Bitcoin in Hindi – बिटकॉइन क्या है? कैसे काम करता है? 2023 में 1 बिटकॉइन कितने का है?

Spread the love

नमस्कार दोस्तों, आज के इस लेख में हम बिटकॉइन क्या है और कैसे काम करता है? और बिटकॉइन से जुड़े कई सवाल (Bitcoin in Hindi) जैसे की बिटकॉइन का अविष्कार कब और किसने किया? तथा अभी 2022 में 1 बिटकॉइन कितने का है? के बारे में पूरी जानकारी जानने वाले है!

बिटकॉइन दुनिया में सबसे लोकप्रिय डिजिटल मुद्रा में से एक है और इसे डिजिटल गोल्ड भी कहा जाता है। यह तेजी से कई देशों में भुगतान करने मुख्यधारा का एक तरीका भी बन रहा है।

वैसे बिटकॉइन को अब लगभग एक दशक से भी अधिक हो गया है और इन दस सालो में एक बिटकॉइन की कीमत 100 रुपये से लेकर लाखो रुपये चले गयी है और आज एक बिटकॉइन की कीमत एक या दो लाख नहीं बल्कि पुरे 15 लाख की है!

2009 में जब बिटकॉइन लॉन्च हुआ था तब 100 रूपए का अगर बिटकॉइन ख़रीदा होता तो आपके 100 रूपए के बिटकॉइन की कीमत आज करोडो रूपए में होती और आप करोड़पति होते!

तो चलिए बिना किसी विलम्ब के आज के इस ब्लॉग में बिटकॉइन (Bitcoin in Hindi) से जुड़े सभी सवालों जैसे की आखिर बिटकॉइन क्या है और कैसे काम करता है? (Bitcoin Kya Hai in Hindi), बिटकॉइन का अविष्कार कब और किसने किया? 2022 में बाजार में 1 बिटकॉइन कितने का है? (Bitcoin price in Market 2022) के बारे में जानते है!

one Bitcoin price in india

दरअसल जब बिटकॉइन लॉन्च हुआ था तब इसकी कीमत करीब 6 पैसे थी अगर आपने उस दौरान 100 रूपए का बिटकॉइन ख़रीदा होता तो आज आपके पास लगभग 1700 बिटकॉइन आसानी से होते जिनकी कीमत आज के समय में तक़रीबन 60 करोड़ के आस पास होती!

इसलिए समय के साथ साथ बिटकॉइन की लोकप्रियता भी उसकी कीमत की तरह बढ़ते जा रही है! इसका मतलब यह है की लोग बहुत तेजी से बिटकॉइन पर अधिक निवेश कर रहे है! क्युकी इसे फ्यूचर गोल्ड भी कहा जा रहा है!

ऐसे सवाल तो आपके मन में जरूर उठते होंगे लेकिन आपको हैरानी होगी ये एक ऐसी Virtual Currency है जिसे ना तो हम देख सकते हैं और ना ही इसे छू सकते हैं! बिटकॉइन बहुत ही Safe करेंसी मानी जाती है!

सभी बिटकॉइन लेनदेन सार्वजनिक, ट्रेस करने योग्य और बिटकॉइन नेटवर्क में स्थायी रूप से स्टोर होते हैं! इसलिए इसको कोई हैक नहीं कर सकता है!

Bitcoin Kya Hai in Hindi
Credit:bitcoin.org

ब्लॉकचैन क्या है? कैसे काम करता है?

साथ में हम जानेगे Bitcoin को कैसे खरीद सकते हैं? बिटकॉइन माइनिंग क्या है (Bitcoin Mining in Hindi) और बिटकॉइन वॉलेट अकाउंट कैसे बनाएं (Bitcoin Account kaise banaye) और इसके क्या फायदे और नुकसान हैं तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं – 

Bitcoin in Hindi
Bitcoin Kya Hai in Hindi

बिटकॉइन क्या है? What is Bitcoin in Hindi 

Bitcoin एक क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) है यानि यह एक इलेक्ट्रॉनिक रूप से निर्मित मुद्रा है! जिसे डिजिटल रूप में जाना जाता है! इस करेंसी पर ना ही किसी सरकार का और ना ही किसी Authority का कोई हक होता है!

शुरुआत में इसकी Value बहुत ही कम थी कित्नु आज के समय में इसी बिटकॉइन का Price लाखों में है! Online Payment के अलावा इसको डॉलर और अन्य मुद्राओं में Exchange किया जा सकता है!

