10+ वीडियो बनाने वाला ऐप्स 2023 – Video Banane Wala Apps Download

Spread the love

Video Banane Wala Apps: नमस्कार दोस्तों, आज के इस हिंदी लेख में हम वीडियो बनाने वाले ऐप्स (Video banane wala apps) के बारे बताने वाले है जिनसे आप अपने फ़ोन से ही प्रोफेशनल वीडियो Create कर सकते है और अपने यूट्यूब चैनल या फिर फेसबुक पेज में अपलोड करके पैसा कमा सकते है!

अक्सर लोग अपना यूट्यूब चैनल इसलिए नहीं खोलते है, क्युकी उनके पास वीडियो बनाने और एडिट करने के लिए कोई लैपटॉप नहीं होता है! लेकिन अब ऐसा नहीं है अब आप इस पोस्ट को पढ़ने के बाद से अपने फ़ोन से ही High Quality Video बना सकते है!

तो अगर आप भी एक वीडियो क्रेटर बनना चाहते है और सोशल मीडिया में वीडियो अपलोड करके खूब नाम और पैसा कामना चाहते है तो इस ब्लॉग को जरूर अंत तक देखे!

आपको बता दे की इस लेख में बताये गए वीडियो बनाने वाले ऐप (Video Banane Wala Apps) से आप अपने फेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल के लिए बेस्ट वीडियो के साथ साथ Instagram के लिए Reels और साथ ही YouTube Short Videos भी बना सकते है!

Video banane wala apps

और अगर आप विडियो बनाने के साथ साथ अपने घर बैठे बैठे हर दिन मोबाइल से पैसा कमाना चाहते है तो आप जरूर हमारे पैसा कमाने वाला Apps पोस्ट को पढ़ सकते हैं! जहां आपको Earning Proof के साथ बहुत सारे 33+ मेक मनी एप्लिकेशन देखने को मिलते हैं!

वीडियो बनाने वाला ऐप्स 2022 – Best Video Banane Wala Apps Download List

यूट्यूब शार्टस आने के बाद से लोगो को शॉर्ट वीडियो बहुत ज्यादा पसंद आ रहे है! क्युकी लोग जल्दी जल्दी वीडियो देखना अच्छा लगता है! और ऐसे में छोटी छोटी वीडियो बनाने के लिए अगर आप लैपटॉप का उपयोग करते है तो रुक जाइये!

क्युकी छोटी छोटी वीडियो से लेकर बड़ी बड़ी वीडियो अब आप अपने फ़ोन में भी बना सकते है और अच्छे से एडिट भी कर सकते है!

आपको बता दे की निचे हमने सभी वीडियो बनाने वाले ऐप को बहुत अधिक जांच परख कर आपके लिए प्रस्तुत किया है! और अपनी वीडियो बनाने वाले अप्प्स की लिस्ट में शामिल किया है!

इसलिए आप इन्हे अपने उपयोग में ला सकते है और एक प्रोफेशनल वीडियो Creater बन सकते है!

तो चलिए बैना किसी देरी के वीडियो क्रिएट और एडिट करने वाले अप्प्स के बारे में एक एक करके जानते है!

फ्री में IPL देखने वाला ऐप 2023

1). FilmoraGo – वीडियो बनाने वाला ऐप्स 2022

यदि आप वीडियो बनाने के लिए एक प्रोफेशनल tool खोज रहे है तो FilmoraGo आपके लिए सबसे best और easy tool हैं! video editing के साथ साथ आप इस FilmoraGo Video Editing apps से अपनी फोटोज, pictures का slideshow Video भी बना सकते हैं!

Video banane wala apps

वीडियो बनाने के बाद editing me आप अपनी वीडियो फुटेज को filmorago की मदद से ट्रिम, crop और murge भी कर सकते हैं! Basic editing जैसे की Trimming, Merging, cropping और Videos rotating के अलावा आपको filmorago वीडियो के बैकग्राउंड में म्यूजिक लगाने की सुविधा भी प्रदान करता है!

