10+ अंग्रेजी सीखने वाला ऐप | Top English Sikhne Wala App 2023

Spread the love
3.8/5 - (12 votes)

अंग्रेजी सीखने वाला ऐप – दोस्तों आज इस हिंदी लेख में हम 10+ से भी अधिक English Sikhne Wala App 2023 की सूची के बारे में आपको बताने वाले हैं जिनसे आप फ्री में अंग्रेजी सीख कर अपने कम्युनिकेशन स्किल को काफी डिवेलप कर सकते हैं! 

यदि आप अपनी अंग्रेजी को काफी अच्छा और बेहतरीन बनाना चाहते हैं ताकि आप अन्य लोगों के साथ या फिर अपने क्लाइंट के सामने बेझिझक अंग्रेजी में बात कर सके तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें! इन सभी अंग्रेजी सीखने वाले मोबाइल App को आप गूगल प्ले स्टोर से बिल्कुल फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं! 

दोस्तों अंग्रेजी भाषा अच्छे से बोलने का प्रभाव आप खुद स्वयं पर देख सकते हैं या फिर जब कोई अन्य व्यक्ति आपके सामने अंग्रेजी में बात करता है तो उस समय आपके और उस अंग्रेजी बोलने वाले व्यक्ति के हाव भाव से एक अलग ही कॉन्फिडेंस का पता चलता है! 

इसलिए अंग्रेजी आपको अन्य लोगों के सामने कॉन्फिडेंस के साथ अपनी बात को रखने और अपनी बात को जाहिर करने का मौका देता है! तो चलिए बिना किसी देर के इस लेख को आकर स्टार्ट करते हैं और 10+ से भी अधिक इंग्लिश सीखने वाला ऐप की सूची | English Sikhne Wala App 2023 के बारे में विस्तारपूर्वक जानते हैं!

English sikhne wala app

आज के आधुनिक और तकनीकी युग में अपने ज्ञान के स्तर को बढ़ाने के साथ-साथ कम्युनिकेशन इसके लिए आने की बात करने के तरीके को भी सुधारने की बहुत ज्यादा आवश्यकता होती है ऐसे में हमारे पास कहीं ना कहीं अंग्रेजी सीखने और अंग्रेजी बोलने का हुनर होना चाहिए!

हालांकि हमारी मातृभाषा हिंदी से हम अपने क्षेत्रीय और भारत के लोगों के साथ बेहतरीन तरीके से वार्तालाप कर सकते हैं लेकिन इंटरनेट के इस जमाने में हमें विश्व जाने के अन्य देशों के लोगों से बात करना होता है! इसलिए इंग्लिश आपको एक प्रभावशाली तरीके से प्रजेंट करने का मौका देता है! 

अंग्रेजी भाषा क्यों जरूरी है?

कमीशन स्किल को बेहतरीन तरीके से इंप्रूव करने के लिए अंग्रेजी भाषा आपके लिए बहुत मददगार सिद्ध हो सकती है इसमें सामने वाले के ऊपर आपका इंप्रेशन भी अच्छा पड़ता है क्योंकि अंग्रेजी भाषा एक वैश्विक भाषा है यानी कि विश्व के लगभग सभी देश अंग्रेजी भाषा का उपयोग करते हैं! चाहे वह संयुक्त राष्ट्र समझो या फिर कोई भी अन्य देश! 

हिंदी हमारी मातृभाषा है और हम हिंदी का बहुत सम्मान करते हैं इसके साथ ही हमारा मुख्य उद्देश्य की हिंदी का अधिकतम उपयोग है! लेकिन प्रोफेशनल लाइफ यानी कि करियर में और अधिक ऊंचाइयों को छूने तथा देश विदेश में मित्र करने के लिए केवल एक ही भाषा का ज्ञान होना अनिवार्य नहीं है! 

इसलिए यदि आप अपनी करियर या फिर अपने किसी भी एंट्रेंस एग्जाम में पूर्ण रूप से सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो किसके लिए आपकी अंग्रेजी भाषा में अच्छी पकड़ होना जरूरी होता है!

  • आज के आधुनिक और तकनीकी युग में आपके ज्ञान के स्तर को बढ़ाने के साथ-साथ skills को डिवेलप करने के लिए अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना अत्यंत आवश्यक है! 
  • अंग्रेजी भाषा को सीखने के लिए इस लिंक में बताए गए अंग्रेजी सीखने वाले ऐप आपकी मदद कर सकते हैं! 
  • अंग्रेजी सीखने और बोलने से अन्य लोगों के सामने आपके आत्मविश्वास का स्तर काफी बढ़ जाता है! 
  • अंग्रेजी बोलने से इंटरनल कॉन्फिडेंस में बढ़ोतरी होती है! 
  • छात्र जीवन हो या फिर कैरियर में उन्नति, अंग्रेजी बोलने की कला आपकी मदद करती है! 
  • अंग्रेजी भाषा बोलने वाले के प्रति लोगों के मन में अधिक सम्मान होता है! 

कैसे सीखें अंग्रेजी बोलना 12 ideas

1. Practice with native speakers: सबसे पहले आप इंग्लिश बोलने के लिए कैसे पार्टनर को खोजें जिसकी इंग्लिश नेटिव स्पीकिंग लैंग्वेज हो! हालांकि हम भारतीयों की मातृभाषा यानी कि नेटिव लैंग्वेज हिंदी होती है लेकिन आप इंग्लिश नेटिव स्पीकर को ऑनलाइन इंटरनेट के माध्यम से खोज सकते हैं!

2. Watch English movies and TV shows: अधिक से अधिक इंग्लिश मूवीस और इंग्लिश टॉक शोस देखें! ताकि आपको यह बात समझ में आए की इंग्लिश बोलते हुए और इंग्लिश को सुनते हुए कैसा अनुभव होता है!

3. Listen to English music: अधिकतर समय में इंग्लिश म्यूजिक सुनने का प्रयास करें! ऐसा करने से आपकी इंग्लिश में pronunciation और intonation होती है!

4. Speak English every day: हर दिन इंग्लिश बोलने का प्रयास करें और हर दिन इंग्लिश बोले! यह मायने नहीं रखता है कि आप कितनी गलतियां इंग्लिश बोले में करते हैं बल्कि यह मायने रखता है कि आप कितनी ज्यादा और कितनी बार इंग्लिश बोलते हैं इसलिए अपनी दिनचर्या में अर्थात अपने फैमिली मेंबर अपने दोस्तों और अपने नजदीकियों से हर दिन इंग्लिश में बात करने की कोशिश करें!

इसके अलावा यदि आपके पास कोई इंग्लिश बोलने के लिए प्रैक्टिस पार्टनर उपलब्ध नहीं है तो आप बिना झिझक की प्रतिदिन लाउड वॉइस में इंग्लिश बोलने का प्रयास करें इससे आपके इंग्लिश में बात करने अर्थात fluency Improve होगी!

5. Read English books and articles: अधिक से अधिक इंग्लिश बुक्स और आर्टिकल्स पढ़ने की कोशिश करें! और सबसे अच्छी बात यह है कि अब आपको इंग्लिश बुक पढ़ने के लिए अधिक बुक्स खरीदने की जरूरत भी नहीं है आप किंडल का उपयोग कर सकते हैं!

इंग्लिश बुक्स और आर्टिकल रीड करने से आपके वोकैबलरी में काफी इंप्रूवमेंट होता है!

6. Use English Sikhne Wala apps: सबसे जरूरी, प्ले स्टोर में उपलब्ध बिल्कुल फ्री में इंग्लिश सीखने वाले एप्स का इस्तेमाल करना शुरू करें इन मोबाइल एप्स की मदद से आप बिल्कुल फ्री में इंटरनेट के माध्यम से अन्य इंग्लिश सीखने वाले लोगों के साथ बात कर सकते हैं!

इन इंग्लिश सीखने वाले मोबाइल एप्स की मदद से आपके इंग्लिश स्पीकिंग स्किल बहुत जल्दी और कॉन्फिडेंस इंप्रूव होता है!

7. Attend English speaking classes: यदि आपके आसपास कोई इंग्लिश स्पीकिंग क्लासेस की सुविधा प्रदान करता है तो आपको जरूर इंग्लिश स्पीकिंग क्लासेस अटेंड करनी चाहिए!

8. Record yourself speaking: जरूर आपके पास स्मार्टफोन होगा तो स्मार्टफोन में आजकल रिकॉर्ड करने की सुविधा उपलब्ध होती है इसलिए आप अपनी इंग्लिश स्पीकिंग को रिकॉर्ड करके सुन सकते हैं और होने वाली गलतियों पर काम कर सकते हैं!

9. Practice speaking in front of a mirror: अपने घर में किसी भी 1 mirror के आगे इंग्लिश स्पीकिंग करने का प्रयास करें इससे आप अपने बॉडी स्ट्रक्चर को इंग्लिश बोलने के दौरान मेंटेन और इंप्रूव कर सकते हैं!

10. Join online forums or communities: सोशल मीडिया पर उपलब्ध कई सारे इंग्लिश स्पीकिंग ग्रुप होते हैं जिन्हें आप ज्वाइन करके इंग्लिश में होने वाले ग्रुप डिस्कशन को ज्वाइन कर सकते हैं! इसके साथ ही online forums को जॉइन जरूर करें!

11. Joining online communities: अपने पसंदीदा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन कम्युनिटीज को ज्वाइन करें और इंग्लिश स्पीकिंग के लिए होने वाले ग्रुप डिस्कशन में प्रतिभाग करें!

12. Travel to English-speaking countries: यदि आप घूमने के शौकीन है तो नेटिव इंग्लिश स्पीकिंग कंट्रीज ट्रैवलिंग कर सकते हैं हालांकि ऑफ बड़ा एक्सपेंसिव होगा!

13. Use language exchange apps: और सबसे खास बात यदि आप गूगल प्ले स्टोर में उपलब्ध लैंग्वेज चेंज एप्लीकेशन को इंग्लिश सीखने के लिए करना चाहते हैं तो कर सकते हैं! लैंग्वेज चेंज एप एक भाषा को दूसरी भाषा में परिवर्तित करने का काम करते हैं!

इस लेख में बताएंगे अंग्रेजी सीखने वाले ऐप अलग है? 

दोस्तों हमने रिसर्च और खोज के बाद सबसे अधिक इस्तेमाल और चर्चित ऐप एक सूची बनाकर इसमें दिया हुआ है! 

  • इस लेख में बताया कि अंग्रेजी सीखने वाले से आप अन्य भाषाओं को भी सीख सकते हैं! 
  • शुरुआत से हिंदी मीडियम की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए इस लेख में बताएं गई एप्लीकेशन एक वरदान से कम नहीं है! 
  • यह सभी इंग्लिश सीखने वाले ऐप किसी भी कंपटीशन एग्जाम में आपकी काफी मदद करते हैं! 
  • इन इंग्लिश लर्निंग एप से आप घर बैठे अपने फोन पर बेझिझक Unknown लोगों से इंग्लिश में बात करके अंग्रेजी सीख सकते हैं!

अंग्रेजी सीखने वाला ऐप की सूची | English Sikhne Wala Apps 2023

1. Enguru App | अंग्रेजी सीखने वाला ऐप

इनगुरु मोबाइल एप्लीकेशन एक मुफ्त में अंग्रेजी सीखने वाला ऐप है जो आपको अन्य लोगों से बातचीत और गेम्स के द्वारा स्पोकन इंग्लिश सीखने और सुधारने में मदद करता है जो आपके अंदर आत्मविश्वास के साथ इंग्लिश सीखने की गारंटी भी देता है!

तो देर किस बात की है यदि आप मुफ्त में इंग्लिश सीखना और सफलता के रास्तों में बनना चाहते हैं तो इन ग्रुप ऐप आपके इंग्लिश में और आपके ग्रामर मैं शब्दवाणी को अच्छे से सुधार कर रहे हैं आपकी पूरी मदद करेगा! 

इसके साथ ही आप अननोन लोगों के साथ इनगुरू मोबाइल एप्लीकेशन इस्तेमाल करके इंग्लिश में बात कर सकते हैं!

यह इंग्लिश सीखने और अंग्रेजी में सुधार करने का सबसे सरल माध्यम है जो बहुत जल्दी इंग्लिश सीखने में आपकी मदद करता है और आपके सपनों को पूरा करने में भी! 

Application NameEnguru Live English Learning
अभी तक Playstore पर डाउनलोड 1Cr+ Downloads
Reviews4.5/5 ⭐ (Star)
उपलब्धताAndroid 4.1 and up
Playstore पर Reviews64T Reviews
Offered byEnguru Live English Learning App
App Size93 MB

2. Duolingo App | अंग्रेजी सीखने वाला ऐप

माना जाता है कि अंग्रेजी सीखने में Duolingo App सबसे अधिक पॉपुलर मोबाइल ऐप है जो एक गेम की तरह और खेलते खेलते इंग्लिश सीखने के लिए काफी प्रसिद्ध है! इससे आपने कब गेम खेलते खेलते इंग्लिश सीख लिया आपको पता भी नहीं चलेगा! 

आपको बता दें कि Duolingo App को आप गूगल प्ले स्टोर से और आईओएस स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं!

इस मोबाइल एप्लीकेशन की प्रसिद्धि की बात करें तो अभी तक लगभग 100 मिलियन से भी अधिक लोगों ने गूगल प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड कर चुके हैं और अंग्रेजी सीखने में इसका फायदा उठा रहे हैं! 

english sikhne wala app

तो आप क्यों पीछे हैं आज ही Duolingo App को अपने फोन में बिल्कुल फ्री में डाउनलोड कीजिए और इंग्लिश के अलावा 32 अन्य भाषाओं को आसानी से गेम खेलकर और गेम की तरह खेलते खेलते सीखें! 

यह ऐप आपको आपके कैरियर में भी इंग्लिश सिखा कर अन्य कई तरीके से फायदे सकता है और आपके जीवन को निकालने में आपकी मदद करता है! क्योंकि इस तकनीकी के युग में तकनीकी जानकारी होने के साथ-साथ अंग्रेजी आशा एक महत्वपूर्ण दवा के समान कार्य करती है! 

Application NameDuolingo: Learn English
अभी तक Playstore पर डाउनलोड 10 Cr+ Downloads
Reviews4.5/5 ⭐ (Star)
Playstore पर Reviews1Cr Reviews
Offered byDuolingo
App Size28 MB

3. Hello English App  | अंग्रेजी सीखने का ऐप

हेलो इंग्लिश ऐप सीखने का दूसरा सबसे बेस्ट मोबाइल एप्लीकेशन है इसमें आप आसानी से अंग्रेजी भाषा सीख सकते हैं यह बिल्कुल फ्री में गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है! 

इस ऐप को Culture Alley कंपनी के द्वारा बनाया गया था और इस ऐप के प्रसिद्धि की बात करें तो गूगल प्ले स्टोर में हेलो इंग्लिश ऐप को 5 में से 4.5 स्टार की रेटिंग प्राप्त है! 

सबसे अच्छी बात यह है कि हेलो इंग्लिश ऐप में अंग्रेजी भाषा के अलावा 22 अन्य लैंग्वेज भी सिखाई जाती है आपको बता दें कि इस ऐप को 10 मिनट अधिक लोगों ने अभी तक गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया है! 

english sikhne wala app

अंग्रेजी सीखने वाले से आपकी बात करें तो इस ऐप में 475 lesson है जिससे आप गेमिंग, रीडिंग और राइटिंग करके अपनी इंग्लिश स्पीकिंग को बेहतरीन बना सकते हैं! इसके अलावा हेलो इंग्लिश ऐप में आपको एक बेहतरीन डिक्शनरी की सुविधा भी मिलती है! 

ओवर ऑल हेलो इंग्लिश ऐप आपको इंग्लिश सिखाने और जल्दी से इंग्लिश बोलने में परफेक्ट बनाने में काफी मदद करता है!

Application NameHello English: learn English
अभी तक Playstore पर डाउनलोड 5 Cr+ Downloads
Reviews4.4/5 ⭐ (Star)
Playstore पर Reviews8 Lakh Reviews
Offered byCulture Alley
App Size42 MB

4. Namaste English App | अंग्रेजी सीखने का ऐप

इंग्लिश सीखने वाले एप्स की सूची में अगला मोबाइल एप्लीकेशन Namaste English App है! नमस्ते इंग्लिश एप आपको आपकी इंग्लिश में वर्केबल अभी से लेकर रोज उपयोग होने वाले सेंटेंस को आसानी से बोला सिखाता है!

इसमें आप प्रतिदिन अपनी दिनचर्या में प्रयोग होने वाले शब्दों को अंग्रेजी में बोलना सीख सकते हैं! 

दरअसल यहां इंग्लिश बोलने का ऐप आपको मुख्यतः तीन लेवल में इंग्लिश सिखाता है बिगनर लेबल इंटरमीडिएट लेवल और एडवांस लेवल! आप किसी भी लेवल से अपने इंग्लिश को बेहतरीन बनाने की शुरुआत कर सकते हैं! 

इसमें छोटे शब्दों से लेकर कठिन और जटिल शब्दों को आसानी से सीखा जाता है इस ऐप में आपकी पसंदीदा गेम को खेल कर Hindi to English dictionary का उपयोग करके और ऑनलाइन क्विज से इंग्लिश भाषा को सुधार करने का मौका मिलता है! 

नमस्ते इंग्लिश एप के द्वारा आप सीधे फोन पर बात करके भी सीखने वाली इंग्लिश का बयान कर सकते हैं! और सबसे बेहतरीन बात यह है कि आप ग्रामर और शब्दावली का सही ढंग से उपयोग करना भी नमस्ते इंग्लिश एप में सीखते हैं! 

Application NameNamste English – Speak English
अभी तक Playstore पर डाउनलोड 10 Lakh + Downloads
Reviews4.1/5 ⭐ (Star)
Playstore पर Reviews8 Lakh Reviews
Offered byHinkhoj.com
App Size25 MB

इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना बहुत आसान है और अभी तक तकरीबन 1 मिलियन से भी अधिक लोगों ने गूगल प्ले स्टोर से इन इंग्लिश सीखने वाला ऐप कोड डाउनलोड किया है इस बात से यह पता चलता है कि यहां कितना जरूरी ऐप है और इंग्लिश सीखने में आपकी मदद कर सकता है! 

5. Cambly App | अंग्रेजी सीखने का उपाय

यदि आप अंग्रेजी अच्छे से नहीं बोल पा रहे हैं या फिर आपका ग्रामर भी अच्छा है और आप इंग्लिश में सेंटेंस भी अच्छे बना लेते हैं परंतु Communication skills अच्छी नहीं होने की वजह से इंग्लिश बोलने में डरते हैं तो आप एक बार Cambly App को जरूर ट्राई करें! 

अभी तक Cambly App को गूगल प्ले स्टोर से 10 मिलियन से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है!

अपनी इंग्लिश में सुधार और इंग्लिश सीखने के लिए कैंबली ऐप को गूगल प्ले स्टोर उसे आज ही डाउनलोड करें और अंग्रेजी भाषा में जो भी आपकी कमी है उसको सुधार करने में पूरा प्रयत्न करें! 

Cambly App के द्वारा देश विदेश के विशेषज्ञ जो अंग्रेजी भाषा बोलने में माहिर है उनसे आप बातचीत करके अपने इंग्लिश कम्युनिकेशन स्किल बना सकते हैं!

आज के समय में अधिकतर प्रोफेशनल और मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी की इच्छा रखने वाले छात्र-छात्राएं Cambly App का यूज़ करके अपनी इंग्लिश कम्युनिकेशन स्किल को बेहतरीन बना रहे हैं! 

Application NameCsmnly – English Teaher
अभी तक Playstore पर डाउनलोड 10 Lakh + Downloads
Reviews3.4/5 ⭐ (Star)
Playstore पर Reviews1 Lakh Reviews
Offered byCambly
App Size48 MB

6. Busuu App | अंग्रेजी सीखने का बेस्ट तरीका

इंग्लिश सीखने वाले ऐप की सूची में एक अन्य ऐप यानी कि Busuu App भी काफी प्रसिद्ध है यह मोबाइल एप्लीकेशन आपको आसान तरीके से इंग्लिश को सुनकर बोलकर और लिखकर सीखने का मौका देता है!

अब आप हर दिन घर बैठे या फिर कहीं और से भी अपने इंग्लिश को सुधारने और बेहतर बनाने में काम कर सकते हैं! 

Busuu App आपको गेम्स और कुछ खेलकर इंग्लिश की प्रैक्टिस करने का मौका देता है! इस इंग्लिश सीखने के एप में रोजाना गेम और क्विज खेलकर इंग्लिश सीखने के कम से कम 150 टॉपिक मिलते हैं

और साथ ही जिनमें से 3000 वर्ड भी अलग से दिए गए हैं जिनके प्रैक्टिस से आप अपने इंग्लिश स्कूल को ऑफ इंप्रूव कर सकते हैं! 

English Bolna Kaise Sikhe
Busuu English learn app

इस ऐप को अभी तक गूगल प्ले स्टोर से एक कोरोनावायरस करके अपने फोन में इंस्टॉल किया है और इंग्लिश सीखने में इस मोबाइल एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर रहे हैं!

इसके साथ ही इस इन इंग्लिश सीखने की ऐप की प्रसिद्ध की बात करें तो गूगल प्ले स्टोर पर 5 में से 4.5 Start की रेटिंग इस मोबाइल एप्लीकेशन को प्राप्त है! 

इसके अलावा अभी तक प्ले स्टोर पर 5.22 लाख रिव्यू Busuu App को मिल चुके हैं! तो देर किस बात की है नीचे डाउनलोड के लिंक में क्लिक करके आप Busuu App को डाउनलोड करें और अपने इंग्लिश को बेहतरीन बनाने के लिए काम करना शुरू करें!

7. English talk | बेस्ट ऐप अंग्रेजी सीखने का

टॉक इंग्लिश ऐप के जरिए आप अन्य लोगों से अंग्रेजी में बात कर सकते हैं यह एक इंग्लिश सीखने वाला बेस्ट ऐप है! English talk ऐप 10 लाख से अधिक लोगों द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है!

जैसा कि आप जानते हैं गूगल प्ले स्टोर में लाखों एप्लीकेशन उपलब्ध है जिनके के माध्यम से आप बहुत अच्छी इंग्लिश बोलना सीख सकते हैं!

इस एप्लीकेशन में आप Conversation प्रैक्टिस कर सकते हैं! साथ ही अपनी basic और Advance Vocabulary को बेहतर बना सकते हैं!

टॉक इंग्लिश एप्स के माध्यम से ग्रामर के सभी टॉपिक्स को सीखा जा सकते हैं! इस एप्लीकेशन में लाइव IELTS speaking practice करने का भी मौका मिलता है!

इंग्लिश सीखने के बाद आप इसमें अपना इंप्रूवमेंट लेवल को चेक कर सकते हैं! यदि आप कोई एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं और इंग्लिश सीखना चाहते हैं तो इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल जरूर करें!
इस ऐप में ग्रुप डिस्कशन और लाइव कन्वर्सेशन के माध्यम से आप इंग्लिश को बेहतर बना सकते हैं!

8. Calpingo spoken English app

इंग्लिश सीखने वाले एप्स की सूची में एक और बेस्ट इंग्लिश ऐप के बारे में जानते है Calpingo एक बेस्ट इंग्लिश लर्निंग एप है जिसके माध्यम से आप हर दिन नए-नए इंग्लिश वर्ड सीख सकते हैं!

लाइव इंग्लिश कन्वर्सेशन के माध्यम से इसमें बात की जा सकती है! इसके साथ ही यदि आप इस एप्लीकेशन के लिंक को अपने दोस्तों के साथ शेयर करते हैं इससे आप पैसे भी कमा सकते हैं!

Calpingo को एप्लीकेशन में आपको session ज्वाइन करने होते हैं इससे पहले आपको इसमें अपनी कुछ डिटेल्स भरनी होती है! इंग्लिश एक्सपर्ट के साथ बात करके आप अपनी spoken English skills को इंप्रूव कर सकते बोलने के लिए यह एक सबसे बेस्ट है!

यदि आप किसी तरह के इंटरव्यू, कॉम्पिटेटिव एक्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो आप स्पीकिंग इंग्लिश के लिए Calpingo spoken English app का इस्तेमाल अवश्य करें!

Application NameClapingo – Spoken English
अभी तक Playstore पर डाउनलोड 1 Lakh + Downloads
Reviews4.6/5 ⭐ (Star)
Playstore पर Reviews6 T Reviews
Offered byClapingo
App Size74 MB

कम समय में अंग्रेजी कैसे सीखें?

कम समय में अंग्रेजी सीखने का तरीका और अधिक से अधिक इंग्लिश सीखने वाले सोशल मीडिया ग्रुप को ज्वाइन करके लगातार इंग्लिश में होने वाले ग्रुप डिस्कशन वार्तालाप करना होता है! इसके अलावा आपको अधिक से अधिक इंग्लिश को करना जरूरी होता है! जैसे आप इंग्लिश न्यूज़ पेपर, इंग्लिश यूट्यूब वीडियोस, अंग्रेजी में Talk Show से अपनी अंग्रेजी को बेहतर बना सकते हैं!

इंग्लिश सीखने के लिए सबसे पहले क्या करना चाहिए?

इंग्लिश सीखने के लिए सबसे पहले आप इंग्लिश को अलग-अलग यानी की ग्रामर स्पीकिंग और लिस्टिंग को अलग-अलग सीखने की कोशिश ना करें! इंग्लिश सीखने का सबसे आसान तरीका इंग्लिश में लगातार बात करना होता है और इंग्लिश सीखने में यह मायने रखता है कि आप इंग्लिश में कितनी देर तक बात कर सकते हैं!

तो इंग्लिश सीखने के लिए सबसे पहले लोगों से इंग्लिश में बात करना शुरू करें! आमतौर पर हमारे घरों में इंग्लिश में बात करना पॉसिबल नहीं होता है इसलिए आप गूगल प्ले स्टोर से किसी भी इंग्लिश सीखने वाले ऐप को डाउनलोड करके इंटरनेट के माध्यम से अन्य इंग्लिश सीखने वाले लोगों के साथ अधिक देर तक बात कर सकते हैं!

इसके अलावा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इंग्लिश सीखने वाले ग्रुप को ज्वाइन करें! और उनके साथ ग्रुप डिस्कशन करने की कोशिश करें!

अंग्रेजी सीखने का बेस्ट तरीका क्या है?

इंग्लिश सीखने का बेस्ट तरीका अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर से बिल्कुल फ्री में इंग्लिश सीखने वाले ऐप को डाउनलोड करके अननोन व्यक्तियों के साथ सीधे इंग्लिश में बात करना है! यानी कि आप इंग्लिश सीखने वाले ऐप से किसी भी व्यक्ति से ऑनलाइन इंग्लिश में स्पीकिंग कर सकते हैं!

इसके अलावा इंग्लिश सीखने के लिए आप इंग्लिश वीडियोस इंग्लिश बोलने वाले लोगों के साथ अधिकतर समय व्यतीत करना और इंग्लिश न्यूज़ पेपर पढ़ना है!

निष्कर्ष | English Sikhne Wala App

तो आज के इस लेख से हमने सबसे टॉप अंग्रेजी सीखने वाला ऐप | English Sikhne Wala App 2023 के बारे में विस्तार पूर्वक जाना! और हमें उम्मीद है कि इस लेख से आपको इंग्लिश सीखने वाले बेस्ट ऐप के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हुई!

तो अब देर किस बात की है यदि आप इंटरव्यू की तैयारी करना चाहते हैं या फिर अपनी इंग्लिश कम्युनिकेशन स्किल को बेहतरीन बनाना चाहते हैं तो इन इंग्लिश सीखने के ऐप में से किसी एक बेहतरीन आपको अभी बिल्कुल फ्री में गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके उपयोग करना शुरू करें!

यकीन मानिए इंग्लिश सीखने और इंग्लिश बोलने से आपको इंटरनल कॉन्फिडेंस का एहसास होता है! यदि आप इसलिए संबंध किसी भी सवाल या फिर सुझाव को हम तक पहुंचना चाहते हैं तो हमें नीचे कमेंट में जरूर बताएं!

इस लेख को अंतत पढ़ने के लिए शुक्रिया!

Leave a Comment

error: Content is protected !!