नमस्कार दोस्तों, यदि आप अपने मोबाइल में Train Dekhne Wala Apps खोज रहें है जिनसे आप अपने ट्रेन का समय और सही लोकेशन देख सके तो आज का लेख आपके लिए ही लिखा गया है! इस आर्टिक्ल में हम आपको सबसे बड़िया ट्रेन देखने का ऐप डाउनलोड कैसे करें और तरीका बताने वाले हैं!
आगे बढ़कर आपको ट्रेन देखने वाला ऐप्स के बारे में जानने से पहले बता दें कि हमारे देश भारत दुनियां का सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क (इंडियन रेलवे नेटवर्क) है! और हम सभी ने कभी ना कभी ट्रेन का सफर तो किया ही होगा या फिर करते ही हैं! अब आपका फोन आपके ट्रेन की स्टेटस को देखने में आपकी हेल्प करने वाला है!
हमेशा हमें यह याद रखना जरूरी होता है की अगर हम ट्रेन का सफर कर रहे हैं, तो उसकी पूरी जानकारी रखें, जैसे की आपकी या मेरी ट्रेन कितने बजे आएगी? रेलवे स्टेशन से मेरी ट्रेन कितने बजे रवाना होगी? वर्तमान में मेरी ट्रेन की लोकेशन क्या है? कौन सी ट्रेन कैंसिल हो गई है? और मेरी ट्रेन का समय क्या है? इत्यादि,
हमारे देश भारत में ट्रेन परिवहन का सबसे बड़ा साधन है! हमारे देश में लोग घूमने और सफर करने के लिए ट्रेन को सबसे अच्छा साधन मानते हैं और सबसे जरूरी बात जो लोग रोज ही ट्रेन का सफर करते हैं, उनके लिए इस लेख में हमारे द्वारा बताये गये सभी Train Dekhne Wala Apps काफ़ी ज्यादा फयंदेमंद होने वाले हैं!
इसके साथ ही ये ट्रेन की जानकारी देने वाले अप्प आपका बहुत ज्यादा समय बचाते तो है साथ ही आपकी ट्रेन छूटने से भी बचाते है!
इसलिए सभी लोगो के लिए जो अक्सर ट्रेन से सफर करते हैं, के लिए अपनी ट्रेन के बारे में जैसे की ट्रेन का सही समय, ट्रेन की लोकेशन और ट्रेन कितने समय late है इत्यादि के बारे में पूरी जानकारी रखना बहुत जरूरी होता है!
और इसके साथ ही हमें कुछ महत्वपूर्ण बातों का पता होना ही चाहिए जैसे आपको आपकी जानकारी के लिए बता दें ऐसे बहुत से Train Dekhne Wala Apps है! जो आपको ट्रेन के बारे में सभी जानकारी प्रदान करते हैं!
लेकिन हमने आपके लिए काफ़ी रिसर्च और जाच परख कर यह पूरी ट्रेन के बारे मे बताने वाले अप्प्स की लिस्ट तेयार की है! और चलिये अब जानते है की आखिर आप इन सभी Train Dekhne Wala Apps से क्या – क्या पता कर सकते है!
- PNR नंबर
- स्टेशन पर ट्रेन कब पोहुचेगी
- ट्रेन की बुकिंग
- समय से ट्रेन आयेगी या लेट रहेगी
- ट्रेन की लोकेशन
- ट्रेन की टिकिट की बुकिंग
- ट्रेन में सीट मौजूद है या नहीं
- ट्रेन कोन से प्लेटफॉर्म पर कब आयेगी
- ट्रेन कंफर्म हैं की नही
- ट्रेन किस तारीख को चल रही है और किस तारीख को बंद रहेगी!
- बोगी पोजिशन
ऐसी बहुत सी जानकारी होती है ट्रेन के बारे में जिसका हमें पता होना चाहिए ताकि हम जब भी ट्रेन का प्रयोग करें उसमें कोई भी गलती ना करें तो अब हम उन ऐप के बारे में जानते हैं जो हमें ट्रेन की सभी जानकारी देते हैं!
ट्रेन देखने वाला ऐप्स | Train Dekhne Wala Apps 2023
कम समय में और अपनी ट्रेन के बारे में सटीक जानकारी के लिए ट्रेन देखने का तरीका मोबाइल से संभव है और इसलिए आज के समय में कई सारी बेहतरीन ट्रेन देखने वाला ऐप्स और ट्रेन देखने की वैबसाइट भी मौजूद है जिनसे आप बहुत जल्दी अपनी ट्रेन की सटीक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं!
इसलिए चलिये आज के इस लेख मे हम ट्रेन देखने वाले एप्स को जानते है जिनहे आप अपने मोबाइल में आसानी से download और इन्स्टाल करके लाभ ले सकते हैं!
#1. Where is my train | ट्रेन देखने वाला ऐप
ट्रेन के बारे में जानने की दृष्टि से यह ऐप एक सर्वश्रेष्ठ ऐप है जिसमें आप ट्रेन की सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है! ट्रेन के शेडुल के बारे में इस ऐप से जानकारी हो जाती हैं!
इसके सरल टूल्स से आप भारत में चलने वाली सभी ट्रेनों की जानकारी घर बैठे प्राप्त कर सकते है इसके साथ ही आप ऑनलाइन वेबसाइट पर विजिट करके अपनी ट्रेन की जानकारी प्राप्त कर सकते है!
परंतु हम आपको सलाह देंगे कि आप इस ऐप को प्ले स्टोर से install कर लें, क्योंकि आपको जब भी रेलगाड़ी से संबंधित जानकारी की जरूरत होगी तो आपका काम हो जायेगा, इस ऐप के द्वारा यात्री भारत में चलने वाली ट्रेन (रेलगाड़ी) से सम्बन्धित सभी सूचनाएं बड़ी आसानी से हासिल कर सकते है!
आपको इस ऐप की सभी जानकारी आपके स्मार्टफोन पर भी प्राप्त हो जाती है! Where is my train app के द्वारा आप कई सुविधाएं प्राप्त कर सकते है साथ ही इसमें आप अलार्म सेट कर सकते हो!
अब जानते हैं वियर इस माय ट्रेन ऐप को केसे डाउनलोड कर सकते है! “Where is my train app” को download करना बहुत सरल है इसके लिए बस आप निम्नलिखित स्टेप्स को फ़ॉलो करें!
सबसे पहले आपको आपके एंड्रॉयड फोन, स्मार्टफोन के गूगल प्ले स्टोर पर जाकर where is my train app को सर्च करें फिर डाउनलोड और install के बटन पर क्लीक करें!
डाऊनलोड करने के बाद आप where is my train app open कर लीजिए ओपन करने के बाद आपसे सबसे पहले भाषा चयन के बटन को क्लिक करने के लिए कहेगा उसके बाद सबमिट बटन पर क्लीक कर दे!
इसके बाद आपको अन्य ऑप्शन जैसे की PNR, Spot, और सीट इत्यादि दिखाए जाते है जैसे ही आप स्पॉट पर क्लिक करते है फ्रॉम स्टेशन और लोकेशन डालने के लिए कहां जाएगा! तो आप उस जगह पर लोकेशन डाल दें और फिर फाइंड पर क्लिक करें बस आपको लोकेशन की संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो जाएगी!
आप स्पॉट ट्रेन वाले ऑप्शन पर ट्रेन का नंबर भी डालकर ट्रेन की जानकारी ले सकते हैं! इसके अलावा ट्रेन की जानकारी के लिए आप लाइव स्टेशन ऐप में ट्रेन कोड डालकर भी ट्रेन की जानकारी ले सकते हैं!
PNR ऑप्शन में आप PNR नंबर ट्रेन सीट कन्फर्म कर सकते है इसके द्वारा आप आपकि सीट का पता कर सकते है इस प्रकार where is my train के जरिए ऐप से घर से ही सम्पूर्ण जानकारी निकाल सकते है!
साथ ही आप लाइव लोकेशन का पता करने के लिए ट्रेन नंबर डाल दे आपको लोकेशन का पता चल जाएगा इसके अलावा आप e-tickets में भी ट्रेन नंबर, सिट नंबर आदि डालकर ट्रेन लोकेशन का पता कर सकते हैं!
Live train status or PNR के IRCTC की नई सर्विस
IRCTC ने भारतीय ट्रेन यात्रियों के लिए एक शानदार सर्विस की शुरुआत करी है! इसका प्रयोग करके आप live train status और PNR आसानी से घर बैठे चेक कर सकते है!
इसके लिए आपको इसकी Website तक भी जाने की कोई जरूरत नहीं है आप इसकी सर्विस चेटिंग व्हाट्सएप पर शुरू की गई है इसकी इस सेवा से आप आसानी से मिनटों में ट्रेन की संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है!
IRCTC का लाभ कैसे उठाएं?
हम आपको बता दें कि अगर आप आईआरसीटीसी का लाभ उठाना चाहते हो तो सबसे पहले आपको railofy के WhatsApp chat box number +97-9881193322 पर व्हाट्सएप चेक करके ट्रेन से संबंधित कोई भी जानकारी चाहिए हो तो आप इस नंबर के द्वारा जानकारी प्राप्त कर सकते है!
आपको क्या करना होगा?
आपको आपके WhatsApp number को अपडेट करना होगा और कांटेक्ट लिस्ट में आपका 10 डिजिट वाला PNR नंबर को डालना होंगा इसके बाद आपको ट्रेन का रियल टाइम टेबल अलर्ट और डिटेल्स मिल जायेगी!
आप इस नंबर से लाइव अपडेट आ सकते है आपको बता दें कि IRCTC सफर के दौरान खाना देने की सुविधा भी प्रदान करता है! आप इस सुविधा का उपयोग Zoop App को download करके कर सकते है!
#2. IRCTC Live Train Inquiry | लाइव ट्रेन Dekhne Wala App
IRCTC द्वारा लाइव ट्रेन ऐप को भारतीय रेलवे का एक ऑफिसियल ऐप कह सकते हैं! आपको अगर ट्रेन कि संपूर्ण जानकारी चाहिए तो यह आपकी बहुत मदद कर सकता है आपको बस इस एप को download करना होगा!
और आप इसका प्रयोग 8 विभिन्न भाषा में कर सकते हो इस ऐप की सबसे अच्छी बात यह है कि आप इस ऐप को ऑफलाइन भी बिना इंटरनेट के लाइव लोकेशन टिकिट बुकिंग,टाइमटेबिल,आदि को जान सकते है!
आपको अगर लाइव ट्रेन की IRCTC की संपूर्ण जानकारी चाहिए तो आप इसके ऑफिशल वेबसाइट पर अपने मोबाइल के व्हाट्सएप द्वारा सभी जानकारी प्राप्त हो जाती है!
#3. Railyatri | ट्रेन देखने वाला ऐप्स
कई बार ऐसा होता है कि आप सफर करना चाहते हैं और आपको आपकी पसंद की ट्रेन नहीं मिल पाती हैं! इसका सबसे बड़ा कारण टिकिट बुकिंग नहीं हो पाती है और इसके लिए टिकिट काउंटर से लेकर एजेंट तक के चक्कर आपको लगाने पड़ते हैं!
आपको इस तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े इसके लिए कई तरह के ऐप आपको मिल जायेंगे IRCTC कांटेक्ट के अलावा कई ऐसे ऐप है जो रिजर्वेशन से लेकर सभी जानकारी प्रदान करते हैं!
रेलयात्री के को फाउंडर CEO मनीष राठी के अनुसार रेलयात्री ऐप में रश-ओ-मीटर फीचर जोडा गया है! इससे पता चलता है कि कौन सी ट्रेन कितनी जल्दी टिकट बुक करा सकती हैं! इसमें उन्होंने कहा कि इस ऐप को तीन कैटेगरी में बांटा गया है!
- जिस ट्रेन की तेजी से बुकिंग हो उसे supersonic category कहते हैं!
- थोड़ी धीरे बुकिंग होने वाली ट्रेन को Sab Sonic category केटेगरी कहते हैं!
- जो बहुत ही धीरे बुकिंग है उसे Chuk chuk trains की केटेगरी मैं रखा गया है!
आप रेल यात्री द्वारा टिकिट बुकिंग, स्टेटस चेकिंग, ट्रेन की लोकेशन, चेक कर सकते हैं आप बहुत ही आसानी से इस रेलयात्री ऐप को download करके इसका उपयोग आसानी से कर सकते हैं!
#4. Paytm ट्रेन देखने वाला ऐप्स
आप सभी को यह बताने की आवश्यकता तो है नहीं कि Paytm App क्या है! क्योंकि आप सबने Paytm का नाम तो सुना ही होगा और आप यह भी जानते हैं कि Paytm कितना भरोसेमंद और विश्वसनीय है!
क्योंकि पेटीएम दुनिया का सबसे ज्यादा लोकप्रिय ऐप हैं और सबसे ज्यादा प्रयोग में लाया जाने वाला ऐप है! इसके साथ ही इस Train स्टेटस dekhne Wala App में सभी जरूरत की चीजें हमारे लिए आसानी से उपलब्ध हो जाती है!
Paytm के माध्यम से आप ट्रेन टिकिट बुक करा सकते है आप इसमें PNR status देख सकते है! आपको इस ऐप के माध्यम से टिकट की बुकिंग के बारे में सभी जानकारी मिल जाएगी!
इसमे टिकट कितने लेट है बुकिंग हुई कि नहीं इत्यादि आपके टिकट बुकिंग से जुड़ी सभी बातों को कन्फर्म कर सकते है Paytm को प्ले स्टोर से download कर सकते है Paytm हिंदी भाषा में भी उपलब्ध है!
आप इस ऐप द्वारा ट्रेन की सभी जानकारी ले सकते है और अपनी टिकट बुक करवा सकते है!
#5. IXIGO ट्रेन देखने वाला ऐप्स
Ixigo ट्रेन ऐप ट्रेन की संपूर्ण जानकारी देने वाला ऐप है! यह ऐप PNR ट्रेन की स्थिति को जानने वाला सबसे अच्छा और मुफ्त भारतीय रेलवे ऐप है और इस एप को आप किसी भी स्मार्टफोन या आपके एंड्रॉयड फोन से download कर सकते हैं!
इस ऐप को आप बिलकुल फ्री में गूगल प्ले स्टोर से download और अपने स्मार्ट फोन में इंस्टॉल कर सकते है!
Ixigo ऐप के फीचर
Ixigo ऐप के कई ऐसे फीचर है जिसके द्वारा आप को ट्रेन से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त हो जाती है!
1. Station alarm ( स्टेशन अलार्म )
Station alarm वह होता है जिसमें आप जब स्टेशन पर पहुंचने वाले होते हो तो अलार्म आपको अलर्ट कर देता है! आपको इसमें केवल स्टेशन का नाम लिखना होता है और कितने किलोमीटर पर ट्रेन है उसे सेट करना होता है!
2. Mnoranjan ( मनोरंजन ट्रेन देखने वाला ऐप्स )
इस ऐप पर मनोरंजन का भी एक टैब है जहां आप समाचार पत्र पढ़ सकते है, वीडियो देख सकते है, गेम खेल सकते है, सॉन्ग सुन सकते है, वीडियो सुन सकते है, इत्यादि …
3. Refund suvidha ( रिफंड सुविधा )
इस ऐप के द्वारा अगर आपकी ट्रेन रद्द होती है तो आपके पास रिफंड की भी सुविधा उपलब्ध रहती है!
#6. Indian Railways Time Table ट्रेन देखने वाला ऐप्स
इस ऐप की मदत से हम किसी भी ट्रेन का पूरा टाइम टेबिल प्राप्त कर सकते है और इस एप को आपको स्मार्ट फोन एंड्रॉयड फोन के मोबाइल से Download कर सकते है!
इसके अलावा आप इस एप का टाइम टेबल एप्लीकेशन के द्वारा भी संपूर्ण जानकारी ले सकते है! कौन सी ट्रेन कितनी लेट है कौन सी ट्रेन कैंसिल हो गई है इत्यादि चीजों की जानकारी इस ऐप के माध्यम से प्राप्त कर सकते है!
#7. Locatc My train App ( लॉकेट माय ट्रेन ऐप ) ट्रेन देखने वाला ऐप
इस ऐप को आप आपके एंड्रॉयड फोन और आई फोन के माध्यम से भारत में किसी भी ट्रेन की जानकारी ले सकते है!
यह एक बहुत ही अच्छा ऐप हैं जो PNR की स्थिति, ट्रेन की लाइव पोजिशन, कितनी ट्रेन उपलब्ध है ट्रेन की समय, आदि सभी की जानकारी आप ऑफलाइन भी इस ऐप के माध्यम से प्राप्त कर सकते है! किस प्लेटफॉर्म पर locatar कोच पोजीशन और माय कोच जेसी सुविधाएं मौजूद हैं!
आप टिकट जांच के आलावा टिकिट की कीमत की भी जांच कर सकते हैं इसकी खास बात यह हैं की आप इस Train Dekhne Wala App का उपयोग टिकट बुक करने के लिए इस्तेमाल नहीं कर सकते है, परंतु इसके अलावा यह ऐप सीट उपलब्ध और रद्द करने का समय की जानकारी प्रदान करता हैं!
Locate Train की विशेषता
- लाइव स्टेशन की जांच आप कर सकते है स्टेशन पर ट्रेन कब और कितने बजे आएगी आदि!
- आप कहां जा रहे हो जाने से पहले ही आप इस ऐप के माध्यम से अलार्म सेट कर सकते है!
- दो स्टेशनों के बीच का सभी विवरण सीट उपलब्धता, किराया, कोटा, मानचित्र इत्यादि की पुष्टि आप इस ऐप के माध्यम से कर सकते है!
- आपके PNR की स्थिति का संपूर्ण विवरण की पुष्टि आप इस ऐप के माध्यम से कर सकते है!
NIES ट्रेन देखने वाला ऐप्स
NTES भारतीय रेलवे का एक और ऐप है! जो सबसे अच्छे ऐप में से कहा जाने वाला ऐप है! NTES ऐप भारत सरकार का एक अधिकारीक ऐप है!
अगर इस ऐप को आपको डाउनलोड करना है तो हम प्ले स्टोर पर जाकर कर सकते है! इसका star reting 4.3 है इस एप के द्वारा आप ट्रेन की लाइव लोकेशन देख सकते है!
साथ ही ट्रेन कब चलेगी, समय सारणी, ट्रेन कब divert की गई है कौन सी ट्रेन कैंसिल हो गई है! इन सभी महत्वपूर्ण बातों की जानकारी आप इस एप से आसानी से प्राप्त कर सकते हैं!
यह इस तरह की सुविधाएं देने के साथ ही इसका उपयोग करना भी सरल है और दिखने में भी है यह ऐप बहुत ही आकर्षक है!
NTES APP को देखने के फीचर
- आप ट्रेन की लाइव लोकेशन देख सकते है!
- ट्रेन का पूरा शेड्यूल चेक कर सकते है!
- रद्द की गई ट्रेन की जानकारी ले सकते हैं!
- अपनी ट्रेन के diversion जानकारी के साथ स्पॉट प्राप्त कर सकते है!
- पुनः निर्धारण की हुई ट्रेन की जानकारी आप ले सकते है!
अतः आप इस app के माध्यम से ट्रेन की संपूर्ण जानकारी सरल तरीके से प्राप्त कर सकते है!
#8. TRAINMAN TRAIN ( ट्रेनमैन ट्रेन देखने वाला ऐप )
Trainman App ट्रेन की जानकारी देने वाला एक बहुत ही अच्छा और दीखने में भी अच्छा ऐप हैं! इस App को भी आप आपकी सुविधा के लिए प्रयोग कर सकते है!
इसमें टिकट बुकिंग के साथ ट्रेन की सारी जानकारी उपलब्ध है इसकी स्टार रेटिंग 4.8 है और इसे अब तक 10 मिलियन तक लोगों ने download किया है इस ऐप का Size 19 MB है!
आप इस ऐप में सीट नंबर, कोच नंबर, टिकिट बुकिंग टिकिट कैंसिल इत्यादि सभी जानकारी इस ऐप के माध्यम से ले सकते है! बस आपको इस ऐप को इंटरनेट से कनेक्ट करने की देरी है और आपके पास ट्रेन से जुड़ी सभी जानकारी उपलब्ध हो जाएगी!
#9. Location of my train ( लोकेशन ऑफ माय ट्रेन देखने वाला ऐप )
दोस्तो अगर हम हमारे अगले रेल देखने वाले ऐप के बारे में बात करें तो आपके लिए एक ऐप और है जिसका नाम लोकेशन ऑफ माय ट्रेन है! यह ऐप भी एक बेस्ट ट्रेन लोकेशन checker ऐप है!
आप इस ऐप का प्रयोग अपनी भाषा में कर सकते है! इस ऐप के माध्यम से आप ट्रेन का शेड्यूल, PNR और ट्रेन का किराया देख सकते है!
इसके अलावा टिकिट बुकिंग, लाइव इन्फॉर्मेशन, ट्रेन का कैंसिल होना, divert, ट्रेन का टाइम टेबिल, ट्रेन का रूट आदि ट्रेन से संबंधित संपूर्ण जानकारी आप इस एप के माध्यम से प्राप्त कर सकते है!
इस ऐप का Size 12 MB है और इस ऐप को अभी तक 1 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर रखा है!
सबसे ज्यादा कैशबैक देने वाला ऐप
मैथ के सवाल हल करने वाले ऐप्स
12+ फ्री लाइव मैच देखने वाला ऐप
फ्री में विडियो कॉलिंग करने वाला Apps
मोबाइल से बिजली बिल चेक करने वाला Apps
फ्री में IPL देखने वाला ऐप्स
निष्कर्ष | Train Dekhne Wala App
तो देर किस बात की है आप भी इन Train Dekhne Wala Apps का इस्तेमाल करें और ट्रेन की संपूर्ण जानकारी अपने मोबाइल पर घर बैठे आसानी से प्राप्त करें, इसके लिए आपको रेलवे स्टेशन पर जाने की कोई आवश्यकता नहीं है! ना ही किसी लंबी लाइन में लगने की जरूरत है!
अब ट्रेन की टिकट के लिए इन Train Dekhne Wala Apps के माध्यम से आप का समय की बचत तो होती है साथ ही पैसों की भी बचत होती है!
यदि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे जरूर लाइक और अपने दोस्तों जो अक्सर ट्रेन का सफर करते है के साथ जरूर share करें!
इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए शुक्रिया!