csc full form in Hindi: नमस्कार दोस्तों आज के इस हिंदी लेख में हम CSC Full Form, सीएससी क्या होता है? और CSC सेंटर कैसे खोले?(CSC Center kaise khole) के बारे में आपको बताने वाले है इसके साथ ही CSC VLE क्या होता है?, सामान्य सेवा केंद्र (सीएससी) कौन कौन सी सेवाएं प्रदान करते है? के बारे में विस्तारपूर्वक जानेंगे!
दरअसल में, आज भी देश के कई दूर दराज के गावों में लोग इंटरनेट सेवाओं तक नहीं जुड़ पाते है! और लोग सरकार की योजनाओ और सेवाओं की जानकारी के आभाव से सेवाओं का लाभ नहीं उठा पाते है!
यह समस्या को ध्यान में रखते हुवे सरकार द्वारा ऐसे कॉमन सर्विस सेंटर खोले गए है! जो निजी क्षेत्रों, गावों में लोगो तक सरकार की सभी सेवाओं की जानकारी लोगो को प्रदान करते है!
तो चलिए आइये जान लेते है आखिर सीएससी क्या होता है, CSC Full Form और CSC सेंटर कैसे खोले? और CSC Online Registration कैसे करें?, VLE बनने के लिए शैक्षिक योग्यता कितनी होनी चाहिए?
सीएससी फुल फॉर्म | CSC Full Form in Hindi
CSC का फुल फॉर्म “Common Service Centers” होता है! कॉमन सर्विस सेंटर(CSC) का हिंदी में “सामान्य सेवा केंद्र” के रूप में जाना जाता है! इसे “जन सेवा केंद्र” भी कहते है!
एजुकेशन लोन क्या है? एजुकेशन लोन के लिए आवेदन कैसे करें?
सीएससी क्या होता है? | CSC in Hindi
CSC Kya Hota Hai: CSC यानी “सामान्य सेवा केंद्र” एक तरह का साइबर कैफे होता है जहां से अलग अलग प्रकार के डॉक्यूमेंट बनाए जाते है और विभिन्न प्रकार के सरकारी और गैरसरकारी दोनों तरह की ई-सेवाओं को जनसमुदाय तक पहुंचाया जाता है!
यह डिजिटल इंडिया के तहत शरू की गयी एक महत्वपूर्ण सेवा है! सीएससी सेंटर के माध्यम ही सरकारी कार्यो और योजनाओ की जानकारी नागरिको तक पहुँचती है!
साधारण शब्दों में समझे,
सरकार बहुत सी योजनाएं लॉन्च करती रहती हैं जिसके तहत जनता को फायदा होता है! लेकिन ज्यादातर योजनाओं का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन ही रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है!
इसके अलावा, आजकल हर एक सर्टिफिकेट जैसे – आधार कार्ड, पैन कार्ड, जाति, निवास और आय प्रमाण पत्र भी ऑनलाइन ही बनता है!
और तो और ज्यादातर सरकारी नौकरी के फॉर्म भी ऑनलाइन ही भरे जाते हैं! ऐसे में गांव के लोगों को इतनी ज्यादा इंटरनेट की जानकारी नहीं होती कि वे खुद किसी भी सरकारी योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें या कोई फॉर्म भरें!
पहले के समय में इसके लिए उन्हें बार बार शहर के साइबर कैफे में जाना पड़ता था या सरकारी ऑफिसों के चक्कर काटने पड़ते थे!
सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की इस परेशानी को दूर करने के लिए ही कॉमन सर्विस सेंटर स्कीम शुरू की! जिसके तहत गांव का ही कोई पढ़ा लिखा योग्य व्यक्ति अपना खुद का जन सेवा केंद्र(CSC) खोलकर गांव के लोगों के ऑनलाइन काम को कर सकता है और पैसे भी कमा सकता है!
CSC स्कीम का लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों को भी डिजिटल इंडिया प्रोगाम से जोड़ना है!
सीएससी VLE क्या होता है? CSC VLE Full Form
जो व्यक्ति कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) अपने नाम से खोलता है उसे VLE कहा जाता है! VLE का full form “Village Level Entrepreneur” होता है!
Village Level Entrepreneur को हिंदी भाषा में ग्राम स्तरीय उद्यमी कहा जाता है! VLE कॉमन सर्विस सेंटर का प्रमुख अंग होता है!
VLE कॉमन सर्विस सेंटर का head (संचालक) होता है! वह चाहे तो मासिक तनख्वाह के आधार पर अपने under में और लोगों को रखकर CSC में काम करवा सकता है!
भारत सरकार का लक्ष्य है कि संपूर्ण भारत के प्रत्येक ग्राम पंचायत में कम से कम एक Village Level Entrepreneur (VLE) जरूर हो!
CSC की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, वर्तमान समय में भारत में 3.74 लाख VLEs हैं जिसमें से 2.78 लाख VLEs ग्राम पंचायत में हैं!
पब्लिक ऐप क्या है? पब्लिक एप से पैसे कैसे कमाएं?
VLE बनने के लिए शैक्षिक योग्यता कितनी होनी चाहिए? – CSC VLE Qualification
VLE बनने के लिए व्यक्ति के पास कुछ आवश्यक शैक्षिक योग्यता होनी चाहिए जो की इस प्रकार निम्न है:
- वीएलई होने के लिए व्यक्ति के पास आधार कार्ड, पेन कार्ड होना चाहिए!
- उम्मीदवार की उम्र 18 साल से ऊपर होनी चाहिए!
- बैंक अकॉउंट होना चाहिए!
- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th उत्तीर्ण किया गया हो!
- कंप्यूटर का बेसिक क्नोलाज होना आवश्यक है!
- आवेदक को हिन्दी और अंग्रेजी भाषा के साथ अपने क्षेत्र की क्षेत्रीय भाषा का भी ज्ञान होना चाहिए!
CSC स्कीम को कब लॉन्च किया गया था?
कॉमन सर्विस सेंटर स्कीम को Ministry of Electronics and Information Technology के द्वारा 16 जुलाई, 2009 में लॉन्च किया गया था!
कॉमन सर्विस सेंटर कैसे खोले? CSC Center kese khole
CSC सेंटर खोलने के लिए सबसे पहले आपको CSC की ऑफिशियल वेबसाइट(csc.gov.in) पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा! रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपको एक आईडी और पासवर्ड मिल जायेगा! इस आईडी और पासवर्ड से आप CSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर login करें!
CSC Online Registration कैसे करें?
जन सेवा केंद्र पंजीकरण(CSC registration) की प्रक्रिया ऑनलाइन की जाती है! इसके लिए आवेदक के पास उसका रजिस्ट्रेटेड मोबाइल नंबर होना चाहिए! और इ मेल आईडी होनी आवश्यक होती है! तो चलिए जान लेते है CSC रजिस्ट्रशन प्रोसेस जो इस प्रकार है!
- सबसे पहले आवेदक को कॉमन सर्विस सेंटर के लिए सरकार द्वारा जारी किया गया फॉर्म ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर भरना होता है!
- रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के लिए होम पेज पर दिए गए New VLE Registration या Apply button पर क्लिक करना होता है!
- इसके बाद आवेदक को आवश्यक इनफार्मेशन आवेदक का नाम, आधार कार्ड की संख्या नंबर, प्रमाणीकरण प्रकार और साथ ही कैप्चा कोड दिया होता है को भरना होता है!
- अब आवेदक को सर्टिफिकेशन पूरा होने के बाद आवेदक को कुछ कुछ अन्य दस्तावेज व्यक्तिगत, आवासीय, बैंकिंग, दस्तावेज और वहां पर मौजूद इंफ्रास्ट्रक्चर विवरण के अनुसार सभी डिटेल्स को भरना होता है!
- आगे आवेदक को अपने पैन कार्ड की कॉपी स्कैन करने के बाद वहां पर लगानी होती है। वर्तमान फोटो भी वहां पर अपलोड करनी होती है!
- इसके बाद आवेदक सही प्रकार से सम्पूर्ण भरी गयी इनफार्मेशन को चेक कर सकते है!
- अंत में अपने आवेदन पत्र की पुष्टि करने के बाद उसे सबमिट कर सकते हैं!
- रजिस्ट्रशन प्रक्रिया सम्पूर्ण होने के बाद आपको आपके रजिस्टर मेल आईडी पर मेल के द्वारा आपके पंजीकरण की पुष्टि हो जाती है।
CSC सेंटर खोलने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट और योग्यता (CSC centre opening documents and eligibility)
दोस्तों, अगर आप भी अपने गांव में रहते हुए VLE बनकर कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) खोलकर पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके पास नीचे बताई है योग्यता और डॉक्यूमेंट होने चाहिए! जो इस प्रकार है!
- आधार वर्चुअल आईडी (VID)
- आधार कार्ड
- 10 वीं पास का सर्टिफिकेट
- आधार से लिंक मोबाइल नंबर
- निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर से लिंक ईमेल आईडी
- आधार कार्ड से लिंक पैनकार्ड
- बैंक अकाउंट
- कैंसल चेक
- पासपोर्ट साइज फोटो
- अपने CSC केंद्र की जगह की अंदर और बाहर की तस्वीरें
- टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (TEC) certificate
NOTE – अपना टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (TEC) सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आपको CSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर ही TEC रजिस्ट्रेशन करके, TEC का ऑनलाइन एग्जाम क्वालीफाई करना पड़ेगा, जिसके बाद आपको CSC की तरफ से ही TEC certificate मिल जायेगा!
साइबर अपराध क्या है? Cyber Crime करने पर IPC की कौन सी धाराएं लगती है?
सीएससी सिस्टम बनाने के लिए क्या क्या आवश्यकताएँ होती है?
सामान्य सेवा केंद्र (सीएससी) कौन कौन सी सेवाएं प्रदान करते है?
सामान्य सेवा केंद्र विभिन्न प्रकार की इ-सेवाओं को गावों और दूरदराज इलाको तक पहुंचाते है! तो चलिए Common Service Centers द्वारा उपलब्ध की जाने वाली सेवाएं जो इस प्रकार निम्न है!
इसके अलावा, आप उन सभी कार्यों को CSC से करवा सकते हैं जो ऑनलाइन माध्यम से होती हैं!
निष्कर्ष – Conclusion
दोस्तों, आज के इस हिंदी लेख में हमने CSC Full Form, सीएससी क्या होता है? सीएससी सेंटर कैसे खोले?(CSC Center kese khole) और CSC online registration कैसे करें? सीएससी services list आदि! के बारे में पूरी जानकारी काफी सरल शब्दों में प्राप्त की!
हमें उम्मीद है की आपको हमारा आज का यह ब्लॉग “CSC Center kese khole” पसंद आया होगा! आप हमारे इस पोस्ट को शेयर जरूर करें!
अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़े कोई भी सुझाव हों तो आप हमें हमारे कमेंट सेंशन में जाकर जरूर अवगत कराएं!
हमारी यह पोस्ट को पढ़ने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद!