गाना लोड करने वाला ऐप – नमस्कार दोस्तों, यदि आप ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन MP3 में गाना सुनने के शौकीन है तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए बहुत हेल्पफुल होने वाला है इसमें हमने Free 10+ मोबाइल में हिंदी Gana Load Karne Wala App 2023 के बारे में बताया है ताकि आपको सही Songs Downloading Application की पूरी सूची मिल सके!
म्यूजिक यानी कि संगीत एक कला होती है जिसमें श्रोता के लिए भावनात्मक और सौंदर्य का अनुभव कराने वाली ध्वनि, ताल यानी कि rhythm, melody और सामंजस्य का उपयोग क्या जाता है!
पहले आप ऐसा सोच सकते थे परंतु अब यह संभव है क्योंकि आजकल ऑनलाइन और ऑफलाइन इतने सारे ऐप है कि आप अपनी पसंद का गाना कहीं भी और किसी वक्त आराम से सुन सकते हैं!
बस आपको इन Gana Load Karne Wala App 2023 को डाउनलोड करना होता है! इन गानों को डाउनलोड करने के लिए आपको कई तरह की वेबसाइट मिल जाएगी परंतु इन वेबसाइट पर बहुत सारे ऐड आते हैं
तो आपके लिए बेस्ट ऑप्शन आपका एंड्राइड फोन होता है जहां आपको गाने वाले ऐप को लोड करना होता है! तो चलिए उन ऐप के बारे में जानते हैं जहां गानों को लोड किया जाता है!

गाना लोड करने वाला ऐप | Gana Load Karne Wala App 2023
यदि आपको MP3 गाना डाउनलोड करना है और आपको फ्री में सॉन्ग या फिर MP3 गाना डाउनलोड कैसे करें कि जानकारी नहीं है तो नीचे बताए गए Top 10+ Best Songs Download App जिन्हें हमारी टीम ने काफी रिसर्च और जांच कर इस सूची में शामिल किया है को आजमा सकते हैं!
यह सभी ऐप्स बहुत बढ़िया है और करोड़ लोग इन सॉन्ग डाउनलोड ऐप्स का इस्तेमाल कर रहे हैं यहां से आप हिंदी गाने डाउनलोड MP3 कर सकते हैं और यह मोबाइल ऐप अन्य लोकल भाषा के सॉन्ग MP3 में डाउनलोड करने की अनुमति देते हैं!
1. Spotify | गाना लोड करने वाला ऐप
Spotify आज के समय में सबसे अधिक चर्चित और अत्यधिक इस्तेमाल किया जाने वाला म्यूजिक ऐप बन चुका हैं! दरअसल यह ऐप गाना लोडिंग करने वाला एक ऑनलाइन गानों के प्लेलिस्ट का प्लेटफॉर्म है!
आप इस ऐप का उपयोग करके अपनी पसंद के अनुसार कई तरह के गाने, एल्बम, और अपनी पसंद के सिंगर के गाने सुन सकते हैं! इस ऐप के द्वारा कोई भी व्यक्ति अपने पसंद के सिंगर के गानो की एक बेहतरीन Playlist बना सकता हैं! जिन्हे आप ऑफलाइन भी कभी भी सुन सकते हैं!
आपको बता दे की यदि आप spotify से गाने डाउनलोड करने के सोच रहें है तो इसके लिए सबसे पहले आपको spotify का मेंबरशिप लेना होगा और फिर लॉगइन करना होगा!
और अगर आप Spotify गाना लोड करने वाला ऐप के फ्री version को फ्री में इस्तेमाल करना चाहते हैं ! तो ऐसे में आपको Spotify के इस फ्री वर्जन में गाना ऑफलाइन डाउनलोड करने का ऑप्शन नहीं दिखाई देगा!
Spotify को कैसे Use करें?
आपको Spotify में लॉग इन करना होगा और कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा जिस प्रकार से हैं!
- सबसे पहले उस एल्बम यह प्लेलिस्ट को खोजें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं
- यदि आप IOS यूजर है तो क्लियर एरो पर क्लिक करे और अगर आप android यूजर हैं तो डाउनलोड के toogle बटन पर क्लिक करें!
