Berberis Vulgaris Uses in Hindi – नमस्कार दोस्तों आज हम आपको पथरी की रामबाड़ दवा यानी की बर्बेरिस वल्गैरिस के उपयोग और दुष्प्रभाव के बारे मे बताने वाले हैं! तो यदि आप या फिर आपके किसी परिचित को पथरी की समस्या है तो आप इस लेख को जरूर अंत तक पढे!
क्या आपको भी आपके होमियोपैथिक डॉक्टर ने कभी Berberis vulgaris दवा दी है? या क्या आपने भी कहीं से बर्बेरिस वल्गैरिस के चमत्कारिक गुणों के बारे में सुना है? वजह चाहे जो हो दोस्तों, पर हम दावे के साथ कह सकते हैं, की इस लेख को पूरा पढ़ने के पश्चात आपको बर्बेरिस वल्गैरिस के चमत्कारिक उपयोग के बारे मे पूरी जानकारी हो जाएगी!
इस आर्टिकल में आपको Berberis vulgaris से जुड़े सभी सवालों का जवाब मिल जायेगा! जैसे :- बर्बेरिस वल्गैरिस क्या है? इसका उपयोग किस बीमारी के ट्रीटमेंट के लिए किया जाता है? Berberis vulgaris uses and side effects in Hindi क्या क्या है? इसकी Price क्या है आदि!
तो चलिए बिना किसी देरी के आज के इस लेख को शुरू करते हैं और सबसे पहले समझते हैं कि आखिर बर्बेरिस वल्गैरिस क्या है? और बर्बेरिस वल्गैरिस उपयोग और दुष्प्रभाव (Berberis Vulgaris Uses in Hindi) क्या क्या हैं?
बर्बेरिस वल्गैरिस इन हिंदी | Berberis Vulgaris in Hindi
बर्बेरिस वल्गैरिस, एक ऐसा पौधा है जिसके अंदर कई तरह के औषधीय गुण पाए जाते हैं! यह पौधा आपको दुनिया के लगभग सभी हिस्सों में देखने को मिल जाएगा!
स्वाद में खट्टा होने की वजह से प्राचीन समय में, लोग बर्बेरिस वल्गैरिस के बेरी का इस्तेमाल, आचार और जैम बनाने के लिए करते थे!
लेकिन आज के समय में, बर्बेरिस वल्गैरिस पौधे के इस्तेमाल से, असरदार होमियोपैथिक दवाएं, क्रीम और कई तरह के तेल बनाए जाते हैं!
Berberis vulgaris को लोग, common barberry, European barberry या सिर्फ barberry के नाम से भी जानते हैं!
बर्बेरिस वल्गैरिस होम्योपैथिक दवा
Berberis vulgaris काफी प्रसिद्ध होम्योपैथिक दवा है! इसलिए यह आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन बाजार में बड़ी आसानी से किसी भी होम्योपैथिक दुकान पर मिल जायेगी!
यह दवा अलग अलग बीमारियों को ध्यान में रखते हुए, अलग अलग dilutions के साथ आती है! इसलिए आपको दुविधा से बचाने के लिए इस आर्टिकल में हमने सिर्फ, Berberis Vulgaris Mother Tincture दवा की बात की है!
अलग अलग कंपनियों के कुछ प्रसिद्ध Berberis Vulgaris Mother Tincture दवाओं के नाम इस प्रकार से है :-
- Dr. Reckeweg Berberis Vul Mother Tincture Q
- SBL Berberis Vulgaris Mother Tincture Q
हल्दी के फायदे और सेवन का तरीका क्या है?
होमियोपैथिक दवा बर्बेरिस वल्गैरिस के फायदे | Berberis Vulgaris Uses in Hindi
Berberis vulgaris का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसका इस्तेमाल आप एक साथ, कई बीमारियों के ट्रीटमेंट में कर सकते हैं!
इसका दूसरा फायदा यह है कि ये होमियोपैथिक दवा, एलोपैथी दवाओं के तुलना में काफी सस्ती मिलती है!
यह काफी असरदार दवा है, इसलिए यह कम समय में ही, आपकी बीमारी को ठीक करने की क्षमता रखती है!
यह होम्योपैथिक दवा, तरल (liquid) रूप में आती है, और इसे पानी के साथ मिलाकर पीना होना है! इसलिए यह स्वाद में बिल्कुल भी कड़वी नहीं लगती है!
विटामिन किसे कहते हैं? Vitamin के प्रकार, स्रोत, महत्व और कमी से होने वाले रोग क्या हैं?
बर्बेरिस वल्गैरिस उपयोग और दुष्प्रभाव | Berberis Vulgaris Uses and Side Effects in Hindi
जैसा कि हमने ऊपर बताया, होमियोपैथिक दवा बर्बेरिस वल्गैरिस का उपयोग कई बीमारियों के इलाज के लिए किया जा सकता है! लेकिन अगर आप इसके जरूरत से ज्यादा डोज (dosage) ले लेते हैं, तो आपको इसके कुछ साइड इफेक्ट्स भी देखने को मिल सकते हैं!
इसलिए चलिए, एक एक करके बर्बेरिस वल्गैरिस उपयोग और दुष्प्रभाव के बारे में जानते हैं:-
डिप्रेशन क्या है? (Depression in Hindi) अवसाद क्यों होता हैं और डिप्रेशन से बाहर कैसे आए?
1. बर्बेरिस वल्गैरिस उपयोग | Berberis vulgaris Q uses
- Berberis vulgaris का use मुख्य रूप से किडनी स्टोन यानी कि पथरी के इलाज में किया जाता है! किडनी स्टोन के दौरान, मरीज को तेज पेट दर्द का सामना करना पड़ता है! ऐसे में यह दवा, पथरी ठीक करने के साथ साथ, पेट दर्द से भी तुरंत राहत देने में काफी कारगर है!
- इस दवा का उपयोग, किडनी स्टोन की वजह से होने वाले, डायरिया और कब्ज के इलाज में भी किया जाता है!
- इसके Use से gall bladder (पित्ताशय) में होने वाला दर्द भी ठीक हो जाता है!
- इसके अलावा, यह त्वचा संबंधी रोगों जैसे मस्से, त्वचा की खुजली और फुंसियों के ट्रीटमेंट में भी उपयोगी है!
- इन सब के अलावा, यह होम्योपैथिक दवा पीठ से शुरू होकर टांगों तक होने वाले गठिया के दर्द को भी कम करता है!
2. बर्बेरिस वल्गैरिस दुष्प्रभाव | Berberis Vulgaris Side Effects in Hindi
होम्योपैथिक दवा होने की वजह से, Berberis vulgaris के side effects ना के बराबर हैं! लेकिन फिर अगर आप इसका सेवन जरूरत से ज्यादा ही करते हैं, तो आपको इसके कुछ नुकसान देखने को मिल सकते हैं! जैसे :-
- उल्टी
- चक्कर आना
- सिर दर्द
- डायरिया
- Low blood pressure
- Slow heart rate
CBC Test क्या होता है? और क्यों किया जाता है? CBC रिपोर्ट कैसे पढ़ें?
बर्बेरिस वल्गैरिस की खुराक | Berberis Vulgaris Dosages in Hindi
अपनी उम्र और बीमारी के प्रकार को ध्यान में रखते हुए, बर्बेरिस वल्गैरिस होमियोपैथिक दवा की सही खुराक जानने के लिए डॉक्टर से जरूर consult करें! अथवा,
बर्बेरिस वल्गैरिस होमियोपैथिक दवा की 10 से 15 बूंद को, आधा कप पानी में मिलाकर दिन में 3 बार लिया जा सकता है! अथवा,
दवा की शीशी पर दिए गए निर्देशों को ध्यान में रखते इस दवा की खुराक लें!
इसके अलावा ध्यान रहे कि, अगर आप बिना डॉक्टर से consult किए, बर्बेरिस वल्गैरिस दवा ले रहे हैं! तो इसे आप अधिकतम 20 से 25 दिनों तक ही लें और अगर इतने दिनों में आपकी स्थिति में सुधार नहीं होता है तो, डॉक्टर से तुरंत consult करें!
बर्बेरिस वल्गैरिस का असर कितने दिन के होता है?
अगर आप किडनी स्टोन (पथरी) और उससे होने वाले दर्द के इलाज के लिए, बर्बेरिस वल्गैरिस का उपयोग करते हैं! तो इसे लेने के एक दिन के अंदर ही, आपको दर्द से राहत मिल जायेगी!
लेकिन बात अगर पथरी के इलाज की करें, तो पथरी को ठीक होने में 3 से 4 हफ्तों का वक्त लग सकता है! यह पूरी तरह से आपके पथरी के साइज पर निर्भर करता है!
बर्बेरिस वल्गैरिस Mother Tincture Price
मार्केट में आपको अलग अलग कंपनी की बर्बेरिस वल्गैरिस मदर टिंचर दवा मिल जायेगी, जिनके price भी अलग अलग होते हैं! जैसे :-
- Dr. Reckeweg Berberis Vul Mother Tincture Q के 20ml दवा का MRP price 255 रूपए है!
- SBL Berberis Vulgaris Mother Tincture Q के 30ml दवा का MRP price 110 रूपए है!
Dr Willmar Schwabe India Berberis Vulgaris Mother Tincture Q के 30ml दवा का MRP price 105 रूपए है!
आज के सबसे पसंदीदा लेख
- Migraine क्या होता हैं? माइग्रेन के लक्षण और घरेलू उपचार क्या होते है?
- BP Check कैसे करें? घर बैठे ब्लड प्रेशर नापने का तरीका
- डाइजीन गोली का सही उपयोग और दुष्प्रभाव
- सिट्राजिन टैबलेट का उपयोग
निष्कर्ष – Conclusion
तो दोस्तों, आज के इस लेख मे हमने Berberis Vulgaris Uses in Hindi (पथरी की रामबाड़ दवा) बर्बेरिस वल्गैरिस उपयोग और दुष्प्रभाव के बारे मे विस्तार से जानकारी प्राप्त किया! Berberis vulgaris, एक असरदार होमियोपैथिक दवा है, जिसका use मुख्य रूप से किडनी स्टोन (पथरी) के treatment में किया जाता है!
पथरी के इलाज के अलावा, Berberis vulgaris का use डायरिया, कब्ज और skin से जुड़ी समस्याओं के ट्रीटमेंट में भी किया जाता है!
अतः हमें उम्मीद है कि अब आप अच्छे से Berberis vulgaris uses and side effects in Hindi को समझ पाए होंगे!
अगर यह लेख आपको उपयोगी लगा हो, तो इसे जरूरतमंद लोगों के साथ शेयर करके, उनका भला जरूर करें!
इस पोस्ट को 5 ⭐ Star देकर हमारा मनोबल बढ़ाए ताकी हम ऐसे ही हिंदी में लेख हर दिन आपके लिए ला सके!
हमारे इस लेख को पूरा पढ़ने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया!
Good brother