नमस्कार दोस्तों, क्या आप जानते हैं आईएफएससी कोड क्या है? (IFSC Code Kya Hai) और आईएफएससी कोड का फुल फॉर्म क्या होता है? (IFSC Code Full Form in Hindi) जब भी आपने ऑनलाइन किसी को पैसे भेजे हो तो जरूर आपने आइएफएससी कोड को इस्तेमाल किया होगा!
यह आईएफएससी कोड क्या होता हैं यह कितना जरुरी है और बैंक का IFSC Code कैसे पता करें? आज हम यह सब पूरी जानकारी इस Hindi Post में जानेंगे!
आज भी आप बैंक में NEFT, RTGS, CFMS करने बैंक में जाते होंगे! इस तरह के Transaction के लिए इस Code की आवश्यकता होती है! आज हम IFSC Code Code के बारे में जानेंगे!
भारत वर्ष में हर व्यक्ति को जानना पहचानना बहुत मुश्किल होता है इसलिए सरकार ने Aadhar Card प्राणली को शुरू किया!
इसी तरह बैंकों की पहचान के लिए RBI ने आईएफएससी कोड की शुरआत की IFSC Code kya hai यह कितने अंकों का होता है? कैसे आईएफएससी कोड को चेक कर सकते है? आज हम यही सब जानने वाले हैं तो चलिए आगे बढ़ते हैं;
आईएफएससी कोड का फुल फॉर्म | Full-Form of IFSC Code
IFSC Code का full form: IFSC Code का full form “Indian financial system code” होता है! इससे Bank और Branch की Location का पता लगाया जा सकता है!
IFSC Code Full Form in Hindi
IFSC Code Full Form in Hindi: IFSC Code का Hindi में full form “भारतीय वित्तीय प्रणाली संहिता” है, यह मुख्य भुगतान और निपटान प्रणालियों में भाग लेने वाली बैंक शाखाओं की पहचान करता है!
इस 21वी सदी को तकनीकी का युग कहते है और हम सब कुछ बहुत जल्दी करना चाहते हैं ऐसे में जब हम ऑनलाइन Internet की Help से कोई काम करते हैं चाहे वो Online Paise कमाने हो या किसी को Money Transfer हो, Internet की Help से हम यह बहुत जल्दी और आसानी से कर लेते हैं!
आइये अब आगे जानते हैं IFSC Code क्या होता है
IFSC Code क्या है (IFSC Code kya hai in Hindi)
आईएफएससी कोड मुख्यतः अक्षरांकीय कोड कहलाता है! जो Electronic Fund Transfer (इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर) की सुविधा प्रदान करता है! यह किसी भी Bank के Branch की पहचान करता है!
हम इससे मालूम कर सकते हैं यह किस Branch का आईएफएससी कोड है उस Branch के बारे में आप जानकारी ले सकते हैं!
यह हर Branch का अलग अलग होता है जब भी आप किसी भी बैंक से दूसरे बैंक में पैसा भेजते हैं तब यह काम आता है!
आप चाहे पैसा Internet से भेज रहे हो तो आप जहाँ पैसा भेज रहे हो उस बैंक का यह कोड चाहिए होता है! इसको RBI (रिजर्व बैंक ऑफ़ इण्डिया) जारी करता है!
आइये उदाहरण के तौर पर समझते हैं
माना आपका Bank Acount दिल्ली शाहदरा के SBI Branch में है और आप किसी को पैसा Transfer करना चाहते हैं जिसको आप भेजना चाहते हो!
उनका Bank Acount एक्सिस बैंक में है और यह Axis की Branch पंजाब के राजनगर में है अब आपको पजाब के राजनगर के AXIS Branch का आईएफसी कोड चाहिए होगा!
