सर्वनाम के कितने भेद होते हैं? (सर्वनाम की परिभाषा) Sarvanam Kitne Bhed Ke Hote Hain

Spread the love

Hi दोस्तों, क्या आपको पता है की सर्वनाम किसे कहते हैं इसके कितने भेद होते हैं? (Sarvanam Kitne Prakar Ke Hote Hain) इससे पिछले हिंदी लेख में हमने संज्ञा किसे कहते है इसके कितने भेद होते है? के बारे में चर्चा की थी? इसलिए आज के इस ब्लॉग में हम सर्वनाम कितने प्रकार के होते हैं? (Sarvanam Ke Kitne Bhed Hote Hain) और सर्वनाम के बारे में विस्तार से जानेगे!

हिंदी व्याकरण में संज्ञा के स्थान पर सर्वनाम का प्रयोग किया जाता है, ताकि पुनरुक्ति से बचा जा सके और हिंदी वाक्य शुद्ध और सटिक हो!

साधारण भाषा में समझे तो शुद्ध हिंदी में एक से अधिक बार संज्ञा के प्रयोग करने से बचने के लिए हिंदी वाक्य में सर्वनाम का प्रयोग किया जाता है!

तो चलिये बिना किसी विलम्ब के आज के इस लेख को शुरू करते है और हिंदी व्याकरण में सर्वनाम किसे कहते है? (Sarvanam Kise Kahte Hain) सर्वनाम के भेद उदाहरण सहित (Sarvanam Ke Bhed Kitne Hote Hain), सर्वनाम के प्रकार और उदाहरण के बारे में विस्तार से जानते है!

Sarvnam kise kahate hai

सर्वनाम किसे कहते है? – Sarvanam Kise Kahte Hai

Sarvanam in Hindi: हिंदी व्याकरण में संज्ञा शब्द के स्थान पर जिन शब्दों का प्रयोग किया जाता है सर्वनाम कहलाते है! अर्थात किसी व्यक्ति, स्थान, वस्तु आदि के नाम पर उपयोग में लाये जाने वाले शब्दों को सर्वनाम कहा जाता है!

अतः मैं, तुम, तुम्हारा, आप, आपका, इस, उस, यह, वह, हम, हमारा,आदि इत्यादि सर्वनाम शब्द के कुछ उदाहरण है!

सर्वनाम का शाब्दिक अर्थ है – सबका नाम! सर्वनाम शब्द किसी व्यक्ति विशेष द्वारा प्रयुक्त न होकर सभी के द्वारा प्रयुक्त किया जाता था! 

जिस प्रकार ‘मैं’ का प्रयोग सभी द्वारा अपने लिए किया जाता है, उसी प्रकार ‘वह’ का प्रयोग सभी दूसरे व्यक्ति के लिए किया जाता है, अतः मैं, वह, उनका, उसका किसी व्यक्ति विशेष का नाम न होकर सबका नाम अर्थात सर्वनाम है!

सर्वनाम कितने प्रकार के होते है? – Sarvanam types in Hindi

  1. पुरुषवाचक सर्वनाम
  2. संबंधवाचक सर्वनाम
  3. निश्चयवाचक सर्वनाम
  4. अनिश्चयवाचक सर्वनाम
  5. प्रश्नवाचक सर्वनाम
  6. निजवाचक सर्वनाम

1). पुरुषवाचक सर्वनाम किसे कहते हैं

वह सर्वनाम शब्द जिनका प्रयोग वक्ता के द्वारा खुद के लिए या दुसरो के लिए किया जाता है, पुरुषवाचक सर्वनाम कहलाते है!

पुरुषवाचक सर्वनाम के उदाहरण

  • मैं, हम (वक्ता द्वारा स्वयं के लिए)
  • तुम, आप (सुनने वाले के लिए)
  • यह, वे, ये, वह (किसी और के बारे में बात करने के लिए) इत्यादि!

पुरुषवाचक सर्वनाम मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते है, जो इस प्रकार निम्न है:

  • उत्तम पुरुष 
  • मध्यम पुरुष 
  • अन्य पुरुष

क). उत्तम पुरुष 

वक्ता अर्थात बात करने वाले व्यक्ति को उत्तम पुरुष कहा जाता है! उत्तम पुरुष सर्वनाम के उदाहरण इस प्रकार है:

हम, हमारा, मुझे, मेरा, मुझको, हमे इत्यादि! 

ख). मध्यम पुरुष 

श्रोता अर्थात बात को सुनने वाला व्यक्ति को मध्यम पुरुष कहा जाता है! मध्यम पुरुष सर्वनाम के उदाहरण इस प्रकार है:

तुम, तुम्हारा, तुम्हे, तुमको, तेरा, तू इत्यादि!

ग). अन्य पुरुष

वक्ता और श्रोता के अलावा तीसरा व्यक्ति जिसके बारे में बात हो रही हो, उसे अन्य पुरुष कहा जाता है! अन्य पुरुष सर्वनाम के उदाहरण इस प्रकार है:

उनका, उसके, उसको, उसे, उनको इत्यादि!

2). संबंधवाचक सर्वनाम किसे कहते हैं

वह सर्वनाम शब्द जिनका प्रयोग किसी व्यक्ति या वस्तु के मध्य संबंध बताने के लिए किया जाता है अर्थात जब सर्वनाम शब्द संज्ञा अथवा सर्वनाम के मध्य संबध का बोध कराये, संबंध वाचक सर्वनाम कहलाता है!

संबंधवाचक सर्वनाम के उदाहरण

  • ‘जिसकी लाठी उसकी भैंस’ इस वाक्य में जिसकी तथा उसकी के बीच में संबंध का पता चल रहा है, अतः ये संबंधवाचक सर्वनाम है
  • ‘जैसा बीज बोओगें, वैसा फल मिलेगा’ इस वाक्य में जैसा और वैसा के बीच का संबंध का बोध हो रहा है! अतः यह शब्द संबंधवाचक सर्वनाम है!
  • जो मेहनत करता है, वो जरूर सफल होता है’ इस वाक्य में जो और वो के बीच का संबंध का बोध हो रहा है! अतः यह शब्द संबंधवाचक सर्वनाम है!

3). निश्चयवाचक सर्वनाम किसे कहते हैं

वह सर्वनाम शब्द जिसमे किसी वस्तु या व्यक्ति अथवा पदार्थ के बारे में ठीक-ठीक और निश्चित ज्ञान हो, ‘निश्चयवाचक सर्वनाम’ कहलाता है!

निश्चयवाचक सर्वनाम सामने या दूर के किसी व्यक्ति या वस्तु की ओर संकेत करते हैं! 

यह, वह, ये, वे आदि!

निश्चयवाचक सर्वनाम के उदाहरण

  • यह पुस्तक तुम्हारी है!
  • वह गाड़ी किरण की है! 
  • वे लोग हमारे रिश्तेदार है!
  • वह वहां खाना खा रहा है!
  • ये लोग हमारे साथ रहते है!

अर्थात ऊपर दिए गए सभी उदाहरणों में यह, वह ये, वे इत्यादि निश्चयवाचक सर्वनाम शब्दों के लिखे होने से वस्तु या व्यक्तियों की दूर या सामने होने का पता चल रहा है!

4). अनिश्चयवाचक सर्वनाम किसे कहते हैं

वह सर्वनाम शब्द जिनके वाक्य में लिखे होने से किसी निश्चित व्यक्ति, वस्तु या पदार्थ का पता ना चलता हो! अर्थात निश्चित रूप से किसी व्यक्ति विशेष या वस्तु का बोध नहीं होता, ‘अनिश्चयवाचक सर्वनाम’ कहलाते है!

अनिश्चयवाचक सर्वनाम के उदाहरण

  • वह यह कुछ रख कर चला गया!
  • उसने कुछ नहीं लिया!
  • उसके पास कुछ था!
  • उसने कुछ खा लिया है!
  • आपके कमरे में कोई गया है!

कभी कभी कुछ शब्द समूह भी अनिश्चयवाचक सर्वनाम शब्द के रूप में प्रयुक्त किये जाते है!

उदहारण के लिए

कभी न कभी, कोई भी, कभी भी, कुछ न कुछ, कुछ भी, कोई न कोई इत्यादि!

5). प्रश्नवाचक सर्वनाम किसे कहते हैं

वह सर्वनाम शब्द जिससे किसी प्रश्न मतलब किसी सवाल का बोध होता हो, प्रश्नवाचक सर्वनाम कहलाते है! 

प्रश्नवाचक सर्वनाम के उदाहरण

कौन, क्यों, कब, कैसे, क्या, कहाँ, किसकी इत्यादि!

  • वह यहाँ क्यों आया है?
  • तुम्हारे पास कौन सी किताब है?
  • ये लोग कहाँ जा रहे है?
  • वो दिल्ली से कब वापस आएंगे?
  • तुम्हारा नाम क्या है?
  • यह घड़ी किसकी है?

6). निजवाचक सर्वनाम किसे कहते हैं

वक्ता द्वारा ‘अपने आप’ या स्वयं के लिए प्रयुक्त सर्वनाम शब्द को ‘निजीवाचक सर्वनाम’ कहा जाता है! अर्थात जिस सर्वनाम का प्रयोग कर्ता द्वारा स्वयं के लिए किया जाता है!

निजवाचक सर्वनाम के उदाहरण

  • आप, स्वयं, खुद, स्वतः इत्यादि!
  • मैं अपने कपडे खुद ही खरीदूंगा!
  • वह अपना काम स्वयं करती है! 
  • मैं अपनी काबिलियत से करूंगा! यह मेरा अपना घर है!

ऊपर दिए गए सभी उदाहरणों में अपने आप, अपने, खुद आदि शब्द स्वयं वक्ता के लिए प्रयुक्त हो रहे है! अर्थात यह निजवाचक सर्वनाम है!

निष्कर्ष – Conclusion

तो आज के इस हिंदी लेख में हमने सर्वनाम किसे कहते हैं इसके कितने भेद होते हैं? (Sarvanam Kitne Prakar Ke Hote Hain) के बारे में जाना! साथ ही हिंदी व्याकरण में सर्वनाम कितने प्रकार के होते हैं? सर्वनाम शब्द के भेद और उनके उदाहरण (Sarvanam Ke Bhed Kitne Hote Hain)  के बारे में विस्तारपूर्वक जाना! 

उम्मीद करते है आपको इस पोस्ट के माध्यम से हिंदी व्याकरण के महत्वपूर्ण अंग यानी की सर्वनाम के बारे में बहुत कुछ जानने को मिला होगा! 

आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी हमे कमेंट सेक्शन में लिखकर जरूर बताये और यह लेख को सोशल मिडिया (व्हाट्सप, इंस्टाग्राम, ट्विटरपर शेयर जरूर करे!

हमारी यह पोस्ट को पढ़ने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद!

स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें और अपनों का ख्याल रखें!

Leave a Comment