जमीन नापने वाला ऐप: नमस्कार दोस्तों अब आप अपने फोन से ही अपने खेत को नाप सकते हैं क्योंकि आज के इस लेख में हम 5 सबसे बेस्ट खेत नापने वाले एप्स (Khet Napne Wala Apps Download) के बारे में बताएंगे! आप बिल्कुल फ्री में इन खेत नापने के मोबाइल एप को इस्तेमाल कर सकते हैं!
हमारा भारत देश एक कृषि प्रधान देश है! और यहां की अर्थव्यवस्था ज्यादातर एग्रीकल्चरल पर टिकी है! हमारे देश हमारे देश की 70 से 80 फ़ीसदी आबादी खेती पर निर्भर है! और लोग अपना घर चलाने के लिए खेती करते हैं। अर्थात खेती ही भारत की एक बड़ी आबादी के कमाई का जरिया है!
आज इंटरनेट का जमाना है जिसने हमारे सभी कामों को बहुत आसान कर दिया है, Google प्ले स्टोर पर हमारे हर किसी काम को और भी आसान करने के लिए कई सारे एप्लीकेशन मौजूद है! इन एप्स में से खेत नापने वाले ऐप भी प्ले स्टोर पर मौजूद है!
मोबाइल से जमीन नापने के ऐप को आप अपने मोबाइल में डाउनलोड और फिर इंस्टॉल करके उपयोग कर सकते हैं! यह एप्लीकेशन किसान को अपने खेतों का आकलन बिल्कुल सही तरीके से करने की अनुमति देते हैं!
वैसे आमतौर पर, खेत को सही तरीके से नापने के लिए पटवारी को बुलाना पड़ता है! लेकिन जरा सोचिए कितना अच्छा होगा कि अगर आप अपने जमीन को खुद माफ सकें वह भी अपने छोटे से स्मार्टफोन को इस्तेमाल करके! जी हां, अब खेत नापने की ऐप से खेत को फोन सही ना अपना मुमकिन हो गया है!
तो चले बिना किसी देरी के आज के इस आर्टिकल में अपने खेत या फिर जमीन को नापने वाले मजेदार एप्स के बारे में जानते हैं जिनका उपयोग अब हर कोई किसान अपनी जमीनों को एकड़ या फिर Dasimal में बहुत आसानी से माफ सकता है!
खेत नापने वाला ऐप के फायदे | Khet Napne Wala Apps Download
हमारे देश एक कृषि प्रधान देश है और अधिकतर लोग खेती करके अपना जीवन व्यतीत करते हैं! आमतौर पर किसानों को उनके सही मूल्य या फिर उनके फसल का सही दाम मिलने में काफी परेशानी होती है!
ऐसे में यदि किसान को उसके खेत के बारे में जैसे कि खेत की लंबाई चौड़ाई और खेत की सीमा पता हो तो किसान अपनी उपज का सही मूल्यांकन कर सकता है!
अर्थात गिरे आप एक किसान हैं तो आपको इस लेख में बताए गए खेत नापने वाले एप्स के कई फायदे हो सकते हैं! जो कि निम्नलिखित हैं!
- आप जमीन नापने वाले in-app से एकदम सटीक और फास्ट दूरी मापन कर सकते हैं!
- इन जमीन नापने वाले एप्स में जीपीएस ट्रैकिंग और ऑटो में के सुविधा भी आपको मिलती है
- आप पिनके गए क्षेत्र दिशा और मार्ग को सिंगल क्लिक में माप सकते हैं!
- इसके साथ ही इनमें खेत नापने के लिए चारों तरफ घूमने और रियल टाइम ट्रैकिंग की सुविधा भी मिलती है!
- क्षेत्र और परिधि को प्राप्त करने के लिए इन ऐप से आप मानचित्र पर कोई भी आकृति बना सकते हैं!
- एप्स के द्वारा किसी भी तरह की जमीन को आसानी से मापा जा सकता है!
- जमीन नापने वाले एप्स से मापी गई जमीन की जानकारी को आप अपने सोशल मीडिया जैसे कि व्हाट्सएप या फिर फेसबुक पर शेयर कर सकते हैं!
ट्रेडिशनल तरीकों की तुलना में यह जमीन नापने वाले ऐप आपके या फिर किसान के कार्य को बहुत आसान बना देते हैं क्योंकि कई बार ट्रेडिशनल मापने की तरीका जैसे कि इंची टेप से माप में गलती निकल जाती है या फिर सही से माफ न करने के कारण कई सारी कमियां रह जाती है!
लेकिन जमीन नापने के इस तरीके से आप हमेशा सटीक और सही जानकारी प्राप्त कर सकते हैं!
इसके अलावा, खेत नापने के इस तरीके से आप अपना एक्स्ट्रा चार्ज और लोकेशन पर जाने का खर्च बचा पाते हैं! यानी कि यदि आप लोकेशन पर मौजूद नहीं है तो भी आप जिसमें यूनिट में चाहे जमीन को बहुत आसानी से माफ सकते हैं!
जमीन नापने वाला ऐप डाउनलोड करने का प्रोसेस
दोस्तों, हमारे हाथ के इस आर्टिकल में बताया गए सभी जमीन नापने की ऐप को हमारी टीम द्वारा काफी रिसर्च और जानकारी के साथ इस लेख में शामिल किया गया है! और आपको इन सभी खेत नापने वाला ऐप्स डाउनलोड करने के लिए केवल गूगल प्ले स्टोर में विजिट करना होता है!
और यदि इन जमीन नापने वाले ऐप को डाउनलोड और इस्तेमाल करने की प्रोसेस की बात करें तो इस लेख में बताए गए सभी जमीन नापने की ऐप बिल्कुल फ्री हैं अर्थात आपको इनके किसी भी तरह के इस्तेमाल करने के लिए किसी भी तरह का पेमेंट नहीं करना होता है!
यह सभी ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जाते हैं और डाउनलोड तथा इस्तेमाल करने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन और उसमें इंटरनेट कनेक्शन का होना अनिवार्य होता है क्योंकि यह सभी मोबाइल एप्लीकेशन बिना इंटरनेट के नहीं चल सकते हैं!
जमीन नापने का उद्देश्य | Khet Napne Wala Apps 2023
आमतौर पर किसानों के लिए खेत नापने का मुख्य उद्देश्य बताया कि उन्हें पता चल सके कि उन्हें अपने खेत में कितना भी देना होगा और बुवाई के लिए कुल कितना खर्च आएगा! इसके अलावा खेत नापने के केकई और भी उद्देश्य हो सकते हैं!
यदि जमीन सरकारी होती है तो सरकार अपने सरकारी रिकॉर्ड को मेंटेन रखने के लिए समय-समय पर जमीन को नाप ती है! आमतौर पर गरीब किसान अपने खेतों का सही आकलन नहीं कर पाते हैं जिस वजह से उन्हें अपनी फसल का सही मूल्य मिलने में काफी परेशानी होती है!
खेत की लंबाई और चौड़ाई की जानकारी या फिर पूरा क्षेत्रफल मालूम नही होने की वजह से अधिकतर किसानों को खेती की उपज और निराई और गुड़ाई में लगने वाले खर्च और काफी नुकसान उठाना पड़ता है इसलिए हमारी आज की पोस्ट खास तौर पर किसानों के लिए काफी ज्यादा खास है!
अर्थात इस लेख में बताए गए सभी खेत नापने वाला ऐप डाउनलोड करके किसान अपने खेतों का सही आकलन करके उन्हें और अधिक उपजाऊ बना सकते हैं तथा खेती में लगने वाले कुल खर्च का आंकलन कर सकते हैं!
5+ खेत नापने वाला एप्स की सूची | Khet Napne Wala Apps Download
#1. Area Calculator for Land | सबसे बढ़िया खेत नापने वाला ऐप
हमारे इस खेत नापने वाले एप्स के सूची में एरिया केलकुलेटर फॉर लैंड जमीन नापने के लिए सबसे बेहतरीन मोबाइल एप्लीकेशन है! यह App आपको, आपके जमीन की सटीक और बिल्कुल सही मेजरमेंट बताता है!
इस ऐप की सहायता से Manually खेत का मेजरमेंट लिया जा सकता हैं! इस app में ढेर सारे point होते हैं,जिससे हम आसानी से Drag & Drop Marking करके जान सकते हैं कि भूमि कितने हेक्टेयर में है।
इसके अलावा इस मोबाइल एप्लीकेशन से आप किसी भी क्रिकेट ग्राउंड की लंबाई और चौड़ाई का कुछ ही मिनटों में मेजरमेंट ले सकते हैं! और यदि इस ऐप के फायदे की बात करें तो यह ऐप गोलाई वाले क्षेत्रों को भी मापने में सक्षम होता है!
यदि आपकी भूमि टेढ़ी-मेढ़ी हो इसके एडवांस एंगल मेजरमेंट फीचर की मदद से इसकी आपको सही और सभी प्रकारों के मेजरमेंट प्रदान करने में इस खेत नापने वाले ऐप की अहम भूमिका होती है!
Area Calculator for Land के फायदे
- इस ऐप से किसी भी एरिया डिस्टेंस और परिमाप को मापने में आसानी होती है
- एरिया कैलकुलेट करने वाले ऐप मैं किसी भी फील्ड के सभी आकारों को मापने की क्षमता होती है!
- यह किसानों को काफी तेज और विश्वसनीय कैलकुलेशन प्रदान करता है
- आप इस जमीन नापने वाले ऐप से अपनी भूमि की सटीकता से मापन कर सकते हैं!
- एरिया केलकुलेटर फॉर लैंड ऐप में बहुत आसानी से मैप को Drag & Drop Marking किया जा सकता है
- यह ऐप अपने द्वारा मेजरमेंट की हुई जमीन की डिटेल्स को भविष्य के लिए सेव करके रखता है!
इस Area calculator App को गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है और अभी तक इस एरिया कैलकुलेटर करने वाले ऐप को 5000000 से भी अधिक किसान यूजर डाउनलोड कर चुके हैं! और यदि हम एरिया कैलकुलेटर फॉर लैंड एप्लीकेशन की प्रसिद्धि की बात करें तो गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप को 4.2 स्टार रेटिंग प्राप्त हुई है!
Application Name | Area Calculator For Land |
अभी तक Playstore पर डाउनलोड | 5000000 + Downloads |
Reviews | 4.0/5 ⭐ (Star) |
उपलब्धता | Android 5.0 and up |
Playstore पर Reviews | 15 T Reviews |
Offered by | Clstudio.info |
App Size | 7.1 MB |
#2. GPS Fields Area Measure (खेत नापने वाला ऐप)
हमारी इस जमीन नापने वाले एप्स की सूची में अगला ऐप GPS Fields Area Measure है! खेत नापने के लिए यह जमीन नापने वाला ऐप नंबर वन ऐप माना जाता है जो प्ले स्टोर पर बिल्कुल फ्री में उपलब्ध है। इस ऐप की माप बिल्कुल एक्यूरेट होती है!
आपको बता दें कि, यह मोबाइल एप्लीकेशन खेतों के अलावा जमीन और प्लॉट मापने में भी बिल्कुल सही तरीके से काम करता है। इसके साथ ही इस ऐप को इस्तेमाल करना बेहद आसान होता है! तो अब आपको अपनी जमीन नापने के लिए आपको कही जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह खेत नापने वाला एप्स GPS Fields Area Measure आपका काम घर बैठे बैठे कर सकता हैं।
आगे बात करें तो, इस मोबाइल एप्लीकेशन में जीपीएस मैप लगा होता है जिसकी मदद से हम अपने मोबाइल में अपने प्लॉट या फिर जमीन की लोकेशन आसानी से देख सकते हैं और जिस भी खेत को जिस भी यूनिट में जैसे कि हेक्टेयर या फिर मिट्रिक में मापना चाहते हैं ऑनलाइन घर बैठे माप सकते हैं!
इसके लिए बस आपको सबसे पहले अपनी एरिया या फिर जमीन को सेलेक्ट करना होता है फिर जीपीएस की मदद से आप जितना एरिया सेलेक्ट करते हैं, जमीन नापने वाले एप्स के द्वारा उस एरिया का एक्टिवेट क्षेत्रफल बता दिया जाता है!
Application Name | GPS Fields Area Measure |
अभी तक Playstore पर डाउनलोड | 1 Cr+ Downloads |
Reviews | 4.5/5 ⭐ (Star) |
उपलब्धता | Android 5.0 and up |
Playstore पर Reviews | 1 L Reviews |
Offered by | Farmis |
App Size | 31 MB |
GPS Fields Area Measure के Features
- आप घर बैठे अपने किसी भी खेत के क्षेत्रफल और परिधि को माफ सकते हैं!
- किसी भी सड़क या फिर ऐसे भी की दूरी इस एप्लीकेशन से मापी जा सकती है!
- यह ऐप अपने द्वारा मापी गई जमीन की जानकारी को सेव करके रखता है!
- आप अपनी मापी हुई मेजरमेंट यूनिट को बाद में बदल सकते हैं!
- और सबसे खास बात यदि आप Undo बटन दबाते हैं तो आप अपनी पुरानी हिस्ट्री में वापस आ जाएंगे!
यह खेत नापने वाला ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है और आप इसे बिल्कुल फ्री में डाउनलोड और फिर इंस्टॉल कर सकते हैं अभी तक इस जमीन नापने के ऐप को एक करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है! इसके साथ ही यदि हम इस एप्लीकेशन की प्रसिद्धि की बात करें तो गूगल प्ले स्टोर पर इसे 5 में से 4.5 Star की रेटिंग मिली हुई है!
#3. Land Calculator | खेत नापने वाला ऐप
अगर खेत नापने वाले एप्स की लिस्ट में अगले खेत नापने वाले ऐप की बात करें तो Land Calculator एक ऐसा एडवांस लेवल का मोबाइल एप्लीकेशन है जो खासतौर पर फील्ड वर्क कर और सिविल इंजीनियर के लिए बनाया गया है!
जमीन से जुड़े हुए सरकारी कार्यों जैसे कि बड़ी पैमाने में सड़कों के निर्माण और खनन इत्यादि के कार्यों में Land Calculator मोबाइल एप्लीकेशन का बड़े लेवल पर उपयोग किया जाता है! इस मोबाइल ऐप के माध्यम से आप सभी प्रकार के खेतों जमीनों और उबड़ खाबड़ भूभाग का बिल्कुल सही और सटीक आकलन कर सकते हैं!
इस ऐप में दिया हुआ जीपीएस मैप हेक्टेयर की यूनिट में आप की जमीन को कुछ ही सेकंड में माफ कर आपको मेजरमेंट बता सकता है! इसके लिए सबसे पहले आपको किसी भी आकार में सेलेक्ट करके अपनी एरिया का चुनाव करना होता है इसके बाद Land Calculator की सहायता से आप भूमि कितने हेक्टेयर में फैली हुई है जान सकते हैं!
Land calculator के features
- यह Land calculator ऐप किसी भी को मापने में सक्षम होता है!
- आप किसी भी ए बिंदु से विभिन्न दूध तक की दूरी को इससे कुछ ही समय में मापते हैं
- इस मोबाइल एप्लीकेशन से किया गया जमीन का मेज़रमेंट बहुत सटीक होता है और गलतियों की गुंजाइश नहीं होती है!
- यह मोबाइल एप्लीकेशन आपके द्वारा किए गए किसी भी जमीन के मेजरमेंट को भविष्य के लिए रिकॉर्ड करके रखता है!
- लैंड कैलकुलेटर में हिस्ट्री के लिए एक अलग प्रोफाइल होती है जहां पर जाकर आप अपने पुराने रिकॉर्ड और मेजरमेंट देख सकते हैं!
खेत नापने वाला ऐप भी गूगल प्ले स्टोर में बिल्कुल फ्री में उपलब्ध है जहां से आप इसे डाउनलोड करके अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं और यदि हम इस जमीन नापने वाले ऐप की प्रसिद्धि की बात करें तो अभी तक 10 लाख से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर चुके हैं तथा अभी तक इसे प्ले स्टोर पर 5 में से 4.2 की स्टार रेटिंग प्राप्त हुई है!
Application Name | Land Calculator |
अभी तक Playstore पर डाउनलोड | 10 Lakh+ Downloads |
Reviews | 4.2/5 ⭐ (Star) |
उपलब्धता | Android 5.0 and up |
Playstore पर Reviews | 1 L Reviews |
#4. Map Area Calculator | खेत नापने वाला ऐप Download
दोस्तों यह मैप एरिया कैलकुलेटर खास तौर पर किसानों की जमीन मापने के लिए तैयार किया गया है इसका उपयोग करके आप अपने किसी भी खेत जमीन या फिर उबड़ खाबड़ एरिया को अपने फोन से माफ सकते हैं!
आपको बता दें कि बिना इंटरनेट कनेक्शन के एरिया मैप कैलकुलेटर काम नहीं कर पाता है इसलिए यदि आप अपने किसी खेत को अपने फोन से मारना चाहते हैं तो आपके स्मार्टफोन में इंटरनेट की सुविधा होना अनिवार्य है! इस ऐप के द्वारा की गई मेज़रमेंट काफी सटीक और विश्वसनीय होती है!
इसके साथ ही मैप एरिया कैलकुलेटर की मदद से आप माफी हुई जमीन की मेजरमेंट को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अन्य लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं! मैप एरिया कैलकुलेटर आपके खेत को हेक्टेयर या फिर किसी अन्य यूनिट में माफ सकता है!
Map Area Calculator के ख़ास features
- यह ऐप इस्तेमाल करने में बेहद आसान होता है!
- आप इस मोबाइल एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके सीधे इस्तेमाल कर सकते हैं!
- आपके खेत की एरिया कैसी भी हो यहां सभी प्रकार के एरिया को मापने में सक्षम है!
- इस मोबाइल ऐप से की हुई कैलकुलेशन और मेज़रमेंट को आप सेव कर सकते हैं!
- यदि आप पूर्व में किए हुए मेजरमेंट को देखना चाहते हैं तो इसके लिए आप हिस्ट्री देख सकते हैं!
- यह मोबाइल ऐप आपको जमीन की मेजरमेंट अन्य लोगों के साथ साझा करने की सुविधा प्रदान करता है
गूगल प्ले स्टोर पर अभी तक इस खेत नापने वाले ऐप को 1000000 सिर्फ डाउनलोड कर लिया गया है और 5 में से इसे 4.3 स्टार रेटिंग प्राप्त हुई है!
Application Name | Map Area Calculator |
अभी तक Playstore पर डाउनलोड | 1000000 + Downloads |
Reviews | 4.3/5 ⭐ (Star) |
उपलब्धता | Android 5.0 and up |
Playstore पर Reviews | 59 T Reviews |
Read More: पीएफ चेक करने वाला ऐप्स
#5. Area Calculator (खेत नापने वाला ऐप 2023)
दोस्तों एरिया केलकुलेटर किसानों के खेतों और जमीनों को मापने के लिए बेहद ही खास तौर से बनाया गया मोबाइल एप्लीकेशन है! इस ऐप में आपको एक अलग किस्म का मैपिंग सितम मिलता है जिससे आप अपने किसी भी एरिया को सेलेक्ट करके हेक्टेयर में या फिर मैट्रिक में मेजरमेंट निकाल सकते हैं!
