नमस्कार दोस्तों, क्या आपको पता है की Google AdMob Kya Hai (गूगल एडमॉब क्या है?) और गूगल एडमॉब से पैसे कैसे कमाए? आपने देखा होगा जब भी आप कोई Mobile App Install करके उसे उपयोग करते है तो आपको Ads दिखाई देते है! ये Ads दिखाकर App Owner पैसा कमाते है! आप भी गूगल एडमॉब से Ads दिखाकर पैसे कमा सकते है! तो चलिये जानते है की Google Admob Kya Hai और Google Admob Se Paise Kaise Kamaye.
हमने इस हिंदी ब्लॉग में कई गूगल टूल्स के बारे में आपको बताया है! इनमे से एडमॉब भी Google AdSense की तरह गूगल का एक बेहतरीन प्रोडक्ट है! गूगल के द्वारा लॉन्च किये जाने वाले कई प्रोडक्ट ऐसे हैं जिनके बारे में आज भी लोग बहुत ही कम जानते हैं!
मोबाइल एप्प में दिखने वाले सभी Ads को गूगल एडमॉब के द्वारा ही दिखाया जाता है! गूगल एडमॉब का प्रयोग मोबाइल Apps को मॉनीटाइज़ करने के लिये किया जाता है!
आज के समय में आप बिना किसी कोडिंग के अपना मोबाइल अप्प बना सकते है और अगर आप अपना कोई मोबाइल App बनाकर उसे मॉनिटीज़ करना चाहते है ताकि आप पैसे कमा सके तो इस ब्लॉग को जरूर पूरा पढ़े!
तो बिना किसी देरी के आगे बढ़ते है Google Admob Kya Hai और Google Admob Se Paise Kaise Kamaye जानते है!

[ Google AdMob Kya Hai – Google Admob Se Paise Kaise Kamaye ]
गूगल एडमॉब क्या है – Google AdMob Kya Hai
Google AdMob Kya Hai: गूगल एडमॉब एक Advertisement Platform है जिसके द्वारा मोबाइल Apps में Ads को दिखाया जाता है! गूगल एडमॉब की Parent Origination कंपनी Google है!
जिस तरह किसी वेबसाइट में ads गूगल एडसेंस के द्वारा दिखाए जाते है उसी तरह एंड्राइड और आईओएस मोबाइल फोन में इस्तेमाल होने वाले Apps में Ads गूगल एडमॉब के द्वारा दिखाए जाते है!
यह गूगल का एक फ्री प्रोडक्ट है जो मोबाइल एप्प को प्रमोट और मॉनेटाइज करता है! गूगल एडमॉब दुनिया की सबसे बड़ी विज्ञापन कंपनियों में गिनी जाती है! यह हर महीने करीब 40 Billion वेबसाइटों और मोबाइल एप्प्स में अपनी Ads सर्विस देती है!
Google AdMob का हेडकवार्टर माउंटेन व्यू, कैलिफोर्निया में है! गूगल एडमॉब कई अलग अलग विज्ञापन प्लेटफॉर्म के लिए Ads देता है जैसे Android, iOS, WebOS, Window Phone इत्यादि!
गूगल एडमॉब कब लॉन्च हुआ – Google AdMob Kab Launch Hua
Google AdMob की स्थापना उमर हमोई ने 10 अप्रैल 2006 की! जब उमर हमोई ने एडमॉब प्लेटफॉर्म को बनाया था तब वो कैलिफोर्निया में रहते थे!
गूगल द्वारा इसे 27 मई 2010 में खरीदा गया! गूगल से पहले एडमॉब को खरीदने के लिए Apple Company ने भी बोली लगाई थी! 2013 में गूगल द्वारा AdSense को लॉन्च करके गूगल एडमॉब को भी अपडेट किया गया!
गूगल एडमॉब में अकाउंट कैसे बनायें – Google AdMob Account Kaise Create Kare
अभी तक हमने जान लिया है की Google Admob Kya Hai और इसे किसने बनाया! तो चलिये अब Step By Step जानते है कि आप Google AdMob Account Kaise Create Kare.
Step 1. सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर में अपने किसी पसंदीदा ब्राउज़र को ओपन कर ले और ब्राउज़र में AdMob सर्च करें! अब सर्च इंजन रिजल्ट पेज में सबसे पहले गूगल एडमॉब का लिंक दिखाई देगा! उस लिंक में क्लिक कीजिये!

Step 2. गूगल एडमॉब के लिंक में क्लिक करने के बाद आप AdMob वेबसाइट में दायीं तरफ Sign Up पर क्लिक करें और अपनी ईमेल से लॉगिन कर लें!
आप उसी ईमेल से लॉगिन करें जिससे आप एडमॉब पर अकाउंट बनाना चाहते हैं! आगे Country और Time Zone को चुन लें! आगे I Agree पर टिक कर दें और Create AdMob Account पर क्लिक करें!
*. गूगल फॉर्म्स का यूज़ कैसे करें!
Step 3. अब आप एक नये पेज पर आ जायेंगे! और सक्सेस्स्फुल्ली यहां आपका google admob account Create हो जाता है! आगे कुछ कन्फर्मेशन को लेकर टिप्स हैं जिन्हे आप Yes या No कर सकते हैं! इसके बाद Continue To AdMob पर क्लिक कर दीजिये!
Step 4. अब आप गूगल एडमॉब के होम पेज पर आ जायेंगे! आगे Get Started पर क्लिक करें और एप्प किस प्लेटफॉर्म पर है ( Android & IOS) उस पर क्लिक करें!
Step 5. आगे आपसे पूछा जायेगा क्या आपने एप्प स्टोर में अपने मोबाइल एप्प को लिस्टेड किया है, आपने अगर किया हो तो Yes पर क्लिक करें अन्यथा No पर क्लिक कर दें और आगे Continue पर क्लिक कर दें!

Step 6. नये पेज पर एप्प का नाम लिखें, जैसे मैं यहाँ पर एप्प का नाम Banking Gyan लिख देता हूँ और Add App पर क्लिक कर दें! आगे Done पर क्लिक कर दें! अब हमारा Banking Gyan App गूगल एडमॉब पर ऐड हो चुका है!
गूगल एडमॉब से Ad Unit कैसे बनाये – Google AdMob Ad Unit Create Kaise Kare
अब हमें New Create Ad Unit बनाना है तो आप होम पेज पर Ad Unit पर क्लिक करें! आगे आपको अलग अलग प्रकार के Ad दिखाई देंगे! यहां से आप Ad Unit को सलेक्ट कर लें!
उदहारण के तौर पर मैं Banner Ad पर क्लिक कर लेता हूँ, आगे Ad Unit Name डालें और Create Ad Unit पर क्लिक कर दें! आगे Next, Place the Ad Unit Inside Your App वाले पेज पर आप Done पर क्लिक करें!
अब आपका बैनर्स ऐड बन चुका है, आप Ad Unit id को कॉपी करके एक नोटपैड में रख लें! आगे होम पेज पर जाएँ और दोबारा Ad Unit पर क्लिक करें! अब हम Interstitial Ad बनाएंगे!
Interstitial ऑप्शन पर Select पर क्लिक करें, आगे Ad Unit Name डालें और Done पर क्लिक कर दें!
अब आप Interstitial Ad Unit Id Code को नोटपैड पर सेव करके रख लें! अब आप इन दोनों Ad Id Code को आप अपने ऍप्लिक्शन में ऐड कर लें! तो इस तरह आप Ads Unit जनरेट करके एप्प्स में Ads लगा सकते हैं!
गूगल एडमॉब से पैसे कैसे कमाए – Google AdMob Se Paise Kaise Kmaye
गूगल एडमॉब से पैसे कमाने के लिए आपके पास खुद का मोबाइल ऍप्लिक्शन होना बहुत जरूरी है! आपको एप्प को Google Play Store में पब्लिश करना होता है!
जब भी यूजर्स आपके मोबाइल ऍप्लिक्शन को गूगल प्ले स्टोर से इनस्टॉल करेंगे तब वहां पर Ads Show होंगे! यूजर्स जब भी उस Ads पर क्लिक करेंगे तो उससे आपकी अर्निंग जनरेट होगी!
आप गूगल एडमॉब अकाउंट में Ad Unit में जाकर अलग अलग तरह के Category Ads बना सकते हैं! अपने According आप AdMob Account को मोनेटाइज भी कर सकते हैं!
अधिकतर एप्प डवलपर्स गूगल एडमॉब में बैनर्स कैटेगिरी एड को अधिक यूज़ करते हैं! एक AdMob Account में आप अलग तरह के Camping आप को रन कर सकते हैं!
आप तय कर सकते हैं कि किस तरह के कैटेगिरी ऐड में आपके क्लिक्स अधिक आ रहे हैं तो आप उनका ज्यादा यूज़ कर सकते हैं!
- Google Analytics को ब्लॉग में कैसे एड करें!
- अपने ब्लॉग को गूगल सर्च कंसोल में कैसे एड करें!
- Google AdWords कैसे काम करता है!
आज हमने क्या जाना – Conclusion
आज के इस पोस्ट में हमने Google AdMob Kya Hai (गूगल एडमॉब क्या है?). और Google Admob Se Paise Kaise Kamaye (गूगल एडमॉब से पैसे कैसे कमाए?). गूगल एडमॉब को कब लॉन्च किया गया, गूगल एडमॉब को किसने बनाया और गूगल ने इसको अपना प्रोडक्ट कब खरीदा और गूगल एडमॉब में अकाउंट ( Google AdMob Mai Account Kaise Banaye ) कैसे बनायें!
हमें उम्मीद है आप सभी पढ़ने वालों को Google AdMob के बारे यह जानकारी अच्छी लगी होगी! आप सभी Social Side [ Facebook, WhatsApp, Twitter, Instagram ] पर हमारे इस पोस्ट को शेयर जरूर करें! और इस पोस्ट से संबंधित कोई भी जरूरी सुझाव हों तो आप कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर अवगत कराएं!
पूरा पोस्ट पढ़ने हेतु आपका धन्यवाद!