Instant Loan Lene wala App – नमस्कार दोस्तों, इससे पिछले आर्टिकल में हमने इंस्टेंट लोन क्या होता है? के बारे में बताया था! और आज के इस लेख में हम आपको (Top 10 Instant Loan App in India) के बारे में बताने वाले है!
अगर आप इंस्टेंट लोन लेने की सोच रहे है, तो आज का ब्लॉग आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाला है! क्युकी हमने इस ब्लॉग में बहुत जांच और परख कर आपके लिए सभी इंस्टेंट लोन लेने वाला ऐप की एक लिस्ट तैयार की है!
तो अगर आप Best Instant Loan Apps in India Hindi यानी भारत में अच्छा ऑनलाइन इंस्टेंट लोन एप्लीकेशन के बारे में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में हमारे साथ बने रहें! क्यूंकि हमने यहां सिर्फ उन्हीं एप्लीकेशन के बारे में बताया है, जो काफी ज्यादा जानी मानी और लाखों लोगों के द्वारा trusted हैं!
आप भी इन Fastest Instant loan apps के माध्यम से बड़ी आसानी से लोन ले सकते हैं और अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं!
[ भारत के बेस्ट इंस्टेंट लोन लेने वाले ऐप – Instant Loan App in India in Hindi ]
इंस्टेंट लोन Apps क्या हैं?
इंस्टेंट लोन ऐप वे मोबाइल एप्लीकेशन होते है, जिनके माध्यम से आप अपने फ़ोन से ही कुछ ही मिनटों में 5 हजार से लेकर 5 लाख रुपये तक का इंस्टेंट पर्सनल लोन ले सकते है!
भारत में इंस्टेंट लोन उपलब्ध कराने के लिए बैंकों के अलावा बहुत सी एप्लीकेशन भी उपलब्ध है! जहां आपको बैंकों की तुलना बड़ी आसानी से इंस्टेंट लोन मिल जायेगा!इन्हीं Applications को इंस्टेंट लोन Apps भी कहा जाता है!
Instant loan, एक ऐसा लोन होता है जो बड़ी आसानी से बिना किसी बड़ी कागजी करवाई के मिल जाता है!
Instant loan के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
यदि आप निचे बताये गए apps के माध्यम से घर बैठे Instant loan लेना चाहते है! तो आपके पास इसके लिए निम्नलिखित जरुरी कागजात होना आवशयक है!
- पहचान प्रमाण पत्र जैसे – आधार कार्ड
- निवास प्रमाण जैसे – पैन कार्ड या पासपोर्ट
- बैंक अकाउंट डिटेल्स
- सैलरी स्लिप
भारत में टॉप 10 इंस्टेंट लोन एप्लीकेशन – Top 10 Instant Loan App in India
अक्सर लोग यह सवाल पूछते है की उनको क्या ऑनलाइन लोन मिल सकता है? तो इसका जवाब जरूर हां है! आप निचे बताये गए टॉप 10 इंस्टेंट लोन एप्लीकेशन को अपने फ़ोन में डाउनलोड करके ऑनलाइन कभी भी और कही से भी लोन ले सकते है!
आपको बता दे की, यहां हम जिन instant loan apps की बात करने जा रहे वे, NBFCs के द्वारा offered हैं! और peer-to-peer lending platforms हैं!
और सबसे अच्छी बात यह है की निचे बताये गए Instant Loan App लिस्ट में से कुछ apps पर आपको मात्र 1% प्रति महीने के इंटरेस्ट रेट पर भी instant loan मिलसकता है, जो कि आज के समय में काफी कम है!
साथ ही इन इंस्टेंट लोन एप्लीकेशन के माध्यम से आप घर बैठे 5 हजार से लेकर 5 लाख रुपये तक का लोन बहुत आसानी और बहुत कम समय में ले सकते है!
