Advertisement in Hindi – विज्ञापन हिंदी में वह संदेश है जो किसी उत्पाद, सेवा, व्यवसाय या काम को बिकने के लिए प्रसारित किया जाता है! लेकिन क्या आपको पता है की ये विज्ञापन क्या और क्यों जरुरी होते है? Why Advertising Important और विज्ञापन के फायदे और नुकसान Advantages and Disadvantages of Advertising in Hindi क्या हैं?
आज के इस ब्लॉग में हम Advertisement यानी की विज्ञापन के बारे में (Ads in Hindi) विस्तार से जानने वाले है! विज्ञापन कई तरह के हो सकते हैं, जैसे Written Text, Images, वीडियो या फिर ऑडियो और जनसांख्यिकी, स्थान या रुचियों के माध्यम से विशिष्ट दर्शकों को Target किया जा सकता है!
दरअसल, Advertising यानि की विज्ञापन किसी भी Business के Growth के लिए काफी जरुरी होता है! क्योंकि बिना विज्ञापन के किसी भी कम्पनी के प्रोडक्ट या फिर सेवाओं को सही कस्टमर तक पहुंचना बहुत ज्यादा मुश्किल होता है!
विज्ञापन का उद्देश्य बिक्री और राजस्व उत्पन्न करने के लिए किसी उत्पाद या सेवा में जागरूकता और रुचि बढ़ाना होता है!
इसके अतिरिक्त, विज्ञापनों का भुगतान व्यवसायों, संगठनों या व्यक्तियों द्वारा किया जा सकता है, या फिर इसे किसी तीसरे पक्ष द्वारा प्रायोजित किया जा सकता है!
इसके अलावा वो ऑफलाइन Marketing और Online Marketing में भी Advertising की Importence बहुत होती है!
वर्तमान में हर कोई Business Man अपने Business और प्रोडक्ट के बारे में लोगों को सूचित करने के लिए अलग अलग मीडिया के माधयम से विज्ञापन चलाकर प्रचार करते है!
आज के समय में लोग टेलीविजन, रेडियो, इन्टरनेट, रोड्स साइड होर्डिंग्स, समाचार पत्रों, मैगजीन, स्पॉन्सरशिप, पोस्टर, कपड़े, इवेंट्स और विजुअल्स इत्यादि माध्यमों से अपने बिज़नेस और प्रोडक्ट का Advertisment करते है!
दोस्तों, आर्टिकल को शुरू करने से पहले, आपका यह जानना जरूरी है कि, Advertising और Advertisement दोनों अलग अलग चीजें हैं!
एक तरफ, जहां Advertisement का हिंदी अर्थ “विज्ञापन” होता है, तो वहीं दूसरी तरफ Advertising का हिंदी अर्थ “विज्ञापन देना” होता है!
लेकिन क्या आप सिर्फ इन दो शब्दों से, इनके बारे में सब कुछ समझ गए? नहीं ना! इसलिए आपको हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने की जरूरत है, क्यूंकि इस आर्टिकल में हम आपको इन दोनों के बारे में ही बिल्कुल आसान शब्दों में समझाएंगे!
तो चलिए सबसे पहले Advertising से शुरू करते हैं, और समझते हैं कि एडवरटाइजिंग का मतलब क्या होता है? (Ad in Hindi)?
एडवरटाइजिंग का मतलब क्या होता है? Advertising Meaning in Hindi
Ad in Hindi: एडवरटाइजिंग का मतलब एक ऐसे काम से होता है जिसमे आपको जनता का ध्यान अपने प्रोडक्ट और सर्विसेज की तरह खींचना होता है! ताकि आप अपने कम्पनी की सेवाएं और सामान को बेच सके!
इसके साथ ही जनता के बिच में खुद-ब-खुद अपनी कम्पनी के प्रति आकर्षण और झुकाव को बढ़ने के लिए एडवरटाइजिंग सबसे अच्छा साधन होता है!
