नमस्कार दोस्तों, आज के इस Hindi ब्लॉग में हम BSc Nursing Full form, बीएससी नर्सिंग क्या है? (BSc Nursing Kya Hai) और बीएससी नर्सिंग की पूरी जानकारी (BSc Nursing Details in Hindi [2023]) प्राप्त करेंगे! BSc Nursing कोर्स से आप Medical Field में अपना सुनहरा करियर बना सकते है!
अक्सर छात्रों द्वारा बीएससी नर्सिंग कोर्स कैसे करे! या बीएससी नर्सिंग के लिए क्या करना पड़ता है जैसे सवाल पूछे जाते है! तो चलिये BSc Nursing Kya Hai जानते है!
दरअसल आज के समय में सभी जानते है की Education का हमारे जीवन में सबसे अधिक महत्व है और अक्सर छात्र अपनी 12th की पढ़ाई पूरी करने के बाद अपने लिये एक अच्छा करियर विकल्प खोजते है! अपने करियर की शुरुवात एक सही दिशा में करना चाहते है!
यदि कोई छात्र चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में रूचि रखते है तो उनके लिए बीएससी नर्सिंग कोर्स एक बेहतरीन करियर विकल्प है। आज के हमारे इस पोस्ट के माध्यम से हम आपके BSc nursing कोर्स से जुड़े सभी doubts को क्लियर वाले है।
[ BSc Nursing Full Form – BSc Nursing Kya Hai ]
BSc Nursing कोर्स करने से आप गवर्नमेंट और प्राइवेट दोनों हेल्थ सेक्टर में बड़ी आसानी से Nursing जॉब प्राप्त कर सकते है!
यह कोर्स girls और boys दोनों कर सकते है। आपको इसमें मेडिकल के फील्ड में कई करियर स्कोप मिल जाते है।
BSc Nursing full form in Hindi
बीएससी नर्सिंग का फुल फॉर्म Bachelor of Science in Nursing होता है! ‘जिसे हिंदी में नर्सिंग विज्ञान में स्नातक’ कहा जाता है! यह एक प्रकार की Academic Degree है!
बीएससी नर्सिंग क्या है – BSc Nursing Kya Hai
बीएससी नर्सिंग कोर्स medical के क्षेत्र में एक स्नातक स्तर की शैक्षणिक डिग्री है! इस कोर्स को पूरा करने के लिए 4 साल का समय लगता है!
भारत में नर्स एजुकेशन को INC (Indian nursing council) द्वारा रेगुलेट किया जाता है
INC का मुख्यालय नई दिल्ली (भारत) में स्थित है! नर्सिंग कोर्स को आप देश के सरकारी और निजी संस्थानों से कर सकते है!
BSc Nursing को करने के बाद आप एक Qualified Health worker बन जाते है! और किसी भी Health Sector में अपनी सेवाए दे सकते है!
यह कोर्स लड़कियों का एक लोकप्रिय Course माना जाता है! BSc Nursing में सामाजिक, शारीरिक और सामान्य विज्ञान तथा स्वास्थ्य संबंधी पाठ्यक्रम का अध्ययन कराया जाता है!
इस कोर्स को करने से आप गवर्नमेंट या किसी प्राइवेट चिकित्सा विभाग में नर्स, सीनियर नर्स और स्टाफ नर्स आदि पदों पर नौकरी प्राप्त कर सकते है!
यह एक High Profile Development में सहायक कोर्स है! इसके अतरिक्त आप किसी इंस्टीट्यूट या नर्सिंग स्कूल में as a Teacher अपना करियर Start कर सकते है!
आप एक हेल्थ केयर प्रोवाइडर के रूप में जाने जाते है! सबसे अच्छी बात यह है की आप एक सम्मानजनित पद प्राप्त कर सकते है! और मानव हित में अपना योगदान प्रदान करते है!
कई बार ऐसे भी खबरें सामने आती हैं कि नर्सिंग कोर्स की परीक्षाएं नहीं कराई जा रही है!
हाल ही में मध्य प्रदेश में मध्य प्रदेश नर्सिंग काउन्सिल भोपाल में नर्सिंग कोर्स की परीक्षा और पूर्व में की गयी गयी परीक्षा का परिणाम घोषित न किये जाने की बात सामने आयी है!
छात्र छात्राओं का कहना था कि शिकायत उनके द्वारा सरकार के सामने कई बार रही जा चुकी है! लेकिन प्रदेश सरकार इस ओर ध्यान नहीं देती है!
बीएससी नर्सिंग के लिए शैक्षिक योग्यता – BSc nursing eligibility
भारत सरकार द्वारा नर्सिंग कोर्स के लिए निर्धारित की गयी शैक्षिक योग्यता निम्नलिखित है:
- BSc Nursing लिए विद्यार्थी किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं PCB (Physics, Chemistry, Biology) Stream से उत्तीर्ण हो
- बीएससी नर्सिंग में Admission के लिए 12 में 45-50% अंक प्राप्त हो!
- उम्मीदवार की उम्र बीएससी नर्सिंग कोर्स में प्रवेश पाने के लिए 17 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
बीएससी नर्सिंग कोर्स कैसे करे – BSc Nursing Admission process
आपको बता दे की आप मुख्यता 2 प्रकार से इस कोर्स को पूरा कर सकते है!
- पात्रता मानदंडों को पूरा करें: आपको मुख्य विषयों के रूप में भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान के साथ में Science stream में 10+2 उत्तीर्ण होना चाहिए। न्यूनतम आवश्यक कुल प्रतिशत एक कॉलेज से दूसरे कॉलेज में भिन्न हो सकता है।
- Entrance exam के लिए आवेदन करें: कई विश्वविद्यालय और कॉलेज बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं। प्रवेश के लिए पात्र होने के लिए आपको इन परीक्षाएं देनी होती है और परीक्षा में उत्तीर्ण होना होता है!
- सही कॉलेज चुनें: आपको भारतीय नर्सिंग काउंसिल (आईएनसी) और राज्य नर्सिंग काउंसिल द्वारा मान्यता प्राप्त बीएससी नर्सिंग कोर्स प्रदान करने वाले कॉलेज का शोध करने और चयन करने की आवश्यकता है। आपको government द्वारा आपकी रैंक के आधार पर 2 – 4 कॉलेज प्रोवाइड कराया जाता है! आपको कोई एक कॉलेज को नर्सिंग कोर्स के लिए चुनना होता है!
- कोर्स पूरा करें: बीएससी नर्सिंग कोर्स लगभग 4 का होता है, जिसके दौरान आप सैद्धांतिक अवधारणाएं, व्यावहारिक कौशल और नैदानिक अनुभव सीखेंगे।
- लाइसेंस प्राप्त करें: बीएससी नर्सिंग कोर्स पूरा करने के बाद, आपको राज्य नर्सिंग काउंसिल के साथ पंजीकरण करना होगा और एक पंजीकृत नर्स (आरएन) के रूप में अभ्यास करने के लिए लाइसेंस प्राप्त करना होगा।
कुल मिलाकर, बीएससी नर्सिंग कोर्स करने के लिए स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में समर्पण, कड़ी मेहनत और जुनून की आवश्यकता होती है।
बीएससी नर्सिंग कोर्स का सिलेबस क्या है? – BSc Nursing Syllabus in Hindi
BSc Nursing Syllabus in Hindi: यह एक Semester wised Course है! इसलिये इस कोर्स के पुरे 4 साल को 8 Semesters में विभाजित किया गया है!
BSc Nursing Course हमारे शारीरिक और सामाजिक विज्ञान से जुड़ा हुवा है!
इसके अंतर्गत आने वाले BSc Nursing course syllabus आप इस पोस्ट के माध्यम से जान सकते है!
विभिन्न विश्वविद्यालयों और कॉलेजों द्वारा निर्धारित किये जाने वाले नर्सिंग कोर्स पाठ्यक्रम इस प्रकार है:
प्रथम वर्ष के पाठ्यक्रम विषय (First Year bsc Nursing Syllabus)
- एनाटॉमी (Anatomy)
- जीव रसायन (Biochemistry)
- भौतिक विज्ञान (Physics)
- पोषण (Nutrition)
- अंग्रेज़ी (English)
- संगणक (Computer)
- मनोविज्ञान (Psychology)
- कीटाणु-विज्ञान (Microbiology)
- सह पाठ्यक्रम गतिविधियां (Co-curricular Activities)
द्वितीय वर्ष के पाठ्यक्रम विषय (Second Year bsc Nursing Syllabus)
- औषध (Pharmacology)
- पैथोलॉजी और जेनेटिक्स (Pathology and Genetics)
- शैक्षिक प्रौद्योगिकी (Educational Technology)
- नागरिक सास्त्र (Sociology)
- मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग (Medical surgical Nursing)
- सामुदायिक स्वास्थ्य शिक्षा (Community Health Education)
- सह पाठ्यक्रम गतिविधियां (Co-curricular Activities)
तृतीय वर्ष पाठ्यक्रम विषय (Third Year bsc Nursing Syllabus)
- चिकित्सा स्वास्थ्य नर्सिंग शिक्षा (Medical Health Nursing Education)
- बाल स्वास्थ्य नर्सिंग शिक्षा (Child Health Nursing Education)
- मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग (Medical Surgical Nursing)
- प्रसूति एवं दाई का काम नर्सिंग (Obstetrical and Midwifery Nursing)
- पुस्तकालय का काम (Library Work)
- सह पाठ्यक्रम गतिविधियां (Co-curricular Activities)
चौथे वर्ष के पाठ्यक्रम विषय (Fourth Year bsc Nursing Syllabus)
- नर्सिंग अनुसंधान और सांख्यिकी (Nursing Research & Statics)
- नर्सिंग शिक्षा और सेवाओं का प्रबंधन (Management of Nursing Education and service)
- प्रसूति एवं दाई का काम नर्सिंग (Obstetrical and Midwifery Nursing)
- पुस्तकालय का काम (Library Work)
- सह पाठ्यक्रम गतिविधियां (Co-curricular Activities)
- व्यावहारिक कार्य (Practical Work)
बीएससी नर्सिंग कोर्स फीस – BSc Nursing Course Fees in Hindi
BSc Nursing कोर्स फीस की बात की जाये तो यह सरकारी और निजी विश्वविद्यालयों और कॉलेजो में अलग अलग होती है!
BSc Nursing Fees in Govt. collages
आमतौर पर सरकारी कॉलेजों में बीएससी नर्सिंग की फीस प्राइवेट कॉलेजों की तुलना में कम होती है। सरकारी कॉलेज में BSc Nursing Course fees लगभग 10 हजार से 50 हजार प्रति वर्ष होती है। हालाँकि, शुल्क संरचना कॉलेज और राज्य के आधार पर भिन्न हो सकती है।
BSc Nursing Fees in Private collages
निजी कॉलेजों में बीएससी नर्सिंग की फीस आम तौर पर सरकारी कॉलेजों की तुलना में अधिक होती है। Private Collages (निजी) में BSc Nursing Course Fees लगभग 50 हजार से 4 लाख प्रति वर्षहोती है। हालाँकि, शुल्क संरचना कॉलेज की प्रतिष्ठा, सुविधाओं और स्थान के आधार पर भिन्न हो सकती है।
इसके अलावा अलग – अलग Universities अपने Educations System के आधार पर भी Course Fee को निर्धारित करते है!
बीएससी नर्सिग करने के फायदे – BSc Nursing Benefits in Hindi
यह एक ऐसा कोर्स है जो एक से अधिक प्रकार रोजगार को दिशा देता है! और इसे करने के बाद आप अपने करियर को एक बेहतरीन मार्ग में ले जा सकते है! और यह बेरोजगारी का स्तर को कम करने में सहायक है!
आइये जान लेते है BSc Nursing Course के Benefits Kya Kya Hai.