Application NameFilmoraGo Video Editor & Maker
अभी तक Playstore पर डाउनलोड 5Cr+ Download
Playstore पर Star Ratings4.7/5 ⭐ (Star)
उपलब्धताAndroid 7.0 and up
Playstore पर Reviews6 L Reviews
Offered byGoPro
App Size69 MB
Released On14-Dec-2015

इसके साथ ही beautiful तरीके से Video Edit करने के लिए आपको इस वीडियो बनाने वाले ऐप मे हजारों effects, overlay, filters, animated text और ट्रांजिशन मिल जाते है! और अगर आप वीडियो बनाने में motion elements शामिल करना पसन्द करते है तो आपके लिए FilmoraGo App सबसे Best Android Phone Apps हैं।

31+ पैसा कमाने वाला अप्प्स

2). GoPro Quik – वीडियो बनाने वाला Video Editor App

इसके बाद वीडियो बनाने वाले ऐप की लिस्ट में Quik Video Editor आता है! आप इस ऐप को अपने एंड्रॉयड फोन में इंस्टॉल करके काफी शानदार विडियोज बना सकते हैं!

Video banane ka best app

अगर आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट जैसे की फेसबुक, इंस्टाग्राम या फिर यूट्यूब के लिए शॉर्ट वीडियो बनाना चाहते हैं तो Quik Video Editor ऐप आपके लिए ही बना है!

Application NameGoPro Quik – Video Editor
अभी तक Playstore पर डाउनलोड 1Cr+ Download
Playstore पर Star Ratings4.5/5 ⭐ (Star)
उपलब्धताAndroid 9 and up
Playstore पर Reviews6 L Reviews
Offered byGoPro
App Size132 MB
Released On12-Nov-2012

इस App की मदद से आप अपने favourite Photos और Videos को combind करके बहुत खुबसूरत शॉर्ट विडियोज बना सकते है! और सबसे ख़ास बात यह है की इस ऐप से बनाई gyi short video’s में Professional Look आता हैं।

3). KineMaster – Best Video Editor For Youtuber

दोस्तों kinemaster ऐप को तो आप पक्का जानते होंगे या फिर आपने कभी न कभी इस चर्चित video banane wale app के बारे में जरूर सुना होगा!

Kinermaster App सभी स्मार्ट फोन में वीडियो बनाने और एडिटिंग करने के लिए सबसे best App माना जाता हैं! और तो और आपको बता दे की कई सारे फेमस यूट्यूब चैनल अभी भी kinemaster से youtube वीडियो बनाते है!

Live video banane wala app

तो अगर आप भी YouTube channel बनाने की सोच रहें है लेकिन computer या लैपटॉप वो बिना चैनल नही बना पा रहे है तो अब जल्दी से youtube channel बनाइए और kinemaster से प्रोफेशनल वीडियो क्रिएट कीजिए!

Application NameKineMaster – Video Editor
अभी तक Playstore पर डाउनलोड 10Cr+ Download
Playstore पर Star Ratings4.2/5 ⭐ (Star)
उपलब्धताAndroid
Playstore पर Reviews50 L Reviews
Official DeveloperKineMaster Corporation
App Size56.45 MB
Released On26-Dec-2013

Kinmaster ऐप में आपको बहुत ज्यादा वीडियो एडिटिंग फीचर मिल जाते है! जैसे की वीडियो एडिटिंग इफेक्ट्स, overlay, image add, और एनीमेशन 3d text इत्यादि!

4). VidTrim Video Editor – वीडियो बनाने वाला ऐप्स 2022

VidTrim एक पॉवरफुल वीडियो एडिटिंग टूल है! आप इस वीडियो बनाने वाले ऐप की मदद से अपने Android फ़ोन पर ही खूबसूरत वीडियो बना सकते है साथ ही सभी वीडियो को एडिट और क्रॉप भी कर सकते है!

इस वीडियो क्रिएटिंग ऐप का इंटरफ़ेस इस्तेमाल करने के लिए बहुत आसान है! इसलिए अगर आप एक वीडियो creater है या फिर वीडियो creatar बनना चाहते है तो यह VidTrim Pro App आपके बहुत काम आने वाला है! क्युकी आपको इसमें ढेर सारी वीडियो एडिटिंग सुविधाएं मिलती है!

video banane wala photo frame

इसमें आप अपनी वीडियो को आसानी से Trim और नयी वीडियो क्लिप्स को मर्ज भी कर सकते है! साथ ही इस Video Banane Wala App में आपको वीडियो में लगाने के लिए कई सारे Frame, कलर Effect, Extract Audio जैसे features दिए गए है!

फ़ोन से वीडियो बनाने के लिए VidTrim Pro सबसे बेस्ट एप्लीकेशन है! VidTrim – Video Editor में शामिल अन्य सभी एडिटिंग टूल आपकी वीडियो को किसी भी दिशा में Rotate करने (घुमाने) और अलग-अलग प्रकार के मजेदार Instagram की तरह के फ़िल्टर की सुविधा देते है!

Application NameVidTrim – Video Editor
अभी तक Playstore पर डाउनलोड 1Cr+ Download
Playstore पर Star Ratings4.1/5 ⭐ (Star)
उपलब्धताAndroid 5.0 and up
Playstore पर Reviews2 L Reviews
Offered byGoseet
App Size36.03 MB
Released On03-Dec-2010

साथ ही इसके crop and फ़्यूज़ टूल से आप किसी भी वीडियो को Snipet करने और अलग अलग दो वीडियो क्लिप को मिलकर एक नया वीडियो क्लिप बनाने का कार्य भी कर सकते है!

इस वीडियो बनाने वाले ऐप को डाउनलोड करने के लिए निचे से डाउनलोड करें!

5). Vizmato: Video Editor & Maker

अगर आप बहुत कम समय में वीडियो बनाना चाहते है तो आप Vizmato: Video Editor & मेकर से कुछ ही मिनटों में शानदार वीडियोज़ बना सकते है!

वीडियो बनाने के साथ साथ आप इस ऐप में उपलदब्ध फ़ि‍ल्टर्स, थीम्स, संगीत, Efects और एनिमेटेड टेक्स्ट से अपनी वीडियो को प्रोफेशनल तरीके से एडिट भी कर सकते है!

Video banane wala apps

यह एक पॉवरफुल वीडियो क्रिएटर ऐप है! अक्सर लोग इसे फिल्म बनाने के लिए और वीडियो क्लिप क्रॉप तथा ट्रिम करने के लिए उपयोग करते है! साथ ही इसमें आपको किसी भी वीडियो को उल्टा यानी की रिवर्स में चलाने के लिए रिवर्स टूल भी मिलता है!

अगर आप अपनी Photos से वीडियो बनाने की सोच रहे है तो आप इसके Slidshow Maker Tool का उपयोग करके अपनी सभी फोटोज का मजेदार स्लाइडशो क्रिएट कर सकते है!

इस वीडियो बनाने वाले ऐप में आपको अपनी मूवी को Old स्कूल, Hounted, रोमांटिक, Hollywood Blockbuster और अन्य कई रूप देने के लिए 20 से अधिक Visual Filters और थीम्स मिल जाते है!

Application NameVizmato: Video Editor & Maker
अभी तक Playstore पर डाउनलोड 10L+ Download
Playstore पर Star Ratings4.2/5 ⭐ (Star)
उपलब्धताAndroid 4.4 and up
Playstore पर Reviews29T Reviews
Offered byGlobal Delight Technologies Pvt. Ltd.
App Size52 MB
Released On30-Oct-2017

और सबसे मजेदार बात यह है की इस Video Banane Wala Apps में आप वीडियो बनाने और वीडियो एडिट के आलावा इस ऐप को इस्तेमाल करने वाले लोगो के द्वारा बनायीं गयी वीडियो को भी देख सकते है!

इसके अलावा Vizmato में आपको और भी बहुत सारे फीचर्स मिलते है जो की निम्नलिखित है!

#. वीडियो FX:

Vizmato आपका अपना HD वीडियो और GIF रिकॉर्डर है! इसलिए आप इसमें रियल टाइम में रिकॉर्डिंग करते हुए फ़ि‍ल्टर्स, थीम्स और वीडियो fx का उपयोग कर सकते हैं!

#. GIF रिकॉर्ड:

अपनी वीडियो में इंगेजमेंट बढ़ने के लिए वीडियो को Slow Motion या तेज़ गति में Record कर सकते है! साथ ही सिंगल क्लिक पर ही GIF Record भी कर सकते है!

#. ऑडियो FX:

वीडियो FX के साथ साथ आपको इस वीडियो बनाने वाले ऐप में ऑडियो FX भी मिलता है! जिससे आप बेबी, चिपमंक, भूतप्रेत और अजीब अजीब सी आवाज़ निकालने के लिए अपनी आवाज़ में बदलाव कर सकते हैं! इसमें आपको कई सारे ऑडियो इफेक्ट्स मिलते है!

6). Rizzle – Best Video Editing अप्प

अगर दोस्तों आप YouTube Shorts, Instagram Reels या फिर अपने WhatsApp में Status लगाने के लिए शार्ट वीडियो बनाने की सोच रहे है तो आप अपने फ़ोन में Rizzle – Best Video Editing अप्प को इनस्टॉल कर लीजिये!

Video banane wala app

इस वीडियो बनाने वाले ऐप में आपको पहले से ही हजारो शार्ट वीडियो बनाने वाले Templates मिल जाते है! आप अपनी पसंद का कोई भी वीडियो टेम्पलेट चुनकर शार्ट वीडियो बना सकते है और एडिट कर सकते है!

इसमें आपको केवल अपनी वीडियो और फोटो को Upload करना होता है उसके बाद से Rizzle App खुद आपके चुने Template के अनुसार वीडियो को Edit कर देता है!

अर्थात आप एक शार्ट वीडियो को मात्र 2 मिनट के अंदर में बना सकते है! और आप सीधे इस ऐप से वीडियो को अपने यूट्यूब चैनल, Moj Application, Chingari, इंस्टाग्राम या फिर MX TakaTak पर अपलोड कर सकते हैं!

Application NameRizzle – Short Video Maker
अभी तक Playstore पर डाउनलोड 5Cr+ Download
Playstore पर Star Ratings4.3/5 ⭐ (Star)
उपलब्धताAndroid 6.0 and up
Playstore पर Reviews3L Reviews
Offered bySilverlabs Technologies, Inc.
App Size44.09 MB
Released On29-May-2019

चलिए इसके साथ ही इस वीडियो बनाने वाले ऐप की और भी खुबिया जान लेते है!

Ruzzle ऐप के फीचर्स

  • यह शार्ट वीडियो बनाने वाला ऐप 100% फ्री है।
  • Ruzzle ऐप में Short Video बनाने के लिए करीब 8 हजार वीडियो Templates Free में उपलब्ध हैं।
  • इसमें आप अपनी फोटोज को मिलकर जबरदस्त वीडियो बना सकते हैं!

7). PowerDirector – Video Banane Wala App 2022

पावर डायरेक्टर के बारे में तो अपने जरूर सुना होगा! यह काफी पहले से इस्तेमाल किया जाने वाला वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है! इसका उपयोग लगभग हर एक वीडियो क्रेटर करता है! इसलिए इस Application की बहुत पहले से वीडियो एडिटिंग मार्किट में अपनी अलग पकड़ है!

आप इस वीडियो एडिटिंग ऐप में अपने मन पसंदीदा वीडियो को जैसे चाहो वैसे एडिट कर सकते है! इसमें आपको कई सारे वीडियो एडिटिंग फीचर्स, ट्रांसिशन्स और एनिमेटेड टेक्स्ट मिल जाते है!

photo banane wala video

सबसे अच्छी बात यह है की इसका यूजर इंटरफेस भी काफी आसान है और वीडियो को प्रोफेशनल लुक देने के लिए इसमें आपको प्रो टूल्स और हजारो इफेक्ट्स मिलते है!

यह वीडियो एडिटर कितना प्रचलित है इसका पता आप इस बात से लगा सकते है की अभी तक इस वीडियो बनाने वाले अप्प को 10 करोड़ लोगो ने प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लिया है! और गूगल प्ले स्टोर में इसकी 4.4 स्टार्ट की रेटिंग है! साथ ही 15 लाख लोग अभी तक अपना रिव्यु भी दे चुके है!

Application NamePowerDirector – Video Editor
अभी तक Playstore पर डाउनलोड 10Cr+ Download
Playstore पर Star Ratings4.4/5 ⭐ (Star)
उपलब्धताAndroid 5.0 and up
Playstore पर Reviews15L Reviews
Offered byCyberlink Corp
App Size81.81 MB
Released On04-Jun-2014

गूगल प्ले स्टोर से आप इस ऐप को डाउनलोड कर सकते है! इसके अलावा यदि आप कंप्यूटर में पावर डायरेक्टर को इस्तेमाल करना चाहते है तो आप पावर डायरेक्टर सॉफ्टवेयर को अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल कर सकते है!

8). InShot – Video Banane Wala App

अगर आप Simple और High क्वालिटी वीडियो एडिटर की तलाश कर रहे हैं तो InShot Video Editor आपके लिए बिलकुल Perfect वीडियो बनाने वाला ऐप है! यह इतना सिंपल है की एक बार वीडियो एडिट करके आप टेम्पलेट बना सकते है और भविष्य में उस टेम्पलेट को वीडियो एडिटिंग में इस्तेमाल कर सकते है!

Video banane wala best app

यह सबसे वीडियो एडिटिंग में एक प्रो टूल है और इसमें वीडियो एडिटिंग करने के लिए आपको किसी तरह की Knowledge की जरुरत भी नहीं होती है!

इसके अलावा Inshot App में बहुत सारे Features उपलब्ध है जिसकी मदद से आप अपने विडियो को एक बेहतरीन प्रोफेशनल लुक दे सकते हैं! वीडियो एडिटिंग करने के बाद आप इसे सीधे अपने फ़ोन की गैलेरी में सेव कर सकते है!

इसमें मिलने वाला Canvas Features बहुत प्रचलित है! साथ ही यह वीडियो बनाने वाला बेस्ट ऐप आपको आपकी वीडियो में Music ऐड करने की सुविधा भी देता है! साथ ही आप वीडियो की स्पीड कम या ज्यादा भी कर सकते है!

इस वीडियो एडिटिंग ऐप में मिलने वाले कई ट्रांजीशन, इफेक्ट्स, स्टिकेर्स, क्रॉप और फिल्टर्स आपकी वीडियो को बहुत ज्यादा आकर्षक बना देते है!

Application NameVideo Editor & Maker – InShot
अभी तक Playstore पर डाउनलोड 50Cr+ Download
Playstore पर Star Ratings4.6/5 ⭐ (Star)
उपलब्धताAndroid 6.0 and up
Playstore पर Reviews1Cr+ Reviews
Offered byInShot Video Editor
App Size31 MB
Released On05-Mar-2014

और अगर बात InShot Video एडिटर के साथ मिलने वाले प्रो टूल्स की करे तो इसमें बहुत सारे Tools Available हैं जिनसे आप अपनी वीडियो को रोटेट, फ्लिप और Freeze कर सकते है!

साथ ही इसमें आपको Background बदलने के लिए बहुत सारे कलर्स मिलते है! जिनसे आप अपनी वीडियो का बैकग्राउंड Change कर सकते हैं!

9). VivaCut – Video Banane wala app

VivaCut एक चर्चित pro video editor है जिसमें आपको वीडियो एडिट के सभी फीचर्स जैसे की हजारों effects और म्यूजिक मिलता हैं!

इसमें आपको full screen video बनाने की सुविधा मिलती है! तो जब भी आप aesthetic films YA फिर friends के साथ Funny moments ki video बनाने की सोच तो इस Pro Video editor को इस्तेमाल करें!

Video banane wala app

सबसे अच्छी बात यह है की VivaCut में आपको Multi-layer timeline, chroma key और green screen features देखने को मिलते है! इसलिए इसे Best chroma key video editor app & video background changer editor भी माना जाता हैं!

इसके साथ ही आप इसमें Keyframe Animation, Video Collage, Text, Stickers और Emoji apply कर सकते हैं!

10). WeVideo Video Editor – वीडियो बनाने वाला अप्प 2022

WeVideo आपके एंड्राइड फ़ोन के लिए amazing Video बनाने वाला और बेहतरीन एडिटिंग ऐप है! यह एक फ्री ऐप है और किसको Google’s Chrome web ब्राउज़र के लिए डेवेलोप किया गया है!

इसमें आपको प्रोफेशनल वीडियो बनाने के लिए बहुत सारे useful Editing Tools मिलते है! और यह वीडियो बनाने वाला ऐप 22 languages को सपोर्ट करता है!

तो अब आप अपने Personal लाइफ, School वर्क और बिज़नेस ट्रिप को कैप्चर कीजिये और WeVideo में आसानी से Edit कीजिये! और आप अपने फ़ोन से ही High-Quality Videos बनाकर सीधे सोशल मीडिया में शेयर कर सकते है!

  • आप सीधे अपने फ़ोन से खींचे फोटोज और रिकॉर्ड किये गए वीडियोस को WeVideo में अपलोड कीजिये!
  • इसके बाद वीडियो क्लिप्स को अपने अनुसार Arrange और ट्रिम कीजिये!
  • इसमें बहुत सारे Animated Text मिलते है तो अब आप अच्छा सा कोई एक Text Title और Captions Add कीजिये!
  • आप अब वीडियो में Trnasitions, Filters, Animations इत्यादि इस्तेमाल करके वीडियो का पूरा स्टाइल चेंज कर सकते है!
  • अब वीडियो की और Quality बढ़ने के लिए अपना Voiceover या फिर कोई अच्छा सा Music Track शामिल कीजिये!
  • आसानी से इसे अब आप अपनी गैलरी में Save कर लीजिये! या फिर सीधे अपने इंस्टाग्राम, Snapchat, फेसबुक या फिर यूट्यूब चैनल में शेयर कर सकते है!

निष्कर्ष – Conclusion

तो दोस्तों आज के इस हिंदी लेख में हमने अपने फ़ोन से वीडियो बनाने वाला अप्प्स (Video Banane Wala Apps) के बारे में बताया! अगर आप भी किसी भी सोशल मीडिया में अपने वीडियो बनाकर अपलोड करना चाहते है और लाखो सब्सक्राइबर, फोल्लोवर बढ़ाने की सोच रहे है तो ये सारे ऐप आपके लिए बहुत ज्यादा उपयोगी होने वाले है!

इसलिए इस Video Banane Wala app हिंदी लेख से उन लोगो की बहुत मदद होगी जो वीडियो बनाने और किसी भी वीडियो को एडिट करने के लिए एक लैपटॉप नहीं खरीद सकते है! तो अगर आप भी मात्र वीडियो बनाने और एडिट करने के लिए लैपटॉप लेने की सोच रहे है तो अब आप अपने लैपटॉप लेने के पैसे बचा सकते है!

तो दोस्तों उम्मीद है की आपको आज का हमारा यह लेख पसंद आया होगा! यदि आपको इस ब्लॉग से कुछ सिखने को मिला हो तो कृपया इस पोस्ट को लाइक करें और हमारे इस ब्लॉग को जरूर सब्सक्राइब करें!

आपका इस ब्लॉग को पूरा पढ़ने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद!

1 thought on “10+ वीडियो बनाने वाला ऐप्स 2023 – Video Banane Wala Apps Download”

Leave a Comment