और अगर एडवरटाइजिंग के मतलब को एक छोटे से उदाहरण से समझे तो मान लीजिये, आपने अपनी एक नई दुकान खोली है, लेकिन शुरुआत में इसके बारे में बहुत काम लोगो को पता होगा! साथ ही दूर दूर के लोगो को इसके बारे में कुछ भी जानकारी नहीं होगी!
ऐसे में यदि आप अपने पुरे शहर और आस पास के शहर में अपने दुकान और दुकान की सेवाओं के बारे में पोस्टर चिपकवा देंगे, या फिर अपने लोकल रेडियो में announce करवा देंगे! तो अधिक से अधिक लोगो को आपके दुकान के बारे में पता चलेगा और दूर दूर तक आपके नयी दुकान की चर्चा होगी!
इसके बाद से, धीरे धीरे आपके दुकान में लोग अन्य शुरू होंगे और आपकी सेवाओं और सामान की बिक्री बढ़ेगी साथ ही आपका बिज़नेस भी बढ़ेगा!
इस तरह, आप अपने दुकान की तरफ अधिक से अधिक लोगों को और ज्यादा आकर्षित करने के लिए जो कुछ भी कार्य कर रहें हैं, उसे ही Advertising कहा जाता है!
विज्ञापन का अर्थ हिंदी में | Advertisement Meaning in Hindi
विज्ञापन का अर्थ हिंदी में किसी उत्पाद, सेवा, व्यवसाय या फिर काम को बेचने के लिए प्रचार करना होता है! विज्ञापन कई प्रकार के हो सकते हैं, जैसे लिखित पाठ, छवियों, वीडियो या ऑडियो और
विज्ञापन कई प्रकार के हो सकते हैं, जैसे Written Text, Images, वीडियो या फिर ऑडियो, मैगजीन और स्पॉन्सरशिप इत्यादि!
अंग्रेजी में विज्ञापन को Advertisement, Ads या फिर Adverts कहा जाता है, और Advertisement असल में Advertising का साधन होता है! दूसरे शब्दों में कहें तो “Advertising के अलग अलग साधनों को विज्ञापन कहा जाता है!
विज्ञापन क्या है? What is Advertisement in hindi
विज्ञापन को किसी उत्पाद को बढ़ावा देने या विपणन करने के अभ्यास (marketing a product or practice of promoting) संदर्भित करता है! इसमें किसी Product, Service, या व्यवसाय को बिकने के लिए कई प्रकार की मीडिया जैसे की, टेलीविजन, रेडियो, प्रिंट, ऑनलाइन और बिल्बोर्ड इत्यादि का प्रयोग किया जाता है!
अगर विज्ञापन का अर्थ ऐसे समझा जाए कि, अपने सामान या फिर सेवा के बारे में अधिक से अधिक लोगो (पब्लिक) को बताना, जिससे आपके प्रोडक्ट और सर्विसेज को अधिक से अधिक लोग ख़रीदे, ताकि आपकी बिक्री और आपकी Earning बढे, उसे विज्ञापन कहा जाता है!
जैसे – पिछले उदाहरण में, जब आप अपने नए दुकान के बारे में जानता को बताने के लिए पोस्टर और रेडियो का इस्तेमाल कर रहें थे, तो वहां पोस्टर में लिखी हुई, और रेडियो में बोली गई बात, दोनों ही विज्ञापन एडवरटाइजिंग का मतलब क्या होता है? (Ad in Hindi) कहें जायेंगे!
यानी इससे ये बात तो साफ हो जाती है, कि विज्ञापन कई प्रकार (Types) के होते हैं, लेकिन उनके बारे में समझने से पहले ये जानना जरूरी है कि आखिर विज्ञापन की जरूरत ही क्या है?
विज्ञापन क्यों जरुरी होता है? Why are Advertisements Important
किसी भी प्रोडक्ट और सर्विस के लिए विज्ञापन करना कई करने से जरूरी होता है!
संचार: विज्ञापन के माध्यम से बिक्री के लिए उत्पाद या सेवा को बेचना और उसके प्रोडक्ट के बारे में लोगो को जागरूकता हेतु जानकारी प्रदान करना संभव होता है!
सेवा को बिकने के लिए कर्मचारियों को नियोजित करना: विज्ञापन के माध्यम से कर्मचारी को सेवा को बिकने के लिए नियोजित करना संभव होता है!
स्थान को सुलझाना: विज्ञापन के माध्यम से किसी उत्पाद या सेवा को स्थान को सुलझाना संभव होता है
कम्पटिशन को कम करना: विज्ञापन के माध्यम से कम्पटिशन को कम करना संभव होता है
कम्पनी को प्रसिद्ध बनाना: विज्ञापन के माध्यम से कंपनी को प्रसिद्ध बनाना संभव होता है, जो कि काम के लिए नए उम्मीदवारों को आकर्षित करता है और कंपनी की धनराशि की वृद्धि करता है!
सम्बंधित लोगो को सुचारू रूप से सूचित करना: विज्ञापन के माध्यम से सम्बंधित लोगो को सुचारू रूप से सूचित करना संभव होता है, जो कि किसी प्रोडक्ट को इस्तेमाल या फिर प्रोडक्ट के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं!
विज्ञापन का उद्देश्य एवं महत्व क्या है? Why are Advertisements Important
दोस्तों, विज्ञापन अपने व्यवसाय या प्रसिद्धि को बढ़ाने का सबसे कारगर तरीका है! इसलिए आज के समय में, बड़ी बड़ी कंपनियां इनका इस्तेमाल करती हैं!
आप खुद ही सोचिए, गूगल प्ले स्टोर पर ना जाने कितने करोड़ ऐप्स हैं! लेकिन फिर भी आप ऑनलाइन सामान खरीदने के लिए अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, मीशो और Mintra जैसे ऐप्स पर ही जाते हो!
क्यूंकि आपने अभी तक जाने अनजाने में, इन ऐप्स के इतने ज्यादा विज्ञापन देख लिए हैं, कि आपको इनके अलावा, किसी दूसरे ऐप्स के बारे में याद भी नहीं होगा!
दोस्तों, इसे ही कहते है, विज्ञापन की असली ताकत! इसलिए अगर आप भी अपना व्यवसाय बढ़ाना चाहते हैं, या जल्द से जल्द प्रसिद्ध होना चाहते हैं, तो आपको अपना विज्ञापन करना चाहिए!
किसी भी बिजनेस को Profit या फिर सफल बनाने के लिए अधिक संख्या में clients और Customers होना काफी जरुरी है! जब संख्या ज्यादा होगी तो स्वतः ही आपके प्रोडक्ट और सर्विस को ज्यादा लोग खरीद और इस्तेमाल कर पायेंगे!
इसलिए अपने बिज़नेस के लिए एडवरटाइजिंग करना बहुत ज्यादा जरुरी होता है! और साथ ही एडवरटाइजिंग से आपके प्रोडक्ट और services की Reach भी काफी ज्यादा बढ़ जाती है!
आपके बिजनेस का advertisment कुछ इस प्रकार से होना चाहिए की वह कम समय में ज्यादा से ज्यादा लोगो को प्रभावित कर सके! और उन पर आपके ब्रांड की एक अलग छाप छोड़ सके! ताकि इसके बाद लोग आपके द्वारा प्रदान कराई जाने वाली सेवाओं को खरीदना पसंद करे और आपके प्रोडक्ट को आजमाना शुरू कर सके!
