PHD Full Form in Hindi: पीएचडी कोर्स क्या है और कैसे करें? – पूरी जानकारी

Spread the love

Hi दोस्तों, क्या आपको पता है PHD Full Form क्या होता है? पीएचडी एक प्रतिष्ठा और उच्च स्तरीय कोर्स है! आज के इस हिंदी लेख में हम PHD Kya hai और PHD Kaise Kare पीएचडी कैसे करे? साथ ही पीएचडी के बारे में बहुत कुछ जानकारी जानने वाले है!

दरअसल कुछ लोगो के नाम के शुरुआत में डॉक्टर surname लगा होता है! जबकि वे कोई मेडिकल डॉक्टर या चिकित्सा के क्षेत्र से जुड़े नहीं होते है! 

आपके बता दे PHD की डिग्री प्राप्त करने के बाद व्यक्ति को डॉक्टर (Doctor) की उपाधि प्रदान की जाती है! एक बार व्यक्ति किसी भी विषय में PHD की डिग्री प्राप्त कर ले उसके बाद उसके नाम के आगे डॉक्टर लग जाता है!

यदि आप अपने किसी एक पसंदीदा विषय की पढ़ाई करने की रूचि रखते है और आप इस विषय में लगातार अध्यन करके विशेष ज्ञान अर्जित करना चाहते है तो आप इस विषय में PHD का कोर्स कर सकते है!

तो बिना किसी देरी के आगे बढ़ते है और PHD के बारे में विस्तार से जानते है की जैसे PHD Full Form क्या है? PHD Kya Hai, PHD Kaise Kare और इस कोर्स को करने के लिये क्या योग्यता की आवश्यकता होती है?

Full Form of PHD in Hindi

[ PHD Kaise Kare – PHD Full Form ]

पीएचडी कोर्स में एडमिशन और इंडिया में पीएचडी कोर्स के Top Collages कौन से है? PHD एक ऐसा कोर्स है जिसके माध्यम से आप अपने किसी विशेष विषय के बारे में गहनता से अध्ययन करते है!

विषय - सूची

पीएचडी का फुल फॉर्म – PHD Full Form in Hindi

PHD Full Form in English: PHD का English में full Form डॉक्टर ऑफ़ फिलोसोफी (Doctor of Philosophy) होता है! जो लैटिन भाषा के Doctor Philosophiae से लिया गया है!

PHD Full Form in Hindi: पीएचडी का हिंदी में पूरा नाम दर्शनशास्त्र का डॉक्टर होता है जिसे Doctoral degree के नाम से भी जाना जाता है!

इसके अलावा कई Countries में पीएचडी को रीसर्च डिग्री के नाम से भी जाना जाता है!

पीएचडी कोर्स क्या है? – PHD Kya hai

PHD Kya Hai: पीएचडी एक प्रोफेशनल Postgraduate Doctorate Degree है! यह एक उच्च स्तर की अकादमिक डिग्री और Research Based प्रोग्राम होता है!

इस कोर्स के अंतर्गत एक विशेष विषय जैसे Computer Science, Organic Chemistry, Physics, Mathematics, Pharmacology, Electrical Engineering, Biotechnology आदि में अध्ययन और रिसर्च करने के बाद कैंडिडेट्स को पीएचडी डिग्री से सम्मानित किया जाता है!

असल में, आप कोई भी विशेष विषय में पीएचडी कर सकते है। लेकिन यह जरुर ध्यान रहे की आपने ग्रेजुएशन और मास्टर डिग्री जिस विषय से पूरी की हुवी है! यह बेहतर होगा की आप उस विषय में पीएचडी करें!