तो चलिए आगे बढते है और 10+ भारत में अच्छा ऑनलाइन इंस्टेंट लोन एप्लीकेशन के बारे में, विस्तार से जानते है!
- CASHe instant loan app
- Money View instant loan app
- mPokket instant loan app
- EarlySalary instant loan app
- PaySense instant loan app
- MoneyTap instant loan app
- KreditBee instant loan
- Cred Mobile App
1). CASHe instant loan app
कैशe एक शॉर्ट टर्म इंस्टेंट लोन एप्लीकेशन है! इस Fastest instant loan app को गूगल प्ले स्टोर पर 4.3 star की रेटिंग मिली है! और इस एप्लीकेशन 180k लोगों ने अपना reviewदिया हुआ है!
आप इस CASHe ऐप का उपयोग करके 1,000 रुपये से लेकर 4,00,000 रुपये तक का लोन आसानी से ले सकते हैं!
और अगर Eligibility की बात की जाये तो CASHe app से इंस्टेंट लोन लेने के लिए उम्मीदवार की age कम से कम 18 साल होनी चाहिए! और उम्मीदवार 15,000 रुपए प्रति महीने की नौकरी करते रहना चाहिए!
2). Money View instant loan app
इसके बाद चलिए दूसरे best instant loan app यानी की Money View instant loan app के बारे में जानते है! इस एप्लीकेशन के माध्यम से वे लोग भी इंस्टेंट लोन ले सकते हैं, जिनका क्रेडिट स्कोर कम हो!
इस ऐप को best instant loan app माना जाता है! और इस को गूगल प्ले स्टोर पर 4.6 star की रेटिंग मिली है और 510k लोगों ने review किया है!
आप Money View instant loan app के माध्यम से 10,000 रुपये से लेकर 5,00,000 रुपये तक का लोन ले सकते हैं!
इस एप के लिए अगर Eligibility की बात तो इस मोबाइल एप्लीकेशन माध्यम से केवल 21 से 57 साल के लोग इंस्टेंट लोन ले सकते हैं! साथ ही इंस्टेंट लोन लेने वाला व्यक्ति नौकरी पेशा है तो, उसकी सैलरी कम से कम 13,500 होनी चाहिए!
3). mPokket instant loan app
इसके बाद अब हमारे लिस्ट में mPokket instant loan app है! यह ऐप भी इंस्टेंट लोन लेने के लिए काफी ज्यादा पसंद किया जाता है! इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर पर 4.1 star की रेटिंग मिली है और 465k लोगों ने अभी तक इस ऐप पर अपना रेक्शन reviewदिया है!
आपको बता दे की इस एप को खासकर students के लिए बनाया गया है! और mPokket एप्लीकेशन के माध्यम से students 30,000 तक का लोन बहुत कम समय में आसानी से ले सकते हैं!
ऐसे विद्यार्थी जो Undergraduate या फिर अभी postgraduate कर रहे हैं! और उनकी उम्र 18 साल से ज्यादा है, तो वे इस एप्लीकेशन के माध्यम से लोन ले सकते हैं!
4). EarlySalary instant loan app
EarlySalary instant loan app का नाम अब बदल कर Instant Personal Loan कर दिया गया है! इसे गूगल प्ले स्टोर पर 4.5 star की रेटिंग मिली है और 184k लोगों ने review किया है!
Bank Overdraft क्या है? ओवरड्राफ्ट कैसे मिलता है?
यह एप्लीकेशन एक तरह से आपको एडवांस सैलरी देता है! और जब महीने के अंत में आपकी वास्तविक सैलरी आ जाती है तो यह लोन की किश्त को उसमें से अपने आप काट लेता है!
Instant Personal Loan App के माध्यम से आप 5 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं!
इस एप के लिए अगर Eligibility की बात की जाये तो इस एप्लीकेशन से लोन के लिए आपकी उम्र कम से 21 साल होनी चाहिए! और आपकी कम से कम सैलरी 21,000 होनी चाहिए!
