दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम Driving License क्या है – घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनायें (Ghar Baithe Online Driving License Apply Kaise kare) DL कितने प्रकार के होते हैं (Types of Driving License in Hindi) ड्राइविंग लाइसेंस के लिए क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए – Driving License ke liye kya Document Chahiye. जानने वाले है!
साथ में जानेंगे ड्राइविंग लाइसेंस कौन जारी करता है और ड्राइविंग लाइसेंस के लिए किस तरह की योग्यता की आवश्यकता हमें पड़ती है (Eligibility For Driving License)
हमारे देश में बिना Driving License के गाड़ी चलाना कानूनन जुर्म माना जाता है! इसलिए ड्राइविंग लाइसेंस को बनाने के लिए बहुत लोग दलालों को अधिक फीस देकर Driving License बनवाते हैं, कई बार एजेंट उनका पैसा लेकर भाग जाते हैं!
दोस्तों इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको किसी भी Agent की जरूरत नहीं पड़ने वाली है और आप Online Driving License के लिए Apply कर सकते हैं!
ड्राइविंग लाइसेंस क्या है – Driving License Kya Hai in Hindi
Driving License एक ऑफलाइन दस्तावेज होता है जो भारत सरकार द्वारा किसी भी गाड़ी को चलाने की अनुमति प्रदान करता है! यह दस्तावेज वाहन चालक को यह अनुमति देता है कि वह गाड़ी को चलाने में सक्षम है!
1998 में बने Motor Vehicles Act के अंतर्गत बिना Driving License दस्तावेज के गाड़ी चलाना कानूनन जुर्म है! अगर कोई भी व्यक्ति ऐसे करते हुए पकड़ा जाता है तो उसे जुर्माना और जेल जाने की सजा दी जा सकती है!
आज के समय में Motor Vehicles Act के नियमों का संख्ती से पालन किया जाता है! प्रतिदिन Traffic Polish द्वारा कई चालान काटे जाते हैं!
आज के समय में Driving License के लिए आवेदन करना बहुत आसान हो गया है जिसे हम आगे जानेंगे!
ड्राइविंग लाइसेंस कितने प्रकार के होते हैं – Types of Driving License in Hindi
Driving License मुख्यतः दो तरह के होते हैं एक जो हम शुरुआत में Apply करते हैं दूसरा जिसे Permanent License कहा जाता है –
S No. | Types of Driving License Name |
1. | Learning License – लर्निंग लाइसेंस |
2. | Permanent License – परमानेंट लाइसेंस |
3. | Light Motor Vehicle License – हल्के मोटर वाहन लाइसेंस |
4. | Heavy Motor Vehicle License – भारी मोटर वाहन लाइसेंस |
5. | International Driving License – इंटरनेशनल वाहन लाइसेंस |
6. | Duplicate Driving License – डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस |
ड्राइविंग लाइसेंस कौन जारी करता है?
Driving License बनाने का अधिकार भारत सरकार के प्रत्येक राज्य के क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण ( Regional Transport Authority) को प्राप्त है! ड्राइविंग लाइसेंस RTO (Regional Transport Office) कार्यालय से Issue किये जाते हैं!
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए डाक्यूमेंट्स – Driving License ke liye kya Document Chahiye
Driving License के लिए जरुरी Documents की बाते करें तो आपके पास Date of Birth Certificate और Address Proof होना चाहिए! अगर आपके पास पहचान पत्र और पैन कार्ड है तो आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं!
Learning Driving License बनाने के लिए इन Documents की आपको जरूरत आपको होती है-
S No. | Documents Name for New Driving License |
1. | Passport size Photos – पासपोर्ट साइज फोटो |
2. | Date of Birth Certificate – ऐज प्रूफ |
3. | Address Proof – एड्रेस प्रूफ |
4. | Medical Certificate – मेडिकल सर्टिफिकेट (फॉर्म 1-A) |
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए – Eligibility For Driving License
ड्राइविंग लाइसेसं बनाने के लिए जरुरी Documents के साथ साथ वाहन चालक के पास योग्यता और शारीरिक रूप व मानसिक रूप से वाहन चालक स्वस्थ होना चाहिए!
आइए जान लेते हैं ड्राइविंग लाइसेसं के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए –
- सभी जरूरी कागजात उपलब्ध होने जरूरी हैं!
- जो भारत का नागरिक हो!
- मानसिक रूप से स्वस्थ हो, नजरें कमजोर न हो!
- आवेदक की उम्र 18 साल से ऊपर होनी चाहिए!
- बिना गियर वाले 2 व्हीलर के लिए 16 साल की उम्र मान्य है बशर्ते उसके माता पिता की सहमति हो!
घर बैठे ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस के लिए कैसे आवेदन करें – Online Driving License kaise banaye
पहले समय में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए RTO दफ्तर में जाना होता था लेकिन अब यह Process आसान हो गया है क्यूंकि अब ड्राइविंग लाइसेंस के लिए Online Apply किया जाने लगा है!
हम आगे इस पोस्ट में जानेंगे घर बैठे ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस के लिए कैसे आवेदन करें! यह हम Step By Step आपको बताएँगे –
Step 1. सबसे पहले आप Google पर जाएँ और Official Website https://parivahan.gov.in/ सर्च करें!
Step 2. Website के Home Page पर जाकर Online Services पर जाये और Driving License Related Services पर Click करें!
Step 3. अब आपके सामने नया Page खुलेगा, यहां पर आप अपने State का नाम आप चुन लें! इसके बाद Main Home Page दिखाई देगा जहां से आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए Apply करेंगे!
Step 4. अब आपको New Learner License पर Click करना है! नए Page पर आपको कुछ निर्देश दिखेंगे कि आपको क्या क्या करना है जैसे, आपको अपनी Details भरनी होगी!
Documents Upload, Fee Pay, Photo & Sign Upload, Slot Book करने होंगे! अब आप Continue पर क्लिक कर दें!
Step 5. अब नया पेज खुल जायेगा! यहां पर दायीं तरफ Category select करने के लिए पूछा जाएगा! आपको अपनी Category select करनी होगी! यदि इनमें से कुछ नहीं है तो इसे ऐसे ही छोड़ दें!
Read Also: परमानेंट Driving License कैसे बनाये के बारे में पूरी जानकारी
Step 6. आगे हम यहां पर Learning Driving License बना रहे हैं तो हम Applicant does not Hold Driving Learner License option पर टिक कर देंगे! और दायीं तरफ बने बॉक्स में अपनी जन्मतिथि भर देंगे! और Submit पर click कर देंगे!
Step 7. आगे अपना Mobile Number डालें और OTP (One Time Password) को Verify कर लें! उसके बाद Authenticate with Sarthi पर Click कर दें!
अब आपके सामने नया पेज खुल जायेगा जिसमे आपको सही जानकारी के साथ आपको यह फॉर्म भरना होगा!
Step 8. इस फॉर्म को भरने के बाद आपको Submit पर Click कर देना है! आगे आपसे पूछा जायेगा आप किस तरह के वाहन के लिए Driving License बनाना चाहते हैं! आप उसको select कर लें और Submit पर क्लिक कर लें!
आपको इस फॉर्म में किस ऑप्शन में क्या भरना है, यह जानकारी आपको इस चित्र 1 & 2 के माध्यम से और Option Table के माध्यम से नीच दी जा रही है!
आप इसे देखकर फॉर्म को भर सकते हैं –
S No. | Option Name |
1. | State Name |
2. | RTO Office Name |
3. | Name of the Applicant |
4. | Relation (Mother, Father Full Name with Relation) |
5. | Gender (Male/Famale) |
6. | Date of Birth |
7. | Age |
8. | Place of Birth Name |
9. | Country of Birth Name |
10. | Qualification |
11. | Phone Number |
12. | E Mail ID |
13. | Mobile Number |
14. | Emergency Mobile Number |
15. | Identification Marks 1&2 |
16. | Present Address |
17. | Permanent Address |
Learning Driving License Application Form Page Picture – 1
अगला Learning Driving License Application Form Page Picture – 2
Step 9. उसके बाद आगे आप अपने Acknowledgement Form को Print कर लें! Acknowledgement Form को Print करने के बाद Next पर क्लिक कर देना है।
Step 10. अब आप Home Page पर Upload Documents पर क्लिक करें! Processed पर क्लिक करें! अब नए पेज में आपको अपने Documents Upload करने होंगे! इसके बाद Next पर click कर दें!
Step 11. आगे आपको Upload Photo and Signature ऑप्शन पर क्लिक करना है और उसके बाद Proceed option पर क्लिक कर देना है! आगे आपको Save Photo and Signature File option पर क्लिक कर देना है।
Step 12. अब आप Home Page पर आएं और Fee Payment पर क्लिक करें! यहां से आप Credit Card, Debit Card और Net Banking से Payment कर सकते है!
इसके बाद अगली स्टेप में आपको LL Slot Book Option पर क्लिक करना है और उसके बाद Proceed पर क्लिक कर देना है।
Step 13. आपके सामने एक कैलेंडर दिखाई देगा! जिसमें आपको Date select करना है! यहां पर आपको तारीख और समय दिया जाता है! उसी समय पर आपको अपने नजदीकी RTO (Regional Transport Office) Office में जाना होगा!
जहां पर आपको Computerized Test देना होगा!
यदि आप इस Computerized Test में पास हो जाते हैं तो आपको कुछ ही समय में RTO (Regional Transport Office) Office द्वारा Learning Driving License बना कर दिया जाता है!
दोस्तों आपको बता दें आप जब भी अपने RTO Office में Computerized Learning Driving License Test के लिए जाएँ तो आप साथ में Acknowledgement Form का प्रिंट और Payment का प्राप्ति रसीद का प्रिंट साथ ले जाएँ!
आज के समय में कई आरटीओ ऑफिस Learning Driving License Test उपलब्ध करा रहे हैं! किंतु यह सभी आरटीओ ऑफिस में अभी उपलब्ध नहीं है!
तो इस तरह घर बैठे आप लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस लिए आवेदन कर सकते हैं! यह Learning Driving License 6 महीने तक मान्य होता है!
यह License बनने के एक महीने बाद आप Permanent Driving License के लिए Online आवेदन कर सकते हैं!
इन्हें भी पढ़ें
> Full Form of FDI, FDI (Foreign Direct Investment) क्या है पूरी जानकारी!
> Gmail क्या है! Google में New Gmail Account केस बनायें!
> Pan Card क्या है Pan Card Number के लिए कैसे आवेदन करें!
> Bitcoin क्या है? आज के समय में Bitcoin की कीमत कितनी है!
> Trademark क्या होता है? Trademark Registration के लिए कैसे आवेदन करे!
निष्कर्ष – Conclusion
आज की पोस्ट में हमने ड्राइविंग लाइसेंस के बारे में पूरी जानकारी जैसे – Driving License Kya hai (ड्राइविंग लाइसेंस क्या होता है) Types of Driving License in Hindi, इसे कौन जारी करता है, इसके लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स और योग्यता क्या होनी चाहिए!
दोस्तों आज की पोस्ट (Online Learning Driving License kaise banaye) में हमने घर बैठे ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस के लिए कैसे आवेदन करें – Ghar Baithe Online Apply Driving License Kaise kare. Driving License के लिए जरुरी Documents क्या चाहिए!
दोस्तों हमने इसके अगले पोस्ट में परमानेंट ड्राइविंग कैसे बनाये के बारे में पूरी जानकारी दी है!
आपको आज की पोस्ट की यह जानकारी कैसी लगी! हमें Comment करके बताये और Learning Driving License पोस्ट से जुड़ा आपका कोई भी सुझाव हो तो आप निचे दिए गए Comment Box में जाकर जरूर बताएं!
पूरा पोस्ट पढ़ने हेतु आपका बहुत बहुत धन्यवाद!