Pinterest Se Earning Kaise Kare – नमस्कार दोस्तों, जिस तरह से फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लोगों को खूब पसंद आ रहा है। उसी तरह से Pinterest भी सोशल मीडिया ऐप है।
जहां यूट्यूब पर ज्यादातर वीडियोस अपलोड किए जाते हैं तो इंस्टाग्राम पर फोटो और फेसबुक पर ठीक उसी तरह Pinterest पर भी वीडियोस और इमेज अपलोड कर सकते है।
आज के इस हिंदी लेख में हम पिनटेरेस्ट ऐप क्या है और Pinterest में अकाउंट कैसे बनाये? के बारे में चर्चा करने वाले है इसके साथ ही Pinterest से पैसा कमाने के आसान तरीको (Pinterest Se Earning Kaise Kare) के बारे में विस्तार से जानेंगे। लेख को अंत तक अवश्य पढ़े।
एक ऐसा ऐप है जो अपनी शानदार इमेज कलेक्शन के लिए जाना जाता है। एक पॉपुलर ऐप बन चुका है, जिसका उपयोग इनकम जनरेट करने के लिए भी किया जा रहा है।
जिन Pinterest यूजर के अकाउंट पर अच्छी संख्या में फॉलोअर्स होते हैं, कंपनियां उन्हें अपने प्रोडक्ट के विज्ञापन का ऑफर देती हैं और बदले में पेमेंट करती हैं।
अगर आप भी Pinterest से पैसे कमाने के तरीके जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें। इस में आपको Pinterest एप्लीकेशन से संबंधित सारी जानकारियां मिलेंगी।
Pinterest एप्लीकेशन के बारे में – Pinterest meaning in Hindi
Pinterest एक ऐप्लिकेशन है, जो स्मार्टफोन और टैबलेट डिवाइस में इस्तेमाल किया जाता है। यह यूजर्स को उनके अनुभवों, आईडिया और विचारों को इमेज और वीडियोस के रूप में शेयर करने के लिए एक प्लेटफार्म प्रदान करती है।
इस एप्लीकेशन का इंटरफेस काफी खूबसूरत है और यूजर्स को बेहद पसंद भी आता है क्योंकि इसका इस्तेमाल बहुत आसानी से किया जा सकता है।
इस ऐप में अकाउंट बनाना भी काफी आसान है, इसमें आपको जो भी इमेज पसंद है उसे आप पिन करके सेव भी कर सकते हैं।
Pinterest एप्लीकेशन में सर्च बार है, जिस पर यूजर अपने इंटरेस्ट के हिसाब से सर्च कर सकता है और इमेज देख सकता है, इमेज के अलावा एप्लीकेशन में शॉर्ट वीडियोस भी मौजूद है, आसानी से इस एप्लीकेशन पर देखा जा सकता है और सेव किया जा सकता है।
पिनटेरेस्ट में अकाउंट कैसे बनाये? How to Create an account on Pinterest
Pinterest को Google प्ले स्टोर से बिल्कुल फ्री में डाउनलोड किया जा सकता हैं। इसकी रेटिंग प्ले स्टोर पर काफी अच्छी है।
- सबसे पहले प्ले स्टोर के सर्च बार में जाएं, और Pinterest एप्लीकेशन को सर्च करें।
- इसे अपने एंड्राइड डिवाइस या टेबलेट में इंस्टॉल करें।
- इंस्टॉल करने के बाद आपके सामने Sign Up का आप्शन आएगा।
- आप अपने गूगल अकाउंट, फेसबुक, मेल आईडी या फिर मोबाइल नंबर से साइन अप कर सकते हैं।
- Sign up करने के बाद अपने खाते के लिए एक मजबूत पासवर्ड चुनें। जिससे कि आप कभी भी किसी अन्य डिवाइस में भी आसानी से अपना Pinterest अकाउंट ओपन कर सकें।
- इसमें आपको अपनी age, gender और रूचि के अनुसार कुछ कैटेगरी को भरना आवश्यक होता है।
- अकाउंट क्रिएट हो जाने के बाद आपको वापस फर्स्ट पेज पर भेज दिया जाएगा और वहां से अपनी मेल आईडी और पासवर्ड डालकर ऐप में एंटर करेंगे।
- लॉग इन करने के बाद Pinterest का होमपेज आपके सामने खुलकर आएगा।
- यहां से आप अपनी रूचि के अनुसार कुछ भी Images, videos, shorts etc. सर्च कर सकते हैं।
Pinterest में पिन कैसे बनायें?
