Host It Smart Review in Hindi – सबसे अच्छी वेब होस्टिंग सर्विस 2022

Spread the love
4.5/5 - (2 votes)

नमस्कार दोस्तों, आज के इस हिंदी लेख में हम 2022 की सबसे अच्छी वेब होस्टिंग सर्विस यानी की होस्ट आईटी स्मार्ट वेब होस्टिंग रिव्यु (Host It Smart Review in Hindi) के बारे में विस्तार पूर्वक जानने वाले है!

यदि आप एक ब्लॉगर है या फिर अपनी एक Website बनाने की सोच रहे है तो सबसे पहले आपको एक अच्छी, तेज, टिकाऊ और सबसे सस्ती वेब होस्टिंग की जरुरत होती है! ताकि आपकी वेबसाइट 24 घंटे 7 (सातो) दिन चलती रहे!

आमतौर पर आपको इंटरनेट पर कई सारी वेब होस्टिंग कम्पनिया देखने को मिल जाती है, जो काफी महंगे प्लान बेच कर आपका पैसा बर्बाद कर देती है साथ ही इनके सर्वर विदेशो में रखे होते है, जिसका सीधा असर आपकी वेबसाइट स्पीड पर पड़ता है!

और वैसे भी आप बार बार वेब होस्टिंग नहीं खरीद सकते है, इसलिए वेब होस्टिंग बहुत सोच समझकर खरीदना जरुरी होता है, और खासतौर पर आपके वेब होस्टिंग सर्वर भारत में ही Hosted हो!

इसलिए आज के इस लेख में हम आपको सबसे तेज, काफी सस्ती और सबसे अच्छी वेब होस्टिंग सर्विस 2022 Host It Smart Hosting Review के बारे में बताने वाले है! जो आपके वेबसाइट को सुपर फ़ास्ट और आपको 99.9% Uptime देती है! 

Host IT Smart वेबसाइट: Host IT Smart

इसके साथ ही इस वेब होस्टिंग कम्पनी के सभी सर्वर भारत में ही नवी मुंबई में इनके खुद के डेटासेंटर में स्थापित है!

तो चलिए बिना किसी विलम्ब के इस लेख में आगे भारत में स्थापित Host IT Smart वेब होस्टिंग कम्पनी रिव्यु के बारे में (Host IT Smart Review in Hindi) जानते है!

host IT Smart review in Hindi

Host IT Smart क्या है?

Host IT Smart होस्टिंग एक इंडियन वेब होस्टिंग कम्पनी है! और यह वेब होस्टिंग कंपनी बहुत सस्ते VPS Web Hosting Plan और पावरफुल वेब होस्टिंग प्रदान करती है!

इसके साथ ही Host IT Smart होस्टिंग कम्पनी भारत ही नहीं बल्कि Worldwide अपने एक लाख (100000+) से भी अधिक क्लाइंट्स को अपनी सेवाएं दे रही है!

इसके साथ ही इस होस्टिंग कंपनी ने अभी तक 4279+ वेब होस्टिंग और 5777+ से भी अधिक डोमेन रजिस्टर करवाए है!

Host IT Smart Hosting कम्पनी का इतिहास

Host IT Smart Hosting कम्पनी की शुरुआत 2012 अप्रैल में Mr. Kartik Mehta ने की! इस कम्पनी को फाउंडर कार्तिक मेहता ने लोगो को बेहतर डोमेन और अच्छी वेब होस्टिंग सेवा प्रदान करने के लक्ष्य से शुरू किया!

इसके बाद 2013 नवम्बर में Host IT Smart Hosting कम्पनी गूगल पार्टनर authorized हो गयी! फिर कंपनी ने कई नये Professional Business Tool सर्विसेज जैसे की Email, Cloud Storage, Meetup इत्यादि को Introduce किया!

इसके अगले ही साल यानी की 2014 के शुरुवात में ही Host IT Smart Hosting कम्पनी ने 50+ employees की एक मजबूत टेक्निकल सपोर्ट टीम के साथ अपना एक नया ऑफिस अहमदाबाद में शुरू किया!

अब यह कम्पनी लोगो को और भी बेहतरीन तरीके से अच्छी सर्विस प्रोवाइड करने लगे! जिससे कंपनी लगातार grow होती रही!

2015 दिसंबर में Host IT Smart Hosting कम्पनी ने माइक्रोसॉफ्ट सिल्वर एप्लिकेशन डेवलपमेंट के साथ साझेदारी की और अपनी सेवाएं मजबूत करने के लिए एक व्यापक, स्मार्ट और सुरक्षित समाधान तैयार किया!

अब 2017 दिसंबर में Host IT Smart कम्पनी ने CloudLinux के साथ और 2018 में Cpanel के साथ पार्टनरशिप किया!

इसके बाद कम्पनी ने अपनी क्लाउड सर्विसेज और भी अच्छी करने हेतू Amazon Web service के साथ Amazon Channel Partner भी ज्वाइन कर लिया! और इस तरह आज 2022 में Host IT Smart Hosting कंपनी ने अपना स्थान टॉप 10 वेब होस्टिंग कंपनी में बनाया हुआ है!

Host IT Smart Hosting Company की सेवाएं

यदि Host IT Smart Hosting कंपनी के द्वारा दी जाने वाली सेवाओं की बात की जाये तो आज के समय में यह वेब होस्टिंग कम्पनी सबसे बेस्ट VPS Hosting Plans प्रोवाइडर के रूप में काफी जानी जाती है!

इसके साथ ही Host IT Smart कंपनी Linux Hosting और Windows WEB Hosting के साथ साथ अलग अलग COMBO PLANS, DOMAINS और WEBSITE SECURITY की सेवाएं भी प्रदान करती है!

होस्ट IT स्मार्ट VPS Hosting सर्विस – Host IT Smart VPS Hosting in Hindi

Host IT Smart होस्टिंग कम्पनी अपने VPS Hosting सर्विस के लिए काफी जानी जाती है और लोकप्रिय भी है! इसलिए यदि आप एक छोटा बिज़नेस, मध्यम आकार बिज़नेस या फिर कोई बड़ा बिज़नेस करते है और अपने इस बिज़नेस के लिए वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो आप Host IT Smart की VPS Hosting को चुन सकते है!

लेकिन यहा पर यदि आप सोच रहे है की आखिर VPS Hosting क्या होता है? और यह अन्य साधाहरण होस्टिंग से कैसे अलग होता है? तो चलिए हम आपको बहुत ही आसान शब्दों में बताते है!

दरअसल VPS Hosting का पूरा मतलब Virtual Private Server होता है! यानी की यदि आप VPS Hosting की सेवाएं लेते है तो आपकी वेबसाइट को एक वर्चुअल प्राइवेट सर्वर में होस्ट किया जाता है! इस सर्वर पर केवल आपकी ही वेबसाइट होस्ट की जाती है जिससे सर्वर के सारे Resources जैसे की CPU, RAM और Storage Disk इत्यादि केवल आपकी वेबसाइट के लिए ही इस्तेमाल होते है!

जबकि साधाहरण होस्टिंग में एक सर्वर पर बहुत सारी Websites को एक साथ होस्ट किया जाता है! यानी की एक सर्वर में Multiple वेबसाइट होस्ट होती है! इसलिए इसे शेयर्ड होस्टिंग कहा जाता है!

VPS होस्टिंग के लिए Host IT Smart एक विश्वसनीय वेब होस्टिंग कम्पनी है और यह काफी किफ़ायती VPS होस्टिंग प्रदान भी करती है! यह होस्टिंग आपके किसी भी तरह के बिज़नेस साइट को चलाने में सक्षम है!

[ होस्ट आईटी स्मार्ट वेब होस्टिंग रिव्यु – Host IT Smart Review in Hindi ]

किसी भी वेबसाइट की स्पीड का सीधा असर उस वेबसाइट के Business Grouth पर पड़ता है! अगर आपकी वेबसाइट Slow चलती है तो विज़िटर बहुत जल्दी आपकी वेबसाइट से चला जाता है!

ऐसे में Host IT Smart के सभी सर्वर इंडिया में होने की वजह से आपकी वेबसाइट भी इंडिया के सर्वर में होस्ट होती है जिससे आपकी वेबसाइट की स्पीड भी काफी ज्यादा होती है और आपकी साईट बहुत तेजी से लोड होती है!

इसके साथ ही इनके VPS होस्टिंग सर्विस के Yearly प्लान में काफी ज्यादा छुट भी मिलती है! ये वेब होस्टिंग कम्पनी आपको मुख्यता 3 तरह अलग – अलग VPS होस्टिंग प्लान्स VPS होस्टिंग प्रदान करते है!

  • Linux VPS
  • Windows VPS
  • Forex VPS

1). Linux VPS Web Hosting

Best Linux VPS Hosting

2). Windows VPS Web Hosting

Best window vps hosting

3). Forex VPS Web Hosting

Best forex vps hosting

Host IT Smart होस्टिंग का कस्टमर रिव्यु

आज के समय में किसी भी कंपनी के बारे में और उस कम्पनी की services की गुणवत्ता को जानने का सबसे अच्छा तरीका उस कम्पनी की सर्विसेज और प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल करने वाले लोगो द्वारा दिए जाने वाले रिव्यु को पढ़कर किया जा सकता है!

तो ऐसे में यदि हम बात करे की आखिर Host IT Smart वेब होस्टिंग कम्पनी का कस्टमर रिव्यु कैसा है? यानी की लोग Host IT Smart होस्टिंग कम्पनी की सेवाएं लेने के बाद कैसे अनुभव करते है तो इसके लिए हम Host IT Smart होस्टिंग कम्पनी के रिव्यु अलग अलग रिव्यु प्रदान करने वाली वेबसाइट से देख सकते है!

आपको बता दे की hostadvice पर इस कम्पनी को 8.1 की रेटिंग मिली है! वही google पर 4.3 तो Facebook पर 4.6 की रेटिंग Host IT Smart वेब होस्टिंग कम्पनी को प्रदान है!

इसके साथ ही Trustpilot जैसे चर्चित Review platform पर भी Host IT Smart को 4.6 की रेटिंग मिली है!

host it smart review

और इस प्रकार से लगातार ग्रो करते हुए और अच्छे रेटिंग की वजह से Host IT Smart होस्टिंग कम्पनी को Top 10 Web Hosting 2021 का ख़िताब भी मिला!

Host it smart hosting in hindi

आखिर आपको क्यों Host IT Smart की होस्टिंग लेनी चाहिए और क्या खास है Host IT Smart की होस्टिंग में ?

1). यदि आप वर्डप्रेस में अपनी वेबसाइट बनाना चाहते है और एक अच्छी, तेज और सस्ती वर्डप्रेस होस्टिंग खोज रहे है तो आपको जरूर Host IT Smart की होस्टिंग लेनी चाहिए क्यों की आपको यहां पर मात्र 100 रुपये प्रति महीने के हिसाब से अच्छी और सबसे तेज वर्डप्रेस होस्टिंग मिल जाती है!

2). अक्सर लोग वर्डप्रेस होस्टिंग तो खरीद लेते है लेकिन उन्हें अपनी वेबसाइट के लिए वर्डप्रेस इंस्टाल करने में काफी परेशानी होती है! ऐसे में Host IT Smart होस्टिंग की टेक्निकल टीम आपके वेबसाइट के लिए वर्डप्रेस इंस्टाल करके देती है!

3). यदि आपको होस्टिंग से संबधित कोई समस्या होती है तो आप Host IT Smart होस्टिंग की वेबसाइट में उपलब्ध इनके FAQ पेज को पढ़ सकते है! और Host IT Smart होस्टिंग की टीम हफ्ते में सातो दिन अवेलेबल रहती है!

4). इसके साथ ही आप इनसे इनके कांटेक्ट नंबर 079-3507-9700 (24*7) पर 24 घण्टे में किसी भी समय बात कर सकते है! और इन्हे डायरेक्ट पर [email protected] ईमेल तथा Whatsapp Chat Support भी ले सकते है!

Host IT Smart Hosting contact number

5). दरअसल वेब होस्टिंग इस बात पर भी निर्भर करता है की हम किस तरीके के वेबसाइट को होस्ट करने के लिए होस्टिंग खरीद रहे है! इसलिए Host IT Smart Hosting वेबसाइट में अलग अलग होस्टिंग प्लान है!

यदि आप कोई स्टार्टअप शुरू कर रहे है तो आप Host IT Smart पर अलग-अलग प्लान्स देख कर एक अच्छा प्लान चुन सकते है!

6). एक वेबसाइट की सिक्योरिटी के लिए SSL सर्टिफिकेट बहुत जरुरी होता है! कोई भी Visitor किसी भी Unsecure Website में विजिट नहीं करना चाहता है!

इसलिए Host IT Smart Hosting लेने पर आपको बिलकुल फ्री में SSL दिया जाता है! मतलब की आपकी वेबसाइट शुरुआत से ही सिक्योर होती है! जिससे आपका यूजर एक्सपीरियंस भी काफी अच्छा रहेगा!

7). Host IT Smart होस्टिंग के सर्वर मुंबई (इंडिया) में है इसलिए आपकी वेबसाइट भी इंडिया में ही होस्टेड होती है! जिससे आपकी वेबसाइट की स्पीड काफी तेज होगी!

अच्छी स्पीड के साथ ही Host IT Smart में आपको 99.9% uptime मिलता है!

8). Host IT Smart होस्टिंग के लिए किया गया लोगो का कस्टमर रिव्यु भी कंपनी पर लोगो का विश्वास और भरोसा बताता है!

9). जहा Host IT Smart होस्टिंग बहुत कम दाम में होस्टिंग प्रदान करता है वही इनके Renewal प्राइस भी बहुत कम होते है! आप रिन्यू भी उसी प्राइस में करा सकते हैं जिस प्राइस में आपने होस्टिंग लिया होता है!

निष्कर्ष – Conclusion

तो दोस्तों आज के इस हिंदी लेख में हमने होस्ट आईटी स्मार्ट वेब होस्टिंग रिव्यु हिंदी में (Host It Smart Hosting Review in Hindi) के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की!

हम उम्मीद करते है आपको हमारी यह होस्ट आईटी स्मार्ट वेब होस्टिंग रिव्यु पर जानकारी (Host It Smart Hosting Review in Hindi) पसंद आयी होगी!

फिर भी आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी, हमें निचे कमेंट सेशन में जरूर बताये! पोस्ट को अपना एक लाइक जरूर दें! और इस पोस्ट को अपने Social Side (Facebook, Instagram और WhatsApp) में Share जरूर करें! 

हमारी यह पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद!

Leave a Comment