आज के समय में इंस्टाग्राम का बहुत क्रेज चल रहा है! इसलिये इस लेख में हम Instagram Se Paise Kaise Kamaye 2022 यानी की इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के 8+ आसान तरिके के बारे में विस्तार से जानने वाले है!
इंस्टाग्राम आज के समय में सबसे अधिक उपयोग किये जाने वाला सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म बन चुका है!
आप इंस्टाग्राम से हर महीने लाखो कमा सकते है! कई लोग पहले से ही इंस्टाग्राम से बहुत अच्छी Earning कर रहे है! इससे पिछली पोस्ट में हमने इंस्टाग्राम क्या है? और इंस्टाग्राम का मालिक कौन है? के बारे में बताया था!
इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए केवल एक मोबाइल फ़ोन जिसमे अच्छा इंटरनेट चले और जिसका कैमरा थोड़ी अच्छा हो, की जरुरत होती है!
दरअसल इंस्टाग्राम आपको पैसे नहीं देता है लेकिन इंस्टाग्राम में आप 1000 या फिर इससे ऊपर Followers की संख्या हो जाने के बाद दूसरे लोगो के प्रोफाइल को Pramote करके या एफिलिएट मार्केटिंग करके या फिर अधिक View और Like 👍 प्राप्त करके लाखो में पैसे कमा सकते है!
तो चलिये इस हिंदी लेख (Instagram Se Paise Kaise Kamaye 2022) को शुरू करते है और ऐसे ही टॉप 8+ आसान इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरिके के बारे में विस्तार से जानते है जिनसे आप हर महीने पैसे कमा सकते है!
इंस्टाग्राम से पैसा कमाने के लिए कितने View, Like और Followers होना जरुरी है? अभी के समय में इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा पैसा कौन कमाता है ? साथ ही भारतीय इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर कितना पैसा कमाते हैं ? के बारे में हम इस लेख में जानने वाले है!
इंस्टाग्राम क्या है ?
Instagram Kya Hai in Hindi: इंस्टाग्राम एक सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म है जिसमें आप वीडियो, फोटो शेयर कर सकते हैं! इसमें आप किसी भी निस पर पोस्ट शेयर कर सकते हैं!
आप एक प्रोफेशनल अकाउंट इंस्टाग्राम में ओपन कर सकते हैं! अपने सभी Followers को आप सीधे सन्देश भी इस App से भेज सकते हैं!
आज के समय में हर कोई ऑनलाइन काम करके सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म से लाखों रूपये कमा रहे है! आपने भी कई प्लेटफॉर्म देखे होंगे जिनसे ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं!
इंस्टाग्राम एप्प से भी आप लाखों कमा सकते हैं बस जरूरत है एक अच्छे निस और ब्रांड बनने की!
Instagram से Earn करने के लिए किस चीज की जरूरत होती है, क्या टिप्स हमें सीखने चाहिए! यही आगे हम जान लेते हैं जिनकी सहायता से आप भी Instagram से अच्छा पैसा कमा सकते हैं !
इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा पैसा कौन कमाता है ?
इंस्टाग्राम से लाखो और करोड़ो में पैसे कमाने वालो की बहुत लम्बी लिस्ट है! और अगर बात करे की इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा पैसा कौन कमाता है? तो काइली जेनर का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर आता है!
काइली जेनर एक मशहूर सेलिब्रिटी और बिजनेस वूमेन है! काइली जेनर अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट से लगभग 1.2 लाख अमेरिकी डॉलर यानी की 8.5 कऱोड़ भारतीय रुपये कमाती है!
भारतीय इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर कितना पैसा कमाते हैं ? – Indian Instagram Influencer Income
इन्फ्लुएंसर के प्रकार | Followers की संख्या | कमाई / पोस्ट |
---|---|---|
Neno Influencer | 1000 से 10000 | ₹ 1000 – ₹ 10,000 |
Micro Influencer | 10000 से 50000 | ₹ 10,000 – ₹ 30,000 |
Middle Influencer | 50000 से 100,000 | ₹ 30,000 – ₹ 60,000 |
Top Influencer | 100,000 से ऊपर | ₹ 60,000 – ₹ 1 लाख |
Instagram से पैसे कमाने के लिए क्या जरूरी है?
1. Professional Account & Niche
वैसे आज के समय में Instagram का उपयोग बहुत अधिक लोग करने लगे हैं लेकिन बहुत कम लोग ही इंस्टाग्राम को पैसे कामने के लिये इस्तेमाल करते है!
