TikTok क्या है TikTok download कैसे करे

Spread the love

Tiktok Apk Download, Tiktok Video Download, Tiktok in Hindi आज हम इस Blog में आजकल चलने वाला Popular app के बारे में बात करेंगे! जैसा की सभी जानते है! आजकल तो हर कोई टिकटोक का दीवाने होते जा रहे है! और इसमें Videos बनाना भी सभी जानते होंगे। बच्चे और बड़े सभी इसमें Videos देखना पसंद करते है! जहां देखो लोग Tiktok videos बनाते दीखते है कोई अपनी Family के साथ तो कोई अपने friends के साथ TikTok बनाते है।

Tiktok main video viral kese kare
TikTok क्या है TikTok download कैसे करे

सिर्फ Videos बनाना नहीं! इससे हमें बहुत Knowledge की बाते भी सीखने को मिलती है और Funny videos से सभी का Entertainment हो जाता है और बहुत Inspirational videos देखने को मिलती है, Motivational बाते सिखने को मिलती है!  

इसकी ख़ास बात यह है की जो लोग अपने किसी भी प्रकार के Talent को आगे लाने के लिए ज्यादा Investment नहीं कर पाते और घर की Situations की वजह से आगे नहीं बढ़ पाते है! उनके लिए यह एक Best platform है

इससे एक गरीब इंसान अपने Talent को सबके सामने रख पाता है TikTok उनका Support करता है! Fans बढ़ते है जिससे Users का उत्साह बढ़ता है! 

TikTok क्या है: 

 Tiktok एक Video sharing app है! इसको Sep 2016 में launch किया गया था और December 2017 में TikTok owner BYte dance ने Musical.ly को $1 billion में खरीद लिया और TikTok और Musical.ly को एक साथ merge कर दिया गया! 

टिकटोक का मालिक कौन है?

TikTok का मालिक BYte dance है जो की एक Technology company है और इसका Headquarter bijing में है! इस Company के Founder Zhang Yiming है Byte dance company उस Content के Platform को ऑपरेट करती है!

जो Education, entertain, लोग को Inspire करने के लिए बनाई गयी Videos,Cultures,और भी Information से जुड़े होते है! देखा जाये तो Tiktok एक अच्छा platform है अपने talent को दिखने का! पर कभी कभी लोग इसका सही Content के लिए use नहीं करते मतलब Violation create करते है और टिकटोक किसी भी प्रकार के Violation को Allow नहीं करता है only इंडिया में Tiktok Active users की संख्या 119 Million है!  

 Tiktok का इस्तेमाल Short Dance videos,Lips-sync,Talent,Comedy videos के लिए किया जाता है। और जिसमे आप आसानी से 15-60 second की Video बनाकर Share कर सकते है और एक अच्छा content और Talent की वजह से Tiktok आपकी Videos को Popular करता है! जिससे Confidence level बढ़ता,है!  

 

TikTok Download कैसे करें?

  1. अपने किसी भी Android Phone के Google play store में जाना है और tiktok download कर लेना है!
  2. टिकटोक file का Size- iOS के लिए 287.6MB है और android के लिए 72MB है!
  3. Install करने के बाद इसे अपने phone में Open कर ले 
  4. Account बनाने के किये App open करना है Profile में Click करना है 
  5. आप Mobile number या Email ID से भी Verify होकर Account बना सकते है और Facebook,Instagram,Twitter से Sign up होकर भी Account बना सकते है 
  6. उसके बाद आपको Password create करना है ऐसे आसानी से आप tiktok पर account बना सकते है 
  7. अब आप Short videos बना सकते है Videos share कर सकते है 

TikTok को Use कैसे करें और TikTok Videos कैसे बनाये 

आपको Tiktok open करना है Home screen पर निचे side 5 option दिखाई देंगे!

1)HOME – जिसमे आपको Videos show होंगी Home पर top में  Following(जिसमे आपके द्वारा follow किये गए users और आपके followers की Videos आती है) और For you(जिसमे Tiktok के other users की videos show होती है) का option दिखाई देता है!  

 2)Discover- इसमें आप किसी भी tiktok users या कोई songs,tiktok videos को search कर सकते हो 

 3)Plus button- इसमें click करने पर आपको videos बनाने के लिए screen आएगी! यहां से आप वीडियो बनाकर और अपने Favorite sound track को add कर सकते है और यहां अपनी videos में filters और video effects भी add कर सकते है और आसानी से Video upload और share कर सकते है! 

4)Notification- इस option में आपको tiktok की जो भी सुचना या notification दिखेंगे 

5)Profile-  यहाँ आपको अपनी profile, आपके followings और followers,और hearts(जो आपको अपनी videos में मिले हो) show होंगे और वो videos भी देखेगी जो आपने create की है! 

TikTok songs

  अब वीडियो बनाने के लिए songs के लिए आपको tiktok home screen पर पहले plus button में click करना है, फिर वीडियो की screen open करना है अब आपको song select करना है उसके लिए आप Tiktok song list में किसी भी song को select कर सकते है आइये जान लेते है tiktok songs-

  1. Thanks maa-you’re my super maa(Anushka Manchanda)
  2. Kuch Bhi ho Jaye(B Praak)
  3. satisfya (Imran khan)
  4. Katilana Teri Ankhein (Shivam Grover)
  5. Tera Nasha (Bilz & Kashif)
  6. Tere Nainon Mein (Bilz& Kashif)
  7. Pachtaoge (Arijit Singh)
  8. Teri ban Jaungi (Akhil Sachdeva)
  9. Hare hare (Sharique khan)
  10. Dheeme dheeme (Tony Kakkar)

TikTok में Video viral कैसे करे

1- Video content:

 हर कोई चाहता है की उनकी Videos ज्यादा से ज्यादा viral हो। सबसे पहले आपका Content हमेशा एक Unique और Orignal होना चाहिए और ऐसा Videos होनी चाहिए, जिसे देख कर Audience वीडियो को शेयर करे बिना back न जाये। जितना हो सके कुछ Educational,Motivational, वीडियो सभी के द्वारा पसंद की जाती है। और यही वीडियो ज्यादा Viral हो सकती है!

2-Video quality:

Tiktok Videos की Video quality हमारे Phone camera पर Depend करता है वैसे आप टिकटोक पर Effects और filters को use करके भी video quality अच्छी कर सकते है और आप जिस जगह पर  या public places में  videos बनाते है तो video quality बैकग्राउंड पर भी depend करता है इसलिए video viral होने के लिए अपने वीडियो क्वालिटी को बेहतर बनाने की कोशिश करें!

3-Pro Account:

जब आप pro account बना लेते है तो आपको TikTok analytics होता है इससे क्या होता है – पहले तो हमे अपने videos के veiws दिख जाते है और आपको यह ये देखना है Analytics में जाना है! फिर Followers में Click करने पर आपको Followers activity दिख जाएगी और Pro account बनाने से आपकी वीडियो For you में आने लग जाती है इससे veiws बढ़ेंगे और वीडियो viral होने के chance रहते है। 

4-Best time to post:

 देखा जाये तो हम कभी भी अपनी Video shoot कर लेते है और upload कर देते है और जब उसमे Veiw कम आते है तो हमारा  Confidence भी कम हो जाता है तो क्या करे Followers activity जिस time ज्यादा रहती है! आप उस टाइम वीडियो Post करे तो शायद आपकी वीडियो Viral हो सकती है 

5-Tranding hashtags:

आप अपने कोई भी वीडियो को Upload करते है तो उसमे Hashtags का use करे इससे आपकी वीडियो Search में  जाएगी और हमेशा Trading hashtag का use करे। 

Conclusion

आज के इस पोस्ट में हमने जाना कैसे आप टिकटोक का इस्तेमाल कर सकते हैं इसी तरह की अन्य जानकारियों को पाने के लिए आप हमारे अन्य आर्टिकल को भी जरूर पढ़ें।

Leave a Comment