YouTube Shorts Video Download कैसे करें?

Spread the love

नमस्कार दोस्तों, क्या आप जानते है YouTube Shorts Video Download कैसे करें? और शार्ट वीडियो डाउनलोड करने के कौन कौन से तरिके होते है? आज के हिंदी लेख में हम Best Short Video Downloader Application के बारे में विस्तार से जानेंगे!

दोस्तों, आज के समय में सबसे ज्यादा चलन इन Short Videos का ही है! कुछ लोग 15 से 60 सेकेंड के duration में YouTube Shorts Video में कुछ ना कुछ नया और creative करके लोगों को कुछ सीखते हैं! जबकि कुछ लोग केवल entertainment के लिए इन YouTube Shorts Videos को बनाते हैं!

जब भी हमें कोई video अच्छी लगती है तो हम उसे download करके अपने WhatsApp Status पर लगाने का सोचते हैं लेकिन YouTube Shorts Video में आपको download का कोई ऑप्शन ही नहीं दिखेगा!

यूट्यूब से केवल इन videos को लिंक के रूप में share ही किया जा सकता है जोकि देखने में बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है!

तो चलिए अधिक समय व्यर्थ किये बिना शुरू करते है और YouTube Shorts Video Download कैसे करें?, शार्ट वीडियो डाउनलोड करने के कौन कौन से तरिके होते है? और Best Short Video Downloader Application के बारे में विस्तार से जानते हैं!

youtube short video download karne wala app

Short Video Downloader App क्या है?

यह एक ऐसा मोबाइल एप्लीकेशन है जिसका इस्तेमाल यूट्यूब शार्ट वीडियो को डाउनलोड करने के लिए किया जाता है! 

शार्ट वीडियो डाउनलोडर ऍप में वीडियो को दो या दो से अधिक तरीको से डाउनलोड किया जा सकता है! 

इस ऍप की मदद से यूट्यूब शार्ट वीडियो को आप सीधे अपने फ़ोन गैलरी में सेव कर सकते है! इसके साथ ही सेव वीडियो को एडिट कर अपने स्टोरी के लिए इस्तेमाल कर सकते है!

Short Video Downloader App कैसे Download करें?

2022 में YouTube Shorts Video डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर बहुत से App मिल जायेंगे! लेकिन उन सभी App से YouTube Shorts Video आसानी से डाउनलोड नहीं हो सकते!

आसानी से YouTube Shorts Video Download करने वाला App जो आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जायेगा, उसका नाम “Short Video Downloader” है!

यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो डाउनलोड करने के लिए सबसे आप गूगल प्ले स्टोर पर “Short Video Downloader App” को सर्च करें!

छठवें या सातवें स्थान पर आपको Short Video Downloader एप देखने को मिल जायेगी!

YouTube Shorts Video Download

ध्यान रहे:

Short Video Downloader नाम से आपको कई apps मिल जायेंगे परंतु वे सब अच्छे से काम नहीं करते हैं! इसलिए चित्र में दिखाया गया application ही आपको download करना है!

अब शार्ट वीडियो डाउनलोडर पर क्लिक करके, इसे डाउनलोड कर लें!

इसके बाद Short Video Downloader एप्लीकेशन को open करें! फिर जो भी Permission मांगे उसे Allow कर दें!

Short Video Downloader App से यूट्यूब शॉर्ट्स कैसे डाउनलोड करें!

शार्ट वीडियो डाउनलोडर एप्लीकेशन से YouTube Shorts Video को download करने का 2 तरीका है! जो की इस प्रकार निम्नलिखित है!

  • सीधे डाउनलोड करके (Direct download)
  • लिंक कॉपी करके (By Copy Link)

1). शार्ट वीडियो डाउनलोडर ऍप से Direct download कैसे डाउनलोड करें?

शार्ट वीडियो डाउनलोडर ऍप से सीधे वीडियो डाउनलोड करने के लिए आपको यह प्रोसेस करनी है जो इस प्रकार है!

  • इसके लिए आपको जिस भी YouTube Shorts Video को डाउनलोड करना है उसे YouTube में ओपन कर लें!
  • वीडियो के राइट साइड में आपको शेयर के बटन पर क्लिक करना होता है!
  • अब आपके सामने वीडियो को share करने के लिए कई विकल्प खुल कर आ जायेंगे! यहां से आपको Short Video Downloader App का Icon दिखाई देगा! उस पर click कीजिये!
  • क्लिक करते ही Short Video Downloader एप खुल जायेगा और आपकी YouTube Shorts Video डाउनलोड होने लगेगी!
  • वीडियो डाउनलोड होने के बाद इसे आप अपनी गैलरी में अनगिनत बार, बिना की इंटरनेट कनेक्शन के देख सकते हैं! और इस प्रकार वीडियो डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते है!

2). शार्ट वीडियो डाउनलोडर ऍप से कॉपी लिंक द्वारा वीडियो कैसे डाउनलोड करें!

शार्ट वीडियो डाउनलोडर ऍप से लिंक कॉपी करके video डाउनलोड करने के लिए आपको यह प्रोसेस करनी है जो इस प्रकार है!

  • इसके लिए भी, आपको जिस भी YouTube Shorts Video को download करना है, उसे YouTube में खोलें!
  • वीडियो के राइट साइड में आपको share के बटन में क्लिक करना है!
  • शेयर के ऑप्शन में जाने पर आपको Copy Link के आइकॉन पर क्लिक करना है!
  • इसके बाद YouTube को बंद करके “Short Video Downloader” एप को ओपन कीजियेगा!
  • यहां पर copy किए गए लिंक को सर्च बॉक्स में paste कर दें!
  • लिंक को paste करने के लिए कुछ देर तक सर्च बॉक्स के अंदर छुएं! आपके सामने Paste लिख कर आ जायेगा! Paste पर क्लिक करने से वीडियो का लिंक paste हो जायेगा!
  • इसके बाद, side में डाउनलोड के बटन (↓) पर क्लिक करें!

बस इतना करते ही आपकी वीडियो डाउनलोड हो जाएगी!

NOTE – दोस्तों, अगर कभी इस एप्लीकेशन में वीडियो डाउनलोड नहीं हो पाती और pending list में चली जाती है तो, उसे list से डिलीट कर दें! फिर एप्लीकेशन को बंद करके दुबारा से चालू करके लिंक कॉपी – पेस्ट करें! वीडियो डाउनलोड होने लगेगी!

YouTube Shorts Video Download करने वाली वेबसाइट कौन सी है?

दोस्तों, आप बिना किसी app को मोबाइल में इंस्टॉल किए YouTube Shorts Video को वेबसाइट के माध्यम से Download कर सकते हैं!

यहां हम आपको YouTube Shorts Video Download करने की 2 वेबसाइट के बारे में बताने जा रहे! जो इस प्रकार निम्न है!

  1. YouTube Shorts Video Downloader Online (linkhttps://ytshorts.savetube.me)
  2. Save From Net ( Link https://en.savefrom.net/1-youtube-video-downloader-47/ )

यूट्यूब शार्ट वीडियो डाउनलोडर वेबसाइट से शॉर्ट्स वीडियो डाउनलोड करने का तरीका

यूट्यूब शार्ट वीडियो डाउनलोड करने वाली वेबसाइट से शॉर्ट्स वीडियो डाउनलोड करने के लिए स्टेप जान लेते है जो इस प्रकार है!

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के ब्राउज़र में “YouTube Shorts Video Downloader Online” सर्च करना है! पहले या दूसरे स्थान पर आपको यह वेबसाइट मिल जायेगी!
  • अब यह वेबसाइट खोलकर, इसके सर्च बॉक्स में यूट्यूब से शॉर्ट्स वीडियो की कॉपी की हुई लिंक को paste कर दें!
  • 2 से 3 सेकंड रुकें, ताकि वीडियो यहां आ जाए! फिर download पर क्लिक करें!
  • अगर कोई ad(प्रचार) आता है तो उसे काट(×) दें! इसके बाद वीडियो डाउनलोड हो जाएगी!

Save From Net वेबसाइट से शॉर्ट्स वीडियो डाउनलोड कैसे करें?

  • Save From Net website से वीडियो डाउनलोड करने के लिए गूगल पर “save from net” सर्च करें! पहले स्थान पर आपको यह वेबसाइट मिल जायेगी! इस वेबसाइट पर क्लिक करें!
  • वेबसाइट ओपन करने के बाद आपको सर्च बॉक्स में YouTube Shorts Video का लिंक paste करना होता है!
  • लिंक paste करने के बाद 2 – 3 सेकंड रुकें! वीडियो अपने आप नीचे दिखाई देने लगेगी!

इसके बाद Download पर क्लिक करें! अगर कोई ad आती है तो एक बार बैक बटन को दबा कर इसे हटा दें!

अब आपके सामने शॉर्ट्स वीडियो फुल स्क्रीन में आ जाएगी! उसी के बगल में आपको 3 बिंदु दिखेंगे! उस पर क्लिक करें!

अब Download पर क्लिक करें!

बस इतना करते ही वीडियो डाउनलोड होने लगेगी! डाउनलोड पूरा होने के बाद आप इसे फोन की गैलरी में देख सकते हैं!

YouTube Shorts Video Download APK

दोस्तों, अगर आप किसी ऐसी एप से YouTube Shorts Video डाउनलोड करना चाहते हैं जो गूगल प्ले स्टोर पर नहीं है तो इसके लिए आपको APK फाइल डाउनलोड करना होगा!

हमारी सलाह में, आपको SnapTube एप्लीकेशन की APK फाइल डाउनलोड करनी चाहिए!

SnapTube एप्लीकेशन की APK फाइल डाउनलोड करने के लिए google पर snaptubeapp.com सर्च करें!

Snaptubeapp.com पर आप Download पर क्लिक करके SnapTube एप्लीकेशन की APK फाइल डाउनलोड करें!

इसके बाद इस फाइल पर क्लिक करके इसे install कर लें!

SnapTube एप्लीकेशन डाउनलोड होने के बाद ऊपर बताए गए दोनों तरीकों – 1. Direct download और 2. By Copy Link के जरिए Snaptube से YouTube Shorts Videos download कर सकते हैं!

Snaptube के अलावा, आप Save From Net की APK फाइल डाउनलोड करके इंस्टॉल कर सकते हैं! यह apk आपको save from net की ऑफिशियल वेबसाइट पर मिल जायेगी! इसके माध्यम से भी आप अनगिनत यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं!

Conclusion

आज के इस हिंदी ब्लॉग में हमने YouTube Shorts Video Download कैसे करें? के बारे में आपको बताया! साथ ही के बारे में जानकारी दी! 

उम्मीद करते है आपको यह ब्लॉग के माध्यम से के बारे में बहुत कुछ जानने को मिला होगा?

पोस्ट अच्छी लगे तो लाइक जरूर कीजियेगा!  

दोस्तों, इस आर्टिकल में हमने आपको “Youtube Shorts Video कैसे Download करें 2022 में” के बारे में तीन तरीकों से बताया है! अगर आर्टिकल आपको जानकारी पूर्ण लगा हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताएं ताकि हम आपके लिए ऐसी ही और जनकारीपूर्वक आर्टिकल ला सकें!

1 thought on “YouTube Shorts Video Download कैसे करें?”

  1. great put up, very informative. I’m wondering why the other specialists of this sector do not realize this. You should proceed your writing. I am sure, you have a great readers’ base already

    Reply

Leave a Comment