इससे आपको को आगे जाकर एक विशेष विषय में अध्ययन करने में आसान होगा। पीएचडी अपने करियर को उज्वल बनाने का एक बेस्ट ऑप्शन है। 

पीएचडी के लिए शैक्षिक योग्यता – Eligibility Criteria for doing PHD

पीएचडी कोर्स में प्रवेश करने हेतु निर्धारित की गयी शैक्षिक योग्यता निम्नलिखित है:

  • कैंडिडेट्स द्वारा किसी भी भारतीय या विदेशी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से दो साल की Master degree or M.Phil.(Master of Philosophy) प्राप्त की होनी चाहिए!
  • मास्टर डिग्री में 50 – 60% मार्क्स प्राप्त किया हो। इसके अलावा यह मार्क्स कुछ यूनिवर्सिटी में अलग – अलग निर्धारत होते है!
  • कैंडिडेट्स द्वारा पीएचडी डिग्री में एडमिशन के लिए Entrance exam पास किया होना चाहिए!

पीएचडी कोर्स के लोकप्रिय प्रकार – Types of PHD Course in Hindi

PHD कोर्स निम्न प्रकार के होते है जो भिन्न भिन्न क्षेत्र से संबंधित होते है आपको स्ट्रीम के आधार पर कोर्स को निर्धारित करना होता है!

पीएचडी कोर्स करने के बाद आप पूर्णतया एक विशेष विषय के Expert कहलाते है। 

  • इंजीनियरिंग में पीएचडी (PhD in Engineering)
  • गणित में पीएचडी (PhD in Mathematics)
  • कला में पीएचडी (PhD in Arts)
  • वाणिज्य में पीएचडी (PhD in Commerce)
  • मानविकी में पीएचडी (PhD in Humanities)
  • विज्ञान में पीएचडी (PhD in Science)
  • कंप्यूटर विज्ञान में पीएचडी (PhD in Computer Science)
  • मनोविज्ञान में पीएचडी (PhD in Psychology)
  • जैव प्रौद्योगिकी में पीएचडी (PhD in Biotechnology)
  • जैव विज्ञान में पीएचडी (PhD in Bio-Science)

पीएचडी कोर्स का पाठ्यक्रम – PHD Course Syllabus in Hindi

Entrance Exam Clear करने के बाद जब आप पीएचडी कोर्स में Admission लेते है तो आपको यह बात का जरूर ध्यान रखना है की अपनी रूचि के अनुसार ही streams को चुनना है! 

इस कोर्स में आपको कई Subjects के Option दिए जाते है जो अलग अलग प्रकार के Stream से संबंधित होते है जैसे Science, Art, Engineering और Humanities इत्यादि!

स्ट्रीम्स के आधार पर PHD Course के Subjects इस प्रकार निम्नलिखित है:

पीएचडी कोर्स इंजीनियरिंग में विषय – PhD Course Subjects in Engineering

कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (Computer Science Engineering)
असैनिक अभियंत्रण (Civil Engineering)
मैकेनिकल इंजीनियरिंग (Mechanical Engineering)
इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग (Electronics and Communication Engineering)
सूचान प्रौद्योगिकी (Information Technology)
इलेक्ट्रानिक्स (Electronics)
इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार पाठ्यक्रम (Electronics & Communication Course)
एरोनॉटिकल और ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग (Aeronautical and Automobile Engineering)
केमिकल इंजीनियरिंग (Chemical Engineering)
मात्रात्मक तकनीकों में कार्यक्रम (Program in Quantitative Techniques)
सिरेमिक इंजीनियरिंग (Ceramic Engineering)
जनन विज्ञानं अभियांत्रिकी (Genetic Engineering)

विज्ञान में पीएचडी कोर्स विषय – PhD Course Subjects in Science

  • Chemistry
  • physics
  • clinical research
  • Biotechnology 
  • Mathematics
  • Zoology
  • Bio-science
  • Environmental science
  • Bioinformatics
  • Applied Chemistry & Polymer Technology
  • Basic and Applied Sciences
  • Mathematical and Computational Sciences

कला में पीएचडी कोर्स विषय – PhD Course Subjects in Art

  • English
  • Hindi
  • Home science
  • Indian History
  • Literature
  • Language
  • Political history
  • Development of Human Behavior
  • Literature in the Twentieth Century 
  • International Economics: Theories and Policies
  • Sociology
  • Geography
  • Sanskrit
  • Political science
  • Education

पीएचडी वाणिज्य में पाठ्यक्रम विषय – PHD Course Subjects in Commerce

  • Economics
  • Accountancy
  • Financial marketing
  • Banking & finance
  • Business economics
  • Information management
  • Statistics
  • Entrepreneurship 
  • Business management

पीएचडी कैसे करें – PHD Kaise Kare

PHD Kaise Kare: पीएचडी Course एक उच्च स्तरीय शिक्षा है! पीएचडी की डिग्री ग्रहण करने के बाद आप एक समानजनक उपाधि प्राप्त कर सकते है! यह डिग्री करने का विचार आपके करियर के लिए बेस्ट हो सकता है और आप अपने भविष्य को सुनहरा बनाने का अवसर प्राप्त कर सकते है! 

पीएचडी कोर्स करने के लिए आपको कौन कौन से Educational requirement को पूर्ण करना होता है आइये जाने लेते है! इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले आपको अपना 12वी की पढाई पूरी करनी होती है और उसके बाद अपना ग्रेजुएशन Complete करना होता है!

  • ग्रेजुएशनपूरा करने के बाद आपको अपने पसंदीदा विषय में मास्टर करना जरुरी है! फिर उसके बाद आप यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित किये जाने वाले entrance exams को पास करके पीएचडी कोर्स में एडमिशन ले सकते है! 
  • पीएचडी कोर्स करने का मतलब यह होता है की आप किसी एक विषय में विशेषज्ञता हासिल करना चाहते है! इसलिये पीएचडी में आपको आपके विषय में रिसर्च करना होता है! 

पीएचडी कोर्स करने के बाद आप अपने विषय के विशेषयज्ञ बन जाते है और रिसर्च डिग्री हासिल कर लेते है!

आपको बता दें पीएचडी प्रवेश परीक्षा अलग अलग स्ट्रीम के लिए अलग अलग होते है! जैसे –

  • UGC Net Exam सभी प्रकार के स्ट्रीम के लिए organize किया जाता है!
  • इसके अलावा यदि आप साइंस स्ट्रीम से है तो तभी आप CSIR-UGC NET exam के लिये आवेदन कर सकते है!
  • ऐसे ही टेक्नोलॉजी और इंजीनियरिंग फील्ड में पीएचडी प्रोग्राम में प्रवेश करने हेतु आपको गेट (Graduate aptitude test) परीक्षा पास करना आवश्यक होता है। 
  • पीएचडी प्रवेश परीक्षा क्लियर करने के बाद कैंडिडेट्स का पीएचडी प्रोग्राम के लिए Interview लिया जाता है! Interview क्लियर करने के बाद course work थ्योरी और प्रैक्टिकल के माध्यम से पीएचडी कोर्स में अध्ययन किया जाता है। 

हिंदी दूरस्थ शिक्षा में पीएचडी – PhD in hindi distance education

PhD in Hindi distance education: रेगुलर यूनिवर्सिटी के अलावा आप डिस्टेंस लर्निंग से पीएचडी कोर्स कर सकते है चलिए जान लेते है हिंदी दूरस्थ शिक्षा में पीएचडी कैसे की जाती है!

दूरस्थ शिक्षा यानि की IGNOU(India Gandhi national open university) जो स्नातक, पूर्वस्नातक, डिप्लोमा और पीएचडी कोर्स उपलब्ध कराता है! जो छात्र distance mode के माध्यम से पीएचडी कोर्स करने के लिए इच्छुक हो उनके लिए इग्नू एक बेस्ट यूनिवर्सिटी है!

इग्नू में डॉक्टरेट कोर्स में एडमिशन प्रक्रिया को 2018 में शुरू किया गया! पीएचडी में इग्नू से एडमिशन के लिए कैंडिडेट्स ऑनलाइन आवेदन कर सकते है! इसके लिए IGNOU ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर कैडिडेट्स को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होता है!

इसके बाद कैंडिडेट्स को IGNOU Ph.D. entrance exams के लिए अप्लाई करना होता है और यह एग्जाम क्लियर करना होता है! तब उमीदवार हिंदी दूरस्थ शिक्षा पीएचडी कोर्स में एडमिशन ले सकते है!

शीर्ष पीएचडी प्रवेश परीक्षाTop PhD Entrance Exams in Hindi

पीएचडी डिग्री में प्रवेश के लिए इंडिया में University wise कई प्रवेश परीक्षाओ को आयोजित किया जाता है! आपको कोई एक Entrance exam को क्लियर करना होता है और आप पीएचडी कोर्स में एडमिशन ले सकते है।

आइये जान लेते है कुछ Top PHD entrance exams के बारे में जो निम्न लिखित है:

1. UGC Net Exam

इसमें UGC का पूरा नाम University Grants Commission और NET का पूरा नाम National Eligibility Test है! यह प्रवेश परीक्षा UGC Net को NTA (नेशनल टेस्ट एजेंसी) द्वारा पीएचडी कोर्स में प्रवेश हेतु आयोजित किया जाता है!

UGC NET परीक्षा एक साल में 2 बार (जून और दिसम्बर) में आयोजित की जाती है! यह एग्जाम लगभग सभी स्ट्रीम के सब्जेक्ट्स के लिए Organize कीया जाता है! 

2. CSIR-UGC NET exam

यह एक नेशनल लेवल प्रवेश परीक्षा है! इसमें CSIR का पूरा नाम Council of Scientific and Industrial Research है!

CSIR – UGC net exam पीएचडी कोर्स में केवल साइंस स्ट्रीम सब्जेक्ट्स के लिए आयोजित की जाती है। यह एग्जाम NTA द्वारा संचालित किया जाता है। 

3. GATE (Graduate Aptitude Test in Engineering)

Gate एक राष्ट्रीय स्तर का Exam है! यह Computer-based standardized test होता है जिसे क्लियर करने के बाद प्रतिष्ठित संस्थानों में PHD कोर्स, एमटेक और M.E. courses में एडमिशन प्राप्त कर सकते है! GATE परीक्षा को इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस द्वारा आयोजित किया जाता है। 

4. DBT JRF Biotech Entrance Test

यह परीक्षा को Department of Biotechnology (जैव प्रद्यौगिकी विभाग) द्वारा संचालित किया जाता है।!अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन को पूर्ण करने के बाद आप DBT JRF Biotech Entrance Test को दे सकते है।

यदि आप जैव प्रौद्योगिकी और जीवन विज्ञान कार्यक्रमों में रूचि रखते है तो आप यह प्रवेश परीक्षा को देकर जैव प्रद्यौगिकी के क्षेत्र में अध्ययन और रिसर्च कर सकते है। 

पीएचडी कोर्स समयकाल – PHD Kitne Saal Ka hota Hai

PHD Kitne Saal Ka hota Hai: पीएचडी कोर्स का समय 3 साल का होता है! लेकिन आप चाहो तो 5 से 6 साल में पीएचडी को पूरा कर सकते है! लेकिन पीएचडी के लिए इससे अधिक समय नहीं मिलता है!

इस समयांतराल में पीएचडी डिग्री कोर्स को पूरा करने पर आपको डॉक्टर की उपाधि मिल जाती है!

पीएचडी कोर्स फीस – PHD Course Fees in Hindi

आमतौर पर पीएचडी कोर्स करने में एक साल के फीस 20 से 50 हजार तक होती है! आपको बता दें सभी यूनिवर्सिटी में कोर्स फीस एक समान नहीं होती है!

सरकारी संस्थानों में आपको निजी संस्थानों की तुलना में कम फीस जमा करनी होती है!

विशेषज्ञता के अनुसार पीएचडी के बाद वेतन

पीएचडी पूरी करने के बाद वेतन अध्ययन के क्षेत्र, विशेषज्ञता और नौकरी की स्थिति के आधार पर अलग-अलग हो सकता है। यहाँ क्षेत्र द्वारा वेतन के कुछ उदाहरण दिए गए हैं जो की इस प्रकार है;

  • विज्ञान और इंजीनियरिंग: इन क्षेत्रों में पीएचडी स्नातक के विशेषज्ञता, स्थिति और अनुभव के स्तर के आधार पर वेतन 1 लाख से 15 लाख प्रति वर्ष तक हो सकता है। इस क्षेत्र में विशेषज्ञता में कंप्यूटर विज्ञान, भौतिकी, गणित और इंजीनियरिंग शामिल हैं।
  • हेल्थकेयर: चिकित्सा, दंत चिकित्सा और पशु चिकित्सा जैसे स्वास्थ्य सेवा क्षेत्रों में पीएचडी स्नातक पद और अनुभव के स्तर के आधार पर 1 लाख से लेकर 30 लाख  प्रति वर्ष तक का वेतन अर्जित करने की उम्मीद कर सकते हैं।
  • व्यवसाय और प्रबंधन: वित्त, विपणन और प्रबंधन जैसे व्यवसाय और प्रबंधन क्षेत्रों में पीएचडी स्नातक पद और अनुभव के स्तर के आधार पर सैलरी प्रति वर्ष 2 लाख से 40 लाख तक हो सकती है।
  • मानविकी और सामाजिक विज्ञान: मनोविज्ञान, समाजशास्त्र और इतिहास जैसे मानविकी और सामाजिक विज्ञान क्षेत्रों में पीएचडी स्नातक पद और अनुभव के स्तर के आधार पर 1 लाख से लेकर 35 लाख प्रति वर्ष तक का वेतन अर्जित करने की उम्मीद कर सकते हैं।

पीएचडी के बाद Job Opportunities

सह – प्राध्यापक (Associate professor)
वरिष्ठ व्याख्याता (Senior lecturer)
इंजीनियर (Engineer)
विश्लेषक (Analyst)
तकनीशियन (Technician)
शोधकर्ता (Researcher)
सलाहकार (Advisor)
स्पेशलिस्ट (SPECIALIST)
अनुसंधान निदेशक (Research Director)
सरकारी कर्मचारी (Government Employee)
यांत्रिक इंजीनियर (Mechanical engineer)
कंप्यूटर प्रोग्रामर (Computer Programmer)
बिजनेस मैन (Business man)

PHD करने के फायदे – Advantages of doing PhD

पीएचडी डिग्री हासिल करने के कई फायदे हैं, जिनमें से कुछ इस प्रकार हैं:

  • एक क्षेत्र में विशेषज्ञता: एक पीएचडी कार्यक्रम पूरा करने के बाद एक विशिष्ट विषय क्षेत्र की गहन समझ हो जाती है, जिससे व्यक्ति अपने चुने हुए क्षेत्र में विशेषज्ञ बन सकते हैं। जो एक बेहतरीन करियर विकल्प माना जाता है। 
  • करियर में Progress: पीएचडी की डिग्री होने से करियर के नए अवसर खुल सकते हैं और शिक्षा, उद्योग और सरकार में उच्च वेतन वाली नौकरियां मिल सकती हैं। 
  • व्यक्तिगत विकास: एक पीएचडी कार्यक्रम व्यक्तियों को गंभीर रूप से सोचने, नए विचारों को विकसित करने और जटिल समस्याओं को हल करने की क्षमता और चुनौती देता है, जिससे व्यक्तिगत और बौद्धिक विकास होता है।
  • नेटवर्किंग के अवसर: पीएचडी कार्यक्रम नए सहयोग और साझेदारी बनाने, क्षेत्र में साथी शोधकर्ताओं और पेशेवरों के साथ नेटवर्क के अवसर प्रदान करते हैं।
  • प्रतिष्ठा और मान्यता: एक पीएचडी डिग्री एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है और शिक्षा और अन्य उद्योगों में अत्यधिक मूल्यवान है, जिससे मान्यता और प्रतिष्ठा बढ़ती है।
  • ज्ञान में योगदान: अपने शोध के माध्यम से, पीएचडी स्नातक अपने क्षेत्र में ज्ञान के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं, कला की स्थिति को आगे बढ़ा सकते हैं और समाज में सुधार कर सकते हैं।

