Site icon UseHindi.com

WordPress Mai Call Now Button Kaise Add Kare – UseHindi

Spread the love
Rate this post

हेल्लो दोस्तों, आज हम वर्डप्रेस में Click To Call Now बटन कैसे लगाये? (WordPress Mai Call Now Button Kaise Add Kare) के बारे में जानेंगे!

यदि आपकी कोई बिज़नेस वेबसाइट है या फिर आप अपने Visitors को कोई सर्विस प्रदान करते है! तो आप अपने Visitors को अपने Website में Call Now का Option दे सकते है!

इसके अलावा अगर आप एक Blogger हैं और आप चाहते हैं की जो भी Visitor आपके ब्लॉग को विजिट करता है, यदि वह चाहे तो आपसे Contact कर सके! तो आपके लिए हमारी इस पोस्ट को पढ़ना बहुत जरूरी है!

दरअसल कभी कभी आपके विजिटर आपके सर्विस को पसंद करते है! और Services का लाभ लेने के लिये Comments करके Contact Number लेने की भी कोशिश करते है! 

इसलिये आज के इस ब्लॉग में हम आपको एक ऐसे आसान Plugin के बारे में बताने वाले है! जिसकी सहायता से आप अपने Website में Click-to-Call-Now का बटन लगा सकते है! 

इस बटन से आपके Visitors आसानी से आप तक संपर्क कर सकते है! 

(WordPress Mai Call Now Button Kaise Add Kare)

तो बिना किसी देरी के आगे बढ़ते है और जानते है की कैसे हम अपने वर्डप्रेस वेबसाइट में Click To Call Now बटन को लगा सकते है!

वर्डप्रेस में Click To Call Now बटन कैसे लगाये?

यदि आप इस प्लगइन को अपने वेबसाइट में इनस्टॉल और Activate करते है तो जब भी आपकी Website मोबाइल में Run होगी तो वहाँ पर आपको Click-to-Call-Now का बटन दिखाई देता है! 

हालांकि यदि आप Desktop Mood में अपने Website को ओपन करते है तो आपको यह Button नहीं दिखेगा! 

जब भी कोई विजिटर इस Click-to-Call-Now के बटन पर क्लिक करता है तो आपको आपके द्वारा Registered मोबाइल नंबर पर  कॉल आ जाती है!

वर्डप्रेस ब्लॉग में Click-to-Call-Now के बटन को कैसे इनस्टॉल करें 

Click-to-Call-Now के बटन को अपने वेबसाइट में लगाने के लिए आपको अपने वर्डप्रेस वेबसाइट में एक Call Now Button Plugin को Install करना होता है!

तो चलिये Step by Step जान लेते हैं की कैसे Click-to-Call-Now के बटन को अपने ब्लॉग में ऐड करते है!

Step 1. आप अपने WordPress Home Page पर जाएँ और Plugin Option में Add New पर क्लिक करें! 

google amp

Step 2. अब आप Add Plugins में Call Now Button को search करें! आपको यह Plugin शुरू में ही मिल जायेगा! आगे आप Install Now पर क्लिक करके इसे Install कर लें! और फिर Activate कर दें! 

Call Now Button in Hindi

Call Now Button की Setting कैसे करें ?

Plugin Install हो जाने के बाद Click-to-Call-Now के बटन को कॉन्फ़िगर करने के लिए आपको सीधे Setting पर जाना होता है! तो चलिये इस कॉन्फ़िगरेशन को Step by step समझते है!

Step 1. सबसे पहले आप WordPress Setting पर जाएँ और वहाँ आपको Call Now Button Plugin दिख जायेगा! इस पर click करें! 

Step 2. इसके बाद Basic पर क्लिक करें और Button Status के आगे Enabled पर टिक कर दें!

उसके बाद Mobile Number डाल दें और Button Text लिख दें! नीचे दिए गए Save Changes पर click कर दें! 

Step 3. आगे Presentation Option की Setting पर जाएँ! यहां पर आप Call Now Button Icon का Color change और Icon की जगह को Website में Fix कर लें! और Save Changes पर क्लिक कर दें!

Step 4. अब आखिर में Advance Setting को भी Check कर लें! इसमें आपको कुछ ज्यादा changes नहीं करने होते हैं!

यहां से आप Button का Size, Tracking, Clicks या Google Add से संबंधित कुछ Changes करने हैं तो आप यहां से कर सकते हैं! 

अब आप इसे Save कर लें और अपनी Website में जाएँ और Refresh कर लें!

Website में Mouse से Right क्लिक करें और Inspect पर Click करें! यहां से आप Website को Mobile Mood में बदल दें और आपको अब Call Now Button का option दिखने लग जायेगा!

इन्हें भी पढ़ें 

आज हमने क्या जाना (Conclusion)

आज के इस Hindi Blog में हमने वर्डप्रेस में Click To Call Now बटन कैसे लगाये? (WordPress Mai Call Now Button kaise Add Kare) के बारे में जानकारी प्राप्त की जिससे आप यह आसानी से समझ गए होंगे की WordPress में Call Now Button की Setting कैसे करें! 

उम्मीद है आपको आज के इस आर्टिकल से WordPress में Call Now Button के बारे में बहुत कुछ जानने को मिला होगा!

अगर आपके पास इस पोस्ट से संबधित किसी प्रकार का कोई प्रश्न या सुझाव हो तो हमें Comment Box में Comment करके जरूर बताये! और पोस्ट को Social Media (WhatsApp, Facebook, Instagram, Twitter Etc.) पर जरूर Share कीजिये!

पूरा पोस्ट पढ़ने हेतु आपका बहुत बहुत धन्यवाद!

Exit mobile version