Site icon UseHindi.com

Google lens App kya hai – गूगल लेंस एप का इस्तेमाल कैसे करें? और इसके फायदे क्या हैं?

Spread the love
Rate this post

Hello दोस्तों, आज के इस हिंदी आर्टिकल में हम गूगल लेंस एप क्या है? (Google Lens App Kya Hai) और गूगल लेंस को कैसे इस्तेमाल करते है (Google Lens App Ko kaise Use Kare) जानने वाले है! Google Lens गूगल के ही Product गूगल गॉगल्स का नया Version है!

जैसे आप किसी Product के Bar Code को Scan करके उस Product की पूरी Detail प्राप्त कर सकते है!

उसी तरह आप Google Lens App से अपने आस पास के किसी भी सामान को सीधे अपने मोबाइल के कैमरे से Scan करके उस सामान की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है!

Internet के इस समय में अब सबसे ज्यादा Advance Technology का इस्तेमाल किया जाने लगा है! और यह Advance Technology किसी भी काम को हद से भी ज्यादा आसान बना देती है! ऐसे में Google का प्रोडक्ट Google Lens आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके ही तैयार किया गया है!

जब आप Google Lens Application से अपने आसपास के किसी भी सामान को जैसे कोई पानी की बोतल या फिर किसी जानवर की फोटो को Scan करते है तो आपको उस सामान की पूरी जानकारी मिल जाती है!

Google Lens App Kya Hai

[ Google Lens App Kya Hai – Google Lens App ka Use in Hindi ]

इस Google Lens Application को Install करने के बाद केवल आपको अपने कैमरे की मदद से ही सामान को स्कैन करना होता है!

तो चलिए Google Lens Application के बारे में अधिक जानकारी लेते है और जानते है आखिर Google Lens App Kya Hai?

गूगल लेंस एप क्या है Google Lens App Kya Hai in Hindi

Google Lens App Kya Hai: दरअसल Google Lens, Google द्वारा Develop की गयी एक Image Recognition Technology है!

Google द्वारा इस Technology को बनाने का मकसद किसी भी वस्तु (Object) को देखकर उस वस्तु (Object) से सम्बंधित सटीक (Relevant) और उपुक्त जानकारी (Information) प्राप्त करना है!

Google द्वारा बनाया गया Google Lens App एक ऐसा Application है जिसकी सहायता से जब आप किसी भी Image या फिर अपने आसपास की चीजों को स्कैन करके उसकी पूरी जानकारी अपने मोबाइल फ़ोन में ले सकते है!

गूगल लेंस एप को किसने बनाया – Google lens App ko Kisne banaya

Google Lens Application को Google ने बनाया है! किसी भी चीज को Google में बोलकर भी Search किया जा सकता है! जो Google Assistance के माध्यम से किया जाता है!

इसी तरह किसी भी Objective की फोटो से भी उसके बारे जानकारी ली जा सकती है! इस कारण से ही Google ने इस App को बनाया! 

गूगल लेंस एप कब लॉन्च हुआ – Google Lens App Kab launch hua

इस Google Lens Application को Google ने Officially 4 October 2017 को Launch किया! Google pixel से Google Lens Application की शरुआत की गयी! Google Lens का पूरा Base Artificial Intelligence Machine Learning पर आधारित है! 

2018 में इसे Android और IOS Platform पर भी लॉन्च कर दिया गया था!

गूगल लेंस ट्रांसलेट क्या है – Google Lens Translate Kya hai

App Launch के समय ही Google ने यह भी एलान कर दिया था कि Google Lens App में Real Word Text को Translate किया जा सकता है!

हालाँकि कुछ समय बाद इस App को Google Lens Translate के रूप में और अधिक Useful बनाया गया! 

Google लेंस Google द्वारा बनाया गया एक प्रकार का AI-संचालित विज़ुअल सर्च टूल है। जिसके द्वारा किसी वस्तुओं, स्थलों, पौधों, जानवरों और पाठ की पहचान करने और किसी भी टेक्स्ट का अनुवाद किया जा सकता है।

इस एप्लीकेशन का Google Lens Translate Feature सबसे बेहतरीन और शिक्षा के क्षेत्र में बहुत उपयोगी माना जा रहा है!

आप किसी भी भाषा को Google Lens App से Scan करने के बाद किसी अन्य Language में आसानी से Translate कर सकते हैं!

किसी भी Language में लिखे गये लेख का अनुवाद करने के लिए भी Google Lens का उपयोग किया जाता है! Google ने इस Concept पर 2014 में भी काम किया था! तब इसका नाम Google Goggles रखा गया था! किन्तु तब गूगल इसे लॉन्च नहीं कर पाया था!

गूगल लेंस फॉर एंड्राइड – Google Lens For Android

Google Lens For Android: आज के समय में Google Lens Technology को Google Assistance के साथ Android Phones में Integrate कर दिया गया है!

किसी भी Images पर गूगल लेंस एप के कैमरे की फोकस पड़ने पर, यह App उस Images से Related अन्य Images भी आपको दिखाता है!

अगर आप किसी भी प्रदेश की सैर कर रहे हैं तो आप इस App की मदद से उस प्रदेश की भाषा को Hindi या English में Translate (अनुवाद) करके समझ सकते हैं!

शुरुआत में यह Pixel और Pixel 2 Mobiles में Use किया जाता था! किन्तु 2018 से Google Lens App को Android Smartphones के App Store में भी उपलब्ध कराया गया!

गूगल लेंस एप के क्या फीचर्स हैं – Google Lens App Features in Hindi

Google के इस App में हम क्या क्या कर सकते हैं और Google Lens Features क्या है आइये जानते हैं! 

गूगल लेंस एप का इस्तेमाल कैसे करें – Google Lens App Ka Use Kiase Kare

इस App को कैसे Use करें, ऊपर दिए गए Features में ही आप बहुत कुछ जान गए होंगे फिर भी New Users की सहायता के लिए हम गूगल लेंस एप का इस्तेमाल कैसे करें (Google Lens Ka Use Kaise kare) जान लेते हैं!

Conclusion

आज के इस पोस्ट में हमने Google Lens App Kya Hai, Google Lens Ka Use Kaise kare, Google lens Ke Features Kya hai, Google lens App kab launch hua. और इसके साथ ही Google Lens Translation Kya hai जाना!

कुछ दिन पहले इस App को लेकर Google के India Country Head ने बताया था कि Google ने Internet पर स्थानीय भारतीय भाषाओं के इस्तेमाल से जुड़ी चुनौतियों को दूर करने के लिए Google Lens App Features को लोगों से जोड़ा है!

हमें उम्मीद हैं आपको इस हिंदी आर्टिकल (Google Lens App Kya Hai) से महत्वपूर्ण जानकारी मिली होगी! यदि आपके पास इस हिंदी लेख से संबधित कोई प्रश्न या सुझाव है तो हमे निचे कमेंट सेक्शन में कमेंट करके जरूर अवगत कराये!

पूरा पोस्ट पढ़ने हेतु आपका बहुत बहुत धन्यवाद!

Exit mobile version