जिओ में इंटरनेट स्पीड कैसे बढ़ाएं? [Top 5+ Net speed Badhane ka Tarika 2022]

Spread the love
Rate this post

Hello दोस्तों, यदि आप एक जिओ सिम यूजर है तो आज का हमारा यह हिंदी ब्लॉग जिओ इंटरनेट स्पीड कैसे बढ़ाएं? (Jio Internet Speed Kaise Badhaye) आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होने वाला है! इस लेख में हम, Jio 4G Internet Speed कैसे बढ़ाये? और Top 5+ जिओ नेट स्पीड बढ़ाने के तरीके? बताने वाले है!

वैसे आमतौर पर इंटरनेट स्पीड, इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर, द्वारा ऑपरेट किया जाता है! लेकिन Internet Speed, आपके इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर के साथ साथ आपके जिओ स्मार्ट फ़ोन की सेटिंग पर भी निर्भर करता है!

ऑपरेटर द्वारा अच्छी इंटरनेट स्पीड प्रदान करने के बाद भी यदि आपके फ़ोन पर फ़ास्ट इंटरनेट नहीं चल रहा है तो आप हमारे द्वारा निचे बताये गए Top 5+ JIO Internet SPEED 2022 बढ़ाने के तरीके? जरूर आजमाये!

लेकिन जब से इंटनेट की दुनिया में जिओ का आगमन हुआ है तो तब से इंटरनेट बहुत ज्यादा सस्ता हो गया है! साथ ही जिओ इंटरनेट बहुत अन्य इंटरनेट ऑपरेटर से बहुत अधिक फ़ास्ट इंटरनेट प्रदान करता है!

इसलिए यह बात आप सब लोग जानते है की Jio में काफी सस्ते इंटरनेट Plan उपलब्ध है, परन्तु इंटरनेट Network की समस्या के कारण लोगो के मोबाइल में इंटरनेट की Speed प्रयाप्त मात्रा में नहीं मिल पाती है!

Internet Speed की इस समस्या को देखते हुए जानते है की आखिर हम Jio Internet Speed कैसे बढ़ाये? और Top 5+ जिओ नेट स्पीड बढ़ाने के तरीके 2022 क्या है? जिनसे आप अपने जिओ फ़ोन में फ़ास्ट इंटरनेट का मजा ले सकते है!

तो चलिए अपने फ़ोन में जिओ नेट स्पीड कैसे बढ़ाये? वो भी कुछ मिनटों में, विस्तार से जानते है!

jio internet speed kaise badhae

फ़ोन में Jio Network Test कैसे करें?

हमेशा अपने फ़ोन की jio Net Speed बढ़ाने से पहले अपने फ़ोन में Jio Net Speed Test करना बहुत जरुरी होता है!

तो चलिए Step By Step जानते है की आखिर हम अपने फ़ोन में Jio Network Test कैसे करें?

  • सबसे पहले आप अपने Jio मोबाईल फोन के Setting को ओपन कर लीजिये!
  • इसके बाद आप सबसे ऊपर, About phone के ऑप्शन पर क्लिक कीजिये!
  • फिर उसके बाद All Space के ऑप्शन पर क्लिक कीजिये!
  • अब यहा पर आपको, आपके Jio मोबाइल फोन के Android Version, Model, CPU और RAM इत्यादि की जानकारी मिल जाती है!
  • तो आप यहां पर सबसे निचे Status के ऑप्शन पर क्लिक कीजिये!
  • अब आपको यहां पर आपके Jio फ़ोन की बैटरी और दोनों सिम स्लॉट की पूरी जानकारी भी मिल जाती है!
  • इसके बाद आपका जिओ सिम जिस भी सिम स्लॉट नंबर में है उस पर क्लिक कीजिये!
  • अब यहां पर आपको Signal Strength के निचे कुछ नम्बर दिखाई दे रहे होते है! उदाहरण के लिए -78 dBm 67 asu.

Computer क्या है Computer के प्रकार और उपयोग क्या है?