5). PaySense instant loan app
यदि आप बिना सैलरी स्लिप वाले इंस्टेंट लोन ऐप (best Instant loan app without salary slip) की तलाश कर रहे है, तो एक बार आप PaySense इंस्टेंट लोन ऐप के बारे में जरूर जाने! इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर पर 4.1 star की रेटिंग मिली है और 92k लोगों ने review किया है!
PaySense instant loan app ke माध्यम से आप 5 हजार (5,000) से 5 लाख (5,00,000) रुपये तक का इंस्टेंट लोन ले सकते हैं!
इस एप से इंस्टेंट लोन लेने के लिए उम्मीदवार को किसी भी क्रेडिट स्कोर की जरूरत नहीं पड़ेगी!
PaySense ऐप से instant loan लेने की उम्मीदवार 21 से 60 साल के बीच होना चाहिए
साथ ही अगर उम्मीदवार नौकरीपेशा है तो उसकी मासिक कमाई 18,000 रुपए प्रति महीने और अगर self employed तो उसकी मासिक कमाई 20,000 रुपए प्रति महीने होनी चाहिए!
एजुकेशन लोन क्या है? एजुकेशन लोन के लिए आवेदन कैसे करें?
6). MoneyTap instant loan app
MoneyTap अपनी fast service की वजह से आज के समय में इंडिया में इंस्टेंट लोन के लिए काफी प्रसिद्ध हो चुका है!
इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर पर 4.4 star की रेटिंग मिली है! और 331k लोगों ने अभी तक इस fastest instant loan app के लिए गूगल प्ले स्टोर पर review किया है!
अगर इंस्टेंट पर्सनल लोन के लिमिट की बात करे तो इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप 3,000 रुपये से 5,00,000 रुपये तक का इंस्टेंट लोन बहुत आसानी से ले सकते हैं!
MoneyTap app से इंस्टेंट लोन लेने के लिए उम्मीदवार की उम्र 23 साल से ज्यादा और 55 साल से कम होनी चाहिए! साथ ही उम्मीदवार की न्यूनतम सैलरी 30,000 रुपए मासिक होनी चाहिए!
7). KreditBee instant loan app
KreditBee app एक बेस्ट इंस्टेंट लोन प्रोवाइड करने वाला ऐप है! आप इस मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से कम से काम 1,000 रुपये से लेकर 2 लाख तक का इंस्टेंट लोन मिनटों ले सकते हैं!
यह कर्नाटका की एक जानी मानी कंपनी है और पुरे भारत में 2018 से संचालित है! यह अपने ग्राहकों को कम से कम ब्याज दर पर लोन प्रदान करने का काम करती है!
गूगल प्ले स्टोर पर इस fastest instant loan app को 4.4 star की रेटिंग मिली है! और 735k लोगों ने अभी तक अपना review किया है!
इस एप पर लोन repayment की अवधि 62 दिन से लेकर 15 महीने तक की है!
KreditBee app से इंस्टेंट लोन लेने के लिए उम्मीदवार की उम्र कम से कम 21 साल होनी चाहिए! और उसके पास monthly income का एक permanent source होना चाहिए!
