Hello दोस्तों, क्या आप जानते हैं PIB क्या है? (PIB Kya Hai) पीआईबी का Hindi Meaning क्या है आज के इस पोस्ट में हम Full Form of PIB in Hindi, PIB की शुरुआत कब हुई और PIB के क्या कार्य हैं जानेगें!
किसी भी News Papers या टेलीविजन में जो खबरें दिखाई जाती हैं! उनमें सत्यता की गारंटी कम ही होती है किन्तु भारत सरकार से जुडी इस Information Bureau में सारी खबरें सत्य पर ही आधारित होती हैं!
हालाँकि आजकल Internet के समय में सारी खबरें Online पढ़ी जाती हैं! किन्तु आज भी समाचार पत्रों और अन्य पत्रिकाओं के माध्यम से भी ख़बरों व अन्य सूचनाओं को प्राप्त किया जाता है!
इसी तरह PIB भी एक ऐसा Information Bureau है, जिसमें अधिकतर सूचनाएं भारत सरकार से जुड़ी होती हैं!
भारत में PIB के कार्यालय कहाँ हैं! साथ में जानेंगे PIB के लाभ और इसके मुख्य उद्देश्य क्या हैं तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं
[ What is PIB in Hindi – PIB Kya Hai ]
पीआईबी का फुल फॉर्म क्या है – PIB Full Form in Hindi
PIB का फुल फॉर्म Press Information Bureau होता है! Press Information Bureau Government of India भारत सरकार के कार्यों और नीतियों के बारे में इलेक्ट्रॉनिक मिडिया को सूचना प्रसारित करने वाली प्रमुख एजेंसी है!
पीआईबी का हिंदी मीनिंग क्या है – Hindi Meaning of PIB
PIB का हिंदी में अर्थ ‘पत्र सूचना कार्यालय‘ होता है! Press Information Bureau of India (PIB) से प्रस्तावित कई प्रोजेक्ट को Print Media में दर्शाया जाता है!
पीआईबी क्या है – What is PIB in Hindi
What is PIB in Hindi: PIB (Press Information Bureau) भारत सरकार की एक नोडल एजेंसी है जो सरकार की नीतियां, कार्यक्रम, पहल और उपलब्धियां तथा अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और अन्य मिडिया माध्यमो को प्रसारित करता है!
PIB भारत सरकार के इस जरुरी जानकारी का प्रसारण सूचना के अलग अलग तरीको जैसे – प्रेस विज्ञप्तियों (Press Releases), प्रेस नोट (Press Notes), विशेष लेखों, संदर्भ सामग्री, प्रेस ब्रीफिंग, फोटोग्राफ, संवाददाता सम्मेलन और साक्षात्कार से करता है!
दरअसल PIB भारत सरकार और मीडिया के बिच में एक इंटरफ़ेस की तरह कार्य करता है!
यह Bureau अपने मुख्यालय में सरकार के विभिन्न विभागीय प्रचार को अपने अधिकारीयों के माध्यम से करता है! ये अधिकारी गतिविधियों से जुड़े अन्य में भी अपनी सलाह देते हैं!
भारत सरकार की किसी भी नीतियों को PIB की Official Website पर जाकर देखा और पढ़ा जा सकता है!
पत्र सूचना कार्यालय (Press Information Bureau of India) द्वारा किसी भी विषय में जानकारी, छोटे स्तर से लेकर बड़ी स्तर तक सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं का आंकलन, विशेष लेख और ग्राफिक सूचनायें प्रसारित की जाती हैं!
इनका प्रसारण राष्ट्रीय नेटवर्क, इंटरनेट व स्थानीय प्रेस में अधिक किया जाता है! Press Information Bureau of India करीब प्रति वर्ष 400 से अधिक विशेष लेखों को तैयार करती है!
फोटो कवरेज और तमाम तस्वीरों को PIB द्वारा Website, समाचार पत्रों और अन्य पत्र पत्रिकाओं में भेजी जाती है!
Press Information Bureau of Overview
PIB का गठन वर्ष | 1919 |
विभाग | पत्र सूचना कार्यालय |
मुख्यालय | राष्ट्रीय मिडिया केंद्र, नई दिल्ली |
उत्तरदायी मंत्री | राज्यवर्धन सिंह राठौड़ |
महानिदेशक | सत्येंद्र प्रकाश |
वेबसाइट | www.pib.nic.in |
पीआईबी का उद्देश्य क्या है – Purpose of PIB in Hindi
पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) का प्राथमिक उद्देश्य भारत सरकार की ओर से सूचना के प्रसार के लिए नोडल एजेंसी के रूप में कार्य करना है। पीआईबी के प्रमुख उद्देश्यों और उद्देश्यों में शामिल हैं:
- सूचना प्रसार: पीआईबी समाचारों, प्रेस विज्ञप्तियों, नीतिगत घोषणाओं, सरकार की पहलों और मीडिया और जनता को सही जानकारी प्रसारित करने के लिए जिम्मेदार है। यह निर्धारित करता है कि जनता के साथ सटीक और समय पर सही जानकारी साझा की जाए, पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा दिया जाए।
- सरकार और मीडिया के बीच Bridge: पीआईबी सरकार और मीडिया के बीच एक ब्रिज के रूप में कार्य करता है, सूचना के प्रवाह को सुविधाजनक बनाने में सहायक होता है और प्रेस वार्ता को सुविधाजनक बनाता है। यह सरकारी अधिकारियों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस, ब्रीफिंग और साक्षात्कार का समन्वय करता है, जिससे पत्रकारों को जानकारी इकट्ठा करने और प्रासंगिक प्रश्न पूछने में मदद मिलती है।
- जन जागरूकता: पीआईबी सरकारी नीतियों, कार्यक्रमों, योजनाओं और पहलों के बारे में जन जागरूकता पैदा करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसका उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में सरकार के प्रयासों और उपलब्धियों के बारे में नागरिकों को शिक्षित और सूचित करना और जागरूकता फैलाना है।
- मीडिया संबंध: पीआईबी मीडिया संगठनों, पत्रकारों और अन्य हितधारकों के साथ मजबूत संबंध बनाए रखता है। यह सरकार और मीडिया के बीच रचनात्मक जुड़ाव को बढ़ावा देने के लिए मीडिया पेशेवरों को आधिकारिक सूचना, संसाधनों और विशेषज्ञ राय तक पहुंच प्रदान करता है।
सरकारी पहलों को बढ़ावा देना: पीआईबी विभिन्न संचार चैनलों के माध्यम से सरकारी पहलों और अभियानों को सक्रिय रूप से बढ़ावा देता है। यह व्यापक दर्शकों तक पहुंचने, जागरूकता पैदा करने और सरकारी कार्यक्रमों में भागीदारी करने के लिए प्रेस विज्ञप्ति, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और अन्य साधनों का उपयोग करता है।
पीआईबी के क्या कार्य हैं – Functions of PIB in Hindi
- पत्र सुचना कार्यालय के अधिकारीयों द्वारा 6 अलग अलग भाषाओं से भी अधिक अलग अलग Website में भारत सरकारी की नीतियों और कार्यों को जन जन तक पहुँचाया जाता है!
- इनमें Hindi, English समेत कन्नड़, मिजो, तेलगु बंगाली भाषाएँ शामिल हैं!
- भारत की मिडिया को जानकारी देने के साथ साथ PIB (Press Information Bureau Government of India) भारत सरकार के प्रत्येक मंत्रालय को Cover करती है!
- Press Information Bureau Government of India कोई भी प्रेस रिलीज होने पर उसे Electronic Media, TV Channels और News Papers तक पहुँचाने का कार्य करती है!
- PIB विभाग के उच्च अधिकारी कोई भी TV Channel गलत खबर ना प्रसारित करे! जिससे भारत सरकार की छवि राष्ट्रीय और अंतरास्ट्रीय छवि खराब हो इस पर भी नजर रखते हैं!
- कोई भी टीवी चैनल या समाचार पत्र गलत खबर चलाते हैं! तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के अधिकार PIB(Press Information Bureau) के पास उपलब्ध रहते हैं!
- केंद्र सरकार द्वारा जारी होने वाली नई योजनाओं और नियमों पर PIB अपना विशेष लेख प्रसारित करती रहती है! जिससे आम जनमानस को जानकारी मिलने में आसानी हो जाती है!
सैटेलाइट क्या होते हैं? ये कैसे काम करते हैं?
PIB वेबसाइट पर जाकर सूचना कैसे ढूंढें? – Daily News in PIB Website
- आपको पत्र सुचना कार्यालय से कोई भी News पढ़ने के लिए आप किसी भी Browser से आप Press Information Bureau Government of India की Official Website पर जाएँ!
- Website पर Click करें और आप अपने प्रदेश और भाषा को चुने!
- जिस तरह की भी आपको न्यूज पढ़नी है वो लिखें और News पढ़ें!
- सरकार की नीतियों और सरकार के सारे कार्यक्रमों की जानकारी आप इस Website से पा सकते हैं!
पीआईबी फैक्ट चेक क्या है – PIB Fact Check Kya Hai
पीआईबी फैक्ट चेक द्वारा किसी भी खबर की जांच पड़ताल की जाती है! खबर सही है या गलत यह जांचा जाता है! PIB Fact Check अपने Twitter Handel के जरिये भी खबरों की पड़ताल के परिणामों को Social Side में Upload करता है!
किन्तु कई बार पीआईबी के इस Fact Check की प्रक्रिया पर भी सवाल उठने लगे हैं! कई जानकारों का मानना है कि PIB Officer अपने अनुसार Press Release को प्रसारित करते हैं!
पीआईबी के लाभ क्या हैं – Benefits of PIB in Hindi
- पीआईबी हर दिन विशेष लेख और New Graphics तैयार करती है! जो भारत सरकार की नीतियों पर आधारित होती हैं! यह आम जनमानस के लिए बहुत फायदेमंद है!
- पत्र सूचना कार्यालय के फीडबैक प्रकोष्ठ द्वारा प्रेस रिलीज तथा विभिन्न राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दैनिक समाचार पत्रों, पत्रिकाओं और संपादकीय के आधार पर विशेष Press Release प्रसारित किए जाते हैं।
- PIB द्वारा वर्तमान में चल रही हर गतिविधियों को विस्तार से दर्शाया जाता है!
- आपदा के समय सरकार को मिलने वाली जरूरी मदद का Payment Gateway भी इस PIB की Website से प्राप्त किया जा सकता है!
- Press Information Bureau Government of India की Website पर देश में किसी भी आपदा पर Donate की गयी धनराशि की भी जानकारी प्रसारित की जाती है! जैसे Covid-19 के दौर में PM Care में जमा फंड की भी जानकारी आप इस Website से प्राप्त कर सकते हैं!
पीआईबी ने सबसे पहले शेयर की राष्ट्रपति मुर्मू के शपथ ग्रहण की प्रेस विज्ञप्ति
भारत के 15वें राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह की पूर्व संध्या पर, पीआईबी (प्रेस सूचना ब्यूरो) ने ट्विटर पर 1950 से गुरुवार, 26 जनवरी, 1950 को राष्ट्रपति-चुनाव और मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह’ शीर्षक से एक विज्ञप्ति साझा की!
पीआईबी द्वारा ट्वीट में लिखा है, “जैसा कि देश अपने नए राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह की प्रतीक्षा कर रहा है, यहां हमारे पहले राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण की पूर्व संध्या पर एक परंपरा के जन्म की एक झलक है.”
- NCRT क्या है? NCRT का फुल फॉर्म क्या है पायें पूरी जानकारी
- NDA Exam क्या है इसकी Full Form क्या है NDA की परीक्षा कैसे पास करें
- BBA क्या है? इसकी Full Form क्या है पायें पूरी जानकारी!
FAQ – PIB Full Form in Hindi
Q1. PIB किस मंत्रालय के अधीन कार्यरत है?
Ans. PIB (प्रेस सूचना ब्यूरो) भारतीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अधीन कार्यरत है। यह मंत्रालय भारत सरकार के मंत्रालयों और विभागों की सूचनाएं, प्रेस विज्ञप्तियाँ, नीतियाँ, कार्यक्रम और अन्य सरकारी सूचनाओं को प्रसारित करने के लिए जिम्मेदार होता है।
Q2. PIB के अलावा, क्या अन्य सरकारी संगठन हैं जो सरकारी सूचनाएं प्रसारित करते हैं?
Ans. PIB के अलावा भारत में कई अन्य सरकारी संगठन हैं। जैसे; आकाशवाणी (All India Radio), दूरदर्शन (Doordarshan), राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (National Informatics Centre), नई दिल्ली टेलीफोन अभियांत्रिकी निगम लिमिटेड (MTNL), और नेशनल फ़िल्म डिवीजन (National Film Division) आदि यह भारतीय सरकार की नियंत्रण में होने वाली संगठन है, जो सरकारी सूचनाएं प्रसारित करता है
Q3. PIB के माध्यम से सरकारी सूचनाएं कैसे प्रसारित की जाती हैं?
Ans. PIB (प्रेस सूचना ब्यूरो) के माध्यम से सरकारी सूचनाएं विभिन्न तरीकों जैसे;
1. प्रेस विज्ञप्तियाँ: PIB सरकारी विभागों और मंत्रालयों द्वारा जारी की जाने वाली प्रेस विज्ञप्तियों को प्रसारित करता है। ये विज्ञप्तियाँ मीडिया के विभिन्न स्तरों तक पहुंचाई जाती हैं ताकि मीडिया उन्हें सूचना के रूप में उपयोग कर सके।
2. प्रेस कार्यक्रम: PIB अपने प्रेस कार्यक्रमों के माध्यम से मीडिया और पत्रकारों को सरकारी सूचनाएं प्रदान करता है।
3. Social Media: PIB भी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पेज के माध्यम से सरकारी सूचनाएं प्रसारित करता है।
4. ईमेल: विभिन्न समाचार मीडिया एजेंसियों और न्यूज़पेपरों को सरकारी सूचनाएं ईमेल के माध्यम से पहुंचाई जाती है।
5. वेबसाइट: PIB अपनी आधिकारिक वेबसाइट (www.pib.gov.in) पर सरकारी सूचनाएं प्रकाशित करता है। वेबसाइट पर नवीनतम प्रेस विज्ञप्तियाँ, सरकारी योजनाएं, पॉलिसी नोट्स, प्रमुख नीतियाँ, बजट समाचार आदि प्रस्तुत किए जाते हैं।
निष्कर्ष – Conclusion
आज के इस पोस्ट में हमने पीआईबी क्या है? (What is PIB in Hindi) पीआईबी का फुल फॉर्म क्या है? (Full Form of PIB in Hindi) पीआईबी का मुख्य उद्देश्य क्या है? (What is Purpose of PIB) पीआईबी की शुरुआत कब की गयी थी?
साथ में हमने PIB Fact Check क्या है (What is PIB Fact Check in Hindi) पीआईबी के लाभ क्या हैं और PIB कैसे कार्य करती है जाना!
उम्मीद है आपको इस पोस्ट (PIB Kya Hai) से भारत सरकार के पत्र सूचना कार्यालय (Press Information Bureau of India) के बारे में बहुत कुछ सिखने को मिला होगा!
अगर आपके पास इस पोस्ट से संबधित किसी प्रकार का कोई प्रश्न या सुझाव हो तो हमें कमेंट सेक्शन में कमेंट करके जरूर बताये! हमारे इस हिंदी ब्लॉग को Subscribe जरूर कर लें ताकि हमारी हर एक नयी पोस्ट का अपडेट आपको मिल सके!
पूरा पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद!