Site icon UseHindi.com

Types of SEO in Hindi | Best SEO Fectors कौन – कौन होते हैं?

Spread the love
Rate this post

क्या आपको पता है की एसईओ कितने प्रकार का होता हैं? (SEO Types in Hindi). पिछले ब्लॉग में हमने SEO क्या होता है? के बारे में जाना था! आज के इस लेख में हम SEO के कितने प्रकार होते है? (SEO Kitne Prakar ka hota hai) और साथ ही एसईओ फेक्टर्स क्या क्या होते है? (Best SEO Fectors in Hindi) के बारे में बताने वाले है!

किसी भी वेबसाइट को सर्च इंजन पर टॉप रैंकिंग और वेबसाइट पर अधिक आर्गेनिक ट्रैफिक लाने के लिए वेबसाइट का एसईओ करना बहुत जरुरी होता है! 

एसईओ का फूल फॉर्म सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन होता है! और यह किसी भी ब्लॉग या फिर वेबसाइट की परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने की एक प्रक्रिया होती है!

आज के समय में 90% लोग किसी भी समस्या, समाधान, सुझाव या फिर कुछ खरीदारी के लिए चीजे Internet पर ऑनलाइन सबसे पहले गूगल या फिर अपने किसी पसंदीदा सर्च इंजन में ढूढ़ते है! 

इसलिए आपकी वेबसाइट में जो भी आर्टिकल लिखे गए हैं सभी में SCO अच्छी होनी चाहिए ताकि रैंकिंग में आपकी पोस्ट गूगल के पहले पेज में आए!

तो ऐसे में यदि आप एक ब्लॉगर है या फिर ऑनलाइन अपना बिज़नेस करते है तो आप जरूर चाहेंगे की आपकी वेबसाइट सर्च इंजन के पहले पेज में रहे मतलब की ब्लॉग टॉप रैंक करें!

ताकि आपके वेबसाइट में अधिक से अधिक आर्गेनिक ट्रैफिक आये और आपका बिज़नेस और साथ ही आपकी इनकम लगातार बड़े!

इसलिए सर्च इंजन में टॉप रैंक हासिल करने के लिए आपको अपने वेबसाइट का बेहतर SEO करना जरुरी होता है! और आप अपने वेबसाइट को बहुत अच्छे से SEO तब कर सकते है जब आपको SEO के कितने प्रकार होते है? के बारे में अच्छे से जानकारी हो! 

तो चलिये बिना किसी देरी के आज के इस ब्लॉग में SEO कितने प्रकार का होता हैं? (SEO Types in Hindi) और साथ ही एसईओ फेक्टर्स क्या क्या होते है? (Best SEO Fectors in Hindi) जानते है!

Types of SEO in Hindi | Best SEO Fectors कौन - कौन होते हैं?

किसी Website पर Traffic बढ़ाने के लिए एसईओ करना बहुत आवश्यक होता है!

और किसी वेबसाइट का एसईओ करने का मतलब होता हैं की उस वेबसाइट को हम कितने प्रकार से और कौन कौन से तरीको से सर्च इंजन के अनुकूल बना सके ताकि अधिकतर लोगो को इंटरनेट में किसी जानकारी को सर्च करने पर हमारी वेबसाइट सबसे पहले मिले!

एसईओ के प्रकार – Types of SEO in Hindi

मुख्यता SEO 3 प्रकार का होता हैं!

  1. टेक्निकल एसईओ
  2. ऑन-पेज एसईओ

1). टेक्निकल एसईओ (Technical SEO)

किसी ब्लॉग में SEO (Search Engine Optimization) करने में सबसे पहले Technical SEO आता हैं! Technical SEO की मदद से आपके वेबसाइट की Readability improve होती है!

ताकि Google का क्रॉलर आपकी वेबसाइट को क्रॉल कर सके और बड़ी आसानी से समझ सके जिससे सर्च इंजन आपकी वेबसाइट को एक अच्छे High Quality साइट के रूप में दिखाता है!

वैसे Technical SEO को आप इसके नाम “Technical “से ही समझ सकते हैं! की अपनी वेबसाइट को टेक्निकली Optimize करना अर्थात वो सारे Fectors जो Technical SEO में आते हैं!

जैसे – वेबसाइट की स्पीड, सर्वर कॉन्फ़िगरेशन और सिक्योरिटी इत्यादि पर काम करना और उन्हें अच्छे से improve करना ही टेक्निकल SEO कहलाता हैं!

विशेष रूप से Technical SEO आपके पुरे वेबसाइट के Structure को Improve करने की strategy होती हैं।

Technical SEO Fectors in Hindi

Technical SEO निचे दिए गए SEO Fectors पर आधारित होता हैं। जैसे-

अतः Technical SEO में हमें अपने वेबसाइट के architecture, Server की Speed , Security आदि पर अच्छे से काम करना होता है!

2). ऑन-पेज एसईओ (On-Page SEO)

Technical SEO पर काम करने के बाद हम जानते है एसईओ के दूसरे प्रकार को On-page SEO कहा जाता हैं! और जानते हैं की यह क्या होता है What is On Page SEO in Hindi? तथा हम कैसे On page SEO कर सकते हैं? On Page SEO kese karte hai?

On-page SEO का मतलब अपने वेबसाइट के Page, Post, Blog अथवा Article को Optimize करना होता हैं! यह आपके वेबसाइट के पेज की सर्च इंजन ranking को improve करता हैं!

On Page SEO Fectors in Hindi

On-Page SEO भी कुछ महत्वपूर्ण फेक्टर्स पर आधारित होता हैं। जैसे-

यह भी जानिये :

3). ऑफ-पेज एसईओ (Off Page SEO)

एक Blogger को अपने ब्लॉग में Technical SEO और On Page SEO के साथ साथ Off page SEO का बहुत ज्यादा ध्यान रखना होता हैं! Off page SEO का मतलब हमारे वेबसाइट के outside से लिए गए उन सभी Action से होता हैं जो हमारी website की ranking और domain कि authority को बढ़ाती हैं!

ऑफ पेज एसईओ पूरी तरह से आपके Control में नहीं होता हैं! यह आपके वेबसाइट के दूसरे वेबसाइट से links पर निर्भर होता हैं! जैसे यदि आपका ब्लॉग बहुत अच्छा होगा तो दूसरे लोग अपने रीडर्स को आपके ब्लॉग का Link suggest करते हैं! इसलिए Off page SEO गूगल को यह बताता हैं की अन्य ब्लॉग आपके Website के बारे में क्या विचार रखते हैं!

वास्तव मे आपके आर्टिकल को शेयर करना भी Off page SEO में शामिल होता हैं क्यूकि यह भी आपके वेबसाइट के लिए लिंक generate करता हैं!

Off Page SEO Fectors

अन्य की तरह Off-Page SEO भी निचे दिए गए कुछ महत्वपूर्ण फेक्टर्स पर आधारित होता हैं! जैसे-

Conclusion [ निष्कर्ष ]

आज के इस ब्लॉग में हमने जाना की असल में एसईओ कितने प्रकार का होते हैं SEO Types in Hindi और SEO के टाइप्स के आधार पर SEO Fectors कौन कौन से होते हैं!

आशा करता हूँ की आपको यह पोस्ट पसंद आयी और यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव हो तो कृपया निचे कमेंट सेक्शन में जरूर अवगत कराये और अपने दोस्तों तक इस पोस्ट को जरूर शेयर करें!

पूरा पोस्ट पढ़ने हेतु आपका बहुत बहुत धन्यवाद! 

सुरक्षित रहें, स्वस्थ रहें..

Exit mobile version