8). Cred App
Cred App एक ऐसा मोबाइल ऐप है जिससे आप बड़ी आसानी से सेकेंड में इंस्टेट लोन ले सकते हैं और आपको कोई भी दस्तावेज भी नहीं देने होते हैं। कम समय में लोन प्राप्त करने के लिए यह ऐप बहुत सहायक है।
आज के समय में जो भी क्रेडिट कार्ड का यूज करते हैं वो अपना बिल क्रेड एप से तो भरते ही है। Cred App ke डैशबोर्ड में ही यह इंस्टेट लोन लेने का ऑप्शन आपको दिखाई देता है। Instatent Loan ऑप्शन के नीचे लिमिट भी लिखी होती है कि आप कितने तक का इंस्टेट लोन ले सकते हैं जो कुछ ही समय में आपको अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है।
9). Paytm App
Paytm App से आप डिजीटल पेमेंट के साथ और भी कई अन्य महत्वपूर्ण काम कर सकते हैं जैसे पर्सनल लोन लेना या फिर सिबिल फ्री में चेक करना इत्यादि। आप यहां से पर्सनल लोन 2 मिनट में अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है।
आप 24*7 कभी भी यहां से पर्सनल लोन ले सकते है। वर्तमान में Paytm सिर्फ पर्सनल लोन ही देता है। जहां आप बिना किसी डॉक्युमेंट्स के यह लोन ले सकते हैं।
10). फोन पे ऐप
PhonePE भारत में सबसे अधिक यूज किया जाने वाला यूपीआई मोबाइल ऐप जिससे कहीं भी पेमेंट कर सकते है। फोन पे के माध्यम से आप इंस्टेंट लोन ले सकते हैं। आप यहां से 5 हजार से लेकर 50 हजार तक का लोन ले सकते हैं।
FAQs
5 मिनट में कौन सा ऐप लोन देता है?
5 मिनट में लोन पाने के लिए Cred Mobile App बहुत ही काम का एप है जिसमें आपको कोई भी अप्रूवल की ज़रूरत नहीं होती है बस सेकेंड में आपके सेविंग अकाउंट में पैसा आ जाता है। KreditBee लोन ऐप से भी आप 5 मिनट में लोन प्राप्त कर सकते है।
बिना डॉक्युमेंट्स के लोन कैसे लें?
बिना किसी कागज जमा कराए आप लोन ले सकते हैं इसके लिए आप Kreditbee App, Cred App, EarlySalary App, Google Pay App से लोन ले सकते है।
गरीब लोन कैसे लें
आज के समय में भारत सरकार द्धारा कई छोटे छोटे स्कीम चलाए हैं जहां से गरीब आदमी छोटे स्तर के बिजनेस के लिए लोन या फिर घर बनाने के लिए ऋण ले सकते हैं। सरकार द्धारा इन ऋण में सब्सिडी भी दी जाती है।
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना जैसे कई योजनायें हैं जिनमें आम आदमी आवेदन कर सकता हैं। इन योजना के अंतर्गत 5 हजार से लेकर 10 लाख तक का लोन मिल सकता है।
- SBI में Current Account कैसे खुलवाएं
- डोर स्टेप बैंकिंग सेवा क्या है? Doorstep banking के लिए रजिस्टर कैसे करें?
- एयरटेल पेमेंट बैंक क्या है? (रोज ₹800 ₹1500) Airtel Payment Bank से पैसे कैसे कमाये 2021
- पैसा इन्वेस्ट कहाँ करे? 10 आसान पैसे इन्वेस्ट करने के तरीक़े (करोड़पति बनने का तरीका)
निष्कर्ष – Conclusion
तो दोस्तों, आज के इस लेख में हमने आपको भारत के बेस्ट इंस्टेंट लोन लेने वाले ऐप (Instant Loan App in India in Hindi) के बारे में बताया! हमने ऊपर बताये गए इंस्टेंट लोन एप्लीकेशन लिस्ट में केवल उन्ही कुछ प्रमुख मोबाइल एप्लीकेशन को शामिल करने की कोशिश की है जो जरूरत मंद लोगो को लोन देने का काम करती है!
आपको आज का हमारा यह प्रयास कैसा लगा हमें निचे कमेंट सेक्शन में जरूर बताये! और साथ ही इंस्टेंट लोन से संबधित अगर आपके पास कोई सवाल या फिर सुझाव हो तो हमे निचे कमेंट करके जरूर बताये!
इसके साथ ही अगर हमारी यह पोस्ट आपको उपयोगी लगे तो इस पोस्ट को जरूर लाइक करें!
हमारे इस पोस्ट को पूरा पढने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद!