Sam Bahadur Movie Review in Hindi बॉलीवुड के पसंदीदा एक्टर विक्की कौशल की मूवी सैम बहादुर 1 दिसंबर को रिलीज हो गई है. इस मूवी के डायरेक्टर मेघना गुलजार है और इस मूवी को आप सिनेमाघरों के अलावा HBO Max पर भी देख सकते हैं!
Sam Bahadur Movie Review यह मूवी सैम मानेकशॉ जो एक फौजी थे उनकी बायोपिक पर आधारित है सैम बहादुर का किरदार निभाने वाले बॉलीवुड के पसंदीदा एक्टर Vicky kaushal है विकी कौशल इस किरदार पर बड़े कॉन्फिडेंस से इस किरदार को निभाते हैं यह उनके चाल चलन हाथों के हाव-भाव से आप इस मूवी पर पता चल सकता है.
और यदि हम विकी कौशल की बात करें तो दोस्तों Vicky Kaushal ने अपने करियर की शुरुआत 2015 में फिल्म ‘मसान’ से की थी, जिसके लिए उन्होंने कई पुरस्कार जीते और अपनी अभिनय के लिए प्रशंसा प्राप्त की। उसके बाद, उन्होंने कई सफल फिल्मों में जैसे कि ‘राजी’, ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’, ‘भूत: पार्ट वन – द एडेड शिप’ और ‘मनमर्जियां’ में काम किया।
वह अपने उत्कृष्ट अभिनय के लिए काफ़ी जाने जाते हैं और उन्होंने बॉलीवुड में एक प्रमुख अभिनेता बनने का सफलता पूर्वक साबित किया है। और इस बार Sam Bahadur Movie में उनका अभिनय काफ़ी तारीफ़ेकाबिल हैं!
सैम मानेकशॉ की जीवन कहानी | Sam Bahadur Movie Real Story Hindi
सैम मूलरूप से अमृतसर की रहने वाले थे और उन्होंने अपनी पढ़ाई नैनीताल से पूरी की थी और उनका जो परिवार था वह एक ब्रिटिश फौज में अपनी सेवाएं दे रहा था। उनका जो जीवन अधिकतर जो जीवन बीता था! उनका बचपन अमृतसर में बीता था तो यह जो पूरी उनकी जो जीवनी आधारित है वह उनके Bitrish Army से लेकर भारत के बंटवारे और उसके बाद जो भी लड़ाइयां हुई तो उस पर आधारित है.
कहानी की शुरुआत 1932 से शुरू होती है जब सैम मानेकशॉ भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून से निकल कर भारतीय फौज के दल में शामिल होकर अपनी फील्ड मार्शल के पद तक पहुंचाते हैं इस कहानी में कई उतार चढाव की शुरुआत यहीं से शुरु जाती है!
उनके माता-पिता उनका नाम एक अलग रखना चाहते थे लेकिन मानेकशॉ की जो पूरी जवानी है वह लड़ाईया में युद्ध के मैदान में वीरता का प्रदर्शन करते हुए उनकी कहानी की शुरुआत होती है और इस कहानी को अलग-अलग भागों में बांटा गया है!
जब सैम और याहिया खान बंटवारे से पहले दोनों फौजी भारत की फौज का हिस्सा दे तो इन दोनों में जो एक गहरी दोस्ती थी।
जब बंटवारा हुआ तो या याहिया जो है पाकिस्तान का हिस्सा बने और यह बात अलग है कि मोहम्मद चिन्ना ने मानेकशॉ को पाकिस्तान की सेवा में शामिल होने का ऑफर दिया मगर उन्होंने पाकिस्तान को नहीं चुना उन्होंने हिंदुस्तान को चुना!
Sam Bahadur की आगे की कहानी – Sam Bahadur Movie Review Hindi
कहानी का जो पहला भाग है उसे सैम बहादुर की जिंदगी से लिया गया है सैम बहादुर की शादी सिलु से होती है शीलू का किरदार सानिया मल्होत्रा ने निभाया है सेवा के अंदर राजनीति का शिकार उन्हें होना पड़ता है दूसरे विश्व युद्ध Second World War में भाग लेते हुए भी उन्हें इस मूवी में दर्शाया गया है!
Sam Bahadur Movie में पंडित जवाहरलाल नेहरू जिसकी भूमिका नीरज काबी ने निभाई है! वह सैम की बहादुरी के बड़े दीवाने थे और इंदिरा गांधी का आगमन जब होता है! इंदिरा गांधी का किरदार जो है फातिमा सना शेख ने निभाया है इंदिरा और मानेकशॉ के बीच में मतभेद थे!
जैसे की मानेकशॉ एक फौजी मेजर थे और इंदिरा गांधी का प्रभाव उन पर बहुत बड़ा था! पाकिस्तान में जो तख्तापलट हुआ उसके बारे में जब इंदिरा गांधी उनसे पूछती हैं कहीं वह हिंदुस्तान में भी ऐसा करने की तो नहीं सोच रहे हैं! तो वह इंदिरा गांधी को बोलते हैं कि आपको डरने की जरूरत नहीं है और उन्हें राजनीति में कोई दिलचस्पी भी नहीं है!
