NCB Full Form in Hindi: एनसीबी क्या है? एनसीबी अधिकारी कैसे बने?

Spread the love

नमस्कार दोस्तों, क्या आप जानते है NCB Full Form in Hindi, एनसीबी क्या है? NCB Officer कैसे बने? NCB का क्या काम होता है? और एनसीबी का आदर्श वाक्य (NCB Motto) क्या है?

जैसा की आप सभी ने यह नाम कई बारे अखबारों या न्यूज़ पर सुना होगा! आज के इस हिंदी लेख में हम NCB Full Form: एनसीबी (NCB) क्या है? NCB कैसे काम करता है? के बारे में आपको विस्तार से बताने वाले है!

सरकार द्वारा केंद्रीय और राज्य स्तर पर कई अलग अलग प्रकार अपराध विरोधी एजेंसियो का निर्माण किया जाता है! NCB भी एक प्रकार की अपराध विरोधी एजेंसी है! जो नशीले पदार्थो के प्रयोग का विरोध करती है! 

एनसीबी नशीले पदार्थों की तस्करी, ट्रैफिकिंग और अवैध व्यापार को रोकने का कार्य करती है! और ऐसे मामलों में पकडे गए अपराधियों पर कार्यवाही करती है!

चलिए अधिक समय व्यर्थ न करते हुवे इस आर्टिकल को शुरू करते है और NCB Full Form in Hindi, एनसीबी (NCB) क्या है? एक NCB Officer कैसे बने? NCB का क्या काम होता है?और एनसीबी ऑफिसर सैलरी आदि के बारे में विस्तार से जानते है!

NCB Full Form in Hindi

विषय - सूची

एनसीबी का फुल फॉर्म – NCB Full Form in Hindi

NCB Full Form in Hindi: एनसीबी का फुल फॉर्म Narcotics Control Bureau होता है!

हिंदी में एनसीबी को नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो या फिर स्वापक नियंत्रण ब्युरो कहा जाता है! 

NCB Full Form in Army: आर्मी में NCB का फुल फॉर्म Nuclear Contingency Branch होता है! जिसे हिंदी भाषा में परमाणु आकस्मिकता शाखा कहा जाता है!

नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो का उद्देश्य देश में अवैध ड्रग्स की और मादक पदार्थो की तस्करी को रोकना होता है!

NCB Full Form in Insurance: बीमा के क्षेत्र में NCB का पूरा नाम No claims Bonus होता है! जिसे हम हिंदी भाषा में ‘नो क्लेम बोनस’ कहते हैं!

नो क्लेम बोनस उस पॉलिसी धारक को दी जाने वाली छूट है! जो कार बीमा की पॉलिसी अवधि के दौरान अपनी पॉलिसी का दावा नहीं करता है!

NCB Full Form in Technology: टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में NSB का फुल फॉर्म National Science Board होता है, जिसको हिंदी में राष्ट्रीय विज्ञान बोर्ड कहा जाता है!

NCB Full Form in bank: बैंकिंग के क्षेत्र में एनएसबी का फुल फॉर्म National Savings Bank होता है जिसका हिंदी अर्थ राष्ट्रीय बचत बैंक होता है!

Narcotics (नशीले पदार्थ) क्या है?

नारकोटिक्स एक प्रकार का पदार्थ होता है जिसका इस्तेमाल नींद या बेहोसी की लिए किया जाता है!

इसका उपयोग औषधि के रूप में दर्द से राहत के लिए किया जाता है! 

दूसरे शब्दों में जाने एक ऐसा पदार्थ जिसका सेवन करने पर मनुष्य के सामान्य कार्यप्रणाली पर प्रभाव पड़ता है! और इसका उपयोग अवैध तरिके से किया जाता है!

एनसीबी (नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो) क्या है NCB Kya Hai in Hindi

NCB भारत सरकार की एक ख़ुफ़िया एजेंसी है, जिसे भारत सरकार के गृह मंत्रालय के तहत बनाया और संचालित किया जाता है!