अगर आपने नया नया Pinterest अकाउंट बनाया है तो आप पाएंगे कि इसके इस्तेमाल में थोड़ी कठिनाई हो रही है क्योंकि इसका इंटरफेस फेसबुक और इंस्टाग्राम से काफी अलग है।
निम्न स्टेप को फॉलो करके आप आसानी से Pinterest का इस्तेमाल कर सकते हैं। और जानते है पिनटेरेस्ट में पिन कैसे बनाये जिसमे आप अपने इमेज, वीडियो को पिनटेरेस्ट में अपलोड कर सकते है।
Step 1. “+” बटन पर क्लिक करें:
जब इस एप्लीकेशन में आपका अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा इसके बाद आपको इसमें लॉगिन होना है और एप के होम पेज पर “+” आइकॉन पर क्लिक करना है।
Step 2. एक image या video चुनें:
जब आप “+” पर क्लिक करेंगे तो आपके फ़ोन स्क्रीन पर बोर्ड और पिन का विकल्प खुलकर आएगा। आपको पिन ऑप्शन पर क्लिक पर गैलरी से फोटो अपलोड कर सकते है।
बोर्ड का मतलब कैटेगरी से होता है। बोर्ड करने पर आप अलग अलग केटेगरी के आधार पर अपलोड पिनों को सेव कर सकते है।
Step 3. पिन टाइटल, Alt Text जोड़े:
इमेज अपलोड करने के बाद “next” पर क्लिक करें, अब आपको पिन का टाइटल बनाना है, जो की इमेज के प्रकार पर निर्भर करता है। साथ ही इमेज में “alt text” भी जरूर जोड़े।
Step 4. एक बोर्ड चुनें
इसके बाद उस बोर्ड का चयन करें जहाँ आप अपना पिन को सेव करना चाहते हैं। यदि आपने अभी तक कोई बोर्ड नहीं बनाया है, तो आप नया बनाने के लिए “Create board” विकल्प पर क्लिक करें।
इन स्टेप को फॉलो करके आप Pinterest को आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।
Pinterest एप्लीकेशन का इस्तेमाल कैसे करें?
Pinterest एप्लीकेशन में यूजर फैशन, ज्वेलरी, इंटीरियर डिजाइन, वेब डिज़ाइन, वेलनेस, रेसिपीज़, क्राफ्ट्स, ट्रैवल आदि से संबंधित Images, videos को खोज सकते हैं और उसका इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
इसके अलावा बिजनेसमैन के लिए इस प्लेटफार्म पर मार्केटिंग और प्रमोशन करना भी काफी आसान हो जाता है। जहां भी अपने प्रोडक्ट को दूसरे यूजर और उद्यमियों को दिखाते हैं और इससे उनके बिज़नस फायदा मिलता है, उनकी वेबसाइट पर ट्रैफिक आते हैं, और प्रोडक्ट भी आसानी से सेल हो पाते हैं।
Pinterest से पैसे कमाने का तरीका – Pinterest se paisa kese kamaye
जिस तरह से यूट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर पोस्ट को पब्लिश करके इनकम की जाती है, उसी तरह से Pinterest में भी यह विकल्प होता है कि आप इस पर पोस्ट को पब्लिक करके पैसे कमा सकें।
लेकिन यह तरीका बहुत कम लोगों को पता होता है, इसलिए हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिनसे आप आसानी से Pinterest का उपयोग करके इनकम कर सकते हैं।
1. Affiliate Marketing
Pinterest पर Affiliate Marketing करके आप प्रमोट किए गए प्रोडक्ट के माध्यम से इनकम कर सकते हैं। आपको अपनी Pinterest बोर्ड पर product और सर्विस के links add करने होंगे।
