BEST 10+ Photo Par Gana Lagane Wala App | फोटो पर गाना लगाने वाले पॉपुलर ऐप 2023

Spread the love

Photo Par Gana Lagane Wala App – नमस्कार दोस्तों, क्या आप भी अपनी फ़ोटो पर गाना लगाना चाहते है? यदि हां तो आज के इस लेख (फोटो पर गाना लगाने वाला ऐप्स) में हम 2023 के टॉप 10 फोटो पर गाना लगाने वाले पॉपुलर ऐप के बारे में बताने वाले हैं!

आज कल सोशल मीडिया का जमाना है और हर किसी को अपनी फोटो पर बेहतरीन music लगाकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट जैसे कि इंस्टाग्राम, फेसबुक पर शेयर करने का शौक होता है!

लोग अपनी फोटो को और ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए उसे तरह तरह से एडिट करते हैं! उस पर अपनी पसंद के गाने लगाते हैं! गाने लगाने से फोटो और ज्यादा आकर्षक हो जाता है और फोटो को खूब सारे लाइक्स और कमेंट मिलते हैं!

कई लोग सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव होते हैं और उन्हें हर एक्टिविटी, पार्टी या फैमिली फंक्शन की फोटोस को इंस्टाग्राम स्टोरी फेसबुक स्टोरी और व्हाट्सएप स्टेटस पर लगाना होता है, ऐसे में अगर फोटो पर कोई गाना लगा हुआ हो तो वह लोगों को बेहद पसंद आता है!

photo par gana lagane wala app

फोटो पर गाने लगाने से आप उस फोटो के प्रति अपनी सच्ची भावना दिखा रहे होते हैं!

तो अगर आपको अपनी फोटोस पर गाने लगाने में प्रॉब्लम आ रही हैं तो आज की यह पोस्ट आपके लिए बेहद खास होने वाली है क्योंकि इस लेख में हम आपके लिए Photo par gana lagane wale apps लेकर आए हैं!

इस पोस्ट को पढ़कर आपको सारी जानकारी मिल जाएगी की कौन कौन से एप्लीकेशन की मदद से आप अपने फोटो पर गाने लगाकर उसे आकर्षक बना सकते हैं!

विषय - सूची

Photo Par Gana lagane Wale Apps क्या होते हैं?

प्ले स्टोर पर कई ऐसे एप्लीकेशन मौजूद है जो फोटो एडिटिंग की सुविधा उपलब्ध कराते हैं! इसके साथ ही कई ऐसे स्पेशल ऐप्स है जो फोटो में गाने भी add कर सकते हैं!

आप अक्सर देखते होंगे कि आपके दोस्त या फैमिली मेंबर फोटोस पर गाने लगाकर उसे शानदार तरीके से एडिट करते हैं और फिर अपने सोशल मीडिया पर स्टेटस लगाते हैं, उन्हें देखकर आपको भी लगता होगा कि आखिर इन्होंने एडिटिंग कहां से की है!

तो हम आपको बता दें कि प्ले स्टोर पर मौजूद आपकी सहायता से आप भी शानदार स्टेटस बनाकर अपनी सोशल मीडिया पर लगा सकते हैं!

आपको प्ले स्टोर से एप डाउनलोड करने हैं और उन ऐप में अपने पसंदीदा फोटोस को डालकर उसे एडिट करके और अपनी पसंद का म्यूजिक लगाकर सेव कर लेना है! फिर आप इसे जहां भी चाहे शेयर कर पाएंगे!

