Best online learning sites in India (जानें भारत के बेस्ट ऑनलाइन लर्निंग वेबसाइट के बारे में)

Spread the love

आज हम आपके साथ इस Hindi Blog में 7 से अधिक Best Online Learning Sites in India के बारे में जानकारी साझा करने वाले है! जहा से आप Free में अपने विषयानुसार Education ले सकते हैं!

नमस्कार दोस्तों, आप तो जानते ही हैं की शिक्षा का हमारे जीवन में कितना महत्व हैं! शिक्षा हमें इस संसार में जीने की कला सिखाती है और जब बात आती हैं शिक्षण संस्थानों जैसे की Schools, Collages और University तो यहां से हर एक छात्र अपने इच्छानुसार अलग – अलग विषयो में अध्यन करके अपने भविष्य को एक बेहतरीन दिशा देता है!

लेकिन 2020 से शुरू हुए कॉरोनकाल में सभी छात्र की, पहले की तरह अपने Schools और Collages में नहीं जाकर शिक्षा नहीं हो रही है! तो ऐसे में इंटरनेट की मदद से ही सभी छात्र अपनी Education को Continue रहे है और लगभग अधिकतर Schools और Collages Online छात्रों को पढ़ा भी रहे है! 

Best Online learning sites

आज वक्त बहुत बदल गया है और हम इक्क्सवी सदी में अथवा Internet के ज़माने में हैं। Internet का हमारे जीवन में बहुत अधिक महत्व हैं इसकी वजह से हमारी जिंदगी बहुत आसान हो गयी हैं अर्थात हम बहुत कम समय में बहुत अधिक काम कर सकते है और साथ – साथ हम इंटरनेट की मदद से ज्ञान अर्जित कर सकते हैं! 

इसलिए आज का ब्लॉग सभी छात्रों और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे अभियार्थियों के लिए बहुत खास होने वाला है! तो चलिए बिना किसी देरी के 7 से अधिक Best Online Learning Sites in India के बारे में जानते है!

Best Online Learning Sites in India

Top Online Learning Sites in Hindi for Students


1. Udemy (best online learning site)

Online learning websites में Udemy बहुत ज्यादा best online learning website हैं! Udemy एक American online learning प्लेटफार्म हैं. जिसका मुख्य उद्देश्य स्टूडेंट्स और प्रोफेसनल्स को बेहतरीन शिक्षा प्रदान करना हैं। Udemy को मई 2010 में launch किया गया और इसका headquarters San Francisco में स्थित हैं!

साल 2020 के अनुसार Udemy के साथ 50 मिलियन से अधिक स्टूडेंट्स जुड़े है, और लगभग 65 भाषाओ तक़रीबन 57 हजार Instructors पढ़ाते हैं!

यह एक ऐसा Online Learning website Platform है जहा पर आप अपने विषयानुसार Courses को join कर सकते हो और यदि आप पढ़ाना चाहते हैं तो तब भी आप इस learning website से स्टूडेंट्स को पढ़ा सकते हों!

सबसे अच्छी बात यह है की अगर आप कोई Course ढूढ़ रहे हो तो वह यह पर आपको फ्री में भी प्राप्त हो सकता हैं! इसके लिए आपको Udemy में सबसे पहले अपनी ID बनानी होती है और उसके बाद आपको अपना विषय के अनुरूप Course सर्च करना होता है और यदि आप उस कोर्स को फ्री में पाना चाहते है तो आपको Udemy द्वारा दिए गये फ़िल्टर ऑप्शन को यूज़ करना होगा जिससे आपको फ्री Courses दिखाई देंगे और आप फ्री में इनरोल कर सकते हैं!

HeadquarterSan Francisco
Founder/Created ByEren Bali, Gagan Biyani, Oktay Caglar
CEOGregg Coccari
IndustryE-learning
Started in Year11 May 2010
Alexa Rank166
CommercialYes
Websitewww.udemy.com

2. W3school (best online learning sites for programming)

अगर आपकी प्रोग्रामिंग में दिलचस्पी है और आप कंप्यूटर Programming सीखना चाहते है तो सच में यह online learning website आपके लिए बहुत फ़ायदे की चीज हैं!

यह web technology सिखने के लिए सबसे बढ़िया एक online learning site हैं। इस website में कई programming languages को सिखाया जाता है जिनमे मुख्यत HTML, CSS, JavaScript, JSON, PHP, Python, AngularJS, React.js, SQL, Bootstrap, Sass, Node.js, jQuery, XQuery, AJAX, XML, Raspberry Pi, C++, C# और Java हैं!

इस वेबसाइट को 1998 में बनाया गया था और इसका नाम World Wide Web (WWW) पर रखा गया।

सबसे अच्छी बात जो इस online learning site को बहुत खास बना देती है वो इस website का एक खास अलग तरह के editor जिसका नाम TryIt editor है को इस्तेमाल करना है! जिससे आप यदि इस learning site पर प्रोग्रामिंग सिख रहे है तो आप website पर दिए example के code को अपने अनुसार edit और execute भी कर सकते हैं!

Available inMultiple languages
Created ByRefsnes Data
Owned ByRefsnes Data
SiteWeb development site
Started in Year1998
Alexa Rank168
CommercialYes
Websitewww.w3schools.com

Online Learning Website विजिट करे: W3Schools.com

3. Khan Academy (online learning sites free)

Khan Academy को Salman Khan द्वारा 2008 में लांच किया गया! यह एक अमेरिकन नॉन-प्रॉफिट online Learning organization है जिसका मुख्य उदेश्य छात्रों की शिक्षा में मददगार online tools का एक platform तैयार करना हैं!

इस online learning site पर आपको videos के फॉर्म में अपने विषयानुसार lessons मिल जायेंगे और आप इस online learning site पर उपलब्ध सभी रिसोर्सेज को फ्री में अपनी शिक्षा के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं!

Khan Academy के वेबसाइट के साथ ही साथ आप इनके App के सभी रिसोर्स का अपने एजुकेशन के लिए फ्री में यूज़ कर सकते हैं!

Available inEnglish Language
FounderSalman Khan
Started in Year2008
Alexa Rank259
Websitewww.khanacademy.org

Online Learning Website विजिट करे: khanacademy.org

4. Coursera (online learning sites for students)

Coursera एक online learning website हैं। जिसको स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के कंप्यूटर साइंस प्रोफेसर्स Andrew Ng और Daphne Koller ने 2012 में लांच किया!

दरअसल Coursera विश्वविद्यालयों और अन्य शिक्षण संथानो के साथ मिलकर काम करता हैं. अर्थात यह Universities और अन्य एजुकेशनल Organizations को Online Cources, specializations, और अलग अलग विषयो में degrees ऑफर करता हैं जिसमे मुख्यत Engineering, Machine Learning, Data Science, Mathematics, Computer Science, Digital Marketing, Social Sciences, Medicine, Business Biology इत्यादि प्रमुख हैं!

Available inEnglish, Hindi, Spanish, French and many languages
HeadquarterCalifornia
FounderAndrew Ng और Daphne Koller
CEOJeff Maggioncalda
Alexa Rank332
Launched in2012
Users47 Million
Websitewww.coursera.org

Online Learning Website विजिट करे: Coursera.org

5. edX (online learning sites for students)

Coursera की तरह edX भी एक, विश्वविद्यालयों और शिक्षण संथानो के साथ मिलकर काम करने वाला online learning platform हैं। यह विश्व भर में विश्वविद्यालय स्तर के कोर्सेज जिन्हे MOOC अर्थात Massive Open Online Course कहा जाता है, ऑफर करने के लिए विख्यात हैं और जिसमे कुछ कोर्सेज फ्री में भी उपलब्ध हैं!

edX को मई 2012 में MIT और Harvard के scientists Gerry Sussman, Anant Agarwal, Chris Terman और Piotr Mitros ने लांच किया। ठीक उसके बाद् 2013 में edX ने Stanford university के साथ partnership किया जिसके फलस्वरूप जून 2013 में यह 1 million स्टूडेंट्स तक पहुंच गया!

Available inEnglish, Arabic, Chinese, French and many languages
HeadquarterUnited States
Created byMIT and Harward University
CEOAnant Agarwal
Alexa Rank332
Launched inMay 2012
Users20 Million
Websitewww.edx.org

Online Learning Website विजिट करे: edX.org

6. Academic Earth (online learning sites free)

Academic Earth एक online learning website है जिसे Richard Ludlow ने Chris Bruner और Liam Pisano के साथ मिलकर मार्च 24 2009 में लांच किया!

यह learning site मुख्यत online video courses और एजुकेशनल lectures फ्री में प्रोवाइड करता हैं।

यह वेबसाइट लगभग 50 से भी अधिक विषयो जैसे – Physics, Political Science, Arts and Design, Astronomy, Biology, Chemistry, Computer Science, Economics, Engineering, English, Entrepreneurship, History, Humanities, Law, Mathematics, Medicine, Psychology, Religion, and Statistics पर online video courses provide करता हैं!

Available inEnglish
Launched inMarch 24 2009
Created by Richard Ludlow, Chris Bruner and Liam Pisano
IndustryOnline learning Site
Websitewww.academicearth.org

Online Learning Website विजिट करे: academicearth.org

7. ALISON (online learning sites बिलकुल free)

अब में आपको एक और बिलकुल फ्री Online learning website ALISON के बारे में बताना चाहूंगा। यह फ्री Online education माइक फीरिक द्वारा Galway, Ireland में अप्रैल 2007 में लांच किया गया!

अभी इस फ्री स्टडी प्लेटफॉर्म पर लगभग 2 मिलियन ग्रेजुएट्स और 14 मिलियन से भी अधिक रजिस्टर्ड यूजर हैं। इसके साथ – साथ तक़रीबन 1500 courses भी उपलब्ध हैं!

IndustryOnline education
Available inEnglish, Hindi, Urdu and many languages
HeadquartersGalway, Ireland
Launched inApril 2007
Created by Mike Feerick
Alexa Rank6315
Websitewww.alison.com

Online Learning Website विजिट करे: alison.com

8. Vedantu (Best online learning platform in India)

तो आइये एक और लोकप्रिय और बेहतरीन एक ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफार्म के बारे में जान लेते है जो मुख्य रूप से छात्रों के लिए लाइव ऑनलाइन क्लासेज और ट्यूशन आदि प्रदान करने पर केंद्रित है।

इस लर्निंग वेबसाइट में क्लास K-12 के छात्रों और विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वालों के लिए प्रत्येक विषयों का अध्ययन कराया जाता है।

छात्रों को अध्ययन सामग्री, नोट्स, प्रैक्टिस बुक्स उपलब्ध किये जाते है। इसके अलावा कॉम्पिटेटिव एग्जाम जैसे नेट, जेईई, यूपीएससी, एनईईटी और अन्य कई परीक्षाओं की तैयारी कराये जाते है।

IndustryEduTech
Available inEnglish, Hindi, Urdu and many languages
HeadquartersBengaluru, Karnataka
Launched in2014
Created by Vamsi Krishna
Websitewww.Vedantu.com

Online Learning Website विजिट करे: Vedantu.com

9. Codecademy (Best Online learning sites)

Codecademy एक ऑनलाइन लर्निंग वेबसाइट है जिसके अंतर्गत इंटरैक्टिव कोडिंग और प्रोग्रामिंग के बारे में बताया जाता है!

इस साइट के वेब डेवलपिंग, कोडिंग, प्रोग्रामिंग के सिलेबस के बारे में स्टडी करायी जाती है। ये पाठ्यक्रम पायथन, जावास्क्रिप्ट, रूबी, HTML/CSS और कई अन्य प्रोग्रामिंग भाषाओं को कवर करते हैं।

इसमें आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से लर्निंग कर सकते है! Codecademy Pro की मेंबरशिप लेने पर यह मुफ्त पाठ्यक्रम प्रदान करता है, इसके अलावा स्टडी मॅट्रिअल भी प्राप्त कर सकते है।

Available inEnglish
Launched in2011
Created by Zach Sims, Ryan Bubinski
HeadquartersNew York City, United States
IndustryInternet (Online learning Site)
Websitewww.codecademy.com

Online Learning Website विजिट करे: codecademy.com

Conclusion [ निष्कर्ष ]

आज के इस ब्लॉग में हमने 7 Best Online learning sites in Hindi for Students के बारे में जाना! जहां से आप बिलकुल फ्री में अपने विषयो के अनुसार शिक्षा ले सकते हैं! आज हम ऑनलाइन किसी भी प्रकार की शिक्षा ग्रहण करके अपने भविष्य को उज्वल बना सकते हैं तो देर किस बात की! सीखिए और तरक्की कीजिये!

आशा करता हूँ की आपको यह पोस्ट पसंद आयी और यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव हो तो कृपया निचे कमेंट सेक्शन में जरूर अवगत कराये और अपने दोस्तों तक इस पोस्ट को जरूर शेयर करें!

Leave a Comment