अब आप सोच रहे होंगे, Jio Net Speed Test करने का क्या महत्व है! तो आपको बता दे की ये Numbers, Jio या फिर किसी भी Network Speed को मापने के लिए एक उपयुक्त Relevant measurements होते है!

RSRPSignal StrengthDescription
>= -80 dBmExcellentअधिकतम डाटा स्पीड के साथ Strong Signal
-80 dBm to -90 dBmGoodअधिकतम डाटा स्पीड के साथ Good Signal
-90 dBm to -100 dBmFair to poorअच्छे डाटा स्पीड के साथ good Signal लेकिन कुछ इंटरनेट डाटा पैकेट ड्रॉप-आउट संभव है!
<= -100 dBmNo signalDisconnection

जिओ नेट स्पीड बढ़ाने के तरीके? [Top 5+ Net speed badhane ka tarika 2022]

आज के समय में हर किसी को इंटरनेट की स्पीड की दिक्कत होती है! Internet की Speed, Internet Operator के द्वारा ही Control की जाती है! और उन्ही के द्वारा Internet Speed को एक निश्चित सीमा में Set किया जाता है!

तो यदि आपके Jio Phone में Internet की Speed दिए जाने वाले Speed से बहुत कम है तो आप हमारे द्वारा नीचे बताए गए जरुरी

स्टेप्स और सेटिंग का उपयोग करके अपने Jio Phone की Internet Speed बढ़ाने में भी प्रयोग कर सकते है!

निचे बताये गए सेटिंग को आप अपने Android Smartphone में जिओ डाटा स्पीड Increase करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है!

1.) फोन से Extra Apps Delete करें

यदि आपके फोन में कोई भी ऐसा एप्लीकेशन है जिसे आप इस्तेमाल नहीं करते है! तो आप इस Extra app को जल्दी से अपने फ़ोन में से अनइंस्टाल कर लीजिये!

आमतौर पर फोन के Slow Internet का सबसे बड़ा कारण बेकार पड़े मोबाइल एप्लीकेशन भी होते है! 

क्युकी की ये एप्लीकेशन आपके फोन में background में चलते रहते है! जिसके कारण आपके फ़ोन का बहुत सारा डाटा इन मोबाइल Apps द्वारा consume किया जाता है! 

तो बैकग्राउंड में चल रहे apps में खर्च हो रहे डाटा के परिणामस्वरूप आपके फोन में इंटरनेट स्लो काम करता है! और जल्दी ख़त्म हो जाता है!

इसलिए जल्दी से अपने फोन में मौजूद सभी बेकार app जो आप इस्तमाल नहीं करते को अपने फ़ोन से हटा दीजिये!

2.) APN Settings से Jio Net Speed बढ़ाये

आपके फ़ोन के स्लो इंटरनेट का दूसरी मुख्य वजह आपके फ़ोन की APN सेटिंग हो सकती है! अक्सर लोग फ़ोन Internet Speed बढ़ाने के चक्कर में अपने फ़ोन की APN सेटिंग में बदलाव कर देते है!

इसकी वजह से धीरे धीरे फ़ोन में इंटरनेट काफी स्लो चलना शुरू हो जाता है! साथ ही बार बार इंटरनेट डिसकनेक्ट होने की शिकायत भी आती है! क्युकी गलत APN सेटिंग की वजह से इंटरनेट पैकेट लॉस होने लगते है!

इसलिए यदि यह समस्या आपको भी आ रही है तो आप अपने फोन की सेटिंग में जाइये! और फिर नेटवर्क में जाकर APN की सेटिंग को Reset कर दीजिये! और या तो आप डिफ़ॉल्ट सेटिंग ही रहने देऔर इसके बाद अपने फोन को एक बार Restart कर लीजिये!

इसके अलावा यदि आप अपने फ़ोन में APN की सेटिंग करना चाहते है तो निचे बताये गए स्टेप को फॉलो कीजिये!

  • सबसे पहले मोबाइल में सेटिंग को ओपन कीजिये!
  • फि More पर क्लिक कीजिये!
  • इसके बाद Mobile network या फिर Cellular Network आप्शन पर क्लिक कीजिये!
  • इसके बाद यदि आप अपने फ़ोन में 2 सिम उपयोग करते है तो आप JIO SIM को सेलेक्ट कीजिये!
  • तत्पश्चात Access Point Names पर क्लिक कीजिये! और दिखाई दे रहे प्लस + के ऑप्शन पर क्लिक करके New APN क्रिएट कीजिये!
  • Name – Jio Net
  • APN – Jio net
  • Proxy – No Change
  • Port – None
  • Usernames – None
  • Password – None
  • Server – www.google.com
  • MMSC – No Change
  • MMC – 405
  • MNC – 857 OR 863 OR 874
  • Authentication Type – No Change
  • APN Type – IPV4/IPV6

3.) Multiple Apps को Open कर के ना रखें

आमतौर पर हम किसी भी मोबाइल एप्लीकेशन को उपयोग करने के बाद पूर्ण रूप से क्लोज नहीं करते है! ऐसे में आपके फ़ोन में Multiple Apps Background में चलते रहते है और आपके मोबाइल का इंटरनेट इस्तेमाल करते है!

इसलिए जब भी आप किसी ऐप को चला रहे है तो बाकि के Unused Apps को क्लोज कर दें! ध्यान रहे की कभी भी दूसरे मोबाइल एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने से पहले पहले App को क्लोज कर दे!

एक बार में एक से अधिक ऐप्स का उपयोग न करें! एक समय में एक ही App चलाने से आपको इंटरनेट स्पीड अच्छी मिलती है और आपका फ़ोन बहुत फ़ास्ट काम करता है!

4.) Jio Sim पहले Slot ने Setup करें

आज कल हर एक स्मार्ट फ़ोन में मुख्यतः दो Sim लगाने के लिए Sim Slot होते है! तो यहां पर आप अपने मोबाइल फ़ोन में यह चेक करे की अपने अपना जिओ सिम कौन से स्लॉट में लगाया हुआ है!

यदि अभी तक अपने अपना जिओ सिम दूसरे सिम स्लॉट पर लगाया हुआ है तो इसे अभी बदल दीजिये! मतलब की आप अपना जिओ सिम अपने फ़ोन के पहले सिम स्लॉट पर लगा लीजिये!

ऐसा इसलिए करना जरुरी होता है क्युकी मोबाइल फ़ोन का पहला सिम स्लॉट मोबाइल का प्राइमरी स्लॉट होता है! जिस कारण Sim Slot 1 में Internet Speed अच्छी आती है और Network भी काफी Strong रहता है!

5.) Jiofi से Jio Internet Speed तेज करें

अब आप सोच रहे होंगे की ये Jiofi क्या होता है? तो Jiofi एक छोटा सा Pocket Internet 4g Device होता है! जिसमे आप अपना जिओ सिम लगाकर Wi-fi का आनंद ले सकते है!

Jiofi डिवाइस आपको अपने आसपास Wi-fi Zone बनाने में मदद करता है! जिसके जरिये आप अपने, अपने परिवार और अपने दोस्तों के मोबाइल को Wifi से कनेक्ट कर सकते है!

सबसे ख़ास बात यह है की इस पोर्टेबल इंटरनेट डिवाइस को आप अपने जेब में लेकर कही भी घूम सकते है!

Conclusion

आज के इस लेख में हमने, Jio Internet Speed कैसे बढ़ाये?, फ़ोन में Jio Network Test कैसे करें? और [Top 5+ Net speed badhane ka tarika 2022] के बारे में विस्तार से जाना!

उम्मीद करते है आपको यह ब्लॉग के माध्यम से के बारे में बहुत कुछ जानने को मिला होगा?

इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने हेतु आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद!

स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें और अपनों का ख्याल रखें!

Leave a Comment

error: Content is protected !!