आप किसी एक निस में काम करके इंस्टाग्राम से लाखो में कमाई कर सकते है!
तो इसके लिए आपका उस Niche में एक Professional Instagram I’d होना बहुत ही जरूरी है! तो चलिए जानते है की कैसे हम एक प्रोफेशनल इंस्टग्राम आकउंट बना सकते है!
- Professional Instagram Account बनाने के लिए आप इंस्टाग्राम ओपन कीजिये!
- Instagram home screen पर Three लाइन में क्लिक कीजिये और सेटिंग में जाइये! आगे आप Account में क्लिक कीजिये!
- अब आप नीचे की तरफ देखेंगे तो आपको Switch to Professional Account ऑप्शन मिल जायेगा! आप इसमें क्लिक कीजिये और आगे Continue पर क्लिक कीजिये! आगे आप दोबारा Continue पर क्लिक कीजिये!
- इसके बाद आपको Select a Category ऑप्शन में कैटगिरी को चुन लेना है! आगे आप Creator ऑप्शन को चुन लीजिये और आगे Next पर क्लिक कीजिये! इस प्रकार आपका Professional Account बन जायेगा
2. Post Reach Range
जब भी आप कोई पोस्ट करते हैं तो उसका Reach Range कितना है यानि आपका पोस्ट कितने लोगों तक पहुंचा!
Professional Account ओपन करने के बाद आप View Inside ऑप्शन में जाकर Reach देख सकते हैं!
जो भी ब्रांड आप से प्रमोशन करवाता है वो सबसे पहले आपके Reach ही चेक करता है कि आपकी पोस्ट कितने लोगों तक पंहुचती है उसके हिसाब से ब्रांड आप से पैसों की डील करते हैं
3. Stories
आपके Instagram Account Stories में कम से कम 10k व्यूज तो आने ही चाहिए, तभी आपको 4k से 6k तक का Brand Sponsorship मिलना शुरू हो जायेगा!
आपको हर दिन अपनी Niche से जुडी 4 से 5 Stories डालनी ही चाहिए! जैसे जैसे आपका अकाउंट Grow करने लग जायेगा तो आप एक दिन में 1 या 2 स्टोरी डाल सकते हो!
4. Followers
किसी भी ब्रांड की Sponshership के लिए आपके कम से कम 10k फॉलोवर्स होने बहुत जरूरी है!
फॉलोवर्स अधिक होने पर आपके पोस्ट में लाइक, कमेंट्स अधिक आएंगे और स्टोरी में भी अधिक व्यूज आपको मिलेंगे!
5. Engagement
आपके हर पोस्ट में Engagement का होना अधिक जरूरी है! इसके लिए आप Hashtags का इस्तेमाल जरूर करें!
जिस टॉपिक पर आपकी पोस्ट है उसी से जुड़ा Hashtag भी होना चाहिए! ऐसे आपके फॉलोवर्स भी बढ़ते है! एक जैसे Hashtags का बार बार इस्तेमाल ना करें!
6. Reel Video
आपके इंस्टाग्राम में रील वीडियो अच्छे होने चाहिए! अच्छे रील वीडियोज से फॉलोवर्स भी जल्दी बढ़ते हैं! फॉलोवर्स बढ़ने से आपकी स्टोरी में अधिक View आएंगे!
जब आप real/attractive रील वीडियो बनाएंगे! ब्रांड्स आपको खुद ईमेल करेंगे कि हमारा प्रमोशन कीजिये और एक अच्छा ऑफर आपको मिल सकता है!
इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाएं – Instagram Se Paise Kaise Kamaye
आप निचे बताये गए टॉप 8+ आसान इंस्टाग्राम से कमाई के तरीके से इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते है!
1. किसी ब्रांड का प्रमोशन और रिव्यू करके (Promote Brand in Instagram)
अगर आपके हर पोस्ट पर अच्छे लाइक्स आते हैं और स्टोरी में व्यूज अधिक आते हैं तो आप किसी भी ब्रांड का प्रमोशन करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं!
कुछ ब्रांड ऐसे होते हैं जो आपको प्रोडक्ट भी दे देते हैं और पैसे भी देते हैं जिनका प्रमोशन आपको करना होता है!
कुछ ब्रांड ऐसे होते हैं रिव्यू करने के बाद प्रोडक्ट वापस ले लेते हैं! आपको रिव्यू करते वक्त ब्रांड की वेबसाइट भी देनी होती है जिससे प्रोडक्ट को लोग अधिक खरीदे और आपकी अच्छी कमाई भी सके!