- और जब आप इसे डाउनलोड कर लेते तो यह ग्रीन कलर में दिखाइ देने लगता है!
Spotify: Music & Podcasts
हमारी राय
यदि आप Trending म्यूजिक को Discover करना चाहते है और अपने Favourite Songs को Online ही नही अपितु ऑफलाइन भी सुनना पसंद करते है तो Spotify आपके लिए ही बनाया गया है! यहा आप 80 Million Songs और 4 Million Podcasts जो की संख्या अभी लगातार बढ़ रही है सुन सकते है!
तो देर की बात की नीचे दिये हुए Download Now के बटन पर क्लिक करके Spotify का आनंद लें!
Application Name | Spotify: Music & Podcasts |
अभी तक Playstore पर डाउनलोड | 100 Cr+ Downloads |
Reviews | 4.5/5 ⭐ (Star) |
उपलब्धता | Android 5.0 and up |
Playstore पर Reviews | 2 Cr+ Reviews |
Offered by | Spotify AB |
App Size | 29 MB |
Rated For | 12+ |
2. Vidmate (गाना डाउनलोड करने वाला ऐप)
Vidmate गाने डाउनलोड करने के लिए बहुत ही अच्छा है ऐप है! इसका उपयोग आप गाने डाउनलोड करने के लिए कर सकते हैं इसे अभी तक लाखो लोगो ने डाउनलोड कर रखा है! परंतु ये अभी प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है आप इसे गूगल पर कि APK FILE द्वारा प्राप्त कर सकते हैं!
इस ऐप में आपको MP3 गाने, एचडी वीडियो सॉन्ग, यूट्यूब वीडियो सॉन्ग, और यहां तक कि आपको रही एचडी मूवी इस पर डाउनलोड कर सकते हैं और साथ ही इसमें आप व्हाट्सएप स्टेटस भी डाउनलोड कर सकते हैं!
तो चलिए जानते हैं Vidmate पर डाउनलोड करने की प्रोसेस क्या है!
- सबसे पहले आपको इस ऐप को अपने जेड पर इंस्टॉल करना होगा
- जिसके लिए आपको प्ले स्टोर का प्रयोग नहीं कर सकते आप ही सबको गूगल से डाउनलोड कर सकते हैं!
- अब इसे आप ओपन करें!
- सर्च बॉक्स पर अपना गाना लिखे और सर्च बटन पर क्लिक कर दें!
- अब आप के सामने गानों की एक लिस्ट आ जाएगी अपनी पसंद का कोई भी गाना चुन कर उस पर क्लिक कर दें!
- बस आपका गाना शुरू हो जाएगा!
- गाना डाउनलोड करने के ऑप्शन भी है इस पर आएंगे आप अपनी पसंद का गाना डाउनलोड कर सकते हैं!
इन्हें भी पढ़ें:-
- 10+ अंग्रेजी सीखने वाला ऐप
- फोटो पर गाना लगाने वाले पॉपुलर ऐप 2023
- 5+ BEST खेत नापने वाला ऐप
- 2023 के सबसे BEST ट्रेन देखने का ऐप
3. Wynk Music (गाना लोड करने वाला ऐप)
Wynk Music App गाने डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान करता है! इस ऐप को गाना सुनने के लिए सर्वश्रेष्ठ ऐप की गिनती में रखा जाता है!
इस ऐप को यूज करना बहुत ही सरल है इस एप की लैंग्वेज भी बहुत ही आसान है जिसे कोई भी आसानी से समझ सकता है!
इस ऐप को आप आसानी से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है! इसमें हिंदी के अलावा अन्य क्षेत्रीय भाषा भी उपलब्ध है! तो अब आप अपने लोकल Language में भी इस गाना लोड करने वाला ऐप का भरपूर आनंद ले सकते हैं!
आमतौर पर आपको इस एप में हिंदी, इंग्लिश ही नही बलकि नए – पुराने सभी तरह के गाने मिल जाएंगे! और इतना ही नही यदि आप एक एयरटेल सिम User हैं तो आपको बता दें की, एयरटेल यूजर्स किसी भी लेटेस्ट गाने को अपना हेलो ट्यून बना सकते हैं!
Wynk Music ऐप के फायदे
- इस ऐप में 50 मिलियन से भी अधिक गाने उपलब्ध है!
