मास कम्युनिकेश कोर्स क्या है? कैसे करें?| Mass Communication Course details in Hindi

Spread the love

Hello Dosto, क्या आप जानते है की Mass Communication Kya Hai आज के इस हिंदी लेख में हम मास कम्युनिकेश कोर्स कैसे करे? इस कोर्स को करने के बाद नौकरी और साथ ही मास कम्युनिकेशन के बारे में (Mass Communication Course details in Hindi) विस्तार से बताने वाले है!

आमतौर पर 10वीं और 12वीं कक्षा पास करने के बाद अधिकतर छात्र अपने पसंदीदा किसी एक ऐसे कोर्स की तलाश करते हैं जिसे पूरा करने से उनकी आसानी से एक अच्छी नौकरी मिल सके!

यदि आप भी ऐसे किसी कोर्स को करना चाहते हैं और मिडिया लाइन में इंट्रेस्टेड है तो मास कम्युनिकेशन आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है!

मास कम्युनिकेश कोर्स को पूरा करने के बाद आप बहुत आसानी से किसी भी मीडिया, न्यूज़ एजेंसी या फिर किसी विज्ञापन कंपनी में आसानी से एक अच्छी नौकरी पा सकते हैं!   

Mass Communication Course details in Hindi

और सबसे अच्छी बात यह है की आप मास कम्युनिकेशन कोर्स को पूरा करके एक फ्रीलांसर के तौर पर भी किसी बुक, न्यूज़ पेपर, मैगजीन, या फिर किसी रेडियो स्टेशन के लिए काम कर सकते हैं!

इसके अलावा समाज में चल रही कई अव्यवस्थाओं और अव्यवस्थित सरकारी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाने में भी आपका बहुत बड़ा सहयोग हो सकता है!

तो चलिये बिना किसी देरी के इस हिंदी आर्टिकल को शुरू करते है और मास कम्युनिकेशन क्या है? (Mass Communication Kya Hai), मास कम्युनिकेश कोर्स कैसे करे?

इस कोर्स को करने के बाद नौकरी (Mass Communication Meaning in Hindi) और मास कम्युनिकेशन के बारे में (Mass Communication course details in Hindi) विस्तार से जानते है!

विषय - सूची

मास कम्युनिकेशन हिंदी मीनिंग – Mass Communication Meaning in Hindi

Mass Communication Meaning in Hindi: मास कम्युनिकेश का हिंदी में अर्थ यानी की मीनिंग जनसंचार होता है! और अंग्रेजी में इसे मास मीडिया भी कहा जाता है! 

जनसंचार को किसी भी संघठन द्वारा प्रयोग में लाना व्यापक या अधिक प्रभावकारी माना जाता है! कोई भी कार्य समाज के हित में है या समाज के अहित में, यह जनसंचार या जनसम्पर्क के माध्यम से बेहतर समझा जा सकता है!

मास कम्युनिकेशन क्या है – Mass Communication Kya Hai

Mass Communication Kya Hai:  मास कम्युनिकेश बहुत बड़ी संख्या में लोगो तक सूचना के आदान प्रदान करने की एक प्रक्रिया है! यानी की एक स्थान से दूसरे स्थान तक सूचना पहुंचना ही जनसंचार कहलता है! 

आसान शब्दों में कहे तो समाज की बात एक बड़े वर्ग तक पहुँचाना ही मास कम्युनिकेशन है! इसे जनसम्पर्क या लोकसंपर्क भी कहा जाता है!

जनसंचार सूचना के प्रसार के लिए संचार व्यवस्था को स्थापित किया जाता है! और संचार व्यवस्था में टीवी चैनल, अख़बार, Websites, और सोशियल मिडिया इत्यादि शामिल होते हैं!

मास कम्युनिकेशन के सभी पहलुओं के सफल संचालन के लिए बहुत ही आवश्यक माना जाता है! 

आज के समय में अधिकतर लोग मास कम्युनिकेशन और जर्नलिज्म को एक जैसा ही मानते हैं! किन्तु ऐसा नहीं है मास कम्युनिकेशन का दायरा बहुत बड़ा होता है! 

मास कम्युनिकेशन में रेडिओ, टीवी, फिल्म प्रोडक्शन, सामाजिक रिश्ते और प्रचार जैसे संचार के साधन शामिल हैं जबकि जर्नलिज्म में रिपोर्टिंग, पब्लिशिंग और एडिटिंग शामिल है!

इन दोनों का कोर्स एक साथ ही होता है! हालाँकि ये दोनों मिडिया से जुड़े एक सिक्के के दो पहलु माने जाते हैं! किसी भी सूचना के विस्तार के लिए जनसंचार की ही आवश्यकता होती है चाहे वो कृषि से जुड़ा हो या फिर किसी उद्योग के प्रचार प्रसार से! 

पहले के समय में लोगों की रूचि या मंशा जांनने के लिए राजा अपने गुप्तचरों को भेजते थे! और गुप्तचर शिलालेखों और ताम्रपत्रों पर लोगों के विचार लिखकर राजा तक पहुंचाते थे! उसके बाद राजा द्वारा अपना आदेश भोजपत्रों पर लिखकर जनता को सुनाया जाता था! 

धीरे धोरे जब विज्ञानं का नया युग आया तो सब बदलने लग गया और जनसंचार के माध्यम रेडियो, समाचार पत्र, किताबें इत्यादि बनने लगे! समाचार पत्र को आज भी Mass Communication का एक मुख्य अंग माना जाता है!

मास कम्युनिकेशन कोर्स क्या है – Mass Communication Course details in Hindi

Mass Communication Course in Hindi: मास कम्युनिकेशन कोर्स यानी की Mass Media एक ऐसा कोर्स है जिसके अंतर्गत टीवी रेडियो, इवेंट मैनेजमेंट, सामाजिक संबंध, मार्केटिंग, ऑनलाइन विज्ञापन का अध्ययन कराया जाता है! 

इस कोर्स को करने के लिए Creativity, Good Communication Skills, Command Language, Writing Ability, Networking Skills, Research Skills और Problem-Solving Skills का होना बहुत ही जरूरी है! 

यदि आपको लोगो के बिच में जाकर उनसे बात करना उनके समस्याओ को सुनना और उनसे सरकार और अन्य जरुरी व्यवस्थाओ पर राय लेना अच्छा लगता है तो मास कम्युनिकेशन कोर्स आपके लिए एक सुनहरा करियर विकल्प है! आप 12th पास करने के बाद इस कोर्स को कर सकते हैं!  

अंडर ग्रेजुएशन और ग्रेजुएशन पूरा करने की बाद भी मास कम्युनिकेशन कोर्स को किया जा सकता है! मास कम्युनिकेशन में मास्टर डिप्लोमा के लिए ग्रेजुएशन और Diploma Course के लिए 12वीं पास होना आवश्यक है!

मास कम्युनिकेशन कोर्स कौन से है – Mass Communication Course list in Hindi

Mass Communication में कई कोर्स ऐसे हैं जिनसे आप अपने स्किल्स को और भी मजबूत कर सकते हैं आइये कुछ कोर्स के नाम जान लेते हैं –

  • पत्रकारिता और जनसंचार में डिप्लोमा (Diploma in Journalism & Mass Communication)
  • Journalismऔर जनसंचार में स्नातक (Bachelor in Journalism & Mass Communication)
  • पत्रकारिता में स्नातक (Bachelor of Journalism)
  • जनसंचार में स्नातक (Bachelor of Mass Communication)
  • पत्रकारिता और जनसंचार के मास्टर (Master of Journalism & Mass Communication)
  • प्रसारण पत्रकारिता में स्नातक (Bachelor in Broadcast Journalism)
  • ब्रॉडकास्ट जर्नलिज्म में मास्टर (Master in Broadcast Journalism)
  • पत्रकारिता और जनसंचार में पीजी डिप्लोमा (PG Diploma in Journalism & Mass Communication)
  • विज्ञापन और जनसंचार में स्नातकोत्तर डिप्लोमा (PG Diploma in Advertisement & Mass Communication)
  • प्रिंट पत्रकारिता और न्यू मीडिया (Print Journalism and New Media)
  • सर्टिफिकेट कोर्स एनिमेशन टैक्नोलॉजी (Certificate Course Animation Technology)
  • फिल्म मेकिंग कोर्स (MAF-Film Making Course)
  • डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी इन मीडिया स्टडीज (Doctor of Philosophy in Media Studies)

मास कम्युनिकेशन के स्किल्स में डिप्लोमा की Degree 2 साल की होती है! इसमें Bachelor और Master Degree का समय 3 और 2 वर्ष का होता है जिसमें कुल 6 सेमिस्टर होते हैं!

12 वी आपने किसी भी स्ट्रीम से पास की हो तो आप अपने स्किल्स के अनुसार मास कम्युनिकेशन का कोर्स बड़ी आसानी से कर सकते हैं! इसके लिए 12 वी में 40 % अंकों के साथ पास होना आवश्यक है! 

मास कम्युनिकेशन कोर्स के लिए आवश्यक योग्यताएं – Eligibility Criteria of Mass Communication

मास कम्युनिकेशन कोर्स के लिए आवश्यक योग्यताएं विशिष्ट कार्यक्रम, शिक्षा के स्तर (स्नातक या स्नातकोत्तर) और पाठ्यक्रम प्रदान करने वाले संस्थान के आधार पर भिन्न हो सकती हैं। जनसंचार पाठ्यक्रमों से जुड़ी सामान्य योग्यताएं निम्न है:

जनसंचार में स्नातक की डिग्री (स्नातक):

  • इसके लिए कैंडिडेट्स को आमतौर पर किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से अपनी 12वीं कक्षा तक पढाई पूरी करनी होती है।
  • उम्मीदवार के पास 10+2 स्तर पर न्यूनतम कुल प्रतिशत 50% होना चाहिए।
  • कोर्स में प्रवेश करने के लिए उमीदवार को कॉलेज या इंस्टिट्यूट द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा को उत्तीर्ण करना होता है।

जनसंचार में मास्टर डिग्री (स्नातकोत्तर):

  • इसके लिए आवेदकों के पास आमतौर पर किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार के पास स्नातक में न्यूनतम कुल प्रतिशत 50% होना चाहिए।
  • कुछ स्नातकोत्तर जनसंचार कार्यक्रमों के लिए उम्मीदवारों को एक विशिष्ट प्रवेश परीक्षा देने की आवश्यकता हो सकती है। ये परीक्षाएं अक्सर जन संचार अवधारणाओं, करंट अफेयर्स और विश्लेषणात्मक कौशल के ज्ञान का आकलन करती हैं।

डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कार्यक्रम

  • डिप्लोमा और प्रमाणपत्र कार्यक्रमों के लिए पात्रता मानदंड व्यापक रूप से भिन्न हो सकते हैं।
  • कुछ कार्यक्रमों में खुले प्रवेश हो सकते हैं, जबकि अन्य के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता की आवश्यकता हो सकती है, जैसे 10वीं कक्षा या 12वीं कक्षा पूरी करना।

मास कम्युनिकेशन कोर्स कैसे करें – Mass Communication Course Kiase kare

Mass Communication Curse में प्रवेश पाने से पहले ऑनलाइन एक एंट्रेंस एग्जाम देना होता है! जिसमें उम्मीदवार की शैक्षिक योग्यता को परखा जाता है!

उसके बाद ही उम्मीदवार को मास कम्युनिकेशन कोर्स के लिए प्रवेश मिलता है! इसके लिए आप अपने अनुसार भाषा को चुन सकते हैं! 

इस कोर्स को लोग अधिकतर हिंदी में करना पसंद करते हैं! इसका कारण है लोगों से सम्पर्क करने के बाद उनके विचारों को सहज भाषा में सभी लोगों तक पहुँचाना! जिसमें हिंदी सबसे सहज भाषा मानी जाती है! 

मास कम्युनिकेशन कोर्स को करने से पहले आपको मानसिक रूप से मजबूत होना होगा! इस कोर्स में भी कई चीजें आपको ऐसी बताईं जाती है जो आपको समाज में बोलना और सत्यता को जांचना सीखा देती है!

आप Mass Communication में एंट्रेंस एग्जाम के लिए किसी भी पत्रकारिता या मास Media Collage की Website पर जाकर Apply कर सकते हैं! 

Mass Communication Courses fees in India

भारत में जनसंचार पाठ्यक्रम की फीस पाठ्यक्रम के स्तर, संस्थान और शहर के आधार पर भिन्न होती है। औसत कोर्स की फीस 5,000 रुपये से 7,00,000 रुपये तक है।

यहां भारत में मास कम्युनिकेशन कोर्स के विभिन्न स्तरों के लिए औसत कोर्स फीस का विवरण इस प्रकार निम्न है:

Course level Fees
Mass Communication में सर्टिफिकेट कोर्स5,000 रुपये से 20,000 रुपये
जनसंचार में डिप्लोमा कोर्स20,000 रुपये से 3,00,000 रुपये
Mass Communication में स्नातक की डिग्री50,000 रुपये से 5,00,000 रुपये
जनसंचार में मास्टर डिग्री50,000 रुपये से 1,50,000 रुपये

मास कम्युनिकेशन कोर्स पाठ्यक्रम – Mass communication course syllabus

मास कम्युनिकेशन कोर्स का पाठ्यक्रम मुख्य रूप से पाठ्यक्रम के स्तर और इसे पेश करने वाले संस्थान के आधार पर भिन्न होता है। हालाँकि, कुछ मुख्य विषय हैं जो आमतौर पर अधिकांश जनसंचार पाठ्यक्रमों में शामिल होते हैं। इस प्रकार मुख्य विषय निम्नलिखित है:

  • Introduction to mass communication
  • Communication theories and models
  • Media ethics and law
  • Media production and writing
  • Journalism and reporting
  • Public relations and advertising
  • New media and social media

इन मुख्य विषयों के अलावा, कई मास कम्युनिकेशन कोर्स में कुछ विशेष विषयों पर वैकल्पिक पाठ्यक्रम भी प्रदान करते हैं जैसे:

  • Online journalism
  • Visual communication
  • Media and culture
  • Photography
  • Radio and television broadcasting
  • Filmmaking

यहां जनसंचार पाठ्यक्रम मुख्य रूप से 3 साल का होता है तो आइये तीन वर्षीय स्नातक डिग्री के लिए आधारित पाठ्यक्रम के बारे में जान लते है जो की इस प्रकार है:

First year bachelor’s degree syllabus in mass communication

  • Introduction to Mass Communication Communication
  • Theories and Models
  • Media Ethics and Law
  • Media Production and Writing
  • Journalism and Reporting

Second year bachelor’s degree syllabus in mass communication

  • Public Relations and Advertising
  • New Media and Social Media
  • Elective courses

Third year bachelor’s degree syllabus in mass communication

  • Internship
  • Capstone project

भारत में Top Mass Communication Collages in Hindi

S.NoCollage NameLocation
1Anwar Jamal Kidwai Mass Communication Research CenterDelhi
2Xavier Institute of CommunicationMumbai
3Symbiosis Institute of Media & CommunicationPune
4Indian Institute of Journalism & New Media, BangaloreBangalore
5Amity School of CommunicationNoida
6NSHM Institute of Media & DesignKolkata
7School of Communication, ManipalManipal
8Department of Communication, HyderabadHyderabad

mass communication salary in india

भारत में आमतौर पर, वेतन कई कारकों जैसे नौकरी लेवल, अनुभव, स्थान, और कंपनियों के आधार पर भिन्न हो सकता है, यहां भारत में मास कम्युनिकेशन नौकरी के लिए औसत वेतन का विवरण इस प्रकार निम्न है:

  • Journalist – INR 4.2 लाख प्रति वर्ष
  • Public relations manager – INR 5.5 लाख प्रति वर्ष
  • Advertising executive – INR 4.8 लाख प्रति वर्ष
  • Social media manager – INR 4 लाख प्रति वर्ष
  • Content writer – INR 3.8 लाख प्रति वर्ष

FAQs – Mass Communication Course details in Hindi

मास कम्युनिकेशन का हिंदी अर्थ क्या होता है?

मास कम्युनिकेशन का हिंदी में अर्थ जान संचार होता है! अंग्रेजी में इसे मास मीडिया भी कहा जाता है! 

मास कम्युनिकेशन कोर्स कितने साल का होता है? 

मास कम्युनिकेशन कोर्स दो साल का होता है! जिसमें बैचलर का समय 2 साल और मास्टर डिग्री का 3 साल का समय होता है! इस कोर्स में कुल 6 सेमेस्टर होते हैं! 

क्या पत्रकार बनने के लिए मास कम्युनिकेशन कोर्स करना जरुरी है? 

जी नहीं! पत्रकार बनने के लिए मास कम्युनिकेशन कोर्स की जरुरत नहीं होती है! या डिपेंड करता है कि आप लोकल स्तर पर पत्रकारिता करना चाहते हैं या फिर बड़ा जर्नलिस्ट बनना चाहते हैं! राष्ट्रीय पत्रकार बनने के लिए आपको इस कोर्स की जरूरत होती है! 

मास कम्युनिकेशन कोर्स में कौन से सब्जेक्ट होते हैं? 

मास कम्युनिकेशन में रेडिओ, टीवी, फिल्म प्रोडक्शन, सामाजिक रिश्ते और प्रचार जैसे संचार के साधन शामिल हैं जबकि जर्नलिज्म में रिपोर्टिंग, पब्लिशिंग और एडिटिंग शामिल है! 

Conclusion

आज के इस हिंदी लेख में हमने Mass Communication Kya Hai in Hindi, मास कम्युनिकेशन कोर्स कैसे करें? (Mass Communication kaise kare) और साथ ही Mass Communication Meaning in Hindi, भारत में कुछ टॉप Mass Communication Institute और Collage कौन से है? के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की!

उम्मीद है आपको आज के इस आर्टिकल से Mass Communication Course के बारे में बहुत कुछ जानने को मिला होगा! अगर आपके पास इस पोस्ट से संबधित किसी प्रकार का कोई प्रश्न या सुझाव हो तो हमें Comment Box में Comment करके जरूर बताये!

और पोस्ट को Social Media मिडिया (WhatsApp, Facebook, Instagram, Twitter Etc.) पर जरूर Share कीजिये!

इस लेख को पूरा पढ़ने हेतु आपका बहुत बहुत धन्यवाद!

Leave a Comment