PF Balance Check in Hindi | Umang App से और पासबुक चेक कैसे करें?

Spread the love

आज के इस हिंदी लेख में हम Umang App से PF बैलेंस और Passbook चेक कैसे करें? (PF Balance Check in Hindi) जानने वाले हैं! 

Umang App भारत सरकार द्वारा संचालित की जाने वाली एक सुरक्षित मोबाइल एप्प है! इसके माध्यम से आप भारत सरकार की सभी Government Online Services से सीधे जुड़ सकते हैं और उनका लाभ भी ले सकते हैं!  

यह एक बहुभाषी और सुरक्षित एप्प है! इसका मुख्य उद्देश्य सरकारी योजनाओं को एक तरह से Online उपलब्ध कराना है! 

तो आज के इस पोस्ट में हम Umang Application के बारे में पूरी जानकारी जानने वाले हैं तो चलिए आगे बढ़ते हैं!

How to Check PF balance in Hindi

[ Check PF Passbook via Umang App – PF Balance Check in Hindi ]

उमंग एप्प क्या है (What is Umang App in Hindi)

Umang App Kya Hai: उमंग मोबाइल एप्प Central Government द्वारा सचालित किया जाने वाला एक निशुल्क Online Services Portal है! इस Mobile App का भारत के प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई Digital India मुहिम में एक विशेष योगदान है!

दरअसल, इस एप्प को MEITY (Ministry of Electronics & Information Technology) और NEGD (National E Governance Division) द्वारा Develop किया गया! और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इसे 27 November 2017 को किया लॉन्च गया!

आप इस App को Android और Mac दोनों Operating System में Use कर सकते हैं! 

इस App के माध्यम से आप किसी भी तरह के सरकारी कामकाज जैसे Online Documents, Atal Pension Yojana, Ayushman Bharat, Aadhaar Card, Bharat Gas, Crime Report, Billing इत्यादि Online कर सकते हैं!

उमंग एप्प को कैसे डाउनलोड करें (Download Umang App in Hindi)

Umang App को कैसे हम Download कर सकते हैं, आइये यह हम Step By Step जान लेते हैं – 

  • सबसे पहले आप अपने Google Play Store में जाएँ और Umang App टाइप करें! 
  • इसे आप यहां से Download कर लें और अपने मोबाइल में इसे Install कर लें! 
  • Install हो जाने के बाद आप इसे Use कर सकते हैं लेकिन इसमें Login करने के लिए आपको Mobile Number की जरूरत होती है! 
  • आप इसे 9718397183 इस मोबाईल नंबर पर मिस्स्कॉल करके भी Download कर सकते हैं! 

उमंग ऐप से PF पासबुक कैसे देखें ?

PF Balance और Passbook देखने के लिए आपको ध्यान रखना है कि आपका मोबाईल नंबर EPFO (Employee Provident Fund Organization) Account में Registered होना चाहिए! 

Umang App से आप कैसे पीएफ बैलेंस और पासबुक देख सकते हैं, इसके लिए आप इन Steps को Fallow करें – 

Step 1. उमंग एप्प को install करने के बाद आप इसे open करें! इसके लिए आपको Mobile Number और MPIN Number (Mobile Banking Personal Identification Number) का Use करना होता है! 

Step 2. अगर आप MPIN Number भूल गए हों तो आप Login With OTP (One Time Password) पर क्लिक करें! आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आये जिसे आप Verify कर दें! 

Step 3. अब आप Home Page पर आएं और All Services पर क्लिक करें! आगे दायीं तरफ Search option पर EPFO लिखकर Search करें! वैसे आपको EPFO ऑप्शन Home Page पर भी दिख जायेगा! 

Step 4. अब आगे बढ़ें और View Passbook पर क्लिक करें! यहां पर आप अपना UAN Number (Universal Account Number) डालें! आगे Get OTP पर क्लिक कर दें! 

Step 5. आपके मोबाईल नंबर पर जो ओटीपी आया है उसे Enter OTP Box पर डाल दें! अब आपको उस Company का नाम दिख जायेगा जहां आप वर्तमान में कार्य कर रहे हैं! आप उस Company Name पर क्लिक करें! 

Step 6. ऐसा करते ही आपके सामने आपका EPFO Passbook और PF Balance दिखा जायेगा! अगर आपने किसी अन्य Company से PF Balance Transfer किया है तो वह भी आपको दिख जायेगा! 

आप अपना PF Amount Passbook को यहां से Download भी कर सकते हैं! इसके लिए Passbook Page में नीचे की तरफ आएं! यहां आपको Download का ऑप्शन मिल जायेगा!

जिसमें क्लिक करने पर आप PF Passbook को Download कर सकते हैं! तो इस तरह आप कुछ ही समय में ऑनलाइन अपना PF Balance और PF Passbook को Check कर सकते हैं!

आज हमने क्या जाना 

आज के इस हिंदी लेख में What is Umang Mobile App in Hindi – Umang Mobile App से Online पीएफ बैलेंस और पासबुक कैसे चेक करें? उमंग एप्प को कैसे डाउनलोड करें, के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की!

हमें उम्मीद है आप सभी पाठकों को इस लेख (PF Balance Check in Hindi) के बारे में बहुत कुछ जानने को मिला होगा!

अगर आपके पास इस पोस्ट से संबधित किसी प्रकार का कोई प्रश्न या सुझाव हो तो हमें Comment Box में Comment करके जरूर बताये!

और इस पोस्ट को Social Media (WhatsApp, Facebook, Instagram, Twitter Etc.) पर जरूर Share कीजिये!

पूरा पोस्ट पढ़ने हेतु धन्यवाद!

Leave a Comment