एडवर्टाइजमेंट कैसे करें? – How to do Advertisement in Hindi
एडवरटाइजिंग करने के लिए किसी भी बिजनेस के advertisment से पहले उसका एक draft तैयार करना बहुत जरूरी होता है! कभी कभी एक छोटा सा एडवर्टाइजमेंट बनाने के लिए भी आपको ढेर सारा रिसर्च, development और पैसा लगाना हो सकता है!
इसके बाद यदि सही मायने और तरीके में Advertisement कैसे करे? की बात करे तो चलिए इसे एक एक करके समझते है!
एक अच्छा advertisement वही कहलाता है जो कम से कम समय में ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस तक आपके प्रोडक्ट को पहुंचाकर, आपके प्रोडक्ट की अच्छी बाते बता सके!
इसके अलावा आपके द्वारा बनाया गया Advertisement जनता के लिए बोरिंग नहीं होना चाहिए, क्युकी इससे आपके विज्ञापन की दूर तक पहुंच होने के बावजूद आपको कोई फायदा नहीं होगा!
आपके Advertisement में कुछ interesting इनपुट शामिल करे ताकि लोगो को आपका विज्ञापन प्रभावित कर सके! साथ ही लाग आपसे जुड़ने में interest रखे!
एक Profitable ad बनाने के लिए आप अपने प्रोडक्ट के key features को interesting way में अपने विज्ञापन में जरूर शामिल करे!
साथ ही यह ध्यान में रखे की आपके प्रोडक्ट से लोगो को यह मालुम पड़े की आपका प्रोडक्ट उनकी समस्या को दूर करने के लिए है! ताकि आपका प्रोडक्ट जनता की जरुरत बन सके और जनता आपके प्रोडक्ट को खरीदने के लिए तैयार हो जाए!
एडवर्टाइजमेंट कितने प्रकार के होते हैं? Types of Advertisment in Hindi
जैसा कि हमने आपको ऊपर एक छोटे से एग्जांपल से समझाया कि विज्ञापन या एडवर्टाइजमेंट के कई रूप (Types) हो सकते हैं! तो चलिए अब समझते हैं, कि आखिर एडवर्टाइजमेंट कितने प्रकार के होते हैं?
दोस्तों, वैसे तो बड़ी बड़ी कंपनियां, अपने प्रोडक्ट या सेवा को तरफ, लोगों का ध्यान खींचने के लिए कई types के एडवर्टाइजिंग का इस्तेमाल करती है!
लेकिन हमने यहां मुख्य “14 प्रकार के Advertisment” के बारे में आपको बताया है:-
- Television Ad in Hindi
- Print Ad in Hindi
- Display Ad in Hindi
- Native Ad in Hindi
- Mobile Ad in Hindi
- Radio Ad in Hindi
- Direct mail Ad in Hindi
- Podcast Ad in Hindi
- Guerrilla Ad in Hindi
- Social media Ad in Hindi
- Paid search Ad in Hindi
- Product placement Ad in Hindi
- Outdoor Ad in Hindi
- Public service Ad in Hindi
#1. Television Advertising in Hindi
Television advertising एक तरह का प्रसारण विज्ञापन है, जहां कंपनियां 20, 30 या 60 सेकंड के टीवी विज्ञापनों के जरिए अपने प्रोडक्ट्स या सेवाओं का प्रचार करती हैं!
वैसे तो यह काफी मंहगा पड़ता है! लेकिन फिर भी बड़ी कंपनियां विज्ञापन के इस ट्रेडिशनल और मंझे हुए तरीके का इस्तेमाल इसलिए करती हैं! क्योंकि इसके जरिए ज्यादा से ज्यादा जनता तक अपनी बात पहुचाई जा सकती है!
#2. Print Advertising in Hindi
दोस्तों, आप अखबारों और मैगज़ीन में जो भी छपे हुए विज्ञापन देखते हैं, वे सभी Print advertising के कैटेगरी में ही आते हैं!
इसके अलावा, brochures, directories और flyers भी Print advertising का ही हिस्सा हैं!
कंपनियां, किसी एक विशेष ग्रुप या किसी खास तरह के लोगों के सामने, अपना विज्ञापन दिखाने के लिए ज्यादातर मैगज़ीन का इस्तेमाल करती हैं!
जैसे :- जो मैगज़ीन महिलाओं के लिए आती है, उसमे आपको ज्यादातर ब्यूटी प्रोडक्ट के विज्ञापन देखने को मिलेंगे!
#3. Display Advertising in Hindi
Display advertising, एक तरह का डिजिटल एडरवर्टाइजिंग होता है, जिसमें जनता को ऑनलाइन ऐड्स दिखाए जाते हैं!
यह ऐड, बैनर और वीडियो दोनों रूप में हो सकता है, और इनका उद्देश्य होता है, जनता इन ऐड्स पर क्लिक करे, और इनके वेबसाइट पर जाकर कोई सामान खरीदे!
उदाहरण के लिए, जब भी आप गूगल पर कुछ सर्च करते हैं, तो आपके सामने जो वेबसाइट्स आते हैं! उनके अंदर बहुत सारे ऐड्स लगे होते हैं। जैसे – हमारे इस आर्टिकल में भी आपको 2 – 3 ऐड्स दिखाई दे रहे होंगे!
इसके अलावा, यूट्यूब विडियो शुरू होने से पहले भी कई बार विडियो एडवर्टिजमेंट दिखाई देते हैं, जिन्हें आप ज्यादातर Skip कर देते हैं!
#4. Native Advertising in Hindi
Native advertising भी एक तरह की डिजिटल एडवरटाइजिंग होती है लेकिन, इसमें आप पेज में लिखे गए कंटेंट और Ad में फर्क नहीं कर पाएंगे!
इस तरह के ad से जनता को वेबसाइट पर लिखा हुआ कंटेंट पढ़ने में, कोई रुकावट नहीं महसूस होती है, क्योंकि इसमें ad और पेज का कंटेंट दोनों आपस में मिले हुए होते हैं!
उदाहरण के लिए, अगर किसी आर्टिकल के अंदर, किसी दूसरे आर्टिकल के बारे में बताया जा रहा है, तो इसे Native advertising कहेंगे!
#5. Mobile Advertising in Hindi
Mobile advertising, का इस्तेमाल उन लोगों के लिए किया जाता है, जिनके पास मोबाइल और इंटरनेट कनेक्शन हो!
ऐसे लोगों को, वेबसाइट के pages, सोशल मीडिया और ऐप्स के अंदर एडवर्टिजमेंट दिखाए जाते है!
जैसे – गेम वाले ऐप में, अन्य गेम वाले एप्लीकेशन के बारे में ads आते रहते हैं!
#6. Radio Advertising in Hindi
Radio advertising भी एक तरह का प्रसारण विज्ञापन है, जिसमे प्रोग्राम के ब्रेक के दौरान जानता को किसी नए प्रोडक्ट, नए सर्विस या नए आइडिया के बारे में बताया जाता है!
टेलीविजन एडवर्टाइजिंग के तरह ही, इसका भी इस्तेमाल काफी पहले से होता है!
#7. Direct Mail Advertising in Hindi
Direct mail advertising भी, एक तरह का print advertising होता है! लेकिन इसमें लोगों को ऑफलाइन अखबारों और मैगजीन में ऐड ना दिखाकर, डायरेक्ट उनके ईमेल में, विज्ञापन को भेजा जाता है!
इसके जरिए, किसी एक खास age group और एक तरह की रुचि रखने वाली जनता को टारगेट किया जाता है!
#8. Podcast Advertising in Hindi
दोस्तों, अगर आप पॉडकास्ट सुनते हैं तो आप समझ ही गए होंगे जी पॉडकास्ट एडवरटाइजिंग क्या होता है!
पॉडकास्ट सुनाते वक्त, स्पीकर जानबूझ कर, जब भी किसी खास प्रोडक्ट या कंपनी या सर्विस के बारे में बात करता है, तो यह Podcast advertising का हिस्सा होता है!
Podcast advertising करने के लिए, पॉडकास्ट स्पीकर को काफी अच्छी रकम दी जाती है!
#9. Guerrilla Advertising in Hindi
Guerrilla advertising, कम खर्चे वाले विज्ञापन होते है, जो कि रचनात्मक (creative) तरीके से किए जाते हैं!
जैसे:- किसी बस स्टॉप पर विज्ञापन करने के लिए एक साथ, ढेर सारे पोस्टर चिपकाने से अच्छा है! वहां की दीवाल पर एक बड़ी सी विज्ञापन वाली पेंटिंग बना दी जाए!
इससे दूर से आने जाने वाले लोगों को ही विज्ञापन अच्छी तरह दिखाई देता है!
#10. Social media Advertising in Hindi
दोस्तों, Social media advertising का Hindi Meaning समझने के लिए आपका यह जानना बहुत जरूरी है की सोशल मीडिया की कैटेगरी में क्या क्या आता है?
ज्यादातर देशों में आमतौर पर, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, लिंकडिन और व्हाट्सएप को सोशल मीडिया के रूप में देखा जाता है।
Social media advertising, भी एक तरह की डिजिटल एडवरटाइजिंग होती है! जिसमे आपको अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपके इंटरेस्ट के अनुसार, ऐड दिखाए जाते हैं।
#11. Paid Search Advertising in Hindi
Paid search advertising, एक तरह की ऑनलाइन एडवरटाइजिंग होती है जिसमें ऐड दिखाने वाले प्लेटफार्म को, कंपनी सिर्फ तभी पैसे देती है जब जनता उन ऐड्स पर क्लिक करके, उनके वेबसाइट पर जाती है या उनके वेबसाइट से कुछ खरीदती है!
जैसे :- मान लीजिए आप लैपटॉप खरीदने के उद्देश्य से गूगल पर Laptop under 30000 सर्च करते हैं! तो सर्च रिजल्ट में पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर लैपटॉप बेचने वाली कंपनियों के ad दिखेंगे! अब अगर आप इन ads वाली वेबसाइट पर जाकर लैपटॉप खरीदते हैं, तो गूगल को इसके बदले में पैसे मिलेंगे।
#12. Product Placement Advertising in Hindi
दोस्तों, आपने रोनाल्डो की वो क्लिप तो देखी ही होगी, जिसमे वे कोका कोला की बोतल को उठाकर किनारे रख देते हैं! तो यहां पर कोका कोला Product placement advertising का सबसे बड़ा उदाहरण है।
Product placement advertising, में कंपनिया अपने प्रोडक्ट को टीवी शो या मूवीज में जगह जगह पर दिखाती है!, फिर भले ही मूवी का एक्टर उसके बारे में बात करे या ना करे।
#13. Outdoor Advertising in Hindi
दोस्तों, आप अपने घर के बाहर जिन भी चीजों के विज्ञापन को देखते हैं वह सभी Outdoor advertising की कैटेगरी में आते हैं!
जैसे:- दीवालों पर लगाए गए बैनर, राह चलती बसों पर लगाए गए विज्ञापन आदि!
Outdoor advertising, का उद्देश्य होता है, ज्यादा से ज्यादा जनता को अपने तरफ आकर्षित करना!
#14. Public Service Advertising in Hindi
Public Service Advertising में किसी प्रोडक्ट की तरफ जनता का ध्यान ना खींच कर, किसी योजना या किसी आइडिया की तरफ जनता का ध्यान खींचने की कोशिश की जाती है!
इसके लिए, टेलीविजन, रेडियो, पोस्टर, सोशल मीडिया जैसे सभी साधनों का इस्तेमाल किया जाता है!
जैसे:- आपने खुद ध्यान दिया होगा, सरकार जब भी कोई जरूरी योजना निकालती है, तो वह अपने योजना के प्रचार और प्रसार के लिए ज्यादातर टेलीविजन और रेडियो का ही इस्तेमाल करती है, जो कि Public service advertising का सबसे बड़ा उदाहरण है!
#15. Poster Advertising System
पोस्टर विज्ञापन सिस्टम के अंतर्गत, किसी उत्पाद या सेवा को बिकने के लिए पोस्टर का प्रयोग करना होता है! यह एक प्रकार का विज्ञापन होता है जो कि स्थान से संबंधित होता है, जैसे कि स्थानों पर बिल्बोर्ड का प्रयोग करना!
उदाहरण के लिए आपने रोड साइड्स में कई सारे पोस्टर विज्ञापन देखे होंगे! और जब देश या फिर राज्यों में चुनाव होते है तो अक्सर नेता अपनी पार्टी का प्रचार अधिकतर पोस्टर विज्ञापन सिस्टम के तहत की करते है!
पोस्टर विज्ञापन सिस्टम को अलग अलग स्थान के अनुसार सेटअप किया जा सकता है, जैसे कि अलग अलग स्थानों पर स्थान के अनुसार पोस्टर का प्रयोग करना, या शहरों के अलग-अलग हिस्सों पर पोस्टर का प्रयोग करना इत्यादि!
आज के समय में मार्केटिंग या Advertising करने का यह एक साधारण तरीका है! आपने मार्केट में कई जगह बड़े बड़े पोस्टर लगे हुए तो देखें ही होंगे! बड़ी बड़ी कंपनियां इस तरह के Advertising प्रोसेस में लाखों खर्च करती हैं!
यह इसलिए भी कॉमन है क्योंकि मार्केट में, हाइवे के पास में, या फिर सड़कों में चलते हुए लोगों को बड़े पोस्टर दिखाई देते हैं उन पर उनकी नजर उस बड़े पोस्टर में चली ही जाती है।
क्लासिफाइड एडवरटाइजमेंट क्या होता है? | What is Classified Advertisement in hindi
Classified advertisement को हिंदी में वर्गीकृत विज्ञापन कहते हैं! यह एक प्रकार का विज्ञापन है जिसे समाचार पत्र या पत्रिका में रखा जाता है और आमतौर पर एक विशिष्ट खंड में एक साथ समूहीकृत किया जाता है!
आमतौर पर पेश किए जा रहे उत्पाद या सेवा को वर्गीकृत करने वाले शीर्षकों के तहत Classified advertisement देखने को मिलता है!
इस प्रकार के विज्ञापन आमतौर पर संक्षिप्त, सरल और प्रासंगिक होते हैं, और आम तौर पर इनमे संपर्क जानकारी के साथ पेश किए जा रहे उत्पाद या सेवा का संक्षिप्त विवरण शामिल होता है!
ध्यान दें की, क्लासिफाइड Advertisement आम तौर पर आकार में छोटे होते हैं और प्रकाशन के एक विशिष्ट खंड जैसे की “वर्गीकृत” खंड में रखे जाते हैं! इसके साथ ही ये आमतौर पर प्रदर्शन विज्ञापनों की तुलना में कम खर्चीले होते हैं!
विज्ञापन या मार्केटिंग के क्षेत्र में नौकरियां
यदि हम विज्ञापन या मार्केटिंग के क्षेत्र में नौकरी की बात करें तो लगभग सभी कंपनी मे मार्केटिंग और विज्ञापन के लिए नौकरी होती है! रोजाना नौकरी।कॉम मे कई सारी मार्केटिंग और Advertising की जौब निकलती है!
किसी भी विज्ञापन और मार्केटिंग के व्यक्ति का कार्य कंपनी, कंपनी के प्रॉडक्ट और services को प्रमोट करना होता है! ताकि कंपनी की सेल बढ़ सके!