- MP3 हाई क्वालिटी गाने डाउनलोड कर सकते हैं!
- इसमें कई तरह के गाने उपलब्ध होते हैं जैसे हिप हॉप, पंजाबी, रिदम, गजल, भक्ति आदि सभी तरह के गाने है!
- यह ऐप हिंदी, गुजराती, अंग्रेजी, पंजाबी, तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ सभी भाषा में उपलब्ध है!
- इस ऐप में फ्री पॉडकास्ट प्रकार के पॉडकास्ट को ब्राउज़ कर सकते हैं!
- आप अपनी पसंद के गाने को हेलो ट्यून में भी बदल सकते हैं!
- आप अपनी पसंद के गानों की एक लिस्ट बना कर रख सकते है! और किसी के साथ भी शेयर कर सकते हैं!
बस देर किस बात की है आप भी केवल 99₹ देकर इस ऐप के मजे ले और वो भी बिना किसी विज्ञापन के!
Spotify: Music & Podcasts
हमारी राय
Wynk Music App को एयरटेल ने बनाया है और यह न्यू लव सॉन्ग कलेक्शन के लिए सबसे अधिक चर्चित है! तो बिलकुल फ्री मे Music का आनंद लेने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर से इस गाना लोड करने वाले एप को try जरूर करें!
यहा पर आपको तकरीबन 20 Million Free Songs जिसमे हिन्दी, इंग्लिश, Bollywood Songs, Old हिन्दी सोंग्स के साथ साथ पंजाबी और Hip Hop का भी तड़का मिलता है!
तो बिना किसी देर के नीचे दिये हुए Download Now के बटन पर क्लिक करके Wynk Music फ्री मे उपयोग करें!
Application Name | Wynk Music-Songs, Podcasts |
अभी तक Playstore पर डाउनलोड | 100 Cr+ Downloads |
Reviews | 4.5/5 ⭐ (Star) |
उपलब्धता | Android 5.0 and up |
Playstore पर Reviews | 48 Lakh+ Reviews |
Offered by | Airtel |
App Size | 24 MB |
Rated For | 12+ |
4. Jio Saavan ( गाना लोड करने वाला ऐप )
जिओ सावन एक विशाल टेलीकम्युनिकेशन कंपनि हैं! जिसका एक jio Saavan Music App है! जिसमें आप अपनी पसंद के सॉन्ग सुन सकते हैं इसमें आपको अपनी पसंद के गाने सुनने के लिए आपका जिओ अकाउंट बनाना जरूरी होता है!
इसमें भारत के सभी भाषाओं के साथ अंग्रेजी, हिंदी, बॉलीवुड सॉन्ग सुन सकते हैं इन सॉन्ग कि आप एक प्लेलिस्ट भी बना सकते हैं! और जिओ सावन ये सुविधा निशुल्क प्रदान करता है! आप इन सॉन्ग को डाउनलोड भी कर सकते हैं!
जिओ सावन को डाउनलोड कैसे करें
- सबसे पहले जिओ एप स्टोर से जिओ सावन ऐप को डाउनलोड करके इंस्टॉल करें
- अब इसे ओपन करें अपने जिओ के नंबर से लॉगिन करें!
- और आप जिस गाने को सुनना चाहते हैं उसे प्ले बटन पर क्लिक करे!
- अब सॉन्ग को डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड के आइकन बटन पर क्लिक करें!
- डाउनलोड किए हुए सॉन्ग सुनने के लिए आप अपने प्रोफाइल पर जाएं और डाउनलोड करें!
- आप इन सॉन्ग को ऑफलाइन भी डाउनलोड करके एक लिस्ट बना कर रख सकते है और जब मन चाहे तब सुन सकते है!
5. Hungama Music (गाना लोड करने वाला ऐप)
हंगामा म्यूजिक गाने लोड करने वाला एक बहुत अच्छा ऐप है जिसमें आप ऑनलाइन गाने सुन सकते हैं वह गाने बॉलीवुड के हो सकते हैं हिंदी अंग्रेजी तमिल जिस भी भारतीय भाषाओं में आप गाना सुनना चाहते हैं हंगामा म्यूजिक में मौजूद है!
