नमस्कार दोस्तों, आज इस लेख के माध्यम से हम Kisan Credit Card Kya hai और इसको बनाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें के बारे में जानकारी देने वाले है? साथ ही Kisan Credit Card के लिए जरूरी Documents क्या है? और किसान क्रेडिट कार्ड लोन में ब्याज दर कितना होगा? के बारे में भी विस्तार से जानेंगे!
किसान क्रेडिट कार्ड के मदद से कोई भी किसान अपने छोटे मोटे रोजगार या कृषि से संबंधी किसी कार्य या कृषि उपकरण के लिए लोन ले सकते है!
प्रधानमंत्री जी द्वारा बनायीं गयी यह स्कीम किसी भी किसान के लिए बहुत ही लाभदायक है! यदि आपने अभी तक अपना Kisan Credit Card नहीं बनवाया है तो बनवा लें!
हमारे देश के किसान भाइयों को फसलों में जो मुनाफा होना चाहिये वो नहीं होता है! जिससे उन्हें बड़े साहूकारों से अधिक ब्याज पर कर्ज लेना पड़ता है!
अक्सर दुःख की बात तो यह होती है, कि, कर्ज चुकता नहीं होने पर किसानों को आत्महत्या तक करनी पड़ जाती है! साहूकारों द्वारा उनके परिवार वालों को परेशान किया जाता है जहाँ पर भुखमरी जैसी घटनाएं भी देखने को मिलती हैं!
चलिए बिना अधिक समय व्यर्थ किये जान लेते है आखिर किसान क्रेडिट कार्ड क्या है(Kisan Credit card kya hai), किसान क्रेडिट कार्ड के ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?, Kisan Credit Card Interest Rate किस प्रकार होता है! और यह कार्ड के लाभ क्या क्या है?
किसान केडिट कार्ड क्या है?
Kisan Credit Card Kya Hai: किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत किसानो को क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराये गए! जिसके माध्यम से किसान 50,000 से लेकर 3 लाख रुपए तक लोन ले सकता है!
भारत सरकार के द्वारा Kisan Samman Nidhi Yojana (किसान सम्मान निधि योजना) के अंतर्गत क्रेडिट कार्ड स्कीम शुरू की गयी!
यह एक प्लास्टिक मनी के माध्यम से दिया जाता है! किसानों की अनेकों सम्मस्याओं को ध्यान में रखते हुए भारत की सरकार ने 1998 में kisan Credit card की शुरुआत की थी! शुरुआत में इसमें 1 लाख का लोन दिया जाता था। बाद में इसकी लिमिट बढ़ा दी गयी!
किसान क्रेडिट कार्ड की शुरुआत कब और कैसे हुई?
किसान क्रेडिट कार्ड योजना को संसद में 1 जून 1998 में तत्कालीन वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा द्वारा पेश किया गया। यह अवसर 1998-99 के बजट का था!
इससे पहले NABARD को सरकार द्वारा यह कहा गया था कि कोई ऐसी योजना बनाएं जिससे किसानों को उनकी भूमि से जुड़ने पर लोन मिले!
उसके तुरन्त बाद सरकार द्वारा एक कमेटी का गठन किया गया! जिसका नाम RV Gupta Committee था!
इस कमेटी के सुझावों के अनुसार किसान क्रेडिट कार्ड की योजना को सरकार द्वारा मंजूरी दी गयी! 5 अगस्त 1998 में यह स्कीम RBI के द्वारा व्यावसायिक बैंकों को भेजी गयी।
NABRD द्वारा 14 अगस्त 1998 को किसान क्रेडिट कार्ड की स्कीम Cooperative banks (सहयोगी बैंकों) और Regional banks (क्षेत्रीय बैंकों) को भेजी गयी!
किसान क्रेडिट कार्ड को (NPCI) National payment corporation of India जारी करता है।अब इसे SBI, BOI, IDBI और अन्य बैंकों से भी,लिया जा सकता है!
इन्हें भी पढ़ें- NABARD क्या है? किसानों के लिए NABARD 2020 में क्या है खास! जानिये पूरी जानकारी हिंदी में!
वर्ष 2022 में किसानों के लिए क्या नया है?
जैसा कि आप जानते हैं कोरोना के बढ़ते संकट के बीच सरकार ने कई कदम उठाये हैं। RBI (Reserve Bank of India) ने किसानों की लोन किस्त को तीन महीने तक नहीं देने की छूट दी है। इससे कई किसानों को फायदा होगा!
वर्ष 2020 में केंद्र सरकार ने किसानों के लिए 16 सूत्रीय एक्शन प्लान को मंजूरी दी है!
जिसके अंतर्गत Kishan Samman Nidhi से जुड़े लाभार्थियों को अधिक संख्या में KCC की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी! प्रधानमंत्री सम्मान निधि के अंतर्गत कई किसानों को शामिल किया गया है।
किसान क्रेडिट कार्ड की विशेषता – Kisan credit card’s advantages
- किसान क्रेडिट कार्ड से 1.60 लाख तक लोन लेने पर किसी सिक्युरिटी की जरूरत नहीं होती है!
- किसान खाद, बीज या कीटनाशक दवाएं खरीद सकते हैं।
- इसके अंतर्गत किसानो को बिमा कवरेज प्रदान करती है!
- आप इस कार्ड की सहायता से एटीम से पैसा भी निकाल सकते हैं। बशर्ते आपकी लिमिट पर यह निर्भर करता है।
- आपको हर वर्ष लोन के लिए आवेदन नहीं करना होगा।
- इस कार्ड से किसान 3 लाख तक लोन राशि निकाल सकते है!
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना – Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana
किसानों की फसल बीमा योजना (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana) को स्वैच्छिक करने की मांग लम्बे समय से चली आ रही थी! जिसे भारत की मोदी सरकार ने खरीब सीजन-2020 में मान लिया और लागू कर दिया!
किसान बिमा योजना (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana) का लाभ नहीं लेना चाहते हैं तो वे नजदीकी बैंक में जाकर इस योजना से अलग हो सकते है।
इसके लिए उन्हें बैंक में एक घोषणा पत्र प्रस्तुत करना होगा! यह बहुत जरूरी है क्योंकि किसानों के खाते यह से राशि कट सकती है।
किसान क्रेडिट कार्ड लोन में ब्याज दर
Kisan Credit Card Interest Rate: किसान क्रेडिट कार्ड लोन में ब्याज दर की बात करें तो ब्याज मुख्यतः दो तरह Interest Rate होता है:
केसीसी ब्याज दर के प्रकार – Types of KCC interest rate
पहला ब्याज दर – First Interest rate
Kisan Credit Card Interest Rate 9% प्रतिशत होता है! जिसमें सरकार 2 प्रतिशत Sab vacation किसान को वापस देती है!
लोन समय पर चुकता हो गया या हो रहा है तो Kisan Credit Card में सरकार 3 प्रतिशत का Additional Interest Rate यानि सब्सिडी देती है!
यह 2 प्रतिशत और 3 प्रतिशत कुल 9 प्रतिशत में घटाकर किसान को 4 प्रतिशत ब्याज देना होता है!
दूसरा ब्याज दर – Second Interest rate
अगर किसान मित्र का 3 लाख से ज्यादा का लोन है तो किसानों को 9 प्रतिशत ब्याज बैंको को देना होता है!
क्या किसान क्रेडिट कार्ड लोन स्कीम में Collateral Security भी होती है?
बैंक से मिलने वाला लोन अगर 1 लाख तक का है तो कोई भी Security नहीं ली जाती है! जो लोन दिया जाता है उस पर हक बैंक का होता है!
अगर 1 लाख से ऊपर का लोन है तो बैंक Mortgage of Land या Mortgage of Things कराती है! बैंक जमीन को बंधक कराती है!
कोई ट्रैक्टर या कोई मशीन खरीदी हो तो उस पर बैंक का हक होता है जब तक लोन पूरा हो!
आवेदन से पहले जरूरी शर्त – Required documents for kisan credit card
KCC का फायदा वो लोग ले सकते हैं! जिन्होंने Kisan Samman Nidhi Yojana में खाता खुलवाया हो!
इसके लिए आप Online भी Apply कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसान सम्मान निधि को आधिकारिक Website पर जाना होगा।
किसान क्रेडिट कार्ड के ऑनलाइन आवेदन कैसे करें – Kisan Credit Card Online apply kese kare
KCC के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है जिसके लिए आपको निचे दिए गए steps को फॉलो करना है!
चलिए जान लेते है step by step किसान क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें!
Step1. Open Web browser
सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर या स्मार्टफोन में अपना पसंदीदा ब्राउज़र को ओपन कर लीजिये!
Step2. Type official website of bank
इसके बाद आपको Kishan Credit card के आवेदन हेतु जिस बैंक से आपका लेनदेन हो! आप उस बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट को ब्राउज़र के सर्च बॉक्स में टाइप करना है! आपको बैंक के साइट को ओपन करना है!
Step3. Click on kisan credit card option
अब आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर नया पेज खुल जायेगा, इसमें आप किसान क्रेडिट कार्ड के Option पर क्लिक कीजिये!
Step4. Open kisan credit card application form
इसके बाद आपके स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म खुल जायेगा!
फॉर्म में आपको अपना नाम, पता और जमीन संबंधी आवश्यक details को भरना होता है!
ध्यान दें सभी information को दोबारा देख ले इसके बाद सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कीजिये
Step5. Get Reference number
ऐसा करने पर आपको एक reference नंबर उपलब्ध कराया जायेगा!
इसके बाद जिस बैंक से आपने किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आपने आवेदन किया है 3 -4 दिनों में बैंक द्वारा आगे की प्रक्रिया के लिए आपको inform किया जायेगा!
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए जरूरी योग्यता व दस्तावेज – Required documents for kisan credit card
निम्नलिखित दस्तावेजों को बैंक में जमा करने के बाद बैंक द्वारा किसान को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराया जाता है! आवश्यक दस्तावेज इस प्रकार है!
उम्र सीमा – Age limit
- यह उम्र न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 75 साल तक निर्धारित की गयी है!
- जिनकी उम्र 60 साल से ज्यादा है, उन्हें एक सह आवेदक भी बैंक को प्रस्तुत करना होगा! यह कोई भी हो सकता है जैसे आवेदक के परिवार या कोई रिश्तेदार किसान!
क्रेडिट कार्ड के लिए निम्न दस्तावेज लिए जाते हैं:
- Aadhar Card (आधार कार्ड)
- Identity Card (वोटर कार्ड)
- Pan Card (पैन कार्ड)
- Driving Licensee (ड्राइविंग लाइसेंस)
- Land Documents (जमीनी कागजात)
- Land Holding Records (खाता-खतौनी)
- Existing Cropping Pattern (खसरा)
किसान कार्ड उपलब्ध कराने वाले बैंको के नाम – Top Kisan Credit Cards by Banks
- SBI (State bank of India)
- HDFC (Housing Development Finance Corporation Ltd.)
- Axis (Axis Bank Limited)
- ICICI (Industrial Credit and Investment Corporation of India)
- BIO (Bank of India)
किसान क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर – KCC Customer Care Number
किसान क्रेडिट कार्ड योजना संबंधी कोई दुविधा या कोई भी चिंता को बताने के लिए आप टोल-फ्री नंबर, 155261/1800115526 पर कॉल कर सकते हैं या 0120-6025109 पर कॉल कर सकते हैं।
Conclusion [ निष्कर्ष ]
आज के इस ब्लॉग में हमने जाना किसान क्रेडिट कार्ड क्या है? (Kisan Credit Card kya hai in Hindi) में किसानों के लिए क्या है नया ? किसान क्रेडिट कार्ड की शुरुआत कब और कैसे हुई?
हमने जाना Kisan Credit card online आवेदन कैसे किया जाता है! किसान क्रेडिट कार्ड पर ब्याज कितना लगता हैं?(Kisan Credit Card Interest Rate) और फसल बिमा योजना पर नई अपडेट क्या है?
आशा करता हूँ! आज के इस हिंदी ब्लॉग से आपको बहुत जानकारियां मिली होंगी! आप हमारे Blog के माध्यम से Share Market, Mutual Fund की जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं!
आपके आसपास और भी कई किसान भाई होंगे! जिन्हें इस बारे में जानकारियां नहीं मिल पाती हैं! आप उन तक भी इस जानकारी को पहुचायें! जिससे उन्हें भी फायदा मिलें और भविष्य में सफल किसान बन सकें!