पीएचडी के बाद नौकरी के क्षेत्र – Job Areas After PHD

कॉलेज और विश्वविद्यालय (Collage & university)
रासायनिक अनुसंधान केंद्र और लैब (Chemical research centres & Lab)
चिकित्सा अनुसंधान और विकास केंद्र (Medical research & Development centre)
उद्योग और कंपनी (Industry & Company)
सार्वजनिक क्षेत्रों (Public Sectors)
भूवैज्ञानिक केंद्र (Geological Centre)
सरकारी क्षेत्र (Government Sectors)
विपणन (Marketing)
विनिर्माण उद्योग (Manufacturing industries)

भारत में शीर्ष PHD विश्वविद्यालय – Top PHD University in India

  • Indian Institute Of Management Ahmedabad ( IIMA), Ahmedabad
  • Indian Institute of Technology, Bombay
  • National Law School Of India University ( NLSIU), Bangalore
  • Loyola College, Chennai
  • Indian Institue of Technology, Delhi
  • Indian Institue of Technology, Madras
  • Indian Institue of Technology, Kanpur
  • Indian Institue of Technology, Roorkee
  • National Institute of Management, Banglore
  • National Law institute university, Bhopal

FAQ – PHD Full form in Hindi

Q1. पीएचडी कोर्स क्या है?

Ans. एक पीएचडी पाठ्यक्रम एक स्नातकोत्तर कार्यक्रम है जो छात्रों को अध्ययन के एक विशिष्ट क्षेत्र में गहनता से अध्ययन और शोध करने और डॉक्टरेट की उपाधि अर्जित करने की अनुमति देता है। कार्यक्रम को पूरा करने में आमतौर पर 3-5 साल लगते हैं।

Q2. पीएचडी कोर्स पूरा करने के बाद क्या स्कोप है?

Ans. पीएचडी कोर्स पूरा करने से शिक्षा, अनुसंधान, उद्योग और सरकार में करियर के हजारो अवसर खुल सकते हैं। पीएचडी स्नातक विभिन्न क्षेत्रों में प्रोफेसरों, शोधकर्ताओं, वैज्ञानिकों और विश्लेषकों के रूप में कार्य कर सकते है। 

Q3. पीएचडी डिग्री का क्या महत्व है?

Ans. एक पीएचडी डिग्री एक मान्यता प्राप्त उपलब्धि है जो अध्ययन के क्षेत्र में उच्च स्तर की विशेषज्ञता और विशेष ज्ञान का प्रदर्शन करती है। यह कैरियर के अवसरों को बढ़ा सकता है, अनुसंधान और प्रकाशन के अवसर प्रदान कर सकता है और क्षेत्र में ज्ञान की उन्नति में योगदान कर सकता है।

निष्कर्ष (Conclusion)

I Hope, इस हिंदी लेख को पूरा पढने से आप जान गए होंगे की PHD Full Form क्या होता है, PHD Kya Hai , पीएचडी कोर्स करने के लिए शैक्षिक योग्यता कितनी होनी चाहिए? और PHD kitne saal ka hota hai.

उम्मीद करते है आपको हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा और सोशल मीडिया में अवश्य शेयर करे। आशा करते है आज का यह टॉपिक पूर्ण रूप से Informational बने। 

यदि आपके पास पीएचडी कोर्स से संबंधित कोई भी डॉब्टस, विचार हो तो कमंट सेक्शन में लिखकर हमारे साथ साँझा करने का कष्ट करें। 

यह पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद!

1 thought on “PHD Full Form in Hindi: पीएचडी कोर्स क्या है और कैसे करें? – पूरी जानकारी”

Leave a Comment