और जब कोई User आपके द्वारा शेयर किए गए Links का उपयोग करके खरीदारी करता है, तो आपको उसका कुछ प्रतिशत कमीशन मिलेगा। इसलिए आप ऐसे Product के चयन करें जो आपके Pinterest बोर्ड के अनुसार हों और जिन्हें आपके फॉलोअर्स भी पसन्द करते हो।
2. Contests and Surveys:
Pinterest पर आप मार्केटिंग, सर्वे और कंटेस्ट कंपनियों के साथ सहयोग करके भी पैसे कमा सकते हैं। ये कंपनियां आपको अपने प्रोडक्ट के विज्ञापन करने के लिए आपकी Pinterest बोर्ड का उपयोग कर सकती हैं, और आपको प्रति-सर्वे या प्रति-कंटेस्ट आधार पर पेमेंट भी करेंगी। जरूरत है तो बस इन कंपनियों के बारे में पता लगाने की।
3. अपनी खुद की वेबसाइट या ब्लॉग दिखाएं:
अगर आपके पास अपनी वेबसाइट या ब्लॉग है, तो आप उसे Pinterest दिखा करके अच्छी इनकम जनरेट कर सकते हैं। अपनी वेबसाइट के आर्टिकल, ब्लॉग पोस्ट, Product review, ट्यूटोरियल, और अन्य सामग्री को शेयर कर सकते हैं।
यदि कोई यूजर आपके द्वारा शेयर किए गए प्रोडक्ट के माध्यम से वेबसाइट पर जाकर कोई खरीदारी करता है, तो आपको आय मिलेगी, और इस तरीके से आप एक अच्छी इनकम बना सकते हैं।
4. Sponsored Pins:
आपके पॉपुलर Pinterest बोर्ड पर कंपनियों द्वारा Sponsored किए जाते हैं। आप भी पिन या विज्ञापन display करने के लिए आप deal कर सकते हैं,
और उनके साथ मिलकर उनके प्रोडक्ट को सेल होने में मदद कर सकते हैं। बदले में वे आपको हर सेल पर पेमेंट करेंगे और यहां से आप अच्छी इनकम बना सकते हैं।
5. अपने खुद के प्रोडक्ट बनाएं और बेचें:
यदि आप डिजाइनिंग, क्राफ्टिंग, आर्ट करते है और इससे प्रोडक्ट तैयार करते है तो आप पिनटेरेस्ट के जरिये अपनी कला का प्रचार कर सकते है और अपने पिन को ऑनलाइन या ऑफलाइन स्टोर या किसी ऐसे प्लेटफ़ॉर्म से लिंक कर सकते हैं जहाँ आप अपने उत्पाद बेचते हैं।
- (New 25+ तरीके) स्टूडेंट पैसा कैसे कमाए?
- घर बैठे कमाओ पैसे Meesho ऐप से: जानिए कैसे?
- Memes Banane Wale 10+ Apps – 2023 मीम से पैसे कैसे कमाएं?
- 12+ लूडो से पैसे कमाने वाला गेम 2023
Pinterest को Use करने के फायदे
Benefits of Pinterest: यदि आप किसी टॉपिक से संबंधित इमेज, वीडियो को सर्च और सेव करने के लिए पिनटेरेस्ट एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते है तो आज आपको हम Pinterest का उपयोग करने से होने वाले कई लाभ के बारे में बताएंगे जो की इस प्रकार है
- इस एप के मदद से आप कोई भी चीज जैसे होम डेकोरेशन, फ़ूड रेसिपी, ड्रेसिंग सेन्स, DIY, सेल्फ केयर आईडिया, टूरिस्ट प्लेस और अन्य टॉपिक के बारे में आईडिया ले सकते है और share कर सकते है ।
- इसमें आपको लाखों फोटोज, वीडियोस, कंटेंट के कलेक्शन देखने को मिल जाते है, जो बहुत इन्फॉर्मेशनल और हेल्पफुल होते है
- इस एप्लीकेशन को एक विज़ुअल प्लेटफ़ॉर्म माना जाता है, जिसमे आप फोटोज, वीडियोस के हेल्प से किसी भी टॉपिक, चीजों को सर्च कर सकते है। आप पिन, बोर्ड, और खातों के माध्यम से जल्दी से स्कैन कर सकते हैं ताकि जो कंटेंट आप सर्च कर रहे है आसानी से मिल सके।