सभी एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए जरूरी बातें

अगर आप इन एप्लीकेशन को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको यह पोस्ट ध्यान से पढ़ना चाहिए, फोटो पर गाना लगाने वाले ऐप डाउनलोड करने से पहले कुछ महत्वपूर्ण आवश्यकता है जो आपके पास होना चाहिए –

  • Photo par gana lagane wala apps को डाउनलोड करने के लिए आपके पास एक शानदार डिवाइस मोबाइल या लैपटॉप होना चाहिए!
  • आपके पास जो एंड्रॉयड डिवाइस है उसका वर्जन 4.0 से ऊपर होगा तभी आपका फोन इन एप्स को सपोर्ट करेगा, नही तो यह तो आप इन्हें डाउनलोड नहीं कर पाएंगे!
  • इस प्रक्रिया में सबसे महत्त्वपूर्ण है अच्छा इंटरनेट कनेक्शन,आपका डिवाइस इंटरनेट से कनेक्ट रहेगा तभी आप इन्हें डाउनलोड कर पाएंगे!

पैसा कमाने वालालूडो गेम 2023

Photo par gana lagane wale apps | फोटो पर गाना लगाने वाला ऐप्स की सूची

1. Video editor and Maker – Inshot

आज के समय में वीडियो एडिट करने के लिए ऐप का सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है वह है Inshot. Inshot app में वीडियो एडिट करने की सारे फीचर मौजूद है, इसमें आप वीडियो का बैकग्राउंड चेंज कर सकते हैं, उसे क्रॉप कर सकते हैं, उसके कुछ हिस्सों को डिलीट भी कर सकते हैं ! साथ ही उस वीडियो पर गाना भी लगा सकते हैं!

कहने को तो यह एक वीडियो एडिटिंग ऐप है photo को एडिट करने के लिए भी कई फीचर मौजूद है! आपकी मदद से आप अपने फोटो को और भी ज्यादा आकर्षक बना सकते हैं! फोटो पर अपनी मनपसंद के गाने भी लगा सकते हैं!

photo par gana lagane wala apps

4.6 स्टार रेटिंग के साथ इस ऐप को प्ले स्टोर पर एक करोड़ से भी ज्यादा रिव्यू मिल चुके हैं! आप की साइज 45 एमबी है, इसको 50 करोड से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं!

2. Kine master | फोटो पर गाना लगाने वाला पॉपुलर ऐप 2023

Kinemaster फोटोस और वीडियो को एडिट करने के लिए यह बेहद पॉपुलर और शानदार एप्लीकेशन माना जाता है! इस ऐप की मदद से एडिटिंग करके आप यूट्यूब पर वीडियोस भी डाल सकते हैं! इस ऐप में फोटो पर गाने ऐड करने का फीचर भी है!

Kinemaster से अपनी फोटो के स्लाइड शो भी बना सकते हैं! इस ऐप में जो सॉफ्टवेयर मौजूद है काफी एडवांस लेवल का है! यह प्ले स्टोर में बिल्कुल मुफ्त में मौजूद है! अगर इस ऐप से आप काफी एडवांस लेवल का काम करना चाहते हैं तो इसकी प्रीमियम सेवा का भी लाभ ले सकते हैं!

photo par gana lagane wala apps

77mb साइज वाले इस ऐप को प्ले स्टोर पर 4.3 स्टार रेटिंग प्राप्त है, इसे 51 लाख से भी ज्यादा रिव्यू मिल चुके हैं और करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने Kinemaster को download किया हैं!

काइन मास्टर डाउनलोड कैसे करें?

काइन मास्टर डाउनलोड करने के 2 तरीके होते हैं पहला आपका इन मास्टर मोबाइल एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से बिल्कुल फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं! इसके लिए आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें!

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर को ओपन करें!
  • उसके बाद सबसे ऊपर सर्च के बारे में मास्टर लिखकर सर्च करें!
  • अब आप दिखाई दे रहे काइन मास्टर वीडियो एडिटर क्लिक कीजिए और फिर ओके प्रेस करके वीडियो एडिटर एंड मेकर डाउनलोड करें!
  • आपके स्मार्टफोन में डाउनलोड हो जाता है!
  • इतनी बात ओपन के बटन में क्लिक करके आप काइन मास्टर मोबाइल ऐप को इस्तेमाल करना शुरू कर सकते हैं!
  • यहां पर आपको कई तरह के वीडियो टेंप्लेट और म्यूजिक लेशंस मिल जाते हैं!

इसके बाद काइन मास्टर को डाउनलोड करने का दूसरा तरीका काइन मास्टर एपीके को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करना होता है जिससे आपको बिना वाटर मार्क वाला काइन मास्टर मिल जाता है इसलिए आप इस लेख से बिना वाटर मार्क वाला काइन मास्टर डाउनलोड कैसे करें? जान सकते हैं!

काइन मास्टर एप्लीकेशन एक बेहतरीन क्वालिटी और आकर्षक वीडियो कॉन्टेंट बनाने वाला एंड्राइड मोबाइल एप्लीकेशन है इसे आप प्ले स्टोर के अलावा एप्पल स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हैं!

काइन मास्टर ऐप के फीचर

काइन मास्टर एप्लीकेशन के माध्यम से आप अलग-अलग तरह वीडियो एडिटिंग कर सकते हैं इसमें आपको वीडियो एडिटिंग करने के दौरान निम्नलिखित विचार मिल जाते हैं!

  • ऑडियो लाइब्रेरी
  • कांटेक्ट लाइब्रेरी
  • इमेज लाइब्रेरी
  • ऑडियंस कैप्चर
  • एनीमेशन एंड ट्रांजिशन
  • डाटा इंपोर्ट एंड एक्सपोर्ट करने का ऑप्शन
  • मीडिया लाइब्रेरी
  • मोशन ट्रैकिंग
  • वीडियो एडिटिंग
  • टेक्स्ट एडिटिंग
  • मल्टीमीडिया सपोर्ट
  • एचडी रिजर्वेशन एंड टेक्स्ट कलर

इसके अलावा भी कई मास्टर ऐप में आपको और भी अधिक फीचर मिलते हैं इसके लिए आपका नस्ल को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके एक बार जरूर चेक करें!

3. Filmora – Video editor and Maker

Filmora एक ऐसा सॉफ्टवेयर और एप्लीकेशन है, की सहायता से आप अपनी फोटो और वीडियो को बेहद आकर्षक बना सकते हैं! यह ऐप यूट्यूबर्स के बीच में काफी पॉपुलर है! क्योंकि इस ऐप से वीडियो एडिटिंग शानदार तरीके से होती है!

इस ऐप में काफी शानदार फीचर्स जैसे sticker ,sticker animation, texts, voice -over ,music, audio हैं ! जो आपकी वीडियो को सुपर बनाने में काफी मदद करने वाले हैं! इसमें paid और unpaid दोनों ही वर्जन उपलब्ध है!

आप अपनी सुविधा के अनुसार इसका प्रीमियम भी ले सकते हैं, प्रीमियम लेने से यह फायदा होता है कि वीडियो पर वाटर मार्क नहीं आते!

photo par gana lagane wala apps

इस ऐप की साइज 69 एमबी है,4.6 स्टार रेटिंग के साथ इसे प्ले स्टोर पर 5 करोड़ से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं! जबकि इसकी एप रिव्यू 7 लाख से भी ज्यादा हैं!

Filmora एप डाउनलोड कैसे करें?

Filmora एप को भी आप गूगल प्ले स्टोर से या फिर एप्पल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं!

यदि आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप Filmora एप को अपने फोन में डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित स्टेप फॉलो करें!

  • सबसे पहले अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर ओपन करें और सर्च बार में Filmora लिखकर सर्च करें!
  • इसके बाद इंस्टॉल के बटन में क्लिक करके Filmora वीडियो एडिटर एंड मेकर मोबाइल एप्लीकेशन को अपने फोन में डाउनलोड तथा इंस्टॉल करें!
  • यह फोटो पर गाना लगाने वाला ऐप्स 70 एमबी का है इसलिए डाउनलोड होने में कुछ समय लगेगा!
  • इसके बाद आप Filmora एप को ओपन करके अपनी फोटो में गाना और वीडियो को एडिट कर सकते हैं!

यदि आप Filmora को अपने कंप्यूटर में चलाकर अपने फोटो में गाना लगाना चाहते हैं तो आप Filmora सॉफ्टवेयर को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में इंस्टॉल करके फोटो में गाना लगाने वाले सॉफ्टवेयर का योग कर सकते हैं!

फिल्म मोहरा एक बेहद उपयोगी वीडियो एडिटर और फोटो लगाने वाला ऐप है और साथी इस्तेमाल करना काफी आसान होता है! मोबाइल फोन के अलावा किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम में आसानी से यूज कर सकते हैं!

फिल्म अधिकतम इस्तेमाल यूट्यूब चैनल के लिए वीडियो बनाया जाता है या फिर शादियों की वीडियो एडिट करने में इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है!

इसके अलावा अधिकतर लोग अपने फोटो में गाना लगाने के लिए फिल्मोड़ा एप या फिर Filmora सॉफ्टवेयर का उपयोग करते हैं! इस फोटो पर गाना लगाने वाला ऐप डाउनलोड करने के लिए नीचे डाउनलोड नाउ के बटन पर क्लिक करें!

4. Vita – video editor and Maker

Vita ऐप social media यूजर्स के लिए काफी शानदार ऐप होता हैं, वह लोग जिन्हें रील बनाने का काफी शौक है और वे शानदार इंस्टाग्राम स्टोरीज लगाना पसंद करते हैं एप जरूर इंस्टॉल करना चाहिए! इससे इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए फोटो पर गाना सेट करना काफी सरल हो गया है!

आप इस ऐप के फीचर का इस्तेमाल करके अपनी फोटो उस पर गाने लगा सकते हैं और उसे प्लेटफार्म पर शेयर कर सकते हैं! यह ऐप आपके फोटो पर शानदार म्यूजिक लगाने में भी काफी काम आने वाला है!

Vita – video editor and Maker ऐप की साइज 96 mb हैं जबकि इसकी स्टार रेटिंग 4.3 हैं! प्ले स्टोर से इस ऐप को 6 लाख से भी ज्यादा लोगों ने रिव्यू दिया हैं,और इसकी इतनी लोकप्रियता है कि 5 करोड़ से भी ज्यादा लोग इस ऐप को इंस्टॉल कर चुके हैं!

5. Powerdirector – Video editor and Maker

फोटो पर गाना लगाने वाला ऐप्स की सूची में Powerdirector – Video editor and Maker ऐप video editing टूल्स से भरा हुआ ऐप है! इसका उपयोग आप अपनी सभी तरह की फाइलों को , फोटो और वीडियो को आकर्षक बनाने के लिए कर सकते हैं!

इस पावरफुल ऐप से आप अपनी फोटोस पर म्यूजिक लगा सकते हैं और उसके कोलाज भी बना सकते हैं! प्ले स्टोर पर यह एप्लीकेशन फ्री में मौजूद है!

ऐप से आप बिल्कुल फ्री में अपनी सारी एडिटिंग कर सकते हैं! एडवांस लेवल की एडिटिंग करने के लिए आपको इसका प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेना होगा जो की काफी कम बजट में है , आप इसे आसानी से ले सकते हैं!

photo par gana lagane wala apps

Powerdirector – Video editor and Maker ऐप की साइज 86 mb हैं! इसे 5 में से 4.5 ऐप रेटिंग मिली हुई हैं! 16 लाख से भी ज्यादा लोग इस ऐप को रिव्यू दे चुके हैं! और इसे 10 करोड़ से भी ज्यादा मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड किया जा चुका है!

6. VN video editor Maker VlogNow

अगर आपको अपनी फोटो पर म्यूजिक लगाना पसंद है तो आपके लिए VN video editor Maker VlogNow ऐप सबसे शानदार ऐप साबित होने वाला है क्योंकि इसके एडवांस लेवल के फीचर से आप आसानी से अपनी फोटोस को एडिट कर सकते हैं उस पर म्यूजिक लगा सकते हैं!

साथ ही यह यूट्यूब पर ब्लॉग बनाने के लिए काफी काम आता है! इसमें आप अपनी फोटो के स्लाइड शो बना सकते हैं,और इसके साथ ही आप इंस्टाग्राम स्टोरी के लिए भी इसका उपयोग कर सकते हैं!

VN video editor Maker VlogNow ऐप प्ले स्टोर पर फ्री में मौजूद है, इसकी फोटो और वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर इतनी पॉपुलर है कि प्ले स्टोर से 10 करोड़ से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं!

photo par gana lagane wala apps

इस ऐप की साइज 120 mb हैं जबकि 18 लाख से भी ज्यादा लोगों ने VN video editor Maker VlogNow ऐप को रिव्यू दिया हैं! इस ऐप को 5 में से 4.5 स्टार रेटिंग प्राप्त हैं!

7. Photo Slideshow with Music

अगर आपको भी किसी ऐसे ऐप की तलाश है जो आपके फोटोस को शानदार नया लुक दे, आप चाहते हैं कि इसमें आप अपनी पसंद का गाना लगाकर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करें तो आप को Photo Slideshow with Music app जरूर डाउनलोड करना चाहिए!

इसमें आप फोटोस की स्लाइड शो बनाकर गाने लगा सकते हैं! इससे आप किसी भी बर्थडे पार्टी, वेकेशन या शादी की फोटोज एडिट कर सकते हैं!

इस पॉपुलर ऐप को प्ले स्टोर से 5 करोड से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं!Photo Slideshow with Music को 5 में से 4 स्टार रेटिंग प्राप्त हैं! 29mb इस ऐप को 3 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने रिव्यु दिया है!

8. Music Video Maker : slideshow

वैसे तो प्ले स्टोर पर फोटो पर गाने लगाने के लिए कई ऐप मौजूद है! लेकिन Music Video Maker : slideshow ऐप में जो फीचर डाले गए हैं वह दुसरे किसी ऐप में उपलब्ध नहीं है, इस ऐप पर आप काफी एडवांस लेवल तक काम कर सकते हैं!

आप अपनी फोटो को एडिट करके उस पर गाने लगा सकते हैं और उसका स्लाइड शो तैयार कर सकते हैं! यह ऐप Android app के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है!

इस ऐप की मदद से अपनी वीडियो पर जितने भी सॉन्ग लगाना चाहते हैं, लगा सकते हैं!

32mb साइज वाले इस ऐप को 3.8 स्टार रेटिंग प्राप्त हैं, इसे प्ले स्टोर पर 3 करोड़ से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं!

9. Star Music Tag editor

Star Music Tag editor एप्लीकेशन photo par gana lagane wale app की लिस्ट का काफी बेहतरीन ऐप है,यह आपको प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जाएगा! इसका इंटरफेस काफी आसान रखा गया है ताकि कोई भी व्यक्ति इस्तेमाल कर सके!

इस ऐप के अंदर आपको बडी संख्या में MP3 सॉन्ग और MP3 क्लिप मिल जाएगा, जिस का इस्तेमाल करके आप अपने फोटो जैसा चाहो वैसा एडिट कर सकते हो! इसे एक विश्वसनीय ऐप माना जाता है!

प्ले स्टोर पर इसे 3.9 रेटिंग मिली हुई है, मात्र 6 mb size वाला यह ऐप 3 लाख से भी ज्यादा लोगों द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है!

10. Slideshow -photo video Maker

यह ऐप फोटो एडिट करने और स्लाइड शो बनाने के लिए काफी मशहूर है इस ऐप में डाले गए अमेजिंग फीचर्स किसी भी वीडियो और फोटो को आकर्षक बना सकते हैं! इसे आप अपने डिवाइस मोबाइल या लैपटॉप में आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं!

प्ले स्टोर पर यह बिल्कुल फ्री में उपलब्ध है! इस ऐप पर वीडियो एडिट करके आप यूट्यूब पर भी अपलोड कर सकते हैं! इसमें फोटो पर गाने लगाना बेहद आसान होता है क्योंकि इस ऐप में म्यूजिक वाले फीचर्स हैं, इससे आपको गाने अलग से नहीं सर्च करने पड़ेंगे!

4.2 स्टार रेटिंग के साथ इस ऐप को 1 लाख से भी ज्यादा लोगों ने रिव्यू दिया है और अभी तक 30 लाख से भी ज्यादा लोग इसे डाउनलोड कर चुके हैं!

FAQs: फोटो पर गाना लगाने वाले पॉपुलर ऐप

फोटो पर गाना सेट करने वाला ऐप कौन सा है?

किसी भी फोटो पर गाना सेट करने के लिए Filmora, इनशॉट VN, पावरडायरेक्टर ऐप सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाते हैं! इसके अलावा आपकी फोटो में गाना सेट करने हेतु Kinemaster, Vita, फोटो स्लाइडऐशो विद म्यूजिक और स्टार म्यूजिक टैग एडिटर काफी मदद कर सकते हैं! यह सभी सबसे ज्यादा पसंदीदा फोटो एडिटिंग ऐप के रूप में जाने जाते हैं!

मैं अपनी तस्वीरों में संगीत कैसे जोड़ सकता हूं?

आप अपनी तस्वीरों में संगीत जोड़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर में मौजूद और बिल्कुल फ्री में उपलब्ध फोटो पर गाना जोड़ने वाला एप्स का उपयोग कर सकते हैं! इन मोबाइल एप्लीकेशन की मदद से आप अपनी फोटो को एक स्लाइड शो के रूप में प्रदर्शित और उन पर संगीत जोड़कर खूबसूरत बना सकते हैं ताकि आप अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे कि इंस्टाग्राम और फेसबुक पर उन्हें शेयर कर सकें!

भोजपुरी गाना पर फोटो लगाने वाला ऐप्स कौन सा है?

भोजपुरी गाना पर फोटो लगाने के लिए VN, पावरडायरेक्टर या फिर फिल्मोरा ऐप को इस्तेमाल कर सकते हैं इसके साथ ही भोजपुरी गाना पर फ्री में फोटो पर गाने लगाने के लिए काइन मास्टर और इन शॉर्ट भी काफी पसंदीदा ऐप है!

अपनी फोटो पर सांग कैसे लगाये ऍप?

गूगल प्ले स्टोर में मौजूद फोटो पर गाना लगाने वाला ऐप जैसे कि वीएन, काइन मास्टर, पावरडायरेक्टर, फिल्मोड़ा और फोटो स्लाइड शो मेकर इत्यादि का उपयोग आप अपनी फोटो पर सोंग लगाने के लिए कर सकते हैं!

सबसे ज्यादा कैशबैक देने वाला ऐप
मैथ के सवाल हल करने वाले ऐप्स
12+ फ्री लाइव मैच देखने वाला ऐप
फ्री में विडियो कॉलिंग करने वाला Apps
मोबाइल से बिजली बिल चेक करने वाला Apps
फ्री में IPL देखने वाला ऐप्स

निष्कर्ष | Photo Par Gana lagane wala app

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने BEST 10+ Photo Par Gana Lagane Wala App | फोटो पर गाना लगाने वाले पॉपुलर ऐप 2023 के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान किया! इससे आप अपने सोशल मीडिया के लिए content create कर सकते हैं!

इन फोटो पर गाना लगाने वाला ऐप्स की मदद से आप अपनी फोटो को आकर्षक बना सकते हैं और उस पर अपनी पसंद का म्यूजिक लगा सकते हैं! इस पोस्ट को आप अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर के साथ जरूर शेयर करें!

अगर इस पोस्ट से संबंधित आपको कोई सवाल पूछना है तो आप हमें कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं, साथ ही आप हमें कमेंट सेक्शन के माध्यम से बताएं कि आपका फेवरेट ऐप कौन सा है!

Leave a Comment