और यह है ऐप आपको यह सुविधा निशुल्क प्रदान करता है! इस ऐप में 35 लाख गाने हैं और वीडियो मौजूद है! आप जब चाहे और जहां चाहे इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं!
हंगामा म्यूजिक में आप अपनी पसंद की भाषा में गाने सुन सकते हैं वह भारतीय भाषा चाहे पंजाबी, भोजपुरी, मराठी, बंगाली अन्य दक्षिण भारतीय कोई भी भाषा हो सुन सकते हैं इसमें बॉलीवुड के सदाबहार गाने भी मौजूद है आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं!
हंगामा म्यूजिक को कैसे डाउनलोड करें
- सबसे पहले हंगामा म्यूजिक को अपने स्मार्टफोन या एंड्रॉयड फोन से प्ले स्टोर से जाकर डाउनलोड कर ले
- उसके बाद इस ऐप में रजिस्टर करें और अपना एक अकाउंट बना ले!
- उसके बाद आप अपनी पसंद का कोई भी गाना या वीडियो इस ऐप से डाउनलोड कर ले और सुने!
- इन गानों की आप एक लिस्ट बनाकर रख सकते है और ऑफलाइन रहकर हंगामा म्यूजिक के गानों का मजे ले सकते है!
6. Snaptube App (गाना लोड करने वाला ऐप)
आजकल लोग गानों को ऑनलाइन स्ट्रीम करके सुनना पसंद करते हैं! ऐसा होता है कि हर जगह ऑनलाइन की सुविधा प्राप्त नहीं होती है तो बेहतर है कि आप इसे डाउनलोड ही कर ले स्नैपट्यूब एप एक बेहतरीन एप्स है!
जिसे आप किसी भी स्मार्टफोन एंड्राइड फोन से डाउनलोड कर सकते हैं इस ऐप को आप गाना, सुनने वीडियो देखने के लिए उपयोग में ला सकते हैं!
इन्हें भी पढ़ें:-
- 10+ पीएफ चेक करने वाला ऐप्स
- 2023 के सबसे ज्यादा कैशबैक देने वाला ऐप
- 10+ मैथ के सवाल हल करने वाले ऐप्स
स्नैप्टूब को क्या खास बनाता है
वैसे आपको बता दें कि क्या क्या उपयोग सैमसंग फोन में ज्यादा किया जाता है इसे आप किसी भी ऐप या साइड से फ्री में गाने या वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं! स्नेप ट्यूब के द्वारा आप सभी सोशल मीडिया साइट खोल सकते है!
उनमें से किसी भी गाने और वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं! और उसे किसी के भी साथ शेयर कर सकते हैं!
मोबाइल फोन पर आप स्नैपट्यूब ऐप को कैसे डाउनलोड करें?
- आप इस ऐप को स्नैपट्यूब को सबसे पहले APK पर ऑनलाइन सर्च करे!
- स्नैपट्यूब की वेबसाइट पर आपको इसका स्टेबल वर्जन और बीटा मिलेगा!
- आप इनमें से कोई भी फाइल को सेलेक्ट करें और ऐप को डाउनलोड कर ले!
7. Gaana App (गाना लोड करने वाला ऐप)
गाना एक भारतीय लोकप्रिय है इसमें आपको 4.5 करोड़ से भी अधिक गाने बिल्कुल मुफ्त में सुनने के लिए मिल जाएंगे गाने एक में आप बॉलीवुड म्यूजिक, हिंदी म्यूजिक, अंग्रेजी म्यूजिक, तमिल, पंजाबी, गुजराती, जिस भी भाषा में सुनना चाहो उस भाषा में आप गाने सुन सकते है और डाउनलोड कर सकते है!
इस ऐप के द्वारा आप मेडिटेशन, वर्कआउट, नर्सरी राइम्स, किड्स स्टोरी, सेल्फ इंप्रूवमेंट आदि सबकुछ इसके द्वारा प्राप्त कर सकते है! बस आपको इसका प्लस पैकेज लेना पड़ेगा!
यह एक सबसे अच्छे ऐप में से एक माना जाता है इसे अभी तक 100 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और इसका स्टार रेटिंग 4.4 है!
