NABARD kya hai |नाबार्ड फुल फॉर्म, उद्देश्य, और कार्य (NABARD Grade A 2023 Vacancy)

Spread the love

नमस्कार दोस्तों, आज के इस लेख में हम नाबार्ड क्या है (NABARD kya hai in Hindi), नाबार्ड का फुल फॉर्म और इसके प्रमुख कार्यों के बारे में जानेंगे! साथ ही NABARD Grade A 2023 Vacancy के बारे में भी बात करने वाले है!

हमारा देश एक कृषि प्रधान देश है! अक्सर ग्रामीण विकास व ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि में कभी ज्यादा मुश्किलें आती है! ऐसे में जब नाबार्ड की बात आती है तो किसान भाइयों को अक्सर जानने की उत्सुकता रहती है!

देश व राज्य की सरकार को सरकारी नीतियों के अंतर्गत किसान की समस्याओं का समाधान निकालना होता है! NABARD कृषि की तमाम नई तकनिकी, वित्तीय और उत्पादन के क्षेत्र में काम करने वाला प्रमुख संस्थान है। 

NABARD kya hai in Hindi

क्या आप जानते हैं भारत में कितने नाबार्ड बैंक है (NABARD Bank in india) इससे पिछले हिंदी ब्लॉग में हमने आपको Kishan Credit Card किसान क्रेडिट कार्ड क्या है? उसी तरह आज जानेंगे NABARD kya hai? NABARD का Full Form in Hindi इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी जानेंगे!

इसके साथ ही आज हम आप तक कृषि से सम्बंधित एक ऐसी वित्तीय संस्था के बारे में बताने जा रहे हैं जो मुख्यतः कृषि पर मिलने वाले लोन से सम्बंधित है!

आइये जानते हैं NABARD Kya Hai in Hindi इसे कृषि के क्षेत्र में कैसे परिभासित करेंगे? 

चलिए शुरू करते है और जानते है इसमें कितने तरह का लोन मिलता है और किस तरह से यह काम करता है! साथ में हम भारत में नाबार्ड बैंक (NABARD Bank in india List) जानेंगे!

विषय - सूची

 नाबार्ड का फुल फॉर्म – NABARD full form

Full-Form of NABARD: नाबार्ड का फुल फॉर्म ‘National for Agriculture and Rural Development’ होता है! ग्रामीण अंचल में आर्थिक गतिविधियों के लिए नाबार्ड मान्यता प्राप्त है। 

Full Form of NABARD in Hindi

नाबार्ड का Hindi full form में “राष्ट्रीय कृषि एंव ग्रामीण विकास बैंक” होता है! सरकार की मुख्य योजनाओं का एक बड़ा हिस्सा नाबार्ड से जुड़ा हुआ है।

नाबार्ड क्या है – NABARD kya hai in Hindi

NABARD kya hai: यह एक नेशनल बैंक है! जो सरकार की स्वामित्व वाली संस्थाओं में से एक है! नाबार्ड का प्रमुख उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के कल्याण के लिए विकासात्मक लोन उपलब्ध कराना है!

नाबार्ड कृषि और ग्रामीण क्षेत्र को ऋण और वित्तीय सेवाएं प्रदान करने के लिए 1982 में भारत सरकार द्वारा बनाई गई एक वैधानिक संस्था है। नाबार्ड नाबार्ड ग्रेड ए परीक्षा सहित विभिन्न परीक्षाओं के माध्यम से अधिकारियों की भर्ती करता है।

नाबार्ड ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि इकाई को प्रोत्साहन देने के लिए बनाया गया है! ग्रामीण स्तर की सेवाओं के लिए नाबार्ड को संचालित किया जाता है! नाबार्ड एक Specialized Bank है।

भारत में तीन तरह के Specialized Bank हैं

नाबार्ड में कृषि से संबंधित ऋण योजना, परिचालन के नीतिगत मामलों तथा ग्रामीण अंचल की आर्थिक परिस्थतियों को एक नया रूप दिया जाता है!

कृषि से जुड़े लघु उद्योग, कुटीर उद्योग, ग्रामीण उद्योग एंव हस्तशिल्प के विकास में ऋण प्रवाह के लिए नाबार्ड बहुत महत्वपूर्ण है।

NABARD Details in Hindi

स्थापना12 जुलाई 1982
मुख्यालयमुंबई, महाराष्ट्र, भारत
स्वामित्वभारत सरकार और भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI)
वर्तमान अध्यक्षShri Shaji K V
उद्देश्यकृषि विकास, ग्रामीण विकास, ऋण योजना, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों का पर्यवेक्षण, सहकारी बैंकों का पर्यवेक्षण
नाबार्ड हेल्पलाइन नंबर18004251556 और 9951851556 
आधिकारिक वेबसाइट https://www.nabard.org/

नाबार्ड का इतिहास – History of NABARD

नाबार्ड की स्थापना 12 जुलाई 1982 में हुई! Shivraman Committee की सिफारिशों के आधार पर 1981 में इसे राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक के आधार पर प्रस्तुत किया गया!

1981 में यह बिल भारत की संसद से पारित हुआ और 1982 में लागू किया गया! यह ग्रामीण क्षेत्रों में ऋण उपलब्ध कराने के लिए प्रमुख एजेंसियों में से एक है!

नाबार्ड ने ACD (कृषि व ऋण विभाग), RBI (भारतीय रिजर्व बैंक), ऋण प्रकोष्ठ, कृषि पुनर्वित्त,और विकास निगम को प्रतिस्थापित करके एक नया कीर्तिमान स्थापित किया!

सुविधाजनक अधिदेश के साथ 1982 में नाबार्ड को शीर्ष बैंक की महत्वता प्रदान की गयी!

100 करोड़ की शुरुआती पूँजी में स्थापित नाबार्ड की 31 मार्च 2019 तक कुल चुकता पूँजी 12,580 करोड़ थी! भारतीय रिजर्व बैंक की शेयर पूँजी हिस्सेदारी में आज के समय में नाबार्ड पूर्ण स्वामित्व में है।

NABARD Grade A 2023 Vacancy

नाबार्ड 2023 में ग्रेड ‘ए’ (ग्रामीण विकास बैंकिंग सेवा) में सहायक प्रबंधक के पद के लिए कुल 150 पोस्ट की घोषणा की गई है। वेकेंसी के नाम इस प्रकार निम्न है:

  • कृषि – 10
  • पशुपालन – 5
  • सिविल इंजीनियरिंग – 1
  • कंप्यूटर विज्ञान/सूचना प्रौद्योगिकी – 40
  • अर्थशास्त्र – 10
  • वित्त – 15
  • वानिकी – 1
  • खाद्य प्रसंस्करण – 2
  • भू-सूचना विज्ञान – 1
  • कानून – 3
  • जनसंचार/मीडिया विशेषज्ञ – 2
  • सांख्यिकी – 3

नाबार्ड ग्रेड ए 2023 योग्यता – NABARD Grade A Eligibility Criteria 2023

नाबार्ड ग्रेड ए परीक्षा के लिए पात्र होने के लिए, कैंडिडेट्स को निम्नलिखित मानदंडों को पूरा करना होगा:

  • Educational qualification: उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
  • Age limit: 1 जुलाई, 2023 को उम्मीदवारों की आयु 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट लागू है।
  • Work Experience: ग्रामीण विकास क्षेत्र या ग्रामीण बैंक में कार्य अनुभव वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।

नाबार्ड ग्रेड ए 2023 परीक्षा पैटर्न – NABARD Grade A Exam pattern 2023

नाबार्ड ग्रेड ए परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाती है:

चरण 1: प्रारंभिक परीक्षा

प्रारंभिक परीक्षा एक objective-type की परीक्षा है जिसमें दो खंड होते हैं:

  1. Phase 1: सामान्य जागरूकता
  2. Phase 2: तर्क करने की क्षमता

चरण 2: मुख्य परीक्षा

मुख्य परीक्षा एक वर्णनात्मक प्रकार (Descriptive – type) की परीक्षा है जिसमें दो पेपर शामिल हैं:

  • Paper I: आर्थिक और सामाजिक मुद्दे
  • Paper II: कृषि और ग्रामीण विकास

नाबार्ड ग्रेड ए 2023 वेतन – NABARD Grade A Salary

नाबार्ड ग्रेड ए अधिकारियों के लिए शुरुआती वेतन 28,150/- प्रति माह (मूल वेतन) है। मूल वेतन के अलावा, अधिकारी विभिन्न भत्तों के भी हकदार हैं, जैसे महंगाई भत्ता, मकान किराया भत्ता और परिवहन भत्ता।

नाबार्ड ग्रेड ए अधिकारी का कुल वेतन अनुभव और स्थान के आधार पर 60,000/- रुपये प्रति माह तक हो सकता है।

नाबार्ड के कार्य क्या है – Work of NABARD

  • ग्रामीण क्षेत्रों में विकासात्मक गतिविधियों के कार्यो को बढ़ावा देना!
  • क्षेत्रों में हो चल रहे परियोजनाओं में निगरानी रखना! 
  • वे संस्थाएं जो ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में लगी हुई है उनका निरीक्षण करना!
  • NABARD द्वारा वाणिज्य, सहकारी, ग्रामीण बैंको को विभिन्न सेवाएं प्रदान करता है!
  • यह ग्रामीण बैंको, सहकारी बैंको को ऋण प्रदान कर किसानो को लघु और कुटीर उद्योगों के लिए प्रोत्साहित करता है!
  • यह ग्रामीण इलाको में बेरोजगारी को कम करने के लिए गैर – कृषि गतिविधियों को बढ़ावा देता है और रोजगार के लिए वित्त सेवाएं उपलब्ध कराता है!

NABARD में कितने प्रकार के Loan (ऋण) दिये जाते हैं?

इसमें क्रमशः तीन तरह के लोन किसानों को उपलब्ध कराये जाते हैं।

1- अल्पकालीन ऋण – Short term loan

यह Loan(ऋण) 3 महीने से 15 महीने के समय के लिए दिया जाता है! मुख्यतः इस प्रकार के लोन बीज खरीदने, फसलों के विपणन के लिए दिया जाता है

2- मध्यकालीन ऋण – Medium term loan

इस प्रकार के लोन का समय 1 वर्ष से 5 वर्ष तक का होता है! इस अवधि में ऋण एकीकृत ग्रामीण विकास कार्यक्रम के लिए होते है!

3- दीर्घकालीन ऋण – Long term loan

इस अवधि में ऋण 5 साल से 20 साल तक के लिये दिया जाता है! ज्यादा समय में होने वाली फसल व ग्रामीण विकास कार्यक्रमों के लिए यह ऋण दिया जाता है!

NABARD Bank in India – भारत में नाबार्ड बैंक

मुख्यतः भारत में NABARD Bank 6 हैं!

  • RRBs- Regional Rural Banks 
  • STCBs- State Cooperative Banks
  • DCCBs- District Central Cooperative Banks 
  • PACS- Primary Agricultural Credit Societies
  • SCARDBs- State Cooperative Agriculture and Rural Development Banks
  • PCARDBs- Primary Cooperative Agriculture and Rural Development Banks

इन्हें भी पढ़ें 

FAQs

नाबार्ड का हिंदी में पूरा नाम क्या है?

नाबार्ड का हिंदी में पूरा नाम “राष्ट्रीय कृषि एंव ग्रामीण विकास बैंक” है! 

NABARD का प्राथमिक उद्देश्य क्या है?

नाबार्ड का प्राथमिक उद्देश्य क्षेत्र में विभिन्न हितधारकों को वित्तीय और विकासात्मक सहायता प्रदान करके टिकाऊ और न्यायसंगत कृषि और ग्रामीण विकास को बढ़ावा देना है।

कोई नाबार्ड से ऋण या सहायता के लिए कैसे आवेदन कर सकता है?

नाबार्ड से ऋण या वित्तीय सहायता के लिए आवेदन करने के लिए, व्यक्ति और संगठन अपने स्थानीय नाबार्ड कार्यालय या नाबार्ड से संबद्ध सहकारी बैंकों से संपर्क कर सकते हैं। विशिष्ट कार्यक्रम के आधार पर आवेदन प्रक्रिया भिन्न हो सकती है।

नाबार्ड ऋण और वित्तीय सहायता के लिए कौन पात्र है?

किसान, ग्रामीण उद्यमी, स्वयं सहायता समूह, सहकारी समितियाँ, और कृषि और ग्रामीण विकास में शामिल अन्य व्यक्ति और संगठन नाबार्ड ऋण और वित्तीय सहायता के लिए पात्र हो सकते हैं।

निष्कर्ष (Conclusion)

आज के इस हिंदी ब्लॉग में हमने नमस्कार दोस्तों, आज के इस लेख में हम नाबार्ड क्या है (NABARD kya hai in Hindi), नाबार्ड का फुल फॉर्म और इसके प्रमुख कार्यों के बारे में जाना! साथ ही इससे अच्छे ब्याज दर में लोन कैसे ले सकते हैं? के बारे में जाना!

आशा करता हूँ हमारे इस हिंदी लोग से आपको बहुत जानकारियां प्राप्त हुई होंगी! हमारा उद्देश्य है कि हर तरह की जानकारी को आप तक पंहुचाना!

इस ब्लॉग से मिलने वाली तमाम जानकारियों को अपने दोस्तों के साथ रिश्तेदारों के साथ शेयर करें ताकि उन्हें भी सरकार की योजनाओं की जानकारी मिल सके। 

Leave a Comment