिए आपके साथ 2, 3 या फिर 4 लोगो का होना जरुरी था!

लेकिन अब आप इंटरनेट पर किसी के साथ भी ऑनलाइन कैरम बोर्ड खेल सकते है!

Dailyhunt App क्या है? (Daily₹1500-4000) डेलीहंट ऐप से पैसे कैसे कमाएं?

कैरम खेलने की सामग्री – Carrom Playing Material

कैरम बोर्ड गेम खेलने के लिए आपको बहुत कम गिने चुने सामग्री की आवश्यकता होती है! जो निम्नलिखित प्रकार से है!

Paisa kamane wala carrom game
  • आपको सबसे पहले प्लाईवुड का बना हुआ एक कैरम बोर्ड चाहिये!
  • इसके बाद हमे दो अलग अलग रंगो वाली 9 – 9 गोटियाँ चाहिये! आम तौर पर इनका रंग सफ़ेद और काला होता है!
  • कभी कभी लोग 6 – 6 गोटियों से भी कैरम बोर्ड गेम खेलना पसंद करते है!
  • आपको इसके बाद बस एक लाल रंग की गोटी जिसे क़्वीन कहते है और एक स्ट्राइकर की जरुरत होती है!
  • अंत में आप कैरम बोर्ड की ऊपरी सतह में डालने के लिए पाउडर का इस्तेमाल कर सकते है! ताकि इसकी ऊपरी सतह चिकनी बनीं रहे!

कैरम का नियम क्या है?Carrom Board Game Rules in Hindi

कैरम बोर्ड गेम खेलने से पहले कैरम बोर्ड खेलने के नियम का पता होना बहुत जरुरी होता है! वैसे तो कैरम बोर्ड गेम के नियम बहुत साधारण होते है!

और इस गेम के बहुत सारे नियम पहले से ही अधिकतर लोगो को ज्ञात होते है! लेकिन क्युकी अब कैरम बोर्ड गेम इंटरनेट पर ऑनलाइन ज्यादा खेला जाता है!

इसलिए ऑनलाइन कैरम बोर्ड गेम खेलने के नियम पुरे बदल जाते है! और ऑनलाइन कैरम बोर्ड गेम के नियम पता नहीं होने पर या फिर ध्यान नहीं देने पर आपको कोई भी आसानी से हरा सकता है!

यदि आप किसी के साथ ऑनलाइन कैरम बोर्ड गेम खेलते समय कम्पटीशन करने जा रहे है! तो सबसे पहले कैरम बोर्ड गेम Rules को अच्छे से पढ़े और इसमें बताये गए सभी बात को ध्यान में रखे!

तो चलिए कुछ महत्वपूर्ण पैसा कमाने वाला कैरम बोर्ड गेम (Paisa Kamane Wala Carrom Board Game) के नियम जान लेते है!

1). सबसे पहले आपको और आपके साथी को रंग के हिसाब से अपनी गोटियों का चुनाव करना होता है!

जैसे की मान लीजिये 9 सफ़ेद गोटिया आपकी तो अन्य 9 काली गोटिया आपके प्रतिद्वंदी की!

2). यदि आप सामने वाले ख़िलाड़ी की चुनी गई गोटि को होल में गिरा देते है! तो ऐसी स्थिति में भी आपको फ़ाउल देना होता है!

3). इसके अलावा यदि आपका स्ट्राइकर छिद्र (Hole) में चला जाता है! ऐसे में आपका फ़ाउल हो जाता है और ऐवज में अपनी एक गोट देनी है!

4). अगर आप चारो ओर बने स्ट्राइक लाइन के साइड में बने तीर को पार करते हुए स्ट्राइक करते है तो फिर वह फ़ाउल माना जाता है!

5). यदि आपका स्ट्राइकर कैरम बोर्ड के चारों कोनो में बने किसी भी छिद्र (Hole) में गिर जाता है! तो भी आपके ऊपर फ़ाउल का नियम लागू होता है! और आपको अपनी एक गोट को दुबारा कैरम बोर्ड में रखना होता है!

6). अंतिम गोट को क़्वीन से पहले छिद्र (Hole) में पंहुचा देने पर भी आपका फ़ाउल हो जाता है! और ऐवज में अपनी एक गोट देनी है!

7). यदि आपका स्ट्राइकर लकड़ी के बने बॉर्डर को पार कर बाहर चले जाता है तो तब भी आप पर फ़ाउल का नियम लगता है!

कैरम बोर्ड में कितने खिलाड़ी होते हैं?

कैरम बोर्ड में 2, 3 और 4 खिलाड़ी होते हैं? यदि कैरम बोर्ड खेलने में अधिकतम खिलाड़ियों की बात करे तो इस पूल गेम को एक साथ चार लोग खेल सकते है!

लेकिन यदि आप केवल दो या फिर तीन दोस्त है तो भी आप लोग आपस में कैरम बोर्ड गेम खेल सकते है!

लेकिन अगर हम अपने स्मार्ट फ़ोन में Paisa Wala Carrom Board Game App की बात करे तो आप अकेले भी कैरम बोर्ड गेम खेल सकते है! क्युकी अब आपको इन मजेदार ऑनलाइन कैरम गेम में हर समय बहुत सारे लोग ऑनलाइन मिल जाते है!

इसलिए आप जब अपने घर में या कही पर भी अकेले है तो अपने फ़ोन में मौजूद कैरम गेम ऐप को खोलकर किसी के साथ भी और अकेले होते हुए भी कैरम बोर्ड खेलने का मजा ले सकते है!

Jio Phone से पैसे कैसे कमाए घर बैठे? (हर दिन ₹1500 ₹7000) जिओ में पैसे कैसे कमाए?

1. Carrom Clash Real Money Paytm

कैरम क्लैश एक easy to play मल्टीप्लयेर गेम है! यह कैरम क्लैश गेम ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर अभी तक 10 लाख से भी अधिक लोगो द्वारा डाउनलोड किया गया है!

carrom clash real money paytm

यह मजेदार गेम को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से खेल सकते है! कैरम क्लैश में आपको कई अलग अलग लेवल दिए जाते है और सभी लेवल जीतने पर अलग अलग प्राइस दिए जाते है!

कैरम क्लैश गेम की खास बात यह है की आप गेम की शुरुवात कम से कम 10 रुपये से भी कर सकते है!

यदि आपको लेवल super 20 मे खेलना हो तो इसके लिए आपको 10 रुपये लगाने पर 18 रुपये मिलेंगे ठिक उसी प्रकार Muqabla लेवल मे 25 रुपये लगाने से आपको 55 रुपये मिलेंगे!

इसके अलावा इस में आप गेम रेफर के माध्यम से भी पैसा कमा सकते है! ऐसा करने पर आपको एक रेफेर में 3 से 5 रूपये बोनस दिए जाते है!

2. Carrom Pool – पैसा कमाने वाला कैरम बोर्ड

कैरम पूल एक पैसा कमाने वाला कैरम बोर्ड गेम है जो की बहुत ही लोकप्रिय और पॉपुलर कैरम गेम है! आपको सबसे पहले यह गेम को अपने फ़ोन के गूगल प्ले स्टोर से इनस्टॉल कर लेना है! 

carrom pool money paytm

यह एक मल्टीप्लयेर बोर्ड गेम है आप आसानी से अपने दोस्तों के साथ यह गेम खेल सकते है! कैरम पूल गेम दो मोड में खेला जाता है -पहला डिस्क पूल, दूसरा कैरम!

गेम में रोज गोल्डन शॉट में अपनी किस्मत को आजमाए जिससे आप प्राइस प्राप्त कर सकते है! इसके साथ ही कैरम पूल गेम मे आप बहुत सारा बोनस प्राप्त कर सकते है!

Application NameGoogle Opinion Rewards
Downloads10Cr+ (दस मिलियन से भी अधिक)
Star Ratings4.2/5 ⭐ (Star)
उपलब्धताAndroid 4.4 and Up
Reviews44 Lakh Reviews
Offered byMiniclip.com
In-App Purchases रुपये
Updated Size22.07 MB

इस गेम से जीते हुए पैसे आप पेटीएम मे ट्रांसफर कर सकते है! अलग अलग sticker और pucks को अनलॉक कर सकते है!

ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरिके से आप कैरम पूल गेम खेल सकते है!

3. Carrom Club – पैसा कमाने वाला कैरम बोर्ड

कैरम क्लब एक क्लासिक इंडियन बोर्ड गेम है यह एक मल्टीप्लयेर गेम है! यह भारत में सबसे अधिक खेला जाने वाले गेम्स में से एक है!

Carrom Pool game paytm

यह कैरम क्लब गेम को दो तरह के मल्टीप्लेयर के साथ खेला जाता है, पहला स्थानीय मल्टीप्लेयर: यह मोड आपको गेम डिवाइस पर अन्य खिलाड़ी के साथ खेलने देता है! दूसरा ऑनलाइन मल्टीप्लेयर : दुनिया भर के खिलाड़ियों के साथ खेलें!

कैरम बोर्ड में कितनी गोटिया होती है

कैरम बोर्ड में अलग अलग रंगो वाली 9 – 9 गोटिया होती है! आमतौर पर इसने रंग सफ़ेद और काला होता है! इसके अलावा इन गोटियों के साथ एक लाल रंग की क्वीन और एक साइज में सबसे बढ़ा स्ट्राइकर होता है!

तो पूरी मिलकर कहे तो कैरम बोर्ड में कुल 20 गोटिया होती है! वैसे कभी कभी लोग 6 – 6 गोटियों से भी कैरम बोर्ड गेम खेलना बहुत पसंद करते है! और किसी किसी कैरम बोर्ड में एक से अधिक स्ट्राइकर भी होते है!

हाल ही में हमने भी एक कैरम बोर्ड ख़रीदा तो हमे उसमे एक साथ 2 Queen भी मिली! आप हमे कमेंट करके जरूर बताये की यदि आपके पास भी कैरम बोर्ड है तो उसमे कुल कितनी गोटिया है और उनका रंग कैसा है?

निष्कर्ष – Conclusion

तो आज के इस ब्लॉग में हमने Paisa Kamane Wala Carrom Board Game App के बारे में और बेस्ट पैसे कमाने वाला कैरम बोर्ड गेम एप और इन पैसा कमाने वाला कैरम बोर्ड गेम को ऑनलाइन डाउनलोड और कैसे खेले के बारे में विस्तार से जाना!

उम्मीद करते है आपको हमारी यह जानकारी (Carrom Khelo Paisa Jeeto Online) पसंद आयी होगी! फिर भी आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी, हमें कमेंट सेशन में जरूर बताये! पोस्ट को अपना एक लाइक जरूर दें! और इस पोस्ट को अपने Social Side (Facebook, Instagram और WhatsApp) में Share जरूर करें!

पूरा पोस्ट पढ़ने हेतु आपका बहुत बहुत धन्यवाद!

स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें और अपनों का ख्याल रखें!

5 thoughts on “कैरम गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए? Paisa Kamane Wala Carrom Board Game – पैसा जीतने वाला कैरम बोर्ड”

  1. My fmily every time say that I am wasting my time here at net,
    except I know I am getting knowledge daily by reading such good articles.

    Reply

Leave a Comment