आधार कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाये | Aadhar Card Online Apply Kaise Kare

Spread the love

हेल्लो दोस्तों, क्या आप जानते हैं आधार कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाये (Online Aadhar Card Apply Kaise Kare) और ऑनलाइन आवेदन के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स कौन कौन से होते है! तो चलिए इस बारे में आज विस्तार से जान लेते है?

दरअसल, कई लोग आधार कार्ड को बनवाने के लिए दफ्तरों के चक्कर लगाते हैं लेकिन इंटरनेट की दुनिया में आधार कार्ड से जुड़े कामों को ऑनलाइन या फिर Aadhar Card Office में Appointment के लिए आवेदन कुछ ही समय में कर सकते हैं!

लोगों को इस बारे में अधिक जानकारी ना हो पाने के कारण उन्हें Cyber café से अधिक रूपये खर्च करके आधार कार्ड के लिए अप्लाई करना पड़ता है जबकि आधार कार्ड आवेदन में कोई भी शुल्क नहीं लगता है! 

तो चलिए अधिक समय व्यर्थ किये बिना शुरू करते है और आधार कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाये (Online Aadhar Card Apply Kaise Kare) और ऑनलाइन आवेदन के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स कौन कौन से होते है! के बारे में विस्तारपूर्वक जान लेते है?

online aadhar card apply step by step in hindi
Online Aadhar Card Apply Kaise Kare

आधार कार्ड क्या है – Aadhar Card in Hindi

Aadhar Card भारत सरकार द्वारा जारी किया जाने वाला एक तरह का पहचान पत्र है! यह भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण विभाग (Unique Identification Authority of India) द्वारा जारी होता है! यह 12 अंको का एक विशेष नंबर होता है!

भारत में रहने वाले प्रत्येक नागरिक की यह 12 अंकों की सख्या एक अलग पहचान और उसके पते का प्रमाण प्रस्तुत करती है! 

आधार कार्ड विश्र का सबसे बड़ा Bio-metric System है! कई अर्थशात्रियों का मानना है की आधार कार्ड निवास (Address Proof) का प्रमाण है ना की देश की नागरिकता है!

किन्तु भारत में इसका हर जगह उपयोग होने से इसे नागरिकता और निवास दोनों का प्रमाण माना जा सकता है! 

UIDAI आधार अधिनियम 2016 के नियमों के बाद इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधिकार क्षेत्र के तहत भारत सरकार द्वारा 12 जुलाई 2016 को स्थापित किया गया एक विभाग है। 

UIDAI Department आधार कार्ड से जुड़े सभी डेटाबेस को केंद्रीय डेटाबेस केंद्रों में संग्रहित करते हैं! वर्तमान में जे नारायण सत्या UIDAI के अध्यक्ष हैं और पंकज कुमार मुख्य कार्यपालक अधिकारी हैं! 

देशभारत 
मंत्रालयइलेक्ट्रॉनिक्स और सुचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय 
अध्यक्षजे सत्य नारायण (भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी )
कार्यपालक अधिकारीपंकज कुमार (भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी )
Website www.uidai.gov.in
Online Aadhar Card Apply in Hindi

आधार कार्ड बनाने के लिए डाक्यूमेंट्स –  Documents for online Aadhar Card Application

  • Address Proof ( वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड)
  • Date of Birth Certificate (जन्म प्रमाण पत्र )
  • Pan Card (पैन कार्ड)
  • Passport photograph (पासपोर्ट फोटोग्राफ)
  • Mobile Number (मोबाइल नंबर)
  • Email Id (ईमेल आईडी)

आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें – Aadhar Card Online Apply Kaise Kare

Aadhar Card बनाने के लिए आप नीचे दिए गए कुछ आसान से Steps को फॉलो करना होगा! जिसके अनुसार आप बड़ी आसानी से यह प्रोसेस कुछ ही समय Complete में कर सकते है!  

Step 1.

सबसे पहले आप Google Browser के Search ऑप्शन में जाएँ और आधार कार्ड की Official Website www.uidai.gov.in पर जाएँ! 

aadhar card apply kaise kare

Step 2.

Website के Home page पर Book an Appointment पर click करें! 

Online Aadhar Card Apply Kaise Kare
Aadhar Card in Hindi

Step 3.

आगे My Aadhar Seva Kendra पर क्लिक करें और अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र का चयन कर लें! और Proceed to Book Appointment ऑप्शन पर click करें! 

Select aadhar card seva kendra

Step 4.

अब आप आधार कार्ड पर click करें! उसके बाद अपना Mobile Number डालें और Captcha Code को फील कर दें! आगे Generate OTP पर click करें और Verify OTP पर क्लिक कर दें! 

new-aadhar-card-ke-liye-online-apply

Step 5.

आगे आपको अपनी Personal Details देनी है! Appointment Type में Enrollment और Application Verification Type में Documents ही रहने दें!

आप अपना State, City और Aadhar Seva Kendra को select कर लें! और Next पर क्लिक कर दें! 

Step 6.

आगे आपको Personal Details में अपना Full Name, Date of Birth, Name Proof, Date of Birth Certificate, Gender और Email देना होगा!

जैसे कि मैंने यहाँ Name Proof में Driving License और Date of Birth Certificate में Pan Card को Select किया है!

Step 7.

अब आपको अपनी Aadhar Details देनी होंगी! यहां पर आपको अपना Full Address और Address Proof की जानकारी देनी होगी!

मैंने यहां पर Address Proof में Driving License की जानकारी दे दी है! और Next आगे पर क्लिक करें! 

Step 8.

अब आप Time Slot option में आ जायेंगे! यहां पर आप Date और Book Time slot का चयन कर लें!

दायीं तरफ आपको Appointment Date और Time दिख जायेगा जिस दिन आप अपने Aadhar Seva Kendra में जायेंगे! 

Step 9.

आप अपनी Personals Details और Appointment Details को दोबारा जाँच लें और आगे Submit पर क्लिक कर दें!

आपको अब एक Pop Pup दिखेगा अगर आपने सब कुछ जाँच लिया हो तो आप ok पर click कर दें! 

आगे आप Aadhar Enrollment Form को Download कर लें आपको Enrollment Slip प्राप्त हो जाएगी! आप Aadhar Enrollment Form का Print Out निकाल लें!

जब भी आप आधार सेवा केंद्र में अपने Appointment Date के समय जायेंगे तो आपको यह Aadhar Enrollment Form को साथ में ले जाना है! तो इस तरह आप आधार कार्ड बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं! 

निष्कर्ष – Conclusion

आज के इस पोस्ट में हमने जाना आधार कार्ड क्या है और आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन कैसे आवेदन करें (Online Aadhar Card Apply Kaise Kare) और साथ में हमने जाना ऑनलाइन आधार कार्ड आवेदन के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स कौन कौन से होते है! 

उम्मीद है आपको आज के इस आर्टिकल से Aadhar Card Online Apply Kaise Kare, के बारे में जानने को मिला होगा! आप भी बड़ी आसानी से www.udai.com Website में जाकर आधार कार्ड के आवेदन कर सकते हैं! 

अगर आपके पास [ Aadhar Card in Hindi ] इस पोस्ट से संबधित किसी प्रकार का कोई प्रश्न या सुझाव हो तो हमें Comment Box में comment करके जरूर बताये! आप हमारे इस पोस्ट को Social Media (WhatsApp, Facebook, Instagram, Twitter Etc.) पर जरूर Share कीजिये!

इस लेख को पूरा पढ़ने हेतु आपका बहुत बहुत धन्यवाद!

Leave a Comment