या फिर जिस निस से संबंधित आपका अकाउंट है मार्केट में उसी निस से जुड़े ब्रांड्स आपसे अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन प्रमोट के लिए भी सम्पर्क कर सकते हैं!
2. किसी सोशल मीडिया प्रोफाइल को प्रमोट करके (Promote Social Account)
आज के समय में सोशल मिडिया में हर कोई प्रसिद्ध होना चाहता है! इसके लिए लोग अपने सोशल अकाउंट को प्रमोट करने के लिए ऐसे इंस्टाग्राम अकाउंट होल्डर की तलाश करते हैं जिनके प्रमोट करने पर फॉलोवर्स की संख्या बढ़ जाये!
आप डील किसी भी सोशल मिडिया अकाउंट के लिए कर सकते हैं! लेकिन इसके लिए आपके इंस्टाग्राम अकाउंट में करीब 10k फॉलोवर्स होने जरूरी है तभी आप किसी दूसरे को प्रमोट कर पाओगे!
3. किसी Book का Review करके (Instagram Book Review in Hindi )
आप किसी भी अच्छे पब्लिशर्स से बात करके बुक्स का रिव्यु देना भी शुरू कर सकते हैं जिससे आपको अच्छी अर्निंग हो सकती है! अक्सर आपने देखा होगा आजकल बहुत सारी बुक्स ऑनलाइन बिकने लगी हैं!
आप भी किसी बड़े पोएट या पब्लिशर्स से कॉन्टेक्ट कर सकते हैं और उनकी किताबों जैसे किसी की बायोग्राफी पे लिखी गयी बुक, पोएट्री बुक, स्टोरी बुक इत्यादि, का अच्छा रिव्यू दे सकते हैं! अगर आपका रिव्यू कुछ सेकेण्ड का भी होता है तो उसे आप स्टोरी में लगा सकते हैं!
4. एफिलिएट मार्केटिंग करके (Affiliate Marketing in Instagram in Hindi)
अगर आपके प्रोफेशनल अकाउंट में फॉलोवर्स की संख्या अधिक है तो आप किसी भी E Commerce वेबसाइट का लिंक अपने अकाउंट पर ऐड करना होता है!
जब भी कोई आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर विजिट करेगा तो आपके अकाउंट में शॉपिंग का ऐड यूजर को दिखेगा!
अगर यूजर ने उस लिंक पर क्लिक किया और उस वेबसाइट से सामान लिया तो यहां पर आपको कमीशन दिया जाता है!
आपको कमीशन जिस E Commerce Website का लिंक आपने अपने अकाउंट में ऐड किया उसके द्वारा दिया जाता है! तो इस तरह Affiliate Marketing से आप अच्छी अर्निंग कर सकते हैं!
5. मीम और पोस्ट बनाकर (Meme & Post in Instagram)
इंस्टाग्राम अकाउंट में 10k से अधिक फॉलोवर्स हैं तो आप मीम बना सकते हैं!
कई कंपनिया ऐसी होती हैं जिन्हे मीम और पोस्ट की जरूरत होती है तो आप उनके लिए पोस्ट बना सकते हो! जैसे कोई मोटीवेशनल पोस्ट, किसी भी एनजीओ से जुड़े पोस्ट आप बना सकते हो!
और आपने अकाउंट में उन कंपनियों को टैग करके पोस्ट कर सकते हो! इस तरह भी आप अच्छा पैसा इंस्टाग्राम के द्वारा कमा सकते हो!
तो इस तरीके से आप एक प्रोफेशनल अकाउंट बनाकर इंस्टाग्राम अपनी अच्छी अर्निंग कर सकते हैं!
आप इंस्टाग्राम पेज बनाकर अपनी निस को भी प्रमोट कर सकते हैं! इसके लिए आपको मेहनत की जरूरत तो होगी हो तभी आप इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं!
6. लोगो के इंस्टाग्राम अकाउंट को मैनेज करके पैसे कमाए – Instagram account manage
Instagram account में फॉलोवर्स को बढ़ाने के लिए अकाउंट मैनेज करना जैसे की एक पॉवरफुल कंटेंट, कैप्शन, हैशटैग, फ़िल्टर का क्रिएटिव तरिके से इस्तेमाल करना! बहुत आवश्यक होता है!
और यदि आप इंस्टग्राम अकाउंट manage करना जानते है तो आप अन्य लोगो के इंस्टाग्राम अकाउंट को मैनेज करके भी पैसा कमा सकते है!
आप अगर किसी कंपनी का Instagram अकाउंट मैनेज करेगे तो इसक लिए आपको Company के Instagram page में कटेंट, कमेंट, पोस्ट अपलोडिंग पर ध्यान देना होगा!
इस प्रकार आपको Instagram अकाउंट manage करना होगा और तभी आप Instagram manage करके प्रतिदिन का 1000 से 1500 तक पैसा कमा सकते है!
7. इंस्टाग्राम में अपने प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमाए – Instagram me product sell karke paise kamaye
यदि आप कोई बिज़नेस चला रहे है और आप चाहते है की आपका प्रोडक्ट अधिक से अधिक लोगो तक पहुंचे जिससे आपको ज्यादा से ज्यादा कस्टमर मिल पाए!
इंस्टाग्राम में आप अपना प्रोडक्ट बेच सकते है और इसके जरिये पैसा कमाने कमा सकते है! आपको अपना प्रोडक्ट को इंस्टाग्राम में प्रमोट करना होता है!
प्रोडक्ट प्रोमोशन करते समय आपको ध्यान देना है की जिस भी प्रोडक्ट को आप प्रमोट कर रहे है उसमे उस सामान के बारे में सही डिटेल डालें!
इंस्टाग्राम एक ऐसा सोशल प्लेटफार्म है जिसके माध्यम से कोई भी ऑनलाइन अपने प्रोडक्ट की इनफार्मेशन दुनिया भर तक फैला सकता है! और इंस्टाग्राम से ऑनलाइन पैसा कमा सकते है!
8. इंस्टाग्राम अकाउंट बेचकर पैसे कमाए – Instagram account bechkar paisa kamaye
इंस्टाग्राम एक ऐसा सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्म है इसमें यदि आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 50 हजार से अधिक या 1 से 2 लाख तक फॉलोवर्स है!
और आप एक Informational टॉपिक पर या कुछ न कुछ वैल्युएबल, ट्रेंडिंग चीजें पब्लिश करते है, तो आप अपना अकाउंट को 30 से 40 हजार में बेच सकते है!
इंस्टाग्राम अकाउंट को बेच कर भी लोग लाखो रुपए कमा लेते है! यह भी ऑनलाइन पैसे कमाने का बेस्ट आईडिया माना जाता है!
9. इंस्टाग्राम में फोट बेच कर पैसे कमाए – Instagram main Photo sell karke paisa kamaye
यदि आपको फोटो क्लिक करने का बहुत शौक है और आप एक अच्छे फोटोग्राफर है और आप चाहते की ज्यादा आपकी खींची और बनायी गयी फोट अधिक से अधिक लोग देखे और पसंद करें!
फोट बेचकर यानि की photo selling से भी आप Instagram के जरिए आप पैसे कमा सकते है!
इसके लिए आपको अच्छी अच्छी फोटो खिचकर अपना watermark लगाकर अपने Instagram अकाउंट पर अपलोड कर दे ओर नीचे अपनी जीमेल अकाउंट और अपना मोबाइल नंबर लिख दें ताकि अगर किसी को फोटो खरीदनी हो तो वह आपसे सम्पर्क कर सके!
- बेस्ट पैसे कमाने के तरीके
- आसान 10 पैसे इन्वेस्ट करने के तरीक़े
- इंस्टाग्राम का मालिक कौन है?
- फेसबुक पेज कैसे बनायें?
- गूगल एडमॉब से पैसे कैसे कमाएं?
निष्कर्ष – Conclusion
आज के इस पोस्ट में हमने Instagram Se Paise Kaise Kamaye 2022 यानी की इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के 8+ आसान तरिके के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की! साथ ही अभी के समय में इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा पैसा कौन कमाता है ? और भारतीय इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर कितना पैसा कमाते हैं ? के बारे में जाना!
आपको हमारी यह पोस्ट (Instagram Se Paise Kaise Kamaye 2022) कैसे लगी, हमें कमेंट सेशन में जरूर अवगत कराएं! अगर अच्छी लगी हो इस पोस्ट को सभी Social Side (Facebook, Twitter, Instagram, WhatsApp) में शेयर जरूर करें!
हमारी यह पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद!
स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें और अपनों का ख्याल रखें!
nice info sir thanks
Dear sir
Such a wonderful article.ur art of writing is very beautiful..That’s really a better guide I have ever read to make money with Instagram.
sir apane bahot acche se yah blog me samajaya hai very nice blog aur very useful hai yah blog padhane ke badh bahot logoko bahot fayada hone wala hai.