आईएफएससी कोड कितने नंबर का होता है? (IFSC Code Kitne Number Ka Hota Hai)
आईएफएससी कोड का पहले का 4 डिजिट Bank का Code होता है! अगला अंक 0 होता है! इसको कंट्रोल नंबर भी कहा जाता है और अगले 6 डिजिट उस ब्रांच के कोड होते हैं! तो इस तरह यह IFSC Code बनता है! कुल मिलाकर इसमें 11 अंक होते हैं!
अंतिम के 6 अंक Numeric भी हो सकते है या फिर अंग्रेजी के Alphabetical word भी हो सकते हैं किन्तु अमूमन ये Numeric ही होते है!
Bank code= 1-2-3-4 (0)
Branch Code= 1-2-3-4-5-6
IFSC Code क्यों जरूरी है?
आप बैंक के ग्राहक है तो इस कोड को जानना आपके लिए बहुत जरूरी है! IFSC Code किसी भी बैंक को पहचानने में आपकी सहायता करता है! आप किसी को राशि ट्रांसफर करने से पहले इसे जाँच ले! उस बैंक के बारे में अवश्य जान ले!
इसलिए यह बहुत जरूरी होता है! पैसे ट्रांसफर करने से पहले आपसे ब्रांच का IFSC Code माँगा जायेगा!
आप किसी भी दूसरे बैंक को Beneficiary में add करते हैं तब भी आपको इसकी जरूरत होती है! अब आगे जानते हैं इसे आप कहाँ से प्राप्त कर सकते है और कैसे प्राप्त कर सकते है? कुछ स्टेप एक साथ हम आपको बताएँगे!
IFSC Code कैसे पता करें? | IFSC Code Check in Hindi
आप बहुत आसानी से 3 तरीको से किसी भी बैंक ब्रांच का IFSC code जान सकते है। हम आपको इस हिंदी पोस्ट के अंतर्गत IFSC कोड कैसे पता कर सकते है इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले है। आईएफसी कोड जानने के तीन तरिके इस प्रकार है:
- Website se (वेबसाइट से)
- Bank Account Passbook se (बैंक खाते से)
- Check Book se (चेक बुक से)
1. Website से IFSC Code कैसे पता करें?
यदि आप भी किसी बैंक के कोई ब्रांच का IFSC सर्च कर रहे है तो आपको अपने एंड्राइड फ़ोन में Browser को ओपन करना है। आइये step by step जान लेते है कैसे IFSC code पता कर सकते है:
Step-1
आपको ब्राउज़र में IFSC code search लिखना है और सर्च करें।
Step-2
अब आपको अपनी स्क्रीन में आये हुवे लिंक में से सबसे पहले वाले लिंक में क्लिक करना है और पेज ओपन करना है।
Step-3
इसके बाद आपको IFSC कोड चेक करने के लिए स्क्रीन में दिए गए ऑप्शन को भरना है जो निम्न है:
- Bank name
- State Name
- District Name
- Bank Branch Name
Step-4
इसके बाद आपको Find Now के ऑप्शन में क्लिक करना है और आपको उस बैंक का आईएफएससी कोड दिख जायेगा!
इस प्रकार आप कुछ ही सेकंड में अपने किसी भी बैंक ब्रांच का आईएफसी कोड जान सकते है।
2. बैंक खाते से IFSC Code कैसे जानें
Bank se IFSC Code Kaise pata kare: आप अपने Bank Account के Passbook से IFSC Code प्राप्त कर सकते हैं! Passbook का प्रथम पृष्ठ खोलिये! यहां पर Account Number, Bank Name, Account Holder Name और IFSC Code होता है!
यह IFSC Code प्राप्त करने का सबसे आसान तरीका है! जब भी आपका Internet नहीं चल रहा होता है तो आप अपने Bank Account के Passbook से इसे प्राप्त कर सकते हैं!
3. चेक बुक से IFSC Code कैसे जानें
Check Book Se IFSC Code Kaise Pata kare: आप IFSC Code को अपने Bank के Check book से भी प्राप्त कर सकते हैं! यह भी आसान तरीका है! बहुत सारे बैंकों का IFSC Code अलग अलग होता है! इसलिए किसी Checkbook में यह चेक के ऊपर की तरफ लिखा होता है! किसी बैंक का IFSc Code चेक बुक में नीचे चेक नंबर से पहले अंकित होता है!
इस चेक के सबसे ऊपर देखिये! अब आप समझ गए होंगे IFSC CODE क्या है? (IFSC code in Hindi) और कहाँ पर होता है (IFSC code kya hota hai) RBI (भारतीय रिजर्व बैंक) की Official Website से भी आप अलग अलग बेंको के IFSC Code प्राप्त कर सकते हैं!
- पीएफ क्या है? EPFO में पेंशन की क्या सुविधा है?
- आईपीओ क्या है? इसमें निवेश कैसे करें?
- बैंक से होम लोन कैसे लें?
- क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट कैसे करें?
आईएफएससी कोड का महत्व – Importance of IFSC code
- विशिष्ट पहचान: भारत में प्रत्येक बैंक ब्रांच को एक यूनिक IFSC कोड सौंपा गया है। यह कोड भारतीय बैंकों के विशाल नेटवर्क में किसी बैंक की विशिष्ट शाखाओं की पहचान करने में मदद करता है
- ऑनलाइन बैंकिंग: आईएफएससी कोड ऑनलाइन बैंकिंग सेवाओं के लिए मौलिक हैं। कस्टमर विभिन्न लेनदेन शुरू करने के लिए आईएफएससी कोड का उपयोग कर सकते हैं, जिसमें पैसे ट्रांसफर करना, बिल पेमेंट करना और अन्य कई कार्यों के लिए के लिए खातों को लिंक करना शामिल है।
- सुरक्षा: आईएफएससी कोड इलेक्ट्रॉनिक लेनदेन की सुरक्षा को बढ़ाते हैं। इन कोडों का उपयोग करने से, धन के गलत दिशा में जाने या गलत शाखा में भेजे जाने का जोखिम काफी कम हो जाता है।
- टैक्स पेमेंट और रिफंड: आईएफएससी कोड का उपयोग TAX, GST (वस्तु एवं सेवा कर) और अन्य सरकार से संबंधित भुगतान सहित कर भुगतान करते समय किया जाता है। वे टैक्स रिफंड और सरकारी सब्सिडी प्राप्त करने के लिए भी महत्वपूर्ण हैं।
क्या Credit Card खातों का IFSC Code होता है?
जब भी आप किसी Credit Card का Payment करते है तो आपको वहां पर भी IFSC Code की जरूरत होती है! तब आपको Branch का IFSC Code नहीं डालना है! यहां पर बैंक का IFSC Code होता है ना की किसी भी Bank के Branch का!
जैसे – आप HDFC BANK के Credit Card की Payment कर रहे हैं तो वहां पर HDFC0000123 IFSC Code आपको डालना होगा! यह इस Bank का आईएफएससी कोड है! इस तरह किसी दूसरे बैंक का भी Online देख सकते हैं!
Conclusion
आज के इस Hindi Post में हमने सीखा IFSC Code क्या होता है (IFSC Code Kya Hota Hai) यह किस काम में आता है? IFSC code कैसे पता करें (IFSC Code kaise pata kare) इस Internet के समय में यह जानना आसान हो गया है इसलिए आपको इस तरह की जानकारी प्राप्त करना बहुत ही आवश्यक है!
आशा करता हूँ इस Post से आपको बहुत कुछ जानने को मिला होगा! आप अपने सवाल या कुछ भी सुझाव देना चाहते हों तो निचे comment box में अवश्य दें! और हमारे इस हिंदी ब्लॉग को Subscribe भी कर लें!
पूरा लेख पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद!
Bahut achhi jankari diya hai aapne IFSC Code ke baare me m, thanks
आपका बहुत बहुत धन्यवाद!