क्या आप जानते हैं Google AdWords क्या है Google AdWords kya hai in Hindi क्या आप जानते हैं Google AdWords कैसे काम करता है Google AdWords kase kaam karta hai अक्सर आपने देखा होगा! जब भी आप Google पर कुछ खोजते हैं!आपको Headlines में लिखे Ads नजर आते हैं! जब भी आप YouTube पर अगर कोई वीडियो देख रहे है तो उसमे वीडियो में Ads चलने लगती है!
अपने YouTube की वीडियो List में भी अक्सर देखा होगा। कुछ Ads आपको नजर आते हैं! यह सब Google AdWords & Best Keywords tools से होता है! दरअसल ऐसे Ads दिखाकर आप अपने Business Advertisement कर सकते हैं!


World में Google सबसे ज्यादा Use में आने वाला Search Engine है! यह हमारी मदद तो करता ही हैं साथ ही हमें Income Increase को लेकर प्रोत्साहित भी करता है। Google के पास अनेकों ऐसे Services Providing Tools हैं! जिनसे आप इनकम को और ज्यादा Increase कर सकते हैं!
आज के इस Hindi ब्लॉग में हम जानेंगे Google AdWords क्या है Google AdWords kya hai इसमें हम कैसे Account बनाएंगे! Google AdWords Account kase banaye हम आपको सब Step by Step बताएँगे! जिससे आपको समझने में बहुत आसानी होगी। इस Post में आपको बहुत कुछ जानने को मिलेगा। जिसे जानना आपके लिए Internet की दुनिया में बहुत आवश्यक है!
विषय - सूची
Google AdWords क्या है – Google AdWords Kya Hai
Google Adwords एक ऐसा Ad Services जिससे आप Google में अपने Business का Online Advertisement कर सकते हैं! फिर वह चाहे Display Ad हो या फिर आपके Content से जुड़ा Video या फिर आपके Business से जुड़े कोई offer हो! आप अपने Google Adwords Account के माध्यम से अपना Ad भी Google पर Run करवा सकते है!
एक सीधी भाषा में हम यह कह सकते हैं कि आप अपनी Website को जब Google Adwords से टैग या जोड़ देते हैं! तो User Google Ad के माध्यम से सीधे आप तक पंहुच सकते है। जिससे आपकी Website का Traffic भी बढ़ता है! Google में यह Ad दायीं तरफ होते हैं! Google Adwords में Keyword का इस्तेमाल करना होता है! इन Keywords को आप Keywords Search Tools से खोज सकते हैं!
Google Adwords कैसे काम करता है – How Does Google AdWords Works
Google Adwords एक Advertisement Platform है! जिसका काम आपके Income work या Website का Advertisement करना है। हर कोई Blogger अपनी Website या Blog को Google में Top Ranking में लाने की कोशिश करता है! इसलिए हम Best SEO Optimization करते हैं!
किन्तु यहां पर ऐसा नहीं है हमें Website तो Rank करनी ही है साथ में हमें Advertisement भी करना है! इसके लिए Google हमसे Payment लेता है। इसके बाद ही Google हमारी Website या Ad को Top Rank पर लाएगा!
इसमें एक तरह से Bid लगाई जाती है यह CPC (Cost Per Click) कहलाती है! इसमें आप Ads अपने Website Content के हिसाब से भी लगा सकते है। Top पर Website Rank करने के लिए Bid लगाते हैं! Google को जहां ज्यादा बजट अच्छा मिलेगा Google उस वेबसाइट को Top पर रेंक करेगा!
यह बजट के आधार पर भी निर्भर करता है! ध्यान रहे, Google आपके बजट को cut तब करेगा जब कोई visitor आपके Ad पर आकर Click करेगा!
Google Adwords का उपयोग कैसे करें How to Use Google AdWords
Google Adwords में Keywords का काफी ज्यादा रोल होता है! आप Ad बनाने से पहले Keywords Search कर लें। जो Top पर Keywords चल रहें हो, उन्हें चुन लें। आप Keywords Tools का भी Use कर सकते हैं! जिससे आपको काफी आसानी हो जाएगी और Recommended Keywords भी मिल जायेंगे।
जिस Content की आपकी वेबसाइट है उसी के आप Ad बनाएं! ताकि User आप तक सीधे पहुँच सके! आप अपने बजट और CPC (Cost Per Click) को भी समय समय पर चेक करते रहें! इससे आपको अनुमान हो जायेगा कितने बजट पर कितने क्लिक आए!
इन्हें ही पढ़ें
- Linux kya hai? Linux का इतिहास क्या है?
- Active Directory क्या है? यह कैसे काम करता है?
- Technical SEO kya hai in Hindi | SEO Factor Hindi mai!
- Unix क्या है? जानिए Unix का इतिहास in Hindi!
Google Adwords में Account कैसे बनाएं in Hindi
हम यहां पर आपको Google Adwords में Account कैसे बनाएं यह Step by Step बताएंगे! जिससे आपको आसानी से समझ आ जाए!
Step-1 आप गूगल पर जाएँ Google Adwords लिखें। उसके बाद Google Adwords की Official साइड पर जाएँ!
Step-2 अब आप Right side में sign in पर जाएँ और अपनी E mail से Login कर!
Step-3 Login के बाद आपको New Google Ads Account पर क्लिक करना है अब आप एक नए पेज पर चले जायेंगे!
Step-4 अब आप अपना Goal निर्धारित कर लें।
Step-5 अब आप अपनी Details भरें! जिसमें आपको Ad group name, Budget, और Payments Details भर देनी है! आपको Currency, Time, Country भी Feel है और आगे Submit कर देना है!
अब आपका Account बन गया है इसे आगे आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं!
Conclusion [ निष्कर्ष ]
आज के इस Hindi Blog में हमने जाना Google AdWords kya hai यह कैसे काम करता है Google AdWords kase kaam karta hai साथ में हमने जाना Google AdWords में Account कैसे बनाते हैं Google AdWords Account kase banaye Google AdWords से जुड़ा कोई भी सवाल या सुझाव हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स पर लिखकर बता सकते हैं!
आशा करता हूँ आपको इस Post से बहुत कुछ जानने को मिला होगा आप हमारी प्रत्येक पोस्ट का Notification पाने के लिए हमारे इस Hindi Blog को Subscribe करें! ताकि हमारी कोई भी पोस्ट Publish होते ही आपके पास सबसे पहले पहुँचे!
very good information Bhai….maine apka article read kiya apna article bahot achchha laga mujhe
thank bhai..
Rahul Ji, आपका बहुत बहुत धन्यवाद हमारे आर्टिकल को पढने के लिए! कृपया पोस्ट को शेयर करना न भूले