Shree Ram AirPort New Terminal Opening Date: जितनी तेजी से अयोध्या में राम मंदिर बनाया जा रहा है, उतने ही जोरो शोरो से इंटरनेशनल एयरपोर्ट का भी काम चल रहा है। इसी महीने यानी की दिसंबर में ही एयरपोर्ट के पहले टर्मिनल की शुरू होने की संभावना है।
इस एयरपोर्ट के बनने से अयोध्या जाने वाले राम भक्तों को काफी आसानी होगी और तो और अयोध्या नगरी में टूरिज्म भी बढ़ेगा।
श्री राम एयरपोर्ट न्यू टर्मिनल क्या हैं?
Shree Ram AirPort New Terminal: श्री राम एयरपोर्ट न्यू टर्मिनल (जिसे अयोध्या हवाई अड्डा या फिर मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम हवाई अड्डा भी कहा जाता है) वर्तमान में अयोध्या, उत्तर प्रदेश, में निर्माणाधीन है। यह नया टर्मिनल भवन जनवरी 2024 तक चालू होने की उम्मीद है।
Shree Ram AirPort New Terminal Opening Date | अयोध्या न्यू टर्मिनल ओपनिंग डेट
राम मंदिर के साथ साथ अयोध्या नगरी को एक और तोहफ़ा “मर्यादा पुरषोत्तम श्री राम एयरपोर्ट” के रूप में दिया जा रहा है। बोहोत ही जल्द अयोध्या के इस एयरपोर्ट से हवाई जहाजे उड़ान भरेगी। राम मंदिर के इनॉग्रेशन से पहले ही अयोध्या एयरपोर्ट का काम पूरा करने की कोशिश चल रही है।
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने ये अनाउंस किया था, की दिसंबर 15 तक श्री राम एयरपोर्ट के ने टर्मिनल की ओपनिंग हो जायेगी। और जनवरी 22 को राम मंदिर के इनॉग्रेशन में सभी गेस्ट डायरेक्टली अयोध्या में लैंड हो सकेंगे।
तीन फेज में पूरा किया जाएगा एयरपोर्ट का काम
पहले अयोध्या एयरपोर्ट के निर्माण के लिए सिर्फ 178 एकर की ही जमीन उपलब्ध करवाई गई थी। लेकिन, अब राज्य सरकार ने उसे बढ़ाकर 821 एकर जमीन एयरपोर्ट अथॉरिटी को उपलब्ध करा दिया। जिससे की ये एयरपोर्ट राम मंदिर की ही तरह भव्य और सुंदर होगा।
एयरपोर्ट का काम दरसल, तीन फेज में पूरा किया जाएगा। पहले फेज का काम जारी है, जिसमे 65,000 स्क्वेयर फीट के टर्मिनल का निर्माण किया जा रहा है। ये टर्मिनल दो से तीन फ्लाइट्स प्रति घंटे की कैपेसिटी रखता है। और दिसंबर 2023 में ही 300 पैसेंजर्स की कैपेसिटी रखने वाले इस टर्मिनल को शुरू कर दिया जायेगा।
पहले चरण में विमानों की पार्किंग के लिए एयरपोर्ट पर आठ एप्रन होंगे। यही नहीं, छोटे विमानों के अलावा बोइंग 737, एयरबस 319 और एयरबस 320 जैसे बड़े विमानों की लैंडिंग की सुविधा के लिए 2200 मीटर का रनवे बनाया जा रहा है।
वहीं, अगर दूसरे फेज की बात करें तो, इस दौरान अयोध्या एयरपोर्ट के रनवे को 2200 मीटर से बढ़ाकर 3700 मीटर किया जाएगा। इससे बोइंग 787 और बोइंग 777 सहित सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को सीधे अयोध्या में उतरने में मदद मिलेगी।
तीसरे और आखिरी फेज में तीन टर्मिनल का ये एयरपोर्ट पूरा तैयार हो जाएगा। साल 2025 में राम मंदिर के साथ ही श्री राम एयरपोर्ट पूरी तरह से बन जायेगा।
कैसा होगा दिखने में श्री राम एयरपोर्ट?
जैसे अयोध्या राम मंदिर और एयरपोर्ट के बनने के समय में समानता है वैसे ही इन दोनो में काफी समानता होगी। अयोध्या एयरपोर्ट दिखने में श्री राम जन्मभूमि पर बन रहे मंदिर के जैसा होगा।
राम लला की छाप एयरपोर्ट में भी देखने को मिलेगा, मानो जैसे पूरा अयोध्या ही राममयी हो गया हो। एयरपोर्ट की दीवारों पर श्री राम मंदिर की नकाशी बनाई जायेगी।
पिलर्स के ऊपर भी राम जन्म भूमि जैसे स्वरूप होंगे। एयरपोर्ट पर उतरते ही यात्रियों को राम मंदिर की अनुभूति हो जायेगी। तीन टर्मिनल वाला अयोध्या एयरपोर्ट काफ़ी बड़ा और भव्य होगा।
श्री राम एयरपोर्ट न्यू टर्मिनल का अभी तक का काम | Shree Ram AirPort New Terminal
श्री राम एयरपोर्ट न्यू टर्मिनल के पहले टर्मिनल भवन का निर्माण 70% से अधिक पूरा हो चुका है। 6250 वर्ग मीटर क्षेत्रफल वाला अंतरिम टर्मिनल भवन सितंबर 2023 से पहले से ही चालू है और व्यस्त समय के दौरान 300 यात्रियों को संभाल सकता है।
अयोध्या हवाई अड्डे के अंतरिम टर्मिनल भवन की छवि एक नई विंडो में खुलती है! नए टर्मिनल भवन का कुल क्षेत्रफल 6000 वर्ग मीटर होगा और यह सालाना 6 लाख यात्रियों को संभालने में सक्षम होगा।
दूसरे चरण में रनवे को 3125 मीटर तक बढ़ाया जाएगा, जिससे अंतरराष्ट्रीय परिचालन की अनुमति मिलेगी। दूसरे चरण में एक दूसरा टर्मिनल भवन भी बनाया जाएगा, जिसका क्षेत्रफल 30,000 वर्ग मीटर होगा!
इन्हें भी पढ़े: