Online Hotel Book Karne Wala Best Apps – ऑनलाइन होटल बुक करें 

Spread the love

क्या आप भी कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं या फिर आपको बिजनेस के सिलसिले में कहीं बाहर जाना है? तो ऐसे में आपको Hotel Book Karne Wala App के बारे में जानकारी होनी जरुरी है! 

कई बार लोग ये सोच कर होटल Online Book नहीं करते हैं कि होटल पर जाकर उन्हें सर्विस अच्छी मिलेगी या नहीं! होटल Online Book ना कर पाने से हमें कई बार होटलों के चक्कर लगाने पड़ते हैं!

फिर हमें समझ आता है कि काश हमने होटल Online बुक किया होता तो हमें ऐसे घूमना नहीं पड़ता! आज के इस पोस्ट में हम ऐसे मोबाइल एप के बारे में जानने वाले हैं जिस एप से आप होटल में जाने से पहले होटल ऑनलाइन बुक करा सकते हैं! 

वैसे तो आपको Google Play Store प्ले स्टोर में कई सारे Hotel Book Karne Wala App मिल जायेंगे! लेकिन जो एप हम इस पोस्ट में बताने जा रहे हैं! इन मोबाइल एप का इस्तेमाल सबसे अधिक किया जाता है और ये बहुत ही लोकप्रिय मोबाइल एप हैं! तो चलिए आगे बढ़ते हैं जानते हैं 

Hotel Book Karne Wala App

Hotel Book करने वाला मोबाइल एप [ 5+ Best Online Hotel Booking Apps ]

आज के समय में Bus Ticket Booking से लेकर Flight Ticket Booking और Hotel Booking ऑनलाइन होने लगी है! तो ऐसे में आप साइबर कैफे से या फिर अधिक चार्ज देकर बाहर से टिकट बुक कराने की ना सोचें! 

Google Play Store में कई ऐसे मोबाइल एप हैं जिनकी मदद से आपको घर बैठे Online Hotel Booking या फिर Flight Booking कर सकते हैं! 

इस पोस्ट में हम ऐसे मोबाइल एप के बारे में बताने जा रहे जो आपके लिए बहुत ही फ़ायदेमदं होने वाले हैं, क्योंकि यहाँ से आप कम Price में अच्छे होटल बुक कर सकते हैं! 

1.) OYO App – Oye Hotel Booking App

Online Hotel Book करने वाला यह बहुत ही पॉपुलर एप है! इस Mobile App में होटल में दी जाने वाली सर्विस के बारे में सभी बातें डिटेल में इस एप में मेंशन रहती है!

आज के समय में हर लोकेशन में OYO Hotel उपलब्ध रहता है! आप होटल की, रूम की और आसपास की Location देखकर और Rating देखकर होटल बुक कर सकते हैं! 

OYO Room App से होटल बुक करने के लिए सबसे पहले आप एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लीजिये! आगे लोकेशन को सलेक्ट कीजिये! आप Nearby ऑप्शन में क्लिक भी कर सकते हैं! 

इसके बाद आपके आसपास या फिर जहाँ आप सर्च कर रहे हैं! वहां के होटल की लिस्ट आपके सामने आपको दिख जाएगी! जो भी आपको पसंद हो आप उसे सलेक्ट करके बुक कर सकते हैं! 

Hotel Book होने के तुरंत बाद आपको Mobile में SMS द्वारा Name, Booking Date, Time, Check In एंव Check Out का Time, Room Number, Hotel का अड्रेस, होटल के बारे में सभी जानकारी भेज दी जाती हैं! 

Hotel Book Karne Wala App

2.) Make My Trip Mobile App 

Make My Trip मोबाइल एप बड़े ही कमाल का Mobile App है वो इसलिए क्योंकि यहाँ से आप होटल बुक, ट्रेन टिकट, फ्लाइट टिकट, और कैब बुक भी कर सकते हैं! किसी भी ट्रिप के दौरान फ्लाइट से उतरकर कैब बुक करने की सुविधा भी इस मोबाइल एप में है! 

एक ही एप में इतने सारे ऑप्शन आपके ट्रिप को और भी सरल और बेहतरीन बना देते हैं! इस मोबाइल एप में करीब 7 लाख से अधिक Hotel Listed हैं! इस App को 17 अप्रैल 2012 में लॉन्च किया गया था! 

इसे आप Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं! आज के समय में इस एप को 1 करोड़ से अधिक लोग Download कर चुके हैं! 

Hotel Book Karne Wala App

3.) Booking.com – Hotel Book Karne Wala App

इस मोबाइल एप को 4 फरवरी 2011 को लॉन्च किया गया था! करीब 100 मिलियन से अधिक लोग इस मोबाइल एप को यूज करते हैं!

Booking.com मोबाइल एप में आप दुनिया में जहाँ भी जाएँ वहां इसे यूज कर सकते हैं और किसी भी देश के होटल बुक कर सकते हैं! यह टिकट बुकिंग से लेकर की होटल और ट्रेन बुकिंग की फैसेलिटी, फ्लाइट टिकट बुकिंग फैसेलिटी की आपको प्रदान करता है! इसके साथ ही साथ यह ऐप आपको घूमने के लिए किराये पर गाड़ी भी उपलब्ध करवाता हैं! 

किसी भी ट्रैवलर के लिए होटल बुक करने के लिए यह एक बेहतरीन मोबाइल एप है! गूगल प्ले स्टोर में इस मोबाइल एप की रेटिंग 4.4* है! 100 मिलियन लोग इसे डाउनलोड कर चुके हैं! 

4.) Trivago App – Trivago Hotel Booking App

होटल बुक करने वाले इस Trivago Mobile App को 3 दिसंबर 2010 को लौंच किया गया था! इस मोबाइल एप को यूज करना बहुत ही आसान है और इसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं! 

Trivago Mobile App सस्ते होटल और Price Compare के लिए बहुत ही लोकप्रिय है! गूगल प्ले स्टोर से इस मोबाइल एप को 50 मिलियन से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं! 

5.) Yatra – Flights, Hotels, Bus, Trains & Cabs

Yatra Mobile App में आपको फ्लाइट, होटल, बस, ट्रेन और कैब बुक करने की सुविधा एक ही मोबाइल एप में मिल जाती है!

अगर आप परिवार के साथ या अपनी ऑफिस की टीम के साथ किसी भी ट्रिप में जा रहे हैं! तो आप Yatra Mobile App से होटल या फिर फ्लाइट, बस बुक कर सकते हैं! 

यह मोबाइल एप आपको गूगल प्ले स्टोर में आसानी से मिल जायेगा! Yatra Mobile App बहुत ही भरोसेमंद एप है इसलिए इसे 100 मिलियन से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं! Google Play Store में इस मोबाइल एप को 4.3* Rating दी गयी है!

Hotel Book Karne Wala App

6.) Goibibo App से होटल बुक करें

गोइबिबो एक ऐसा मोबाइल एप जिससे आप होटल बुक करने के साथ फ्लाइट, कैब भी बुक कर सकते हैं! अगर आप किसी भी बड़े शहर में जा रहे हैं तो यह एक ही मोबाइल से आपका सफर और भी आसान होने वाला हैं! क्योंकि आप एक ही एप से होटल के साथ अन्य चीजें भी बुक कर सकते हैं! 

7.) Hotel Tonight App 

इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं! Hotel Tonight App में आप दुनिया में किसी भी देश या फिर किसी भी शहर में हो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं! अभी तक इस ऐप को 5 मिलियन से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं और 4.3* की रेटिंग इस ऐप को दी गयी है! भारत के मुकाबले अन्य देशों में इस ऐप का अधिक यूज किया जा रहा है! 

8.) जस्ट डायल से होटल नंबर लेकर कॉल करके होटल बुक करें

अगर आपके मोबाइल में इंटरनेट नहीं है तो आप Just Dial नंबर 8888888888 पर कॉल करके जिस क्षेत्र में आप जा रहे हैं वहां के होटल के नंबर ले सकते हैं! और फोन करके होटल बुक कर सकते हैं! यह होटल बुक करने का सबसे अच्छा तरीका भी माना जाता है!

9.) KAYAK Mobile App 

ऑनलाइन होटल, फ्लाइट और कार बुक करने के लिए आप इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं! एक साथ आप ऑनलाइन होटल के साथ अन्य चीजों को बुक कर सकते हैं!

यह ऐप चलाने में बड़ा आसान है इस एप का डैशबोर्ड भी बहुत अधिक फ्रेंडली है! आप इसे आराम से यूज आकर सकते है! गूगल प्ले स्टोर से इस एप को यही तक 10 मिलियन से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं और गूगल प्ले स्टोर में इस एप को 4.3 की रेटिंग लोगों के द्वारा दी गयी है! 

Conclusion – Hotel Book Karne Wala App

आज के इस पोस्ट में हमने आपको Hotel Book Karne Wala Apps के बारे विस्तार से जानकारी दी!

आप कोशिश कीजिये कि Hotel Book करने वाले एक ही एप का इस्तेमाल कीजिये! क्योंकि कई बार आपको इन मोबाइल एप से कैशबैक या फिर अन्य तरह के डिस्काउंट भी मिलते रहते हैं! 

आपको हमारा यह Hotel Book Karne Wala App पोस्ट कैसा लगा कमेंट करके हमें जरूर बताएं! अगर पोस्ट पसंद आयी हो तो अपने दोस्तों और जानकारों को शेयर जरूर कीजिये! इसी तरह की जानकारियों को जानने के लिए हमारे अन्य आर्टिकल को भी जरूर पढ़ें! 

इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने हेतु आपका बहुत बहुत धन्यवाद! 

Leave a Comment