वह अपना काम कर रहे हैं! उसके बाद जो है 1971 में बांग्लादेश को पाकिस्तान से आजाद करने की लड़ाई शुरू हो जाती है और इसी दौरान इंदिरा गांधी कहती है कि मानेकशॉ मार्च में दवा बोल दें! उनको बोलते हैं मोनिका मार्च में दवा बोल दें!
तो वह मना कर देते हैं और वह कहते हैं कि अभी हम तैयार नहीं है और अगले 5 दिसंबर की तारीख देकर जो है वह अपना युद्ध की तैयारी के लिए वक्त मांगते हैं!
तो फिर इंदिरा गांधी पूछती है कि क्या वह तैयार हैं? तो उनका जवाब होता है “मैं हमेशा तैयार हूं स्वीटी”
Sam Bahadur Movie Review सैम मानेकशॉ के कुछ हिट डायलॉग
सैम बहादुर के कुछ डायलॉग जो है इस मूवी पर अच्छी तरीके से दिखाए गए हैं जैसे पहले
"मैं हमेशा तैयार हूं स्वीटी"
"जंग हमें किस्से देती है और औरतों को बुरे ख्वाब"
"याहिया पार्टीशन को महसूस कर रहा है उसे समझ नहीं रहा है"
"सैम किसी को हट नहीं करता वह बस खुद से प्यार करता है"
Sam Bahadur Movie Review मानेकशॉ के किरदार में विक्की कौशल
विकी कौशल ने मानेकशॉ के चरित्र का जिस तरह का अंदाज इस मूवी में दिखाया है वह आपको बड़ा मोहित करने वाला है. उनका Body Language उनकी बात करने का स्टाइल और उनका चरित्र या साफ पर्दे पर नजर आता है! इस तरह के किरदार को निभाना का जो जज्बा है वह अपने आप में बड़ा मायने रखता है.
उनके चरित्र को विक्की कौशल ने बड़ा खूब समझाया और उनकी पत्नी सिल्लू (सानिया मल्होत्रा) जो किरदार निभा रही है वह भी खास है.
इंदिरा गांधी बनी फातिमा सना शेख भी बड़ी तेज तर्रार नजर आती है और इस मूवी में उनका भी एक खास किरदार नजर आता है!
जनरल याहिया खान का किरदार जो है मोहम्मद जीशान ने खूब निभाया है. वही सरदार पटेल की भूमिका गोविंद नामदेव और पंडित नेहरू के रोल में नीरज कभी बड़े खरे उतरते हैं!
इन्हें भी पढ़े:
- Filmywap लेटेस्ट बॉलीवुड मूवी डाउनलोड
- The Railway Man Series स्टोरी रिव्यू in Hindi
- Filmymeet लेटेस्ट मूवी डाउनलोड 2023
Sam Bahadur Movie की हो रही है सोशल मीडिया में तारीफ
Sam Bahadur Movie सिनेमाघर में रिलीज होते ही विकी कौशल की तारीफ जमकर हो रही है मेघना गुलजार के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म को पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है सोशल मीडिया में फिल्म की तारीफ भी खूब हो रही है और इसे लोग ब्लॉकबस्टर भी बता रहे हैं!
सम बहादुर फिल्म की रिलीज़ डेट कब है? Is Sam Bahadur Released?
Sam Bahadur Film की रिलीज़ डेट 1 दिसंबर थी! अर्थात् सैम बहादुर मूवी, रणवीर कपूर की Animal मूवी के साथ Friday 1th December को release हो चुकी हैं!
सम बहादुर फिल्म का निर्देशन कौन कर रहा है?
सम बहादुर फिल्म का निर्देशन मेघना गुलज़ार कर रही हैं।
सम बहादुर फिल्म में मुख्य भूमिका किसने निभाई है?
विकी कौशल फिल्म में सम बहादुर की मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।
क्या सम बहादुर फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक फिल्म का सीक्वल है?
नहीं, सम बहादुर फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक फिल्म का सीक्वल नहीं है। यह भारतीय सेना के पहले फील्ड मार्शल के रूप में पदोन्नत होने वाले सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित एक स्वतंत्र फिल्म है।
सम बहादुर फिल्म का बजट क्या है? sam bahadur budget
sam bahadur फ़िल्म का budget ₹55 crore हैं!
सम बहादुर फिल्म की शूटिंग कहाँ हो रही है?
सम बहादुर फिल्म की शूटिंग भारत के विभिन्न स्थानों पर हो रही है, जिनमें लद्दाख, कश्मीर और हिमाचल प्रदेश शामिल हैं।
सम बहादुर फिल्म की कहानी क्या है?
सम बहादुर फिल्म सैम मानेकशॉ की बायोपिक है, जिन्होंने 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान भारतीय सेना के चीफ ऑफ द आर्मी स्टाफ के रूप में कार्य किया था। फिल्म उनके सैन्य करियर और युद्ध में उनकी भूमिका पर केंद्रित होगी।
सैम बहादुर का टोटल कलेक्शन कितना है?
सैम बहादुर विक्की के करियर की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर film हैं! सैम बहादुर टोटल कलेक्शन 20 करोड़ का कलेक्शन किया था!