- Pinterest की सबसे खास बात यह है की यदि आप कोई एक टॉपिक सर्च करते है, यह आपके इंटरेस्ट के आधार पर स्क्रीन पर व्यापक रूप में कंटेंट के कलेक्शन को फीड करता है। इससे हमें कोई भी आईडिया, जानकारी और अन्य चीजों को ढूंढ़ने में हेल्प मिल जाती है।
- Pinterest में आपको अच्छे लगने वाले कंटेंट को विभिन्न विषयों या केटेगरी के आधार पर बोर्ड बना सकते हैं, जिससे कटेंट को फिर से देख सकते है।
- कंटेंट क्रिएटर्स, ब्लॉगर्स और व्यवसायों के लिए, Pinterest ट्रैफिक का एक अमेजिंग प्लेटफार्म हो सकता है। इसमें आप पिन बना सकते है, अपनी वेबसाइट या ब्लॉग से लिंक जोड़ सकते है, जिससे क्रिएटर को कई फायदे होते है।
- आप अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आसानी से पिन शेयर कर सकते हैं या उन्हें मैसेजिंग ऐप या ईमेल के माध्यम से सीधे दूसरों को भेज सकते हैं।
FAQ – Pinterest se paisa kese kamaye
Q1. क्या मैं ऐप के बिना Pinterest का उपयोग कर सकता हूँ?
Ans. जी हां, आप ऐप को डाउनलोड किए बिना अपने डिवाइस के वेब ब्राउज़र से Pinterest तक पहुंच सकते हैं। जिसके लिए आपको बस Pinterest वेबसाइट (www.pinterest.com) ओपन करना है और अपने खाते में लॉग इन करना है और इस्तेमाल कर सकते है।
Q2. क्या मैं सीधे Pinterest ऐप से खरीदारी कर सकते है?
Ans. जी हाँ, इस एप्लीकेशन में खरीदारी की सुविधाएँ शामिल हैं। जब आप शॉपिंग टैग के साथ पिन देखते हैं, तो इसका मतलब है कि पिन किसी उत्पाद से जुड़ा हुआ है। प्रोडक्ट की कीमत और खरीदने के लिंक सहित अधिक डिटेल्स देखने के लिए आप पिन पर टैप कर सकते हैं।
Q3. Pinterest में पैसे कमाने के लिए कितने फ़ॉलोअर्स की आवश्यकता होती है?
Ans. Pinterest पर पैसा पैसे कमाने के लिए बड़ी संख्या में फॉलोअर्स होने से निश्चित रूप से मदद मिल सकती है, लेकिन कोई विशेष संख्या का होना आवश्यक नहीं है। आपकी कमाई कंटेंट की क्वालिटी, आपके यूजर के साथ कनेक्शन और target niche भी निर्भर करता है।
निष्कर्ष – Conclusion
Pinterest ऐप एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म है, जिसके इस्तेमाल से आप ऑनलाइन पैसा कमा सकते है, नए नए आइडियाज ले सकते है साथ ही आल वर्ल्ड लोगो से जुड़ सकते है।
इसके माध्यम से बिज़नेस, अपने स्वयं के उत्पादों को बढ़ावा देना, आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर ट्रैफ़िक लाना, या अपने अनुभवों और प्रतिभा को लोगो तक पहुंचा सकते है। कई अलग अलग तरीको से आप पैसे कमा सकते है।
आज के इस लेख में हमने आपको पिनटेरेस्ट अकाउंट बनाना, पिन करना और पिनटेरेस्ट का कैसे इस्तेमाल किया जाता है? साथ ही इससे पैसे कमाने के आसान तरीको में बारे में विस्तार से बताया।
उम्मीद है आपको इस लेख (Pinterest se paisa kese kamaye) को पढ़कर बहुत कुछ सिखने और जानने के लिए मिला होगा। पोस्ट फायदेमंद लगी हो तो कमेंट में लिखकर अपने विचार, अनुभव और सुझावो को लिखकर हमारे साथ जरूर शेयर करें।