यह करेंसी Numeric System से बनाई गयी मुद्रा है! बिटकॉइन का अन्य मुद्रा की तरह कोई भौतिक रूप नहीं होता है इसलिए इसे आभासी मुद्रा या फिर डिजिटल करेंसी भी कहा जाता है! 

पहली बार बिटकॉइन को Open Source Software द्वारा जारी किया गया था! बिटकॉइन आज के समय में बहुत लोकप्रिय हो रहा है! लोग इसे कम कीमत पर खरीदते हैं बाद में दाम अधिक बढ़ने पर बेच देते हैं! 

खरीदते या बेचते समय करीब 2 से 3 प्रतिशत का Transaction Fee लगता है! इसके अलावा कोई भी अन्य शुल्क नहीं देना होता है! यही वजह है कि यह अधिक लोकप्रिय होता जा रहा है! 

बिटकॉइन का अविष्कार कब और किसने किया? Bitcoin ka avishkar kisne kiya

Bitcoin का अविष्कार सतोशी नाकामोतो नाम के एक शख्स ने किया! किन्तु आज भी इनको लोग एक अनजान व्यक्ति के रूप में जानते हैं! बिटकॉइन की शुरुआत 3 जनवरी 2009 से हुई थी! 

सतोशी नाकामोतो के बारे में Social Platform में भी बहुत कम जानकारियां मिलती है! 

पहली बार जब इसके प्रयोग की बात आती है तो कई जानकार लोग बताते हैं कि किन्हीं अनजान लोगों ने पहली बार इसका प्रयोग किया!

तब इसकी कीमत इतनी कम थी कि एक पिज्जा खरीदने के लिए बहुत सारे Bitcoin इकट्ठे करने पढ़ते थे किन्तु उस वक्त में किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि उसी Bitcoin की कीमत कभी लाखों में होगी! 

1 बिटकॉइन कितने का है? | Bitcoin price in Market 2022

बाजार में Bitcoin Price मांग और सप्लाई के फॉर्मूले पर ही काम करता है! बिटकॉइन ज्यादा लोग खरीदेंगे उतना ही इसका प्राइस बढ़ेगा और जितना ज्यादा लोग इसको बेचेंगे  Price कम होगा!

बहुत कम समय में लोग इसमें अधिक पैसा कमा भी सकते हैं और गवां भी सकते हैं! 

2016 में बिटकॉइन प्राइस करीब 4 लाख से लेकर 14 लाख चला गया था! तब अधिक लोगों ने इसे बेचकर अधिक कमाई की थी! 2018 में 1 Bitcoin का Price भारतीय रूपये में करीब 17 लाख 19 हजार रूपये है! 

वर्तमान में 2022 में 1 बिटकॉइन प्राइस लगभग 2,261,427.23 भारतीय रुपया के बराबर है! जबकि 2020 में 1 बिटकॉइन प्राइस लगभग 862,750.25 भारतीय रुपया के बराबर था! 

यह बहुत सिमित होता है इसलिए इसकी Supply बढ़ाने के लिए Bitcoin Mining किया जाता है! 

बिटकॉइन माइनिंग क्या है? | Bitcoin Mining Kya Hai in Hindi 

Mining का हिंदी अर्थ होता है खुदाई! जिस प्रकार पृथ्वी से कोयला, नमक, सोना, खनिज, या अन्य प्राकृतिक संसाधनों की खुदाई की जाती है! पदार्थ को भौतिक रूप से निर्मित करना!

उसी प्रकार कंप्यूटरीकरण बड़े बड़े कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के जरिए बिटकॉइन को जेनरेट करने का कार्य किया जाता है! जिसे बिटकॉइन माइनिंग के रूप में जाना जाता है!

बिटकॉइन माइनिंग उच्च शक्ति वाले कंप्यूटरों द्वारा किया जाता है जो जटिल कम्प्यूटेशनल गणित की समस्याओं को हल करते हैं अर्थात बिटकॉइन माइनिंग एक कम्प्यूटेशनल पहेली को हल करके नया बिटकॉइन बनाने की प्रक्रिया है।

किसी भी Bitcoin को एक कम्प्यूटर द्वारा नहीं बनाया जा सकता है, इसमें विकेन्द्रीकरण प्रणाली का प्रयोग किया जाता है!

और इस System को बहुत सारे माइनर्स Control करते हैं! विकेन्द्रीकरण प्रणाली एक तरह का Bit Computers सेंटर होता है!

इसमें बहुत सारे Computerized System भी कार्य करते हैं जो माइनर्स (Miners) Control करते हैं!

बिटकॉइन को स्टोर करके कहाँ रखा जाता है? 

बिटकॉइन को ऑनलाइन वॉलेट में स्टोर करके रखा जाता है! इसको इलेक्ट्रॉनिक रूप से संरक्षित करके रखा जाता है! इसे Bitcoin Wallet भी कहा जाता है! ये वॉलेट अलग अलग तरह के होते हैं जैसे – मोबाइल- वॉलेट, डेस्कटॉप-वॉलेट, या फिर वेब आधारित वॉलेट!

ऑनलाइन वॉलेट में पहले अकाउंट बनाने की जरूरत होती है! यहां पर हमें एक यूनिक आईडी मिलती है! अपने बिटकॉइन वॉलेट अकाउंट में आपको इस यूनिक आईडी एड्रेस की जरुरत होगी! 

बिटकॉइन अकाउंट कैसे बनाएं? | Bitcoin account kese banaye

आप बिटकॉइन को ख़रीदने के लिए Bitcoin की वेबसाइट पर भी Visit कर सकते हैं! आप Mobile App के जरिये भी बिटकॉइन खरीद और बेच सकते हैं

तो चलिए हम यहां पर जान लेते हैं Mobile App के जरिये – Bitcoin Wallet Account Kaise Banaye प्रक्रिया स्टेप बाई स्टेप इस प्रकार है:

Step1. Install bitcoin mobile app

आपको अपने मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर में जाना है और आपको यह Zebpay Bitcoin and Cryptocurrency Exchange Mobile App को इनस्टॉल कर लेना है!

Step2. Mobile number verification

एप्प के होमस्क्रीन में बाएं तरफ Three Line पर क्लिक करना है! इसके बाद Lets go पर क्लिक करना है! अब आपको अपना मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन करना होता है और OTP (One Time Password) द्वारा वेरिफिकेशन करें!

Step3. Set your pin/verify email address

इसके बाद आपको Set Your Pin पर click करना है और एक पिन एंटर कर दीजिये!

अब आपको अपना ईमेल एड्रेस वेरीफाई करना होता है  जिसके लिए आप Verify Email Address पर क्लिक करें और वेरफिकेशन कर लीजिये!

Step4. KYC update

इस प्रकार आपको इस एप्लीकेशन के माध्यम से KYC भी अपडेट करनी होती है जिसके लिए आपको Update KYC पर click करना है!

KYC के लिए आपको कुछ दस्तावेजों की जरूरत होगी! अब आप आगे Continue पर क्लिक करें और Documents अपलोड कर लें! 

Step5. Bank details

इसके बाद आपको अपना बैंक डिटेल इसमें भरना होता है! आप अपना Bank Name, Account Holder Name, Account Number, और IFSC Code डाल दीजिये! 

इसमें इस तरह कुछ ही समय में आपके ये Documents भी Update हो जायेंगे! तो इस तरह आपका Bitcoin Wallet Account बन चुका है! साथ में आपके  Documents, KYC और Bank Information Update हो जाती है!

बिटकॉइन के फायदे क्या हैं? | Advantage of Bitcoin in Hindi 

अब आगे हम जानते हैं Bitcoin के क्या फायदे हैं – 

  • Cryptocurrency एक डिजिटल करेंसी है जिसमें धोखाधड़ी की उम्मीद बहुत कम होती है! सारे ट्रांजेक्शन डिजिटल होते हैं! 
  • Bitcoin Wallet Account ऑनलाइन खरीदारी, पैसे का लेन-देन सरल हो चुका है! अधिक पैसा होने पर Cryptocurrency में Invest करना फायदेमंद है क्योंकि इसकी कीमतों में बहुत तेजी से उछाल आता है।
  • बिटकॉइन करेंसी को कोई भी Authority Control नहीं करती है! जिससे करेंसी का मूल्य घटने जैसा खतरा किसी के सामने नहीं आता! 
  • Cryptocurrency को आप किसी भी देश में कभी भेज और मंगा सकते हैं! 
  • Bitcoin की कीमत में लगातार इजाफा होने से इसमें लम्बे समय के लिए Invest करना फायदेमंद माना जाता है! 