यह ख़ुफ़िया एजेंसी ड्रग्स तस्करी और अन्य किसी भी प्रकार के अवैध मादक पदार्थो की तस्करी को रोकने और दुरूपयोग से बचाव का कार्य करती है!

NCB का मुख्य उद्देश्य देश में नारकोटिक ड्रग्स एंड Narcotic Drugs and Psychotropic Substances Act, 1985 के प्रावधानों के तहत नशीले पदार्थों की तस्करी और अवैध पदार्थों के उपयोग से निपटना है!

एनसीबी के महानिदेशक, भारतीय पुलिस सेवा (IPS) या भारतीय राजस्व सेवा (IRS) अधिकारी होते है! अधिकतर एनसीबी फार्मा से जुडी कंपनियों में अधिक छापा मारती है क्योंकि अवैध रूप से अगर कोई भी दवा सेल करते हैं तो ड्रग्स बेचने वाले को भी डर नहीं होता है!

लेकिन और भी कई कारण हो सकते हैं! हाल ही में हैदराबाद में एनसीबी ने छापा मारकर करीब 3 करोड़ से अधिक की ड्रग्स बरामद की! यह ड्रग्स अवैध फार्मा कंपनियों से ही बरामद हुई! 

एनसीबी का आदर्श वाक्य (NCB Motto) क्या है?

NCB का motto यानि की आदर्श वाक्य Intelligence Enforcement Coordination है! जिसे हिंदी में खुफिया प्रवर्तन समन्वय के रूप में जाना जाता है! 

NCB की स्थापना कब की गयी?

एनसीबी की स्थापना मार्च 1986 में नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट, 1985 की धारा 4 (3) के तहत की गयी!

एनएसबी का मुख्यालय दिल्ली में स्थित है! इसके अलावा एनसीबी के अन्य कार्यालय भारत में अलग अलग क्षेत्रों में स्थित है!

जोन के आधार पर NCB के ऑफिस, देहरादून, मुंबई, गुवाहाटी, इंदौर, कोलकाता, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, जोधपुर, चंडीगढ़, जम्मू, अहमदाबाद, तिरुवनंतपुरम, बेंगलुरु और पटना आदि में स्थित हैं!

नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट 1985 के तहत 1988 में नशीले पदार्थो की अवैध तस्करी को रोकने और इसके विरोध के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को बनाया गया था!

Narcotics Control Bureau यानी NCB का उद्देश्य देश में हो रहे ड्रग ट्रैफिकिंग और अवैध मादक द्रव्यों के सेवन से लड़ना और रोकना है!

इसलिए अवैध नशीले पदार्थ को रोकने के लिए NCB कानून बनाया गया!

एनसीबी अधिकारी कैसे बने? – NCB Officer Kese Bane

यदि कोई भी युवा नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो के अंतर्गत कार्य करने में रूचि रखते है! तो यह बहुत ही गर्व की बात होती है! शैक्षिक योग्य होने पर कोई भी व्यक्ति इस पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते है!

नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो में होने वाले विभिन्न पदों की भर्ती की पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप NCB की ऑफिसियल वेबसाइट में विजिट करके पोस्ट के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है!

एनसीबी अधिकारी बनने के लिए योग्यता – Qualification For NCB Officer

एक NCB Officer बनने के लिए सबसे जरूरी है की उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन उत्तीर्ण करना होगा! और उम्मीदवार की उम्र न्यूनतम 21 और अधिकतम 27 वर्ष होनी चाहिए!

एससी / एसटी  वर्ग के लिए 5 वर्ष की छूट तथा ओबीसी वर्ग के लिए 3 वर्ष और PWD को 10 वर्ष तक की छूट दी जाती है!

NCB संस्था में Sub Inspector पद पर कार्यरत होने के लिए आवेदक को SSC और CGL की परीक्षाओ को उत्तीर्ण करना होता है!

एनसीबी अधिकारी की भूमिका एवं कार्य – Role and Functions of NCB Officer

चलिए जान लेते है, एनसीबी के प्रमुख कार्य और यह विभाग किस प्रकार देश, समाज को अवैध तस्करी से बचाने में भूमिका निभाता है!

NCB के कार्य और भूमिका इस प्रकार निम्न है!

  • मादक औषधियों के कानूनों को लागू करने में क्रियात्मक तौर पर विभिन्न केंद्रीय और राज्य एजेंसियों के बीच समन्वय करना!
  • अवैध तस्करी के खुपिया जांच करना और कार्यवाही करना!
  • अभिग्रहण संबंधी ऑकड़ों का विश्लेषण, प्रवृत्ति का अध्ययन एवं कार्यप्रणाली!
  • नशीले पदार्थों के अवैध व्यापार के खिलाफ समन्वय और सार्वभौमिक कार्रवाई करना!
  • कई अंतराष्ट्रीय एजेंसियो जैसे – UNDCP, INCB, INTERPOL, RILO के साथ संबंध स्थापित करना! 
  • प्रत्येक राज्यों को उनके औषधि कानून प्रवर्तन के प्रयासों में सहयोग करना!
  • राष्ट्रीय ड्रग्स प्रवर्तन आकड़े तैयार करना!

एनसीबी की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है – NCB Official Website in Hindi

नारकोटिक्स विभाग के बारे में जानने के लिए या इस विभाग में आये भर्तियों के बारे में पता करने के लिए आप एनसीबी की इस आधिकारिक वेबसाइट http://cbn.nic.in/ में विजिट कर सकते है!

एनसीबी ऑफिसर सैलरी कितनी होती है – NCB Officer Salary in Hindi

एनसीबी विभाग में सभी अलग अलग पदों के लिए अलग अलग सैलरी निर्धारित की जाती है!

NCB के एक सामान्य ऑफिसर की अनुमानित सैलरी न्यूनतम 35 हजार और अधिकतम 65 हजार प्रति माह हो सकती है!

एनसीबी विभाग के Sub-Inspector की अनुमानित सैलरी 83,000 रूपए प्रति माह हो सकती है! 

इसके अलावा भी अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग सैलरी उपलब्ध कराई जाती है!

एनसीबी किस प्रकार के अपराधों की जांच करती है? – What types of crimes does the NCB investigate?

“राष्ट्रीय अपराध ब्यूरो” (एनसीबी) जिन विशिष्ट प्रकार के अपराधों की जांच करता है, वे देश और अधिकार क्षेत्र के साथ-साथ संगठन की प्रकृति और दायरे के आधार पर भिन्न हो सकते हैं। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि कोई सार्वभौमिक रूप से मान्यता प्राप्त “राष्ट्रीय अपराध ब्यूरो” नहीं है, और जांच किए गए अपराधों के प्रकार एक इकाई से दूसरे में भिन्न हो सकते हैं। जो निम्न है:

  • संगठित अपराध: एनसीबी मादक पदार्थों की तस्करी, मानव तस्करी और मनी लॉन्ड्रिंग जैसी गतिविधियों में शामिल संगठित आपराधिक उद्यमों की जांच कर सकती है।
  • नशीली दवाओं से संबंधित अपराध: अवैध दवाओं के उत्पादन, वितरण और तस्करी की जांच करना।
  • सफेदपोश अपराध: धोखाधड़ी, गबन और साइबर अपराध जैसे वित्तीय अपराधों को संबोधित करना।
  • हिंसक अपराध: हत्या, हमला और अपहरण जैसे हिंसक अपराधों की जांच करना।
  • आतंकवाद: आतंकवाद और संबंधित गतिविधियों का मुकाबला करना।
  • सार्वजनिक भ्रष्टाचार: भ्रष्ट आचरण में लिप्त सरकारी अधिकारियों या लोक सेवकों से जुड़े मामलों की जाँच करना।
  • साइबर अपराध: हैकिंग, ऑनलाइन घोटाले और पहचान की चोरी सहित डिजिटल क्षेत्र में किए गए अपराधों से निपटना।
  • मनी लॉन्ड्रिंग: अवैध रूप से प्राप्त धन की उत्पत्ति को अस्पष्ट करने के लिए डिज़ाइन किए गए अवैध वित्तीय लेनदेन का पता लगाना और जांच करना।
  • मानव तस्करी: व्यक्तियों के शोषण और जबरन श्रम में शामिल मानव तस्करी नेटवर्क का मुकाबला करना।
  • गिरोह-संबंधित अपराध: संगठित आपराधिक गिरोहों से जुड़े अपराधों पर ध्यान केंद्रित करना। 1
  • पर्यावरणीय अपराध: अवैध पर्यावरणीय प्रथाओं, जैसे अवैध शिकार, प्रदूषण और अवैध मछली पकड़ने से संबंधित अपराधों को संबोधित करना।
  • नशीले पदार्थों की तस्करी: नशीले पदार्थों, नियंत्रित पदार्थों और डॉक्टरी दवाओं के दुरुपयोग के अवैध व्यापार की जांच करना।