- चार साल का स्नातक डिग्री प्राप्त करने के बाद आप हेल्थ के अंतर्गत आने वाले दायित्वों को पूर्ण रूप से समझ सकते है! जिसके अंतर्गत health education का अध्ययन कर सकते है!
- जैसा की आप जानते है आज के समय में मेडिकल के फिल्ड में नौकरियों की मांग दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है! इसलिए नर्सिंग कोर्स मेडिकल के क्षेत्र से संबंधित एक लोकप्रिय और पॉपुलर कोर्स बन चूका है।
- इस कोर्स को करने के बाद girls आसानी से एक नर्स के रूप में हेल्थ सेक्टर में services दे सकती है! इसके अलावा सामुदायिक सेवा में अपना योगदान दे सकते है।
- Ambulance services के लिए अप्लाई कर सकते है सरकारी और निजी अस्पतालों में नौकरी के एक से अधिक मौका प्राप्त कर सकते है!
- बीएससी नर्सिंग करने के Home Health Services देने का आसानी से काम कर सकते है! इसके साथ Child Health Care से संबंधित कार्यो को कर सकते है!
भारत में बीएससी टॉप नर्सिंग कॉलेज – Top BSc Nursing College in India
Top BSc nursing colleges in India: बीएससी नर्सिंग कोर्स में एडमिशन लेने से पहले इस कोर्स के लिये सबसे Best BSc Nursing Collages ढूढ़ना बहुत आवश्यक है!
इसलिये हम आपके साथ यहां पर भारत के साथ साथ कुछ प्रसिद्ध स्थानों के Best BSc Nursing College की लिस्ट को शेयर कर रहे है!
आप इन कॉलेजेस के बारे में जानकारी इकठ्ठा करके अपने लिए बेस्ट कॉलेज का चुनाव कर सकते है!
BSc Nursing College in India
- Bharathi Vidyapeeth College of Nursing (Pune)
- All India Institute of Medical Sciences, College of Nursing (New Delhi)
- Sri Shankaracharya College of Nursing, Bhilai (Chhattisgarh Calcutta)
- Madras Medical College (Chennai)
- King George Medical University (Lucknow)
- Medical College (Chennai)
- Maharashtra Armed Forces Medical College (Maharashtra)
- KMCH College of Nursing, Coimbatore (Tamil Nadu)
- Delhi Paramedical and Management Institute (New Delhi)
- Dr. Ram Manohar Lohia Hospital, School of Nursing (New Delhi)
- Indira Gandhi National Open University (Delhi)
Best BSc Nursing College in Dehradun
- Graphic Era University, [GEU] Dehradun
- Shri Guru Ram Rai University, [SGRR] Dehradun
- Shree Dev Bhoomi Institute of Education Science & Technology [SDBI], Dehradun
- BFIT Group Of Institutions [BFIT], Dehradun
- Swami Rama Himalayan University, [SRHU], Dehradun
- Himalayan College of Nursing, [HCN], Dehradun
Best BSc Nursing College in Lucknow
- Integral University, Lucknow
- Era University, [EU], Lucknow
- Hind Institute of Medical Sciences, [HIMS], Lucknow
- Samarpan Institute of Nursing and Paramedical Sciences, [SINPS], Lucknow
- King George’s Medical University, [KGMU], Lucknow
बीएससी नर्सिंग कोर्स के बाद करियर विकल्प – Career option After BSc nursing course
यह कोर्स करने के बाद आप सरकारी और प्राइवेट दोनों प्रकार के मेडिकल क्षेत्र में एक बेहतरीन पद में जॉब कर सकते है!
BSc Nursing में डिग्री प्राप्त करने के बाद आप अपनी एक प्रोफेशनल जॉब प्रोफाइल को Create कर सकते है!
हॉस्पिटल से लेकर कोई भी हेल्थ केयर सेंटर में आप नौकरी प्राप्त कर सकते है! और एक अच्छी खासी इनकम कमा सकते है!
आइये जान लेते है बीएससी नर्सिंग कोर्स को पूरा करने के बाद आप निम्नलिखित पदों में नौकरी प्राप्त कर सकते है:
- परिचारिका (Staff Nurse)
- नर्स पर्यवेक्षक (Nurse Supervisor)
- मिडवाइफरी में प्रैक्टिशनर (Practitioner in Midwifery)
- नर्सिंग शिक्षक (Nursing Educator)
- नर्सिंग पर्यवेक्षक (Nursing Supervisor)
- स्वास्थ्य प्रबंधक (Health Manager)
- मानसिक स्वास्थ्य नर्स (Mental Health Nurse)
- बाल स्वास्थ्य नर्स (Child Health Nurse)
- सामुदायिक स्वास्थ्य नर्स (Community Health Nurse)
- स्कूल की नर्स (School Nurse)
- मानसिक स्वास्थ्य नर्स (Mental Health Nurse)
बीएससी नर्सिंग के बाद नौकरी के स्थान – Job Places after BSc Nursing
BSc Nursing Course करने के बाद एक से अधिक रोजगार के क्षेत्रों में अपना करियर बनाने का और एक अच्छी इनकम कमाने का मौका मिल जाता है! आप सरकारी और निजी दोनों प्रकार के रोजगार कर सकते है!
रोजगार क्षेत्र निम्न प्रकार से है:
- Private Hospital
- Government hospital
- Health center
- Nursing home
- Clinics
- Health education department
- Medical colleges
- Military
- Research Institute
- Ambulance
- Child health center
बीएससी नर्सिंग सैलरी – BSc Nursing Salary
यदि आप BSc Nursing कोर्स करने के बाद किसी गवर्नमेंट हेल्थ सेक्टर में Job Start करते है तो लगभग हर महीने 25000 से लेकर 50000 रुपये सैलरी आपको मिल जाती है साथ ही अन्य सुविधाएँ भी आपको मिलती है!
इसके अतिरिक्त अगर आप किसी प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करते है तो आपकी यह बीएससी नर्सिंग सैलरी बहुत अधिक बड़ जाती है!
इन्हें भी पढ़ें
- CBSE क्या है in Hindi – पूरी जानकारी
- New Education Policy 2020: नई शिक्षा निति में बड़े बदलाव
- NCERT क्या है – NCERT Full Form in Hindi
- CFA Full Form: सीएफए कोर्स क्या है? और कैसे बने!
Conclusion [ निष्कर्ष ]
आज के इस Hindi ब्लॉग में हमने जाना BSc Nursing Full Form, BSc Nursing Kya Hai इसके लिए क्या क्या शैक्षिक योग्यता की आवश्यकता होती है, Bsc Nursing Syllabus और इस कोर्स को करने के बाद आप किन किन पदों में नौकरी कर सकते है!
उम्मीद करते है यह पोस्ट आपके लिए Informational और Beneficial रही होगी! अक्सर इन सभी जानकारियों के अभाव में हम अपने करियर के लिए सही फैसला नहीं ले पाते है!
आशा है आपको नर्सिंग कोर्स से संबंधित सवालों के जवाब मिल गए होंगे! इस प्रकार आप चाहे तो अपने बीएससी नर्सिंग से संबंधित विचारों और सलाह को हमारे साथ Share कर सकते है!
आशा करते है आपको यह पोस्ट पसंद आयी होगी! Post को शेयर करें जिससे हमे सहयोग और समर्थन मिल पाएं! जो यह कोर्स करने में रूचि रखते है उनको शेयर करना न भूले!
इस ब्लॉग पोस्ट को पढने के लिए शुक्रिया!
Sir pat exam 2021 ki jankari dijiye, please
Sir kya hm isme admission lene ke baad alag se bhi koi course kr skte hai ya nahi
क्या बी. फर्मा. स्थानक होते मै बी. एस्सी. नर्शींग कर सकता हू. और क्या नीट देणा होगा या नही. क्या डायरेक्ट शेन्ड इएर को अॅडमिशन मिलता है या नही