8. Keepvid (गाना लोड करने वाला ऐप)
Keepvid गाना लोड करने वाला एक बेहतरीन ऐप में से एक माना जाता है और अगर आप भी MP3 गाना डाउनलोड करना चाहते हैं तो 3G और फुल एच डी में डाउनलोड कर सकते हैं! यह एप विडमेट की तरह ही काम करता है!
इसमें आपको एक सर्च बॉक्स मिलेगा जहां आपको अपना गाना सर्च करना होता है और उसे आप सर्च करे और प्ले करके सुनना है! फिर आपको उसमें एक एरो दिखाई देगा उस पर क्लिक करने के बाद आप वीडियो की क्वालिटी चेक कर सकते हैं बस आपका वीडियो डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा!
9. Videoder | गाना लोड करने वाला ऐप
Videoder App भी एक बेस्ट ऐप है और यह भी काफी हद तक वीडमेट की तरह ही काम करता हैं! जहां आप अपनी पसंद के वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं इसमें भी आप गाने MP3 या एचडी फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं!
आप इसके सर्च बॉक्स से किसी भी प्रकार के वीडियो को ढूंढ सकते हैं और इसके साथ ही आप इसकी क्वालिटी भी चेक कर सकते हैं यहां तक कि आप high-definition भी चुन सकते हैं!
चाहें तो MP4, FLV, एवं 3GP फॉर्मेट में ही क्यों ना हो! आप videoder को updown से निशुल्क डाउनलोड कर सकते है! यह एप वीडियो डाउनलोड करने में सबसे अधिक उपयोग में लाया जाता है!
यह पूरी तरह से सुरक्षित है इसे किसी भी फोन से चाहे वह स्मार्टफोन हो एंड्रॉयड फोन में डाउनलोड कर सकते हैं आप इसमें फेसबुक ओर इंस्टाग्राम की वीडियो भी डाउनलोड कर सकते हैं इसे आप 76 से अधिक भाषा में उपयोग कर सकते हैं!
10. Tubemate | गाना लोड करने वाला एप
Tubemate भी गाने सुनने के लिए एक अच्छा एप है आप इसमें अपनी पसंद के गाने को डाउनलोड करने के लिए उपयोग कर सकते हैं इस ऐप की खासियत है कि आप इस ऐप को बहुत ही आसानी से इस्तेमाल में ला सकते है!
इसके अलावा यह बिल्कुल यूट्यूब की तरह ही ओपन होता है बस आपको आपके पसंद के गाने को सर्च बॉक्स में सर्च करना होता है और आप का गाना ओपन हो जाता है! Tubemate को आप 128k पर एमपी3, एम4ए, और AAC, में डाउनलोड कर सकते हैं!
कैप यूज करना बहुत ही सरल है उपयोग करने के लिए आप इसे फेसबुक, वीडियो, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर डाउनलोड कर सकते हैं!
- फ्री लाइव मैच देखने वाला ऐप 2023
- 10+ फ्री में वीडियो कॉलिंग करने वाला ऐप
- मोबाइल से बिजली बिल चेक करने वाला ऐप
- 10+ IPL देखने वाला एप की लिस्ट
निष्कर्ष | गाना लोड करने वाला ऐप
तो आपने देखा गाना लोड करने वाला ऐप एक से बडकर एक ऐप जो यूज करने में तो सरल होते ही है साथ ही इन्हें डाउनलोड करना भी कोई कठिन नहीं है! हां ये Gana Load Karne Wala App 2023 जरूर है की इनमे से कुछ ऐप को आप फ्री में उपयोग नहीं कर सकते है उनके लिए आप को पे करना होता है!
आखिर सुविधा और मनोरंजन भी तो हमारे हिसाब का होता है तो कुछ पेमेंट करके आप भारतीय संगीत का मजा आराम से और निसंकोच के साथ उपयोग कर सकते है! इन ऐप को एक बार डाउनलोड करके आप अपनी पसंद के गानों की एक लिस्ट बना कर इंजॉय कर सकते है!
साथ ही इसमें आप वीडियो आदि भी देख सकते है! तो इंतजार किस बात का है इनमे से कोई भी ऐप का इस्तेमाल करे और मुफ्त में अपनी पसंद के संगीत का मजा लीजिए!