दिल्ली में मिली एनसीबी को बड़ी कामयाबी

हाल ही में दिल्ली में डार्क नेट पर संचालित सबसे बड़े एलसीडी समूह का भंडाफोड़ करने का दावा एनसीबी के द्वारा किया गया जिसमें 13000 से अधिक ब्लॉट और 26 लाख रुपए नगदी जप्त हुए तीन लोगों के साथ में गिरफ्तार हुए.

एनसीबी के उप महानिदेशक ज्ञानेश्वर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ज़बानडा नमक समूह सबसे बड़ी मात्रा में उच्च दर्जे में मादक पदार्थ का कारोबार कर रहा है और यह अन्य देशों में भी जैसे बिटवीन अमेरिका दक्षिण अफ्रीका पुर्तगाल तुरकिया में भी काम कर रहा है उन्होंने अपनी जानकारी देते हुए बताया कि इस समूह का संचालन 21 से 25 वर्ष के लोग के युवा लड़के कर रहे हैं युवा बड़े पैमाने पर इसका उपयोग करते हैं और इसके सेवन से गंभीर समस्याएं भी हो सकती हैं.

FAQs Frequently Asked Questions

Q 1. एनसीबी (केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो) का मुख्यालय कहाँ हैं? 

Ans. एनसीबी का मुख्यालय आर के पुरम नई दिल्ली में है! देश के कई राज्यों एनसीबी तैनात रहती है और नशे, ड्रग्स जैसे मामलों में लिप्त लोगों को सलाखों के पीछे पहुँचाती है! 

Q 2. एनसीबी के महानिदेशक कौन हैं?

Ans. अभी वर्तमान में एनसीबी के महानिदेशक सत्यनारायण प्रधान (आईपीएस) हैं और उप महानिदेशक आर. एन. श्रीवास्तव (आईआरएस) हैं! 

Q3. क्या एनसीबी की ओर से कोई छात्रवृत्ति या वित्तीय सहायता विकल्प उपलब्ध हैं?

यदि यह एक शैक्षणिक संस्थान या बैंक है, तो यह प्रश्न छात्रों या ग्राहकों के लिए वित्तीय सहायता को संबोधित करता है।

निष्कर्ष – Conclusion

तो आज के इस हिंदी लेख में हमने NCB Full Form in Hindi, एनसीबी क्या होता है और NCB के कार्य क्या क्या होते है? इसके साथ ही एक एनसीबी अधिकारी कैसे बने?, NCB official website, एनसीबी ऑफिसर सैलरी आदि के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की!

उम्मीद करते है आपको एनसीबी के बारे में (NCB in Hindi) बहुत कुछ जानने को मिला होगा! और आप समझ गए होंगे देश में एनसीबी विभाग किस प्रकार अपनी भूमिका निभाता है! और देशहित के लिए NCB अत्यधिक महत्वपूर्ण है!

आपको हमारी यह पोस्ट (NCB Full Form in Hindi) कैसी लगी और नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो से संबंधित अपने सवाल, विचार को हमें निचे कमेंट सेशन में जरूर बताये! पोस्ट को अपना एक लाइक जरूर दें! और इस प्रकार की Informational और Educational आर्टिकल को अपने Social Media Side (Facebook, Instagram और WhatsApp) में Share जरूर करें!

हमारी यह पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद!

स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें और अपनों का ख्याल रखें!

  1. ↩︎

Leave a Comment