Bitcoin के नुकसान क्या हैं? | Disadvantage of Bitcoin

दुनिया में बिटकॉइन के फायदे तो बहुत गिनाये जाते हैं किन्तु इसके नुकसान भी हैं! अनेक देशों में इसे Illegal भी माना जाता है तो आइये अब हम जान लेते हैं बिटकॉइन के क्या नुकसान हैं – 

  • बिटकॉइन करेंसी में Transaction के समय अगर आपका कंप्यूटर बंद हो गया या हैक हो गया तो उस समय आपके Transaction की Recovery नहीं हो पायेगी! 
  • बिटकॉइन में इन्वेस्ट करना बहुत जोखिम भरा है! क्योंकि Virtual Currency में उतार-चढ़ाव बहुत ज्यादा है! बहुत कम समय में बिटकॉइन के दामों में उतर चढ़ाव देखा जा सकता है! 
  • बिटकॉइन पर निगरानी के लिए अब तक कोई रेगुलेटर ऑथोरिटी नहीं हैं ना ही इस पर सरकार का नियंत्रण है! 
  • RBI (Reserve Bank Of India) और SEBI (भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड) का भी Bitcoin के खरीद या बेचने पर कोई कंट्रोल नहीं होता है! 
  • जब भी आप कोई सामान खरीदते हैं Visa, Master Card, Credit Card और Rupee Card से भुगतान करके उसे ले सकते हैं लेकिन Bitcoin के मामलें में ऐसा कुछ भी नहीं है! RBI (Reserve Bank Of India) इसकी कोई भी गारंटी नहीं लेती है! 

क्या क्रिप्टो करेंसी का उपयोग कानूनन वैध है या अवैध?

बहुत लोगों का यह मानना’होता है कि बिटकॉइन का उपयोग करना या इसे खरीदना कानूनन अपराध है किन्तु ऐसा बिलकुल भी नहीं है! यह कानूनन अपराध है या नहीं आज तक किसी भी देश का ऐसा कोई फैसला नहीं आया है!

अनेक देशों में इसे अनौपचारिक रूप से बैन किया है! कुछ देशों में इसका उपयोग किया जाता है! कुछ देशों ने Bitcoin को Gray Zone में रखा है! आज के समय में इसके बढ़ते ग्रोथ की वजह से इसे सकारात्मक रूप से देखा जा रहा है! 

इन्हें भी पढ़ें – 

Bitcoin FQA in Hindi

Q1. बिटकॉइन का मालिक कौन है?

Ans. Bitcoin के मालिक Satoshi Nakamoto है जो जापान के रहने वाले थे! इन्होंने इसकी शुरुआत 9 जनवरी 2009 को एक डिजिटल करेंसी बिटकॉइन के रूप में की थी!

Q2. बिटकॉइन किस देश की करेंसी है?

Ans. असल में बिटकॉइन किसी एक देश की करेंसी नहीं है क्योंकि यह एक डिजिटल वर्चुअल करेंसी है और इसे हर कोई व्यक्ति ऑनलाइन खरीद या बेच सकता है या ऑनलाइन इस्तेमाल कर सकता है.

Q3. बिटकॉइन कैसे बनता है?

Ans. कंप्यूटरीकरण के द्वारा बड़े बड़े कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के जरिए बिटकॉइन को बनाया जाता है! बिटकॉइन बनाने की प्रक्रिया को बिटकॉइन माइनिंग कहा जाता है!

Q4. बिटकॉइन कैसे खरीदें?

जिस प्रकार आज के समय मे वेबसाइट्स और एप्प्स की मदद से आप स्टॉक्स खरीद सकते है उसी तरह से आसानी से बिटकॉइन खरीदे जा सकते हैं!

इसके लिए गूगल में Wazirx, Unocoin, और Zebpay जैसे वेबसाइट और मोबाइल एप्लीकेशन उपलब्ध है!

निष्कर्ष – Conclusion  

तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने बिटकॉइन क्या है और कैसे काम करता है? और बिटकॉइन से जुड़े कई सवाल (Bitcoin in Hindi) जैसे की बिटकॉइन का अविष्कार कब और किसने किया? तथा अभी 2022 में 1 बिटकॉइन कितने का है? के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की!

उम्मीद करते है की आपको हमारा आज का यह ब्लॉग पसंद आया होगा! यदि इस पोस्ट से आपको बहुत कुछ जानने को मिला होगा! आप इस पोस्ट को जरूर लिखे करे और इस ब्लॉग को Subscribe भी अवश्य कर लें!

इसके साथ ही यदि आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड किसी भी प्रकार का कोई सवाल या फिर सुझाव हो तो निचे कमेंट करके हमे जरूर बताये!

हमारी इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद!

Leave a Comment