एरिया कैलकुलेटर द्वारा की गई कैलकुलेशन काफी सटीक होती है! और इस मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा बताई गई कैलकुलेशन को आप भविष्य के लिए सुरक्षित रख सकते हैं! आमतौर पर किसान खेती करने से पहले अपने खेतों का मेज़रमेंट इस मोबाइल की लोकेशन से लेकर अपना काफी ज्यादा पैसा बचा सकते हैं!
यदि आप अपनी जमीन की माप और लंबाई तथा चौड़ाई की जानकारी अन्य लोगों या फिर सरकार के साथ शेयर करना चाहते हैं तो आप इस मोबाइल पर किशन के शेयर बटन का इस्तेमाल करके जानकारी अन्य लोगों के साथ साझा कर सकते हैं!
Area calculator ऐप विशेषताएं
- यह खेत नापने वाला ऐप आपके आसपास के स्थान को अपने जीपीएस की सुविधा से खोज लेता है!
- इसमें आप अपनी जमीन की जानकारी को भविष्य के लिए सुरक्षित रख सकते हैं!
- इसके साथ ही एरिया कैलकुलेटर एप आपको टॉर्च लाइट की सुविधा भी देता है!
- इसमें आप अपने खेत नापने के लिए मेजरमेंट यूनिट को कन्वर्ट कर सकते हैं!
- इसका डिविजन कैलकुलेटर एडवांस लेवल का है जो आपको काफी बेहतरीन सुविधाएं प्रदान करता है!
और सबसे खास बात यह है कि यह मोबाइल एप्लीकेशन मात्र 6.6 एमबी साइज का है! इसी आप गूगल प्ले स्टोर से बिल्कुल फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं! और अभी तक इसे 5 में से 3 पॉइंट 8 स्टार रेटिंग प्राप्त हुई है और अभी तक प्लेस्टोर से इसे 100000 से भी ज्यादा किसानों द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है!
Application Name | Area Calculator |
अभी तक Playstore पर डाउनलोड | 10 L+ Downloads |
Reviews | 4.1/5 ⭐ (Star) |
उपलब्धता | Android 4.0 and up |
Playstore पर Reviews | 7 T Reviews |
Offered by | Tastskill |
App Size | 23 MB |
इसे भी पढ़े:
आधार कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाये?
NDRF क्या है? NDRF कैसे ज्वाइन करें?
PPF क्या होता है? PPF अकाउंट कैसे खोले?
सबसे ज्यादा सैलरी वाली सरकारी नौकरी 2023
जमीन नापने का यंत्र बताएं?
जमीन मापने के यंत्र को जरीब कहते हैं! एक जरीब की मानक लंबाई 66 फीट अर्थात 22 गज होती है! यह जरीब 4 लट्ठे (Rods) का होता है! जरी में कुल 100 कड़ियां होती है जिसमें से प्रत्येक कड़ी की लंबाई 0.6 फुट यानी कि 7 पॉइंट होती है!
पटवारी खेत को कैसे नापते हैं?
आमतौर पर पटवारी खेत को बिस्सा, बीघा, हेक्टेयर, इंच, फुट, गज, बिस्वॉनसी, उनवांनसी, कचवानसी, किल्ला और एकड इत्यादि जमीन नापने के उपयोग होने वाले फार्मूला का इस्तेमाल करते हैं! हालांकि हर एक राज्य मैं जमीन मापने के लिए सूत्रों का मूल्य भिन्न भिन्न होता है!
त्रिकोण जमीन नापने का तरीका बताइए?
त्रिकोण जमीन नापने के लिए सबसे पहले हमें क्षेत्रफल ज्ञात करना होता है! क्षेत्रफल मापने के लिए आप एक भुजा को आधार और बराबर ऊंचाई वाली भुजाओं को समान मानकर फार्मूला क्षेत्रफल= 1/2 × आधार × ऊंचाई का इस्तेमाल कर सकते हैं!
चतुर्भुज जमीन का क्षेत्रफल कैसे ज्ञात करें?
अपनी चतुर्भुज जमीन का क्षेत्रफल आप फार्मूला चतुर्भुज का क्षेत्रफल= भुजा × भुजा से ज्ञात कर सकते हैं!