इसके साथ ही लोगो के बीच मे कंपनी के बारे मे awareness और एक अच्छी छवि को बनाने का काम भी एक मार्केटिंग वाला व्यक्ति भली भाति कर सकता है!
तो चलिये अब हम आज के समय मे मिलने वाली बेहतरीन विज्ञापन या मार्केटिंग के क्षेत्र में नौकरियां और इनके वेतन के बारे मे जानते है!
S.No | विज्ञापन या मार्केटिंग के क्षेत्र में नौकरियां | Salary |
---|---|---|
1. | Digital Sales Executive | Rs. 2,00,000 – 7,00,000 PA |
2. | Sr. Executive – Email & Digital Marketing | Rs. 2,00,000 – 5,00,000 PA |
3. | Business Development Executive (BDE) | Rs. 5,00,000 – 10,00,000 PA |
4. | Digital Marketing Executive (DME) | Rs. 2,00,000 – 4,00,000 PA |
5. | Content Marketing Executive | Rs. 4,00,000 – 5,00,000 PA |
6. | Event Marketing Executive | Rs. 2,00,000 – 8,00,000 PA |
7. | Business Sales Specialist | Rs. 5,00,000 – 15,00,000 PA |
8. | Google Ads Specialist | Rs. 6,00,000 – 10,00,000 PA |
9. | Marketing Enablement Lead | Rs. 8,00,000 – 25,00,000 PA |
- कॉपी बनाने का बिजनेस कैसे स्टार्ट करें?
- रिटेल बिज़नेस कैसे स्टार्ट करें?
- रियल एस्टेट बिज़नेस कैसे करें?
- मोबाइल शॉप कैसे खोलें?
FAQs
एडवरटाइजिंग को हिंदी में क्या कहते हैं?
एडवरटाइजिंग को हिंदी में “विज्ञापन देना” कहते हैं!
वर्गीकृत विज्ञापन किसे कहते है?
जब किसी खास वर्ग को ध्यान में रखकर विज्ञापन निकाला जाता है, तो उसे वर्गीकृत विज्ञापन कहते हैं। इसे इंग्लिश में Classified ads कहा जाता है!
वर्गीकृत विज्ञापन के उदाहरण क्या हैं?
वर्गीकृत विज्ञापन के उदाहरण – शादी के लिए दिया गया विज्ञापन, किराए पर उपलब्ध घर के लिए दिया विज्ञापन, पुराने समान को बेचने के लिए दिया गया विज्ञापन आदि।
एडवरटाइजिंग का मतलब क्या होता है?
एडवरटाइजिंग का मतलब किसी भी बिजनेस के बारे में, ऑफर के बारे या फिर किसी भी सूचना के बारे में अलग माध्यमों से लोगों तक पहुंचाना। जैसे अखबार, पत्र पत्रिकाएं, टीवी में, या फिर ऑनलाइन प्लेटफार्म पर।
निष्कर्ष – Conclusion
तो दोस्तों, आज के इस हिंदी लेख से हमने विज्ञापन के बारे में जैसे की विज्ञापन क्या होते है? (What is Advertising in Hindi) विज्ञापन क्यों महत्वपूर्ण है? Why is advertising important in Hindi साथ ही विज्ञापन के फायदे और नुकसान क्या हैं? Advantages and Disadvantages of Advertising in Hindi के बारे में विस्तार पूर्वक जाना!
हमे आशा है कि, अब आप अच्छे से समझ गए होंगे कि आखिर Advertising in Hindi वह काम है! जिसके जरिए अपने किसी प्रोडक्ट, सर्विस या आइडिया के तरफ लोगों का ध्यान आकर्षित किया जाता है!
तो इसी के साथ, हमारा यह आर्टिकल समाप्त होता है! आर्टिकल में दी गई जानकारी अच्छी लगी हो, या इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव हो, तो हमें कमेंट करके जरूर बताये!
